सांड चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नकदी बरामद।
जींद : पुलिस अधीक्षक जीन्द के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस ने सांड चोरी की घटना पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
एवीटी स्टाफ जींद प्रभारी उप निरीक्षक यशवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव करसोला के सरपंच महेन्द्र सिंह ने थाना जुलाना में शिकायत दी की उनके गांव से दो सांड (झोटे) अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं । जिसकी शिकायत के आधार पर थाना जुलाना में मुकदमा नं. 339 दिनांक 02.12.2025 धारा 305 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया ।
मामले की गहनता से जांच करते हुए तकनीकी सूचना के आधार पर एवीटी स्टाफ को आरोपी उसमान वासी शामली (उत्तर प्रदेश) की संलिप्तता सामने आई। आरोपी पूर्व में भी पशु चोरी के मामलों में संलिप्त पाया गया जो एक अन्य मामले में सेंट्रल जेल अंबाला में बंद था।
माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी को दिनांक 31.12.2025 को पेश अदालत किया गया। न्यायालय की अनुमति उपरांत आरोपी को मुकदमे में शामिल तफ्तीश कर विधि अनुसार गिरफ्तार किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर गांव करसोला से चोरी किए गए सांडों के चोरी स्थल एवं शामली पशु मंडी के पास बिक्री स्थल की पहचान करवाई गई।
दौराने तफ्तीश आरोपी के कैराना स्थित मकान से चोरी की रकम में से बचे हुए ₹4050/- बरामद किए जिन्हे नियमानुसार कब्ज़ा पुलिस में लिया गया।
आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
जींद पुलिस आमजन को आश्वस्त करती है कि पशु चोरी जैसी घटनाओं में शामिल अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment