Breaking

Saturday, December 27, 2025

अटल जयंती पर जुलाना में मनाया गया अटल स्मृति सम्मेलन

अटल जयंती पर जुलाना में मनाया गया अटल स्मृति सम्मेलन
जींद : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्मजयंती को भाजपा धूमधाम से मना रही है, इसी क्रम में जींद जिले की जुलाना विधानसभा में भी अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन शहर की अग्रवाल धर्मशाला में हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जुलाना से भाजपा प्रत्याशी रहे कैप्टन योगेश बैरागी शामिल हुये। गौरतलब है कि भाजपा अपने संस्थापक वरिष्ठतम नेता का जन्मदिन शुरुआत से ही सुशासन दिवस के रूप में मनाती रही है। लेकिन 101वीं जयंती को और खास बनाने के लिये भाजपा नें विधानसभा और नगर निगम स्तर पर 'अटल स्मृति सम्मेलन' आयोजित करने का इस वर्ष फैसला लिया है।
इस अवसर पर मौजूद बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित करते हुये कैप्टन योगेश नें कहा कि हम सबको अटल जी से धैर्य, अनुशासन, सहनशीलता, विपक्षियों को भी सम्मान देना, सामाजिक और राजनीतिक जीवन में सबको साथ लेकर चलने की कला जैसी आदतों को सीखना चाहिये। अटल जी के विकसित भारत के सपने को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं, जिसमें हम सब को भी अपने अपने हिस्से का योगदान देना है।
कार्यक्रम को अन्य भाजपा नेताओं नें भी संबोधित किया। विरासत के साथ विकास करने का संदेश देने वाले इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष तेजिंदर ढुल, जिला महामंत्री द्वय पुष्पा तायल, जितेंद्र रोड, जिला सचिव कृष्ण पुनिया, सुलेखा सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, मंडल महामंत्री विकास काजल, पवन शर्मा, इसके अलावा जुलाना विधानसभा के अन्य तीनों मंडलों के अध्यक्ष, बीएलए टू विधानसभा अनिल सैनी, नगर पालिका उपप्रधान पवन सैनी, जुलाना मार्केटिंग कमेटी के उपचेयरमैन प्रवीण कश्यप, रणवीर रेडु, सतीश सांगवान, महेंद्र पौली, महावीर पौली समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment