Breaking

Sunday, January 4, 2026

सांसद दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन पर युकां ने उचाना में लगाया रक्तदान शिविर


सांसद दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन पर युकां ने उचाना में लगाया रक्तदान शिविर
कांग्रेस जिला प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर ने बैज लगाकर बढ़ाया रक्तदाताओं को हौंसला
जींद : जिले के उचाना कस्बे स्थित रॉयल गार्डन में रविवार को सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन युवा कांग्रेस के हलका प्रधान संदीप वर्मा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें युवाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिला प्रधान ऋषि पाल हैबतपुर ने शिरकत की, जबकि युकां जिला अध्यक्ष सुखा मालिक भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से हवन-यज्ञ के साथ की गई, जिसमें सभी उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं देश, प्रदेश व समाज की खुशहाली की कामना की। कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से केक काटकर सांसद के जन्मदिन की खुशी मनाई। शिविर में युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान कुल 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों के लिए उपयोग में लाया जाएगा। कांग्रेस जिला प्रधान ऋषि पाल हैबतपुर ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। अपने संबोधन में उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे अनेक जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करें और समाज सेवा में अपनी भागीदारी निभाएं। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का जीवन सादगी, संघर्ष और जनसेवा का प्रतीक है, और उनके जन्मदिन को रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के माध्यम से मनाना प्रेरणादायक है। ऋषिपाल हैबतपुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा समाजहित के कार्यों में आगे रही है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पहल दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनेगी। आयोजक संदीप वर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथिगण का स्वागत किया तथा रक्तदाताओं को हेलमेट प्रदान किये। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प दोहराया।


No comments:

Post a Comment