Breaking

Tuesday, May 23, 2023

May 23, 2023

*नूंह के फिरोजपुर झिरका की रैनीवेल परियोजना पूरी:80 गांवों को मिलेगा पानी; प्रशासनिक सचिवों के साथ CM ने कामों की समीक्षा की*

*नूंह के फिरोजपुर झिरका की रैनीवेल परियोजना पूरी:80 गांवों को मिलेगा पानी; प्रशासनिक सचिवों के साथ CM ने कामों की समीक्षा की*
80 गांवों को मिलेगा पानी; प्रशासनिक सचिवों के साथ CM ने कामों की समीक्षा की|
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्‌टर।
हरियाणा सरकार ने नूंह के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के 80 गांवों को पेयजल आपूर्ति को सुचारु करने के लिए शुरू की गई रैनीवेल परियोजना पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 210 करोड़ रुपए की लागत आई है। इससे कम से कम 80 गांवों की पेयजल आपूर्ति सुचारु हो पाएगी।
CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में 100 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए प्रशासनिक सचिवों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी गई। इसके अलावा बैठक में 11 प्रमुख विभागों की 100 करोड़ रुपए से अधिक की 45 महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
परियोजनाओं का बनेगा PERT चार्ट
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को परियोजनाओं का समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। आमजन इन जनकल्याणकारी परियोजनाओं से लाभान्वित हो सकें। सीएम ने कहा कि बड़ी परियोजनाओं को त्वरित क्रियान्वित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी चल रही परियोजनाओं के लिए परियोजना मूल्यांकन और समीक्षा तकनीक (PERT) चार्ट बनाया जाना चाहिए ताकि समयावधि, पूर्ण प्रतिशत और अपेक्षित उद्घाटन तिथि की स्थिति स्पष्ट हो सके।

चंडीगढ़ में प्रशासनिक सचिवों की मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल अधिकारियों से चर्चा करते हुए। 
मंत्री स्तर पर बढ़ेगी समयावधि
मनोहर लाल ने लंबित चल रही परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पहली बार किसी परियोजना के लिए जो टाइमलाइन निर्धारित की जाती है, वह परियोजना उसी तय समय में ही पूरी होनी चाहिए। यदि किसी कारणवश समयावधि को बढ़ाने की जरूरत है तो पहली बार विभाग अपने स्तर पर परियोजना के पूर्ण होने की समयावधि को बढ़ा सकता है। परंतु यदि फिर भी परियोजना पूरी नहीं होती तो उस स्थि‌ति में विभाग अपने स्तर पर समयावधि नहीं बढ़ाएंगे, या तो मुख्य सचिव या संबंधित मंत्री की मंजूरी के बाद समयावधि को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

*जुलाई तक पूरा होगा काम*
जिला महेंद्रगढ़ के बालखी में 114 करोड़ रुपए की लागत से पानी आपूर्ति प्रणाली में सुधार का कार्य भी जुलाई माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र में 35 गांवों को नहरी आधारित पेयजल आपूर्ति योजना तथा नूंह में नगीना व पिंगवान ब्लॉक के 52 गांवों व 5 ढाणियों को जलापूर्ति प्रणाली में सुधार का कार्य भी तेज गति से चल रहा है, जिसे इस वर्ष के अंत तक पूरा ‌कर लिया जाएगा।

*पानी चोरी पर पुलिस रखे नजर*
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश ‌दिए कि पेयजल का उपयोग सिंचाई के लिए नहीं किया जाए और पेयजल आपूर्ति प्रणालियों के अवैध दोहन पर भी नजर रखी जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि पानी की चोरी न हो इसके लिए सख्त निगरानी रखी जाए। साथ ही पानी के उचित प्रबंधन हेतु रेगुलेटरी सिस्टम तैयार किया जाए।

हिमाचल प्रदेश से शुरू होगा सेब व्यापार
बैठक में बताया गया कि 139 करोड़ रुपए की लागत से पिंजौर में बन रही सेब, फल व सब्जी मंडी का कार्य अंतिम चरण में है। 4 वस्तुओं के लिए विभिन्न शेड का निर्माण किया जा चुका है, इनमें से 1 शेड एयरकंडीशन्ड है। 52 दुकानों में से 39 का आवंटन किया जा चुका है, शेष दुकानों की आवंटन प्रकिया चल रही है। जल्द ही इस मंडी में व्यापार होना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, गन्नौर में बनाई जाने वाली अंतरराष्ट्रीय मंडी का जून माह में मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया जाएगा।
May 23, 2023

*राहुल की अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक यात्रा:50 किमी के सफर में ड्राइवर के पास बैठे, बातचीत की; सोनिया से मिलने शिमला गए हैं*

*राहुल की अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक यात्रा:50 किमी के सफर में ड्राइवर के पास बैठे, बातचीत की; सोनिया से मिलने शिमला गए हैं*
राहुल गांधी ट्रक में बैठकर अंबाला से चंडीगढ़ पहुंचे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार रात अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया। दरअसल, वे दोपहर को दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहुल ने इस दौरान ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं।

राहुल ने ट्रक को सुबह 5:30 बजे अंबाला सिटी के श्री मंजी साहब गुरुद्वारे पर रुकवाया। फिर गुरुद्वारे में माथा टेका। इसके बाद उन्होंने कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भी बात की। उन्होंने गुरुद्वारे में लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया। उनके सफर का एक वीडियो कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

*राहुल की ट्रक यात्रा की तस्वीरें*
राहुल के ये फोटोज कांग्रेस नेताओं ने शेयर किए हैं। इसमें वे ठीक ड्राइवर के पास बैठे हैं।
राहुल ने ट्रक के ड्राइवर और उसके साथी से भी बातचीत की
राहुल ने ट्रक ड्राइवरों से उनकी समस्याएं सुनीं। 
राहुल ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। 
प्रियंका गांधी ने लिखा- जनता की आवाज सुनने का सिलसिला जारी...
कांग्रेस ने कहा- ट्रक ड्राइवर्स की 'मन की बात' सुनने का काम राहुल ने किया
कांग्रेस पार्टी ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया है कि भारत की सड़कों पर तकरीबन 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं। इन सभी लोगों की अपनी समस्याएं हैं। ट्रक ड्राइवर्स की ‘मन की बात’ सुनने का काम राहुल ने किया है। दरअसल, भारी वाहनों और ट्रकों को चलाने वाले इन ड्राइवर्स को रातभर काम करना पड़ता है। इस दौरान कई परेशानियां होती हैं, जिन्हें जानने के लिए ही राहुल इनके बीच पहुंचे।
राहुल इस ट्रक में सवार हुए।
सुप्रिया ने लिखा- राहुल के साथ देश चल पड़ा
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'यूनिवर्सिटी के छात्रों से, खिलाड़ियों से, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं से, किसानों से, डिलीवरी पार्टनरों से, बस में आम नागरिकों से और अब आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से आखिर क्यों मुलाकात कर रहे हैं राहुल गांधी? क्योंकि वो इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं।'
'उनको ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है, कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है, कोई तो है जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने को तैयार है। कोई तो है जो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है। धीरे-धीरे यह एहसास हो रहा है कि यह देश लौट जाना चाहता है मोहब्बत और अमन के रास्ते पर, धीरे से यह देश आखिर चल ही पड़ा है राहुल गांधी के साथ।'

*मां सोनिया से मिलने शिमला पहुंचे हैं राहुल*
प्रियंका का यह फॉर्म हाउस शिमला से 14 किमी दूर छराबड़ा में है।
हरियाणा कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल शिमला में सोनिया से मिलने के लिए पहुंचे हैं। सोनिया इन दिनों शिमला में प्रियंका गांधी के फार्म हाउस में रह रही हैं। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला भी उन्होंने शिमला में रहते हुए ही किया था। कर्नाटक में चुनावी रैलियों के बाद सोनिया और प्रियंका 12 मई को यहां आ गई थीं। तब से यहीं रुकी हैं। प्रियंका का यह फॉर्म हाउस शिमला से 14 किमी दूर छराबड़ा में है। इसे करीब 7 साल पहले बनाया गया था। तब से गर्मियों की छुटि्टयां बिताने के लिए गांधी परिवार के मेंबर यहां आते रहते हैं।
May 23, 2023

*भूपेंद्र हुड्‌डा का डिप्टी सीएम को जवाब:बोले- दुष्यंत अपनी पार्टी में टटोलें गद्दार, गठबंधन नीतिगत नहीं, अगले चुनाव में जनता लेगी*

*भूपेंद्र हुड्‌डा का डिप्टी सीएम को जवाब:बोले- दुष्यंत अपनी पार्टी में टटोलें गद्दार, गठबंधन नीतिगत नहीं, अगले चुनाव में जनता लेगी जवाब*
हरियाणा के रोहतक से आज कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पूर्व सीएम ने 19 से 22 मई तक चार दिन अपने हलके गढ़ी किलोई सांपला में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत गांव में जनसभाएं कीं। दिल्ली रवाना होने से पहले हुड्‌डा ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर भी तंज कसते हुए जवाब दिया।

भूपेंद्र हुड्डा ने डिप्टी सीएम को जवाब देते हुए कहा कि वे अपनी पार्टी में टटोलें, कौन गद्दार हैं। जिन्होंने जनता के साथ गद्दारी की। जिन्होंने लोगों से वोट बीजेपी को जमुना पार का नारा देकर लिए, उसके बाद बीजेपी का समर्थन किया। गठबंधन कोई नीतिगत गठबंधन नहीं है।

मजबूती फॉर्मूले को लेकर कहा कि यह सरकार मजबूत नहीं, इनका गठबंधन नीतिगत आधार पर नहीं है। स्वार्थ और मजबूरी का गठबंधन है। अगले चुनाव में इनसे जनता जवाब लेगी।

*पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा।* 
दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री से किया था सवाल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा था कि कांग्रेस के संपर्क में जेजेपी-बीजेपी के विधायक हैं। इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल किए कि वह बताएं कि JJP और BJP के कौन-कौन विधायक संपर्क में हैं। उन गद्दारों को जनता के सामने ला सकें और मजबूती का भी फॉर्मूला हमें बताएं। जिसमें बीजेपी के 41, जेजेपी के 10 और 8 निर्दलीय विधायक हैं। इससे मजबूत हो तो फॉर्मूला हमें दें।
हर तरह का तजुर्बा ले रहे राहुल गांधी
हुड्‌डा ने मजबूती को लेकर कहा कि मजबूत सरकार होनी चाहिए। मजबूत सरकार का मतलब हमारे समय में मजबूत सरकार थी। प्रदेश प्रति व्यक्ति आय में नंबर एक पर था, आज क्या स्थिति है। आज कोई गठबंधन थोड़े ही है, यह नीति के परे गठबंधन है। साथ ही राहुल गांधी द्वारा ट्रक में सफर करने को लेकर कहा कि राहुल गांधी हर तरह का तजुर्बा ले रहे हैं। ट्रक से यात्रा की है, उससे पहले पैदल यात्रा भी की है।
May 23, 2023

*AAP बोली- दिल्ली पुलिस ने सिसोदिया से बदसलूकी की:मीडिया से मनीष ने PM को अहंकारी कहा, तो पुलिस ने कॉलर पकड़कर खींचा*

*AAP बोली- दिल्ली पुलिस ने सिसोदिया से बदसलूकी की:मीडिया से मनीष ने PM को अहंकारी कहा, तो पुलिस ने कॉलर पकड़कर खींचा*
आम आदमी पार्टी ने इस घटना का वीडियो शेयर करके लिखा- दिल्ली पुलिस को शर्म आनी चाहिए।
आम आदमी पार्टी ने इस घटना का वीडियो शेयर करके लिखा- दिल्ली पुलिस को शर्म आनी चाहिए।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली पुलिस पर पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया, जिसमें राउज एवेन्यू कोर्ट के अंदर पुलिस सिसोदिया को लेकर जाती दिख रही है।
इसी दौरान मीडियाकर्मी सिसोदिया से केंद्र के अध्यादेश को लेकर सवाल पूछने लगते हैं। सिसोदिया इसके जवाब में कहते हैं कि प्रधानमंत्री में अहंकार आ गया है। उनके इतना कहते ही पुलिस ने उन्हें आगे बोलने से रोक दिया और गर्दन के पीछे से कॉलर पकड़कर खींचकर ले गई।

इस वीडियो के कैप्शन में AAP ने लिखा- दिल्ली पुलिस और नरेंद्र मोदी को शर्म आनी चाहिए। दिल्ली पुलिस की मनीष सिसोदिया के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करने की हिम्मत कैसे हुई? मोदी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है। इसके कुछ देर बाद पार्टी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया। हालांकि बाद में अकाउंट बहाल हो गया।

*कोर्ट के अंदर सिसोदिया के वीडियो का स्क्रीन शॉट..*
आम आदमी पार्टी ने ये वीडियो ट्वीट किया था, जिसके कुछ देर बाद पार्टी का ट्विटर अकाउंट कुछ देर के लिए सस्पेंड हो गया। 
आम आदमी पार्टी ने ये वीडियो ट्वीट किया था, जिसके कुछ देर बाद पार्टी का ट्विटर अकाउंट कुछ देर के लिए सस्पेंड हो गया।
पार्टी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने का शॉट...

मंगलवार दोपहर कुछ देर लिए आम आदमी पार्टी के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट दिखने बंद हो गए। 
मंगलवार दोपहर कुछ देर लिए आम आदमी पार्टी के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट दिखने बंद हो गए।
AAP ने सुकेश का वीडियो शेयर कर कहा- ठग को बोलने की आजादी
आम आदमी पार्टी ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर का वीडियो शेयर करके पुलिस पर सवाल उठाया। इस वीडियो में पुलिस सुकेश को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही है। इस दौरान सुकेश मीडिया के सामने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाता है, लेकिन पुलिस उसे बोलने से नहीं रोकती है।

AAP ने कहा कि सबसे बड़े ठग को हिरासत में बयान देने की खुली छूट है, लेकिन सिसोदिया ने हिरासत में बयान दिया तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

*आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करके सुकेश की कोर्ट में पेशी की तुलना सिसोदिया की पेशी से की।* 
पुलिस बोली- हमने नियमों के तहत काम किया
AAP की तरफ से आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है। वीडियो में पुलिस का जो एक्शन दिखाई दे रहा है, वह सुरक्षा के लिहाज से जरूरी था। कस्टडी में रहते हुए आरोपी का मीडिया से बातचीत करना कानून के खिलाफ है।

1 जून तक बढ़ाई गई मनीष सिसोदिया की कस्टडी
राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को शराब नीति घोटाले में ED की तरफ से दायर केस में मनीष सिसोदिया की कस्टडी को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। 19 मई को शराब नीति मामले में ED और CBI केस में दाखिल चार्जशीटों पर सुनवाई हुई थी।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों मामलों में फैसले सुरक्षित रख लिए हैं। CBI केस में कोर्ट 27 मई को 4 बजे फैसला सुनाएगी। वहीं, ED मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए 30 मई की तारीख तय की है।
May 23, 2023

*करनाल में पेट्रोल पंपों पर लगा नोटिस:2000 का नोट लाने पर बाइक में पांच सौ और कार में 1 हजार का तेल डलवाना पड़ेगा*

*करनाल में पेट्रोल पंपों पर लगा नोटिस:2000 का नोट लाने पर बाइक में पांच सौ और कार में 1 हजार का तेल डलवाना पड़ेगा*
एक ओर देश भर में 30 सितंबर तक 2 हजार के नोट को वैध करार देते हुए बैंक में बदलने का निर्देश RBI ने जारी किया है। इस निर्देश के बाद जहां बाजारों में 2 हजार के नोट दिखने शुरू हो गए हैं। वहीं, दूसरी ओर करनाल में पेट्रोल पंप संचालक भी 2 हजार के नोट लेने से बच रहे हैं। अगर कोई ले रहा है तो उसके लिए पंप संचालकों ने पेट्रोल पंप पर नोटिस चस्पा कर कुछ नए नियम बनाए हैं।करनाल में पेट्रोल पंपों पर लगे नोटिस में साफ लिख गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति 2 हजार रुपए का नोट लेकर पेट्रोल पंप पर आता है तो उसको बाइक में कम से 500 रुपए का पेट्रोल और गाड़ी में कम से कम 1 हजार रुपए का पेट्रोल डीजल डलवाना होगा। इससे कम पेट्रोल 2 हजार के नोट पर नहीं मिलेगा।

*पेट्रोल पंप पर तेल डलवाते लोग।* कई पेट्रोल पंपों पर नहीं लिया जा रहा 2 हजार का नोट
पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने आए संदीप, सचिव व आलोक ने बताया कि शहर में कई पेट्रोल पंप तो ऐसे हैं, जहां पर 2 हजार रुपए का नोट लिया ही नहीं जा रहा है। जहां ले रहे हैं वहां पर पंप संचालकों ने नोटिस चस्पा कर अपने नए नियम बना दिए हैं। ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

*पेट्रोल पंप पर लगे नोटिस का दृश्य।*
    पंप संचालकों को इनकम टैक्स के नोटिस का डर
पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि 2 हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा से उनके ऊपर आफत टूट पड़ी है। ग्राहक 100-200 रुपए का तेल भरवाने आते हैं और 2,000 रुपए का नोट पकड़ा देते हैं। ऐसे में हम कहां से खुले पैसे लाएं। आलम यह है कि पेट्रोल पंपों पर आने वाले 90 फीसदी ग्राहक 2,000 के नोट में भुगतान कर रहे हैं।

इन नोटों को वह बैंक में ही जमा कराते हैं। ऐसे में उन्हें डर सता रहा है कि फिर से उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस न मिल जाए। इसी तरह का नोटिस उन्हें साल 2016 की नोटबंदी में भी मिला था।

*पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी।* 
रिजर्व बैंक से की अपील
पेट्रोल पंप संचालक मोहित ने बताया कि 2 हजार रुपए के नोटों को लेकर जब से RBI द्वारा घोषणा की गई है। तब से 90 फीसदी ग्राहक 2,000 का नोट लेकर पंप पर आ रहा है। पहले कुल नगद बिक्री में 2,000 रुपए के नोटों की संख्या महज 10 फीसदी ही हुआ करती थी। इसलिए उन्होंने रिजर्व बैंक से अपील की है कि उन्हें कॉमर्शियल बैंकों के माध्यम से छोटे नोट दिलवाए जाएं, ताकि ग्राहकों को निराश नहीं होना पड़े।
May 23, 2023

*इंडिया गेट पर रेसलर्स का कैंडल मार्च आज:बृजभूषण बोले- ये मामला गुड और बैड टच का: विनेश फोगाट ने कहा- उनके भी घर में भी मां-बेटियां हैं*

*इंडिया गेट पर रेसलर्स का कैंडल मार्च आज:बृजभूषण बोले- ये मामला गुड और बैड टच का: विनेश फोगाट ने कहा- उनके भी घर में भी मां-बेटियां हैं*
सांसद बृजभूषण सिंह।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों के धरने का आज 1 महीना पूरा हो गया है। अभी तक सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इसको लेकर आज पहलवान इंडिया गेट पर शाम 5 बजे कैंडल मार्च निकालेंगे। इस मार्च में बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं शामिल होंगी। किसान आज आगामी रणनीति का कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
वहीं, बृजभूषण ने कहा, 'मैं उनसे मिलने कभी नहीं जाऊंगा। पहले वे मेरे पैर छूते थे और अब धरना देते हैं। वे षड़यंत्र के शिकार हैं। यह मामला यौन शोषण का नहीं, बल्कि गुड टच-बैड टच का है। बजरंग पूनिया की कुश्ती तो खत्म हो चुकी है।' जवाब में विनेश फोगाट ने कहा कि उनके घर में भी मां-बेटियां और महिलाएं हैं। 
*बृजभूषण की रेसलर्स के खिलाफ बड़ी बातें...*

1. FIR ही सच तो जांच एजेंसी बंद करें, सबूत-गवाह नहीं चाहिए
एक टीवी चैनल से बातचीत में बृजभूषण ने कहा- क्या FIR को फाइनल मान लिया जाएगा, क्या जांच एजेंसी अपना काम बंद कर दें। क्या उसी को चार्जशीट मान लिया जाए। क्या सबूत-गवाह बयान की कोई आवश्यकता नहीं है। तो बंद कर दीजिए थानों को, बंद कर दीजिए जांच एजेंसियों को। कोई समाचार पत्र छापे और फांसी पर लटका दें।
2. पहलवान षडयंत्र के शिकार, मामला निपटने पर उन्हीं से गुस्सा होंगे
पहलवानों से मिलने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा- हम क्यों जाएं जंतर-मंतर पर। जब इन्होंने कुछ नहीं छोड़ा। मेरा क्या सम्मान किया है। 15 दिन पहले तक पैर छूते थे। मेरी तारीफ करते थे, मेरे घर आते थे, मैं उनके घर जाता था। मैं फिर कहना चाहता हूं, ये षड्यंत्र के शिकार हैं। जब यह सारी कार्रवाई पूरी होगी, तब मेरे ऊपर ये कम गुस्सा करेंगे। जिनके जाल में यह फंसे हैं उनके ऊपर ज्यादा गुस्सा करेंगे।

3. CBI से जांच करा लें, मैं हर टेस्ट को तैयार
जब दिल्ली पुलिस के पास जांच विचाराधीन है, तो अब दिल्ली पुलिस ही फैसला करेगी। मैंने 15 दिन पहले कहा था कि अभी समय है, आप जिस तरह से दिल्ली पुलिस के बारे में बात करते हैं, लगता है कि आप दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाएंगे। तो अभी से आप कपिल सिब्बल के पास चले जाएं और उनसे कहे कि इसकी CBI जांच करवाएं या अन्य किसी से जांच करवा लें, क्योंकि फिर जब दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट आएगी, आप फिर बोलेंगे। बृजभूषण ने कहा, मुझे हर जांच पर भरोसा है, हर टेस्ट करवाने के लिए मैं तैयार हूं।
यूपी में कहा- मुकदमा छुआछूत का है
बृजभूषण ने मंगलवार को यूपी के मऊ में महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में कार्यक्रम में कहा, 'ये मुकदमा छुआछूत का है। सही छुआ या गलत छुआ। छुआछूत का रोगलेकर देवियां (महिला पहलवान) आ गई हैं। जो पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं, वे आज तक नहीं बता पाए कि कब हुआ, कहां हुआ, क्या- क्या हुआ, कैसे- कैसे हुआ।'
उन्होंने कहा, 'कल खाप पंचायत हुई थी, उसमें यह तय हुआ कि सांसद जी का नार्को टेस्ट करा लिया जाए। शाम को मैंने बोल दिया कि मेरा नार्को करा लिया जाए, साथ ही आरोप लगाने वाली खिलाड़ियों का भी नार्को टेस्ट कराया जाए। ताकि षड्यंत्रकारियों का पता लगाया जा सके। ये जो मुकदमा है, वह बैड टच और गुड टच का है। ये छुआछूत का मुकदमा है।
पहलवानों ने नार्को टेस्ट की चुनौती भी स्वीकारी
बृजभूषण की नार्को टेस्ट की चुनौती को रेसलर्स ने सोमवार को स्वीकार कर लिया था। बजरंग पूनिया ने कहा कि हम सभी किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन इसे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराया जाए। नार्को टेस्ट लाइव हो ताकि सवाल और जवाबों को पूरा देश सुने।
May 23, 2023

*2000 का नोट बदलने की प्रोसेस शुरू:फॉर्म भरने या ID दिखाने की जरूरत नहीं, 30 सितंबर तक बैंकों में चेंज या जमा करा सकेंगे*

*2000 का नोट बदलने की प्रोसेस शुरू:फॉर्म भरने या ID दिखाने की जरूरत नहीं, 30 सितंबर तक बैंकों में चेंज या जमा करा सकेंगे*
RBI ने 19 मई को 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था। इसके तीन बाद यानी आज से देशभर के बैंकों में इस नोट को बदलने की प्रोसेस शुरू हो गई है। लोग बैंकों में अपने नोट बदलने के लिए पहुंच रहे हैं। RBI ने 30 सितंबर तक 2000 के नोट बदलने या अकाउंट में जमा कराने को कहा है।
अगर आप 2000 का नोट बदलने बैंक जा रहे हैं, तो क्या प्रोसेस फॉलो करना होगा। क्या बैंक आपसे कोई दस्तावेज मांगेंगे या बैंक में आपका अकाउंट होना जरूरी है... इन तमाम सवालों के जवाब यहां जानिए...
1. सवाल: RBI ने कहा क्या है?
जवाब: रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। ऑब्जेक्टिव पूरा होने के बाद 2018-19 में इसकी प्रिंटिंग बंद कर दी गई थी।

2. सवाल: कहां से बदल सकते हैं ये 2 हजार के नोट?
जवाब: आप अपनी पास की किसी भी बैंक की शाखा में जाकर ये नोट बदल सकते हैं।

3. सवाल: मेरा बैंक अकाउंट नहीं है तो क्या मैं इसके बिना नोट बदल सकता हूं?
जवाब: हां, आप किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर नोट बदल सकते हैं। उस बैंक में आपका अकाउंट हो ऐसा जरूरी नहीं है। आप सीधे काउंटर पर जाकर नोट बदल सकते हैं। वहीं अगर आपका उस बैंक में अकाउंट है तो आप ये रुपए अपने अकाउंट में जमा भी करा सकते हैं।

4. सवाल: एक बार में कितने नोट बदल सकते हैं?
जवाब: एक बार में ₹20,000 की सीमा तक ₹2000 के नोट बदलवा यानी दूसरे डिनॉमिनेशन में एक्सचेंज करवा सकते हैं। वहीं अगर आपका अकाउंट है तो आप कितने भी 2000 के नोट डिपॉजिट (अकाउंट में जमा) कर सकते हैं।

5. सवाल: क्या नोट बदलने के लिए बैंक को कोई चार्ज देना पड़ेगा?
जवाब: नहीं, नोट बदलने के लिए आपको कोई भी चार्ज (शुल्क) नहीं देना होगा। ये एकदम फ्री है। अगर कोई कर्मचारी आपसे इसके लिए पैसे मांगता है तो आप बैंक अधिकारी या बैंकिंग लोकपाल में इसकी शिकायत कर सकते हैं।

6. सवाल: 30 सितंबर तक नोट जमा नहीं किए तो क्या होगा?
जवाब: लेन-देन के लिए ₹2000 के नोटों का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं और उन्हें पेमेंट के रूप में रिसीव भी कर सकते हैं। हालांकि RBI ने 30 सितंबर 2023 को या उससे पहले इन बैंक नोटों को जमा करने या बदलने की सलाह दी है।

7. सवाल: ये नया नियम किन लोगों के लिए लागू हो रहा है? 
जवाब: यह फैसला सभी के लिए लागू है। हर व्यक्ति को जिसके पास 2000 के नोट हैं, उसे उन्हें 30 सितंबर तक बैंक की किसी भी ब्रांच में डिपॉजिट करने या दूसरे नोटों से एक्सचेंज कराने होंगे।

8. सवाल: इससे आम लोगों पर क्या असर होगा?
जवाब: 2016 की नोटबंदी में जब 500 और 1000 को नोट बंद किए गए थे तो उसे बदलने के लिए लंबी लाइनें लग गई थीं। इस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। इस बार वैसी स्थिति तो नहीं बनेगी, लेकिन थोड़ी बहुत परेशानी उठानी पड़ सकती है।

9. सवाल: बाजार में 2000 के नोट से खरीदारी में क्या असर दिख रहा है?
जवाब: सरकार ने इसे अभी चलन में भले ही बनाकर रखा है, लेकिन व्यापारी इससे लेनदेन करने में कतरा रहे हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि इन्हें बैंक से ही बदल लें।

10. सवाल: क्या यह फैसला सरकार की ओर से भूल सुधार है?
जवाब: 2016 में बंद किए गए 500 और 1000 के नोट की कमी को पूरा करने के लिए 2000 के नोट छापे गए थे। जब पर्याप्त मात्रा में दूसरे डिनॉमिनेशन के नोट उपलब्ध हो गए तो 2018-19 में 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी गई। यानी ये सीधे तौर पर नहीं कहा जा सकता है 2000 के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करना सरकार की भूल सुधार है।
RBI ने कहा- जल्दबाजी न करें, अभी तीन महीने का समय
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने साफ किया कि नोट बदलने के लिए तय 30 सितंबर की डेडलाइन के बाद भी 2000 का नोट लीगल रहेगा। यानी मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। डेडलाइन सिर्फ लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए है, ताकि वे यह नोट बैंकों को जल्द वापस कर दें।
शक्तिकांत दास ने कहा था कि लोग नोट बदलने के लिए बैंकों में भीड़ ना लगाएं। हमने 4 महीने का समय दिया है। आप आराम से नोट बदलिए, लेकिन समय सीमा को गंभीरता से लीजिए।
लोगों को जो भी परेशानी आएगी, उसे दूर करेंगे
RBI ने सोमवार को एक ओर गाइडलाइन जारी की थी। इसमें बैंकों से कहा गया कि गर्मी को देखते हुए वो लोगों के लिए छायादार जगहों और पानी का इंतजाम करें। कितने नोट बदले गए और कितने जमा किए गए, इसका रोजाना हिसाब रखें।

शक्तिकांत दास ने कहा, 'जो भी परेशानी आएगी, उसे हम दूर करेंगे। हम भी बैंकों के जरिए इस प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। चिंता वाली कोई बात नहीं है। करेंसी मैनेजमेंट ऑपरेशन के तहत ही हमने 2000 के नोट सर्कुलेशन से हटाने का काम शुरू किया है।
पहले भी दुकान में लोग 2000 के नोट नहीं लेते थे। हमारे ऐलान के बाद यह शायद और बढ़ गया है। हमने कहा था कि ये लीगल टेंडर बना रहेगा। आप 2000 के नोटों से खरीदारी कर सकते हैं। 30 सितंबर तक ज्यादातर नोट हमारे पास आ जाएंगे और फिर हम फैसला करेंगे।'

बिना डॉक्यूमेंट नोट बदलने पर हाई कोर्ट का फैसला सुरक्षित
बिना डॉक्यूमेंट के नोट बदलने के आदेश के खिलाफ भाजपा नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने दिल्ली हाईकोर्ट में PIL दायर की है। उन्होंने बिना किसी पहचान प्रमाण पत्र के 2000 के नोट बदलने की अनुमति न देने की मांग की है। इस पर आज सुनवाई के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है।

Monday, May 22, 2023

May 22, 2023

प्रदेश के युवाओं को पॉयलट बनाने के लिए सरकार लाएगी जल्द ही नई पॉलिसी: दुष्यंत चौटाला

प्रदेश के युवाओं को पॉयलट बनाने के लिए सरकार लाएगी जल्द ही नई पॉलिसी: दुष्यंत चौटाला
भिवानी , 22 मई - हरियाणा के  उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना लाने पर कार्य कर रही है, जिसमें पॉयलट का प्रशिक्षण लेने वाले हरियाणा के युवाओं  को आधी फीस ही देनी होगी। इस पॉलिसी में आधी फीस सरकार वहन करेगी। इसके लिए सिविल एवीएशन की विभिन्न कंपनियों से बातचीत चल रही है। स्टेट लेवल पर भी दो दौर की बातचीत हो चुकी है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश से अधिक से अधिक पायलट का प्रशिक्षण लेकर इस क्षेत्र में रोजगार हासिल करें।
डिप्टी सीएम सोमवार को भिवानी में   चौ. बंसीलाल हवाई पट्टी पर अधिकारियों को निर्देश देने के उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे।
 
श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान सिविल एविएशन को प्राथमिकता के साथ एक इंडस्ट्री के रूप में स्थापित करने का काम किया है। प्रदेश में प्राइवेट व सरकारी एफटीओ में करीब 350 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें लगभग 120 के आसपास एफएसटीसी द्वारा और शेष हीका द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। सरकार द्वारा करनाल, पिंजोर व भिवानी, महेंद्रगढ़ बाछोद की हवाई पट्टी को विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हिसार एयरपोर्ट पर तीन हैंगर को भी एफटीओ को लेकर टेंडर में लाया जाएगा ताकि पायलट की ट्रेनिंग अतिरिक्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि हिसार एयरपोर्ट पर 20 से 21 लाख पेंसेंजर साल में आएं, इसके लिए डिजाइन फाइनल किया जा चुका है। इसके लिए डीपीआर आते ही टेंडर प्रक्रिया की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल हिसार एयरपोर्ट पर दो जहाज एक-साथ उतारे  जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भिवानी हवाई पट्टी  का विस्तारीकरण किया जा रहा है। इसमें रन-वे को चौड़ा करने हेतु टैक्सी ट्रैक  बनाने, पायलट प्रशिक्षण ले रहे युवाओं  की सुविधाएं बढ़ाने, टर्मिनल स्थापित करने, फायर स्टेशन आदि की सुविधा यहां पर जल्द से जल्द स्थापित करने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां पर अतिरिक्त हैंगर बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि हरियाणा के युवक व युवतियों को पायलट प्रशिक्षण के लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, इसके लिए सिविल एविएशन कंपनी से चर्चा हो चुकी है।
उन्होंने इस दौरान हवाई पट्टी  के विस्तारीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बिजली, पेयजल व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और हवाई पट्टी के विस्तारीकरण कार्य को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी  पर लगने वाली लाइट सोलर आधारित हों। उन्होंने हवाई पट्टी पर सफाई के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने यहां पर प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से परिचय लिया। उन्होंने यहां पर प्रदान की जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी, इसके लिए संबंधित कंपनी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में हवाई पट्टी के साथ-साथ सुविधाओं मेंं विस्तार देखने को मिलेगा।
May 22, 2023

आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता व पारदर्शिता के साथ समाधान करना हमारा नैतिक कर्तव्य : दलाल

आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता व पारदर्शिता के साथ समाधान करना हमारा नैतिक कर्तव्य : दलाल
चंडीगढ़ , 22 मई - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल की अध्यक्षता में गुरूग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। इसमें 18 परिवादों की सुनवाई करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने 11 मामलों का निपटारा किया जबकि 7 मामलों में अगली बैठक तक अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बैठक में पहुंचे अन्य लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बैठक में कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता और पूरी पारदर्शिता के साथ समाधान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में इस प्रकार की व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत है जिसमें आमजन के अधिकार व सरकार से जुड़ी सेवाएं उसे बिना किसी हस्तक्षेप के घर बैठे ही प्राप्त हो। कृषि मंत्री ने पिछली बैठक से आए एक परिवाद जिसमें  सोहना रोड स्थित सेक्टर 48 के बेलवुए सेंट्रल पार्क टू में संबंधित बिल्डर द्वारा प्रोजेक्ट को दो भागों में विभाजित कर वहां के निवासियों की आवाजाही को बंद करने के शिकायत पर कहा कि कोई भी बिल्डर लाइसेंस के नियमों व शर्तों के अनुसार सोसाइटी को अलग-अलग भागों में विभाजित नहीं कर सकता। ऐसे में सोसाइटी के निवासी संबंधित लाइसेंस प्रोजेक्ट में कहीं भी आवागमन कर सकते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि बैठक के उपरांत यदि बिल्डर संबंधित प्रोजेक्ट में लोगों को आवागमन को बाधित करता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।
पिछली बैठक से आए एक अन्य परिवाद जिसमे शिकायतकर्ता ने बताया कि सेक्टर 14 में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पिछले कई साल से पेंडिंग है। इसके साथ ही भवन के निर्माण से पूर्व जो एस्टीमेट तैयार किया गया था वो राशि खर्च होने के बाद भी भवन का निर्माण अभी पूरा नही हुआ है। कृषि मंत्री ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कहा कि जिला प्रशासन इस पूरे निर्माण कार्य की डिस्ट्रिक्ट विजिलेंस कमेटी से जांच कराने के साथ ही एक रिपोर्ट तैयार करे जिसमे जिला के ऐसे सभी प्रोजेक्ट को शामिल किया जाए जिनकी ओरिजिनल एस्टीमेट की राशि खर्च होने के बावजूद अभी निर्माण कार्य अधूरा है। कृषि मंत्री ने सेक्टर चार में विकास कार्यों से जुड़ी एक अन्य शिकायत में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सेक्टर में रोड, सीवरेज व स्ट्रीट लाइट सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तय समय मे कंसल्टेंट को अपॉइंट कर उससे डीपीआर तैयार करवाए। उन्होंने अगले एक सप्ताह में सेक्टर के रोड़ से मलबा हटाने व एक महीने में सेक्टर की सीवरेज की सफाई के भी निर्देश दिए। गुरुग्राम की अनाज मंडी से जुड़ी एक अन्य शिकायत में कृषि मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि गुरुग्राम एक मिलेनियम सिटी है ऐसे में यहां की अनाजमंडी व सब्जीमंडी का सौन्दर्यीकरण आवश्यक है।
वहीँ ईसीएचएस पैनल के तहत बड़े निजी अस्पतालों में पूर्व सैनिकों को आपात स्थिति में बेड ना देने की एक शिकायत पर कृषि मंत्री ने सिविल सर्जन डॉ वीरेन्द्र यादव को निर्देश दिए कि वे ईसीएचएस पैनल अस्पतालों, पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक बुलाकर इस समस्या का निवारण करवाएं।
May 22, 2023

सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाएं होंगी पुरस्कृत

सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाएं होंगी पुरस्कृत
चंडीगढ़ , 22 मई -  भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कॉर्पोरेट हाउस, ऑटो इण्डस्ट्रीज एवं उनकी एसोसिएशन , विश्वविद्यालय की संस्थाएं, गैर सरकारी संगठनों की विभिन्न एजैन्सियां और ट्रस्ट सोसाईटी आदि को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए 'यातायात एवं हाईवे करनाल' के पुलिस महानिरीक्षक श्री हरदीप सिंह दून  (आईपीएस) ने बताया कि बताया कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जो संस्थाएं अच्छा कार्य कर रही हैं , उनको भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया जएगा। 
इसके लिए इच्छुक संस्था मंत्रालय की वैबसाइट https://morth.nic.in पर पंजीकरण के लिए 30 मई 2023 आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में इच्छुक संस्थाएं अपने-अपने प्रस्ताव ऑनलाईन पोर्टल पर भेज सकते हैं। हार्ड कॉपी पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे हरियाणा करनाल के दूरभाष नम्बर 0184-2255900 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
May 22, 2023

हरियाणा में कल व परसों छुट्‌टी:5वें गुरु अर्जुन देव की शहादत पर लिया फैसला; कर्मचारी ले सकेंगे स्वैच्छिक अवकाश

हरियाणा में कल व परसों छुट्‌टी:5वें गुरु अर्जुन देव की शहादत पर लिया फैसला; कर्मचारी ले सकेंगे स्वैच्छिक अवकाश
चण्डीगढ़: हरियाणा सरकार ने सिख धर्म के 5वें गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस और महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर 23-24 मई को छुट्‌टी का ऐलान किया है। 2 दिन राज्य के सभी सरकारी ऑफिस और स्कूल में कार्यरत इस सरकारी ऐलान के तहत स्वैच्छिक अवकाश ले सकते हैं।। सरकार ने विभागों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में वैकल्पिक अवकाश के तौर पर इसे मनाने की घोषणा की है।
इससे पहले हरियाणा सरकार के कैलेंडर के अनुसार इसे वैकल्पिक अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब हरियाणा सरकार ने छुट्‌टी का ऐलान किया है।

मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेशों में बताया गया है कि राज्य में अनुसूची-II प्रतिबंधित छुट्टियों की सूची के अनुसार गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस और महर्षि कश्यप जयंती के कारण दोनों दिवसों को प्रतिबंधित अवकाश (RH) रहेगा।

*यहां देखें ऑर्डर...*