Breaking

Showing posts with label CBSE Result. Show all posts
Showing posts with label CBSE Result. Show all posts

Monday, July 13, 2020

July 13, 2020

हरियाणा / सीबीएसई ने घोषित किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट, चंडीगढ़ रिजन में 92.04 फीसदी छात्र हुए पास

हरियाणा / सीबीएसई ने घोषित किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट, चंडीगढ़ रिजन में 92.04 फीसदी छात्र हुए पास

पिछले साल रिजल्ट 2 मई को आए थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के कारण जुलाई में आया

स्टूडेंट्स उमंग ऐप के जरिए भी अपना नतीजे चेक कर सकते हैं, मार्कशीट डिजिटल लॉकर में मिलेगी

पानीपत. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार दोपहर 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। अपने नतीजों को इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशिल वेबसाइट cbse.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स उमंग ऐप के जरिए भी अपना नतीजे चेक कर सकते है। वहीं, बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने से पहले कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। पिछले साल रिजल्ट 2 मई को आए थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के कारण जुलाई में आ रहा है। चंडीगढ़ रिजन में 92.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हरियाणा सीबीएसई की चंडीगढ़ रिजन में आता है।

*कोर्ट के फैसले के बाद 15 जुलाई तक रिजल्ट*

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद CBSE ने 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाले 10वीं और 12वीं की बाकी बची परीक्षाओं को कैंसल कर दिया था और असेसमेंट स्कीम के आधार पर जारी करने का फैसला किया था। बोर्ड परीक्षाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि वह 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी करें। जिसके बाद CBSE बोर्ड ने अपनी तैयारी तेज कर दी थी।

इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट