Breaking

Wednesday, January 14, 2026

मत्स्य पालकों को अपनी मछली बेचने के लिए उनके नजदीक मार्किट उपलब्ध करवाने की कार्य योजना तैयार करें : श्याम सिंह राणा

मत्स्य पालकों को अपनी मछली बेचने के लिए उनके नजदीक मार्किट उपलब्ध करवाने की कार्य योजना तैयार करें : श्याम सिंह राणा
चंडीगढ़ - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा मत्स्य पालन मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि राज्य के मत्स्य पालकों को अपनी मछली बेचने के लिए उनके नजदीक मार्किट उपलब्ध करवाने की कार्य योजना तैयार करें ताकि उनको दूर दराज के क्षेत्र में बिक्री के लिए न जाना पड़े।

श्री राणा आज यहां अपने कार्यालय में मत्स्य पालन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बजट-पूर्व परामर्श बैठक में चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मत्स्य पालन मंत्री ने गत वर्ष के बजट के दौरान मत्स्य पालन विभाग को अलॉट किये गए बजट के उपयोग की बाबत पूछा तथा विभिन्न योजनाओं के लिए आगामी बजट हेतु धन की डिमांड करने की रुपरेखा बनाने के निर्देश दिए।

श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को ध्यान में रख कर योजनाओं को तीव्रगति से अमलीजामा पहनाएं। उन्होंने मत्स्य पालन के लिए तैयार किये जाने वाले तालाबों पर सोलर लाइट लगाने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए , इससे जहां बिजली खर्च में कटौती होगी वहीं प्रदूषण भी कम होगा। 

बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि खारे पानी में सफेद झींगा पालन को प्रोत्साहित करने हेतु 98.90 करोड़ रुपये की लागत से जिला भिवानी के गांव गरवा तथा जिला सिरसा में "इंटीग्रेटिड अक़वा पार्क सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस" का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि "वेलफेयर ऑफ़ सडूल्ड कास्ट फैमिलीज़ अंडर फिशरीज सेक्टर" स्कीम के अधीन मत्स्यकों / मत्स्य पालकों को जाल खरीद हेतु अधिकतम लागत 40,000 रुपये पर 60 प्रतिशत की दर से अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

मत्स्य पालन मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए मत्स्य पालकों के लाभ के लिए बनाई गई सभी योजनाओं को जल्द से जल्द मूर्त रूप दें ताकि उनकी आमदनी और अधिक बेहतर हो सके।

No comments:

Post a Comment