जींद के गांव ईंटल कलां में देसी अंदाज़ में दिखे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी, ग्रामीण बोले - “इब तो मुख्यमंत्री भी अपणे ही घर का आदमी लाग्गै सै।”
जींद : राखीगढ़ी जाते वक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने जींद जिले के गांव ईंटल कलां में अचानक गाड़ी रुकवाई और सीधे ग्रामीणों के बीच बातचीत करने पहुंच गए।
बिना किसी तामझाम के मुख्यमंत्री जी को अपने बीच पाकर गांव वाले खुशी से गदगद हो गए।
मुख्यमंत्री जी गांव में हुक्का गुड़गुड़ाते बुजुर्गों के साथ बैठ गए, उनका हालचाल पूछा और खेती-बाड़ी से लेकर गांव की ज़िंदगी पर खुलकर बातचीत की।
उन्होंने ग्रामीण जीवन की सादगी और आपसी भाईचारे की भावना की सराहना करते हुए कहा कि गांवों की यही आत्मा हरियाणा की असली ताकत है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जी से अपने अनुभव साझा किए और क्षेत्र की कुछ स्थानीय समस्याओं का संक्षेप में उल्लेख किया, जिन्हें मुख्यमंत्री जी ने ध्यानपूर्वक सुना और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री जी का इस तरह अचानक गांव में रुकना और देसी अंदाज़ में लोगों से मिलना यह साबित करता है कि नायब सिंह सैनी जी ज़मीन से जुड़े, सादा जीवन और बड़े दिल वाले नेता हैं, जो सच में हरियाणा की मिट्टी की खुशबू समझते हैं।
Nayab Saini
No comments:
Post a Comment