Breaking

Saturday, December 27, 2025

जींद में RPF जवानों पर हमला, मारपीट करके अपहरणः गश्त के दौरान गाली-गलौज, वर्दी फाड़ी, एक को बाइक पर डाल ले गए।

जींद में RPF जवानों पर हमला, मारपीट करके अपहरणः गश्त के दौरान गाली-गलौज, वर्दी फाड़ी, एक को बाइक पर डाल ले गए।
जींद : हरियाणा के जींद जिले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के दो जवानों पर हमला करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने एक जवान का अपहरण कर लिया, जबकि दूसरे की वर्दी फाड़ दी। घटना के बाद सदर जींद पुलिस ने चार नामजद सहित छह आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
*गश्त के दौरान हुआ हमला*

यह घटना बीती रात करीब 7:50 बजे की है। आरपीएफ जवान प्रवीण कुमार और संदीप कुमार पानीपत रेलवे लाइन पर सुंदरपुर और लखमीरवाला गांवों के बीच मोटरसाइकिल से गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान उन्हें दो संदिग्ध बाइक सवार युवक मिले। जवानों ने जब उनसे पूछताछ की, तो युवकों ने कथित तौर पर शराब के नशे में गाली-गलौज शुरू कर दी।
छह बदमाशों ने की मारपीट

कुछ ही देर में दो अन्य बाइकों पर उनके चार और साथी मौके पर पहुंच गए। कुल छह आरोपियों ने मिलकर दोनों जवानों के साथ हाथापाई की। इस दौरान आरोपियों ने सिपाही प्रवीण कुमार की वर्दी फाड़ दी और सिपाही संदीप कुमार को मारपीट कर जबरदस्ती अपनी बाइक पर बिठाकर सुंदरपुर गांव ले गए।
साथी को छुड़ाने पहुंचा जवान फिर बना निशाना

सिपाही प्रवीण कुमार ने तुरंत 112 नंबर और अपने उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी। इसके बाद वह अपने साथी संदीप को छुड़ाने और उनकी बाइक लेने सुंदरपुर गांव पहुंचा, जहां आरोपियों ने उसे फिर से घेर लिया और मारपीट की। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर दोनों जवानों को बचाया। इसके बाद दोनों ने अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया।
छह आरोपियों पर मामला दर्ज

पुलिस ने थाना सदर जींद में सिपाही प्रवीण कुमार की शिकायत पर गांव सुंदरपुर निवासी मंजीत, अमित, नवदीप और साहिल सहित दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस जांच जारी

घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment