*राज्य स्तर पर सुप्रीम स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम*
*सुप्रीम स्कूल के छात्रों ने जीता सोना*
जींद ; ( संजय कुमार ) ÷ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन अंबाला व सिरसा में किया गया। यह प्रतियोगिता 17 से 20 सितंबर को हरियाणा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई । जिसमें सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद के बच्चों ने भाग लिया और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए । जूनियर ग्रुप में अभिषेक ने गोल्ड मेडल, व सब जूनियर में भविष्य ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं कोच राजेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय के अनेकों बच्चे विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करते रहे हैं और अभिषेक व भविष्य केवल स्कूल का ही नहीं भारत का भी भविष्य है। बच्चों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने प्रसन्नता व्यक्त की और बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि बच्चे इसी प्रकार खेलों के प्रति रुचि लेते हुए आगे बढ़ेंगे तो वह दिन दूर नहीं जो इनमें से बच्चे अपने देश के लिए खेलेंगे और पूरी दुनिया में अपना परचम लहराएंगे । इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शरद अत्रि व सदस्य बलवान शर्मा ने बच्चों के अभिभावकों व शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार को मिठाई खिलाकर बधाई दी और बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
No comments:
Post a Comment