IAS Rani Nagar.
June 01, 2020
IAS रानी नागर पर फिर हुआ हमला – बहन रीना को लगी पैर पर चोट
![]() |
IAS रानी नागर पर फिर हुआ हमला – बहन रीना को लगी पैर पर चोट |
IAS रानी नागर ने बताया की बहन रीमा नागर के पैर पर चोट लगने के बाद वह पैर से चलने में भी असमर्थ हो गयी हैं. रानी नागर ने इसकी फ़ोटो भी शेयर की हैं जिसमें रीमा नागर के पैर में नील पड़ गये हैं. आपको बता दें कि IAS रानी नागर ने इस्तीफा देते हुए हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. हरियाणा की मनाेहर सरकार ने IAS अधिकारी रानी नागर का इस्तीफा नामंजूर कर दिया था.