जींद से नरवाना हाई वें के साथ हाई टेंशन लाइन को लेकर उचाना के किसानों में रोष। आजाद पालवां।
जींद : किसानों व उचाना के कलोनी वासियों ने एस डी एम उचाना के मध्यम से प्रदेश के मुख्य मंत्री को ज्ञापन भिजवाया कि जो बिजली विभाग द्वारा उचाना में बड़े खम्बे लगाकर हाई टेंशन लाईन खिंची जा रही है जहां पर खंबे खड़े किये गए है उस जगह का नाम मात्र का मुआवजा दिया गया जो बहुत ही कम है।
एक खंबे से दूसरे खंबे तक तारों के नीचे आने वाली जमीन का कोई मुआवजा नही दिया गया जबकि सरकार की घोषणा अनुसार किसान की तारों के नीचे आने वाली जमीन का मुआवजा बनता है।
सरकार जल्दी से जल्दी किसानों को व रिहाशी प्लाटों का उचित मुआवजा देने का काम करें जहां से हाई टेंशन लाइन गुजर जाती है उस जमीन की किमत आधी से भी कम रह जाती है।
इस मौके पर जोधाराम कामरेड जंगीर पालवां.टेकराम तारखा.उझालाराम, धीरा ,ज्ञानीराम, फूल सिंह शयोकनद, सुबेदार बलवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment