Breaking

Showing posts with label Private School. Show all posts
Showing posts with label Private School. Show all posts

Wednesday, September 22, 2021

September 22, 2021

सुप्रीम स्कूल के छात्रों ने जीता सोना

*राज्य स्तर पर सुप्रीम स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम*
*सुप्रीम स्कूल के छात्रों ने जीता सोना*
जींद ; ( संजय कुमार ) ÷ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन अंबाला व सिरसा में किया गया। यह प्रतियोगिता 17 से 20 सितंबर को हरियाणा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई । जिसमें सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद के बच्चों ने भाग लिया और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए । जूनियर ग्रुप में अभिषेक ने गोल्ड मेडल, व सब जूनियर में भविष्य ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं कोच राजेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय के अनेकों बच्चे विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करते रहे हैं और अभिषेक व भविष्य केवल स्कूल का ही नहीं भारत का भी भविष्य है। बच्चों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने प्रसन्नता व्यक्त की और बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि बच्चे इसी प्रकार खेलों के प्रति रुचि लेते हुए आगे बढ़ेंगे तो वह दिन दूर नहीं जो इनमें से बच्चे अपने देश के लिए खेलेंगे और पूरी दुनिया में अपना परचम लहराएंगे । इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शरद अत्रि व सदस्य बलवान शर्मा ने बच्चों के अभिभावकों व शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार को मिठाई खिलाकर बधाई दी और बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Tuesday, September 14, 2021

September 14, 2021

कैरियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए खोलते हैं नए रास्ते: त्रिपाठी

*कैरियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए खोलते हैं नए रास्ते: त्रिपाठी*
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद में विद्यार्थियों के कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कॅरियर काउंसलर पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिरिंग एंड टेक्नोलॉजी के काउंसलिंग व योग एक्सपर्ट आचार्य पवन ने कॅरियर को लेकर चिन्तित विद्यार्थियों की सभी जिज्ञासाओं को शांत किया। काउंसलर पवन ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए विभिन्न कोर्स के स्वरूप और महत्व भी बताया कार्यक्रम  ग्याहरवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि काउंसलिंग से विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं और कमजोरियों का पता चलता है। कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार विद्यार्थियों के भविष्य के लिए बेहतर कदम है साथ ही प्रोफेशनल कोर्स की तैयारी कैसे करें इस बारे में भी बताया।  प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शरद अत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सेमिनार विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर साबित होगा। इसमें कॅरियर से जुड़ी तमाम जानकारियां जो पवन जी द्वारा दी गई है विद्यार्थियों को कॅरियर की दिशा में बढऩे के लिए विशेष रूप से मददगार होगी व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को फायदा होगा क्योंकि छात्रों को सही मार्गदर्शन मिलना जरूरी है। विद्यार्थियों की क्षमता के अनुसार काउंसलर को रास्ता बताना चाहिए, जिससे छात्र विषय का चयन कर सके। सही मार्गदर्शन मिलने से छात्र सही विषय का चयन कर सकते है। इस सेमिनार में बच्चों के साथ साथ अध्यापक राजकुमार शर्मा, मोहित बब्बर, अनीता ढांडा, राजेंद्र कुमार, प्रतीक, प्रियंका ने भी भाग लिया।

Monday, June 22, 2020

June 22, 2020

तीन महीने की फीस नहीं मिल पाने से अगर वाकई में स्कूल चला पाने में दिक्कत हो रही है तो ऐसे स्कूलों को बंद कर देना चाहिए

चंडीगढ़ :  हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों की फीस वसूलने से संबंधित एक याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। इस पर हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि तीन महीने की फीस नहीं मिल पाने से अगर वाकई में स्कूल चला पाने में दिक्कत हो रही है तो ऐसे स्कूलों को बंद कर देना चाहिए।

स्कूलों की तरफ से अभिभावकों का पक्ष न सुने जाने की मांग पर भी कोर्ट ने कहा कि जो इस फैसले से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे उनको क्यों न सुना जाए। कोर्ट ने मामले पर 7 सितंबर के लिए अगली सुनवाई तय की है। वहीं स्कूलों की तरफ से कहा गया कि पंजाब के प्राइवेट स्कूलों के मामले में हाईकोर्ट ने 70 % फीस वसूले जाने के अंतरिम आदेश दिए थे। हरियाणा के स्कूलों के लिए भी ऐसे ही आदेश दिए जाएं। हाईकोर्ट ने इस पर कहा कि अभिभावक प्रभावित पक्ष हैं।

उन्हें सुने बिना कोई अंतरिम निर्देश नहीं दिए जा सकते। इस पर स्कूलों की तरफ से कहा गया कि यह अर्जेंट लिटिगेशन है। ऐसे में जल्दी और तत्काल सुनवाई की जाए। कोर्ट ने इस पर कहा कि यह अर्जेंट नहीं लग्जरी लिटिगेशन है।

*स्कूल नहीं दे रहे बैलेंस शीट*

स्वयं सेवी संस्था स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार की तरफ से कहा गया कि बच्चों की तरफ से उन्हें पक्ष रखने का मौका दिया जाए। प्रत्येक प्राइवेट स्कूल को हर साल ऑडिट बैलेंस शीट शिक्षा निदेशालय में जमा करानी होती है। इस बारे में संगठन की तरफ से शिकायत पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 31 दिसंबर तक रिपोर्ट देने को कहा था लेकिन स्कूलों ने यह जानकारी नहीं दी।

*87 प्राइवेट स्कूलों की संस्था ने दायर की है याचिका*

हरियाणा के लगभग 87 प्राइवेट स्कूलों की संस्था सर्व विद्यालय संघ की तरफ से याचिका दायर कर कहा गया कि 12 अप्रैल से आठ मई तक शिक्षा विभाग के जारी अलग अलग निर्देशों को खारिज किया जाए। इनके आधार पर उन्हें हिसार के डीसी ने 14 मई को पत्र लिख कहा कि हरियाणा एजुकेशन रूल्स, 2003 के मुताबिक बढ़ी हुई फीस और दूसरे फंड स्टूडेंट्स से न वसूले जाएं।

याचिका में कहा गया कि प्राइवेट स्कूलों को फीस को लेकर दिशा निर्देश जारी नहीं किए जा सकते। स्कूल यदि फीस नहीं वसूलेंगे तो वे आर्थिक संकट में फंस जाएंगे। अप्रैल माह से स्टूडेंट्स फीस का भुगतान नहीं कर रहे हैं। ऐसे में स्कूल के खर्चे निकालना मुश्किल होता जा रहा है।