Breaking

Showing posts with label chuduni. Show all posts
Showing posts with label chuduni. Show all posts

Thursday, June 3, 2021

June 03, 2021

चढूनी का बड़ा ऐलान हरियाणा के सभी थानों का घेराव 7 जून को

एमएलए देवेंद्र बबली तथा किसानों के विवाद में चढूनी का बड़ा ऐलान हरियाणा के सभी थानों का घेराव 7 जून को

सोनीपत : टोहाना में मंगलवार को हुए जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली व किसानों के बीच विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है। दस असल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने समाचार लिखे जाने से कुछ मिनट पहले ही घोषणा की है कि विधायक देवेंद्र बबली किसानों से माफी मांगे या प्रशासन उस पर दंगे भडक़ाने और किसानों से गाली गलोज करने का मामला दर्ज करे। ऐसा नहीं करने पर 7 जून को हरियाणा में प्रदेश के सभी थानों का 11 बजे से 1 बजे तक घेराव किया जाएगा। इसके बावजूद हमारी मांगें नहीं मानी तो 10 और 11 जून को टोहाना के हर गांव में विधायक देवेंद्र बबली की शव यात्रा निकाली जाएगी और उसके शव का दहन उसी के गांव में किया जाएगा। अब देखना ये है कि गुरनाम चढूनी की इस घोषणा के बाद सरकार और जेजेपी विधायक का रूख क्या होगा क्योंकि किसानों ने तो अपना रूख सपष्ट कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात विधायक देवेंद्र बबली के चालक और निजी सचिव की शिकायतों पर पुलिस ने 9 किसानों को नामजद करते हुए कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि किसानों की तरफ से भी शिकायत दी गई थी लेकिन उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं बुधवार को मामले ने तूल पकड़ लिया। टोहाना के हिसार रोड स्थित टाउन पार्क के बाहर हजारों किसानों का जमावड़ा लग गया। जहां पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी पहुंचे थे। उन्होंने जहां मुख्य मांगों को लेकर प्रशासन के समक्ष अपनी बातें रखी हैं। वहीं मंच से कहा कि विधायक और किसानों के बीच हुए मामले को लेकर किसानों पर जो मामले दर्ज किए गए हैं। वह वापस लिए जाएं। विधायक या तो किसानों के पास आकर माफी मांगे या फिर प्रशासन विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें। ऐसा नहीं होने पर किसान आगामी रणनीति बनायेंगे। हालांकि बुधवार को टोहाना में प्रदेश के कई जिलों से पुलिस बल व कई डीएसपी को बुलाया गया था।