Breaking

Thursday, June 1, 2023

June 01, 2023

परिवर्तन यात्रा है सैर सपाटा; सबको दुष्यंत फोबिया, जाति-क्षेत्रवाद कर रहे हुड्‌डा : दिग्विजय चौटाला

परिवर्तन यात्रा है सैर सपाटा; सबको दुष्यंत फोबिया, जाति-क्षेत्रवाद कर रहे हुड्‌डा : दिग्विजय चौटाला
हिसार : हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता दिग्विजय चौटाला ने गुरुवार को हिसार के मंगाली में जनसभा को संबोधित किया। दिग्विजय ने अपने भाषण में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर क्षेत्रवाद और जातिवाद के आरोप लगाए। वहीं, अपने चाचा इनेलो नेता अभय चौटाला की परिवर्तन यात्रा को सैर-सपाटा बताया।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय ने कहा कि मैं आपका हालचाल जानने आया हूं। आप लोगों से चार पीढ़ी का नाता है। दुष्यंत को आपकी सेवा करने का पांच साल मौका मिला। 10 सीट से सरकार नहीं बनती। एक रास्ता कांग्रेस के साथ विपक्ष में बैठे, दूसरा भाजपा के साथ सरकार में शामिल होकर जींद में किए वादे को पूरा करना था।

दिग्विजय ने कहा कि 15 साल पहले ही विपक्ष में बैठे थे, पांच साल और बैठ जाते तो 20 साल में एक पीढ़ी बदल जाती। आप लोगों से जिन कामों के वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया जा सकता था। दुष्यंत ने वादे पूरा करने के लिए भाजपा के साथ समझौता किया।
अभय चौटाला परिवर्तन यात्रा में चलते हुए।

*20 से 50 लोग यात्रा में*
दिग्विजय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि INLD की परिवर्तन यात्रा की प्रदेश में कोई चर्चा नहीं है। 20 से 50 लोग इस यात्रा में चल रहे हैं, या ये कहें कि सैर सपाटा कर रहे हैं। सुबह से शाम तक उन्हें केवल दुष्यंत नजर आता है। उन सभी 50 लोगों को दुष्यंत फोबिया है।
*दुष्यंत की कलम की ताकत अभी कमजोर*

दिग्विजय ने इस सरकार के ठाठ के बयान पर जवाब दिया कि ये बात आज जनता कह रही है कि चौधरी देवीलाल के जो राज में ठाठ हुआ करते थे, वे अब नहीं हैं। 5100 रुपए पेंशन में विलंब है, ये मुद्दे पूरे हो जाने चाहिए थे। इससे पता चलता है कि दुष्यंत की कलम की ताकत अभी कमजोर है।

हरियाणा की जनता दुष्यंत की कलम को पूरी ताकत देनी चाहती है। क्योंकि कम ताकत के कारण उसने अच्छा काम किया है। हरियाणा की जनता अब दुष्यंत को आजमाना चाहती है।
*90 विधानसभा सीटों पर करेंगे संवाद*

भाजपा के रैलियों पर कहा कि हर पार्टी चुनावी तैयारियां कर रही है, क्योंकि एक साल शेष रह गया है। हम प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर लोगों के बीच जाएंगे और संवाद करेंगे। आगामी चुनाव पर दिग्विजय ने कहा कि एक साल में मेरा कोई चुनाव लड़ने का मूड नहीं है। पार्टी जो तय करेगी वह मेरे लिए मान्य है।

भाजपा- जजपा गठबंधन पर कहा कि गठबंधन मजबूत है और पांच साल चलेगा। इसके बाद दोनों पार्टियों के नेता तय करेंगे कि आगे क्या करना है।
June 01, 2023

रेसलर्स Vs बृजभूषण विवाद:टिकैत बोले- पहलवानों को जाति में बांट रही सरकार, इनकी जाति तिरंगा; राष्ट्रपति से मिलेंगे खाप प्रतिनिधि

रेसलर्स Vs बृजभूषण विवाद:टिकैत बोले- पहलवानों को जाति में बांट रही सरकार, इनकी जाति तिरंगा; राष्ट्रपति से मिलेंगे खाप प्रतिनिधि
पानीपत : यूपी के मुजफ्फरनगर में हुई खाप पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि रेसलर्स और किसान हारेंगे नहीं।
मुजफ्फरनगर में गुरुवार को हुई खाप पंचायत में तय किया गया कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और रेसलर्स विवाद में खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति से मिलेंगे। उनसे मिलकर मामले में एक्शन न होने की शिकायत की जाएगी।
खाप पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- खिलाड़ियों को सरकार के लोग जाति में बांटने की कोशिश कर रही है। हम बता दें कि इनकी जाति तिरंगा है और इनकी लड़ाई सभी समाज के लोग मिलकर लड़ रहे हैं। हम राष्ट्रपति और सरकार से मिलेंगे। खाप और रेसलर्स हारेंगे नहीं। उन्होंने बताया- बाकी फैसले 2 जून को कुरुक्षेत्र में होने वाली महापंचायत में लिए जाएंगे।
पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने के लिए मंगलवार को हरिद्वार के हर की पौड़ी पहुंचे थे। राकेश टिकैत के बड़े भाई और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने यहां पहुंचकर पहलवानों से उनके मेडल ले लिए थे। उन्होंने कहा था- पहलवान अपने मेडल बहाएं नहीं। पांच दिन में अगर एक्शन नहीं हुआ तो हम (खाप और किसान) आंदोलन करेंगे। नरेश टिकैत का पांच दिन का अल्टीमेटम रविवार को खत्म हो जाएगा।

बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक WFI के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन की अगुआई कर रही हैं।
*BJP सांसद पंकजा मुंडे पहलवानों के समर्थन में आईं*

भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और सांसद पंकजा मुंडे पहलवानों के समर्थन में आईं हैं। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक सांसद के तौर पर ही नहीं बल्कि एक महिला के तौर पर भी मेरी उन महिला खिलाड़ियों में दिलचस्पी है। जब इस तरह के आरोप लगे हैं तो इसकी समय पर जांच होनी चाहिए थी, सच सामने आना चाहिए था। सरकार की तरफ से किसी ने भी उन महिला खिलाड़ियों से संपर्क नहीं किया, जो होना चाहिए था।
*बृजभूषण बोले- लगातार शर्तें बदल रहे पहलवान*

गोंडा में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को फिर कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले पहलवानों की मांग कुछ और थी और बाद में मांग कुछ और हो गई। ये लगातार अपनी शर्तों को बदल रहे हैं। मैंने पहले दिन कहा था कि अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं आज भी अपनी उसी बात पर कायम हूं। मेरा सभी से अनुरोध है कि आप पुलिस की जांच का इंतजार कीजिए।
*महावीर फोगाट बोले- सब कुछ दांव पर लगा इन्हें मेडल के लायक बनाया*

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग लेकर पहलवान और खाप पंचायतें लगातार आवाज उठा रहे हैं। मामले में पक्ष-विपक्ष दोनों आमने-सामने हैं। देशभर में जगह-जगह खिलाड़ियों के समर्थन में पंचायतें, मीटिंग, फैसले हो रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को पहलवान विनेश फोगाट और संगीता फोगाट के गांव बलाली में पंचायत हुई।
जिसमें द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर सिंह फोगाट ने कहा- अब उनसे बेटियों की ये हालत देखी नहीं जा रही है। ग्रामीणों ने पंचायत कर बेटियों को न्याय दिलाने का फैसला किया। महावीर फोगाट ने आगे कहा, 'मैंने अपना सबकुछ दांव पर लगाकर बेटियों को मेडल के लायक बनाया। आज बेटियों की हालत देखी नहीं जा रही है।
June 01, 2023

पूर्व CM का दिग्विजय चौटाला पर तंज:हुड्‌डा बोले- ठाठ की तलाश में BJP में गए थे; अब कहां जाएंगे, सरकार को भी घेरा

पूर्व CM का दिग्विजय चौटाला पर तंज:हुड्‌डा बोले- ठाठ की तलाश में BJP में गए थे; अब कहां जाएंगे, सरकार को भी घेरा
चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने JJP के प्रधान महासचिव और डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला पर तंज कसा है। पूर्व सीएम ने कहा कि ठाठ की तलाश में BJP में गए थे, लेकिन अब कहां जाएंगे। उनका यह बयान दिग्विजय के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस सरकार में वो ठाठ नहीं हैं जो चौधरी देवीलाल की सरकार में हुआ करते थे।
या फिर हमारी पिछली 5 साल की सरकार में थे। वो ठाठ चाहिए तो अपने को 46 सीट चाहिए।
*पानीपत में 18 को बड़ा कार्यक्रम*

चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता में पूर्व सीएम ने कहा कि हरियाणा की जनता अब बदलाव चाहती है। कांग्रेस भी जनता के बीच जा रही है। उन्होंने बताया कि 18 जून को पानीपत में पार्टी का बड़ा कार्यक्रम होगा। इसके अलावा उन्होंने विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में जानकारी देते हुए कहा कि भिवानी में होने वाला कार्यक्रम 25 जून की जगह अब 9 जुलाई को होगा।
चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता करते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा एवं हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान।

*30 पेपर हो चुके लीक*

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। हरियाणा सरकार के कार्यकाल में अब तक 30 पेपर लीक हो चुके हैं। हाल यह है कि HCS जैसी परीक्षा में ही 32 पुराने सवाल डाल दिए। HPSC को लेकर उन्होंने कहा कि इसे डिसॉल्व कर देना चाहिए। यह भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। प्रदेश में विभिन्न विभागों में 2 लाख पद खाली हैं, लेकिन सरकार भर्ती नहीं कर रही है।
*गन्नौर मंडी में हुआ घपला*

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गन्नौर मंडी का जो टेंडर दिया गया था, उसमें भी घोटाला किया गया है। नियमों के अनुसार सबसे कम बोली देने वाले एल वन ठेकेदार को ठेका दिया जाना चाहिए था, लेकिन ज्यादा रकम की बोली लगाने वाले एल टू ठेकेदार को ठेका दिया गया। हरियाणा सरकार बजट का भी पूरा इस्तेमाल नहीं कर रही है, हर बार बजट का बड़ा हिस्सा लैप्स हो रहा है।
*सूरजमुखी फसल पर सरकार को घेरा*

पूर्व सीएम ने सरकार को सूरजमुखी मुद्दे पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि सूरजमुखी की फसल पर 6400 रुपए की MSP है, लेकिन किसान को 4000 रुपए के रेट में अपनी फसल देनी पड़ रही है। भावान्तर किसानों को सिर्फ 1000 रुपए मिल रहा है, यानी उसे 1400 रुपए प्रति क्विंटल घाटा उठाना पड़ रहा है। प्रदेश में 17 लाख एकड़ से ज्यादा फसल खराब हुई। सरकार ने 3 लाख एकड़ के लिए ही मुआवजा दिया।‌
*नौकरी से निकाले जा रहे युवा*

कौशल रोजगार निगम को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि पहले युवा नौकरी में लगाए जाते हैं, फिर यह कहकर निकाल दिया जा रहा है कि विभाग के पास बजट नहीं है। उन्होंने पहलवानों के मुद्दे पर कहा कि खिलाड़ी प्रदेश के नहीं, बल्कि देश के हैं। भाजपा मेरे ऊपर जो भी आरोप लगा ले, लेकिन उन्हें न्याय दें। खिलाड़ियों के मामले में मैं राजनीतिक बात नहीं करता।
June 01, 2023

*टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च:कश्मीरी डिजाइनर ने तैयार की जर्सी, तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग डिजाइन*

*टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च:कश्मीरी डिजाइनर ने तैयार की जर्सी, तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग डिजाइन*
बाएं से दांए - टी-20, वनडे और टेस्ट की जर्सी।
टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है। स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर है। कंपनी ने ही वीडियो जारी करके तीनों फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग डिजाइन की जर्सी जारी की। टीम इंडिया 7 जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) में इसी जर्सी में नजर जाएगी।

पिछले ही महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एडिडास के साथ 2028 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इंडियन मेंस क्रिकेट टीम के अलावा एडिडास विमेंस सीनियर नेशनल क्रिकेट टीम, इंडिया ए, इंडिया बी और अंडर-19 मेंस और विमेंस क्रिकेट टीम की जेर्सी को भी स्पॉन्सर करेगा।
भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का फर्स्ट लुक।
कश्मीर के आकिब वानी ने किया है डिजाइन
टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम इंडिया डार्क ब्लू कॉलरलेस जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। वहीं वनडे के लिए जर्सी में हल्के नील रंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कॉलर लगा है। वहीं, टेस्ट मैचों की जर्सी सफेद रंग की है। तीनों जर्सी के कंधे पर एडिडास की 3-3 पट्टियां बनीं हैं। इन जर्सियों को कश्मीर के डिजाइनर आकिब वानी ने डिजाइन किया है। वहीं, इस समय भारतीय क्रिकेट टीम का स्लीव स्पॉन्सर अनाउंस होना बाकी है।

ड्रोन के जरिए जर्सी को किया लॉन्च
जर्सी को लॉन्च करने का कार्यक्रम वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया गया। यहां ड्रोन के जरिए विशाल जर्सियों को हवा में उड़ाकर दुनिया के सामने लाया गया। एडिडास इंडिया ने एक वीडियो ट्वीट कर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
MPL ने बीच में ही खत्म कर दिया था कॉन्ट्रैक्ट
1992 से 1999 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी एसिक्स ने बनाई थी। इसके बाद 2005 तक क्रिकेट टीम का कोई स्पॉन्सर नहीं था। दिसंबर 2005 में नाइकी ने पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। इसके बाद 2011 और 2016 में भी नाइकी ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। 2020 में नाइकी ने अपना अनुबंध समाप्त किया।

2020 में MPL ने नाइकी को रिप्लेस किया। BCCI से MPL का करार 2023 के आखिर तक था, लेकिन कंपनी ने बीच में ही इस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने का फैसला लिया। इसके बाद किलर टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर बना।
June 01, 2023

हिमाचल और कर्नाटक के बाद अब हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं : गिल

हिमाचल और कर्नाटक के बाद अब हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं : गिल 
जींद/1 जून : आज कांग्रेस नेता प्रदीप गिल गांव जीतगढ़, रूपगढ़, कंडेला, कैरखेड़ी, बरसाना में चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों से मिला। इस दौरान विभिन्न गांव में ग्रामवासियों से जिला व प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की व उनके गांव की समस्या पर चर्चा की। गिल ने कहा आज जिस भी गांव में जाता हूँ ग्रामीणों द्वारा व युवा साथियों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जता है और लोगों का भरपूर प्यार प्रेम मिल रहा है। आज जब लोगो से बात करता हूँ तो गांव वाले बताते हैं कि आज इस सरकार से सभी वर्गों के लोग दुःखी है और सरकार के खिलाफ सभी धरना- प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। आज ग्रामवासियों का कहना है कि अब तो बस पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ही उम्मीद है। जब उनकी सरकार बनेगी तभी पहले की तरह फसलों के सही दाम व सभी वर्गों के घरों में खुशी आएगी। 
गिल का कहना है आज प्रदेश की हवा कांग्रेस पार्टी की तरफ बन रही हैं और हिमाचल और कर्नाटक के बाद अब हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं। जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब किसी वर्ग ने इतने बड़े आंदोलन नहीं किये। हुड्डा साहब की सरकार में सभी वर्गों की खुशी देखकर नीतियां बनाई जाती थी जिससे किसी भी वर्ग को आंदोलन ना करना पड़े। लेकिन आज जब भाजपा सरकार कोई नई नीति लाती हैं तो जनता की कम अपने उद्योगपति मित्रो की खुशी ज्यादा देखती हैं। 
आज प्रदेश के हालात बता रहे हैं कि किसकी सरकार में लोग ज्यादा खुश थे और किसकी सरकार में ज्यादा दुःखी। आज जींद के साथ-साथ हरियाणा की जनता भी बदलाव चाहती है। जींद के लोगो ने जजपा व भाजपा को वोट देकर देख लिया और अब जनता को कही ना कही पछतावा हो रहा हैं। अब प्रदेश की जनता टकटकी लगाकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ देख रही है कि अब तो केवल यही प्रदेश हित में कार्य कर सकते हैं। 
इस मौके पर नरेश रेढू दालमवाला,संदीप सरपंच,बिंदर, सतबीरपहल,मनोज,बेदुरेढू,सुरेश,साहिल,दीपक,विकास,कैलाश,सनी लोहट,दीपक वाल्मीकि,दिनेश कंडेला, अजीत, ज्ञासु ,राजू रेढू,दीपू नम्बरदार,मंजीत गिल,सुरेश झांझ आदि साथी  मौजूद थे।
June 01, 2023

जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों व मांगों को गंभीरता से लें अधिकारी – मुख्यमंत्री

जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों व मांगों को गंभीरता से लें अधिकारी – मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 1 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों के तहत लोगों द्वारा लिखित में प्राप्त शिकायतों, मांगों व सुझावों को आधिकारी गंभीरता से लें और जल्द से जल्द उनका निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रदेशवासियों को किसी भी समस्या व शिकायतों के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें, इसी उद्देश्य के लिए ही जन संवाद कार्यक्रम के रूप में एक नई पहल शुरू की गई है। सरकार का ध्येय हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
मुख्यमंत्री आज यहां प्रशासनिक सचिवों के साथ जनसंवाद पोर्टल के संबंध में अहम बैठक कर रहे थे।

श्री मनोहर लाल ने सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता फरियादी नहीं बल्कि मालिक है। उनकी शिकायतों व मांगों का तुरंत समाधान होना चाहिए। इसलिए अधिकारी हर 7 दिन में जन संवाद पोर्टल पर उनके विभागों के अधीन दर्ज शिकायतों के समाधान की प्रगति की समीक्षा करें।
अभी तक जन संवाद पोर्टल पर 7200 शिकायतें व मांगों को किया जा चुका है दर्ज

श्री मनोहर लाल ने निर्देश दिए कि विभागीय स्तर पर हर प्रतिवेदन के लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाई जाएं, ताकि कोई भी कागज बिना पढ़े न रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने जनता के जीवन को सुगम बनाने के लिए ई- गवर्नेंस की दिशा में बढ़ते हुए विभिन्न कार्यक्रम चलाए हैं और जन संवाद पोर्टल भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब तक जन संवाद पोर्टल पर लगभग 7200 शिकायतें व मांगों को दर्ज किया जा चुका है और विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिवों को कार्रवाई के लिए भेजा जा चुका है।
जन संवाद पोर्टल जनहित में एक नया प्रयोग, अब जनता को हो रहा विश्वास उनके कागज नहीं जाएंगे बेकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों में लोगों ने यह बताया है कि वे अपने लिखित प्रतिवेदन की कई-कई कॉपी भिन्न भिन्न जन प्रतिनिधियों को देते थे, लेकिन कभी उनके प्रतिवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों की इसी परेशानी को समझते हुए हमने उनकी हर समस्या को जानने के लिए जन संवाद पोर्टल के रूप में नया सिस्टम बनाया है। इस पोर्टल पर लोगों के लिखित प्रतिवेदन की जानकारी दर्ज की जाती है और संबंधित विभागों को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर शिकायत व मांग दर्ज होते ही संबंधित नागरिक को उसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से चली जाती है। इसके बाद संबंधित विभाग और अधिकारी द्वारा की जा रही आगामी कार्रवाई की सूचना भी एसएमएस के द्वारा नागरिकों को भेजी जाती है। अब लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि इस प्रकार का सिस्टम पहले कभी किसी सरकार ने नहीं बनाया है। अब जनता के मन में विश्वास बना है कि उनके लिखित कागज बेकार नहीं जाएंगे, उनकी हर बात पढ़ी जाएगी।
अधिकारी बताएं शिकायत के निस्तारण में कितना समय लगेगा और बताए गए समय सीमा में निस्तारण करना अधिकारियों की जिम्मेवारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में नागरिकों की समस्याओं का हल करना हम सबकी जिम्मेवारी है। इस पोर्टल पर विभागों को भेजे जाने वाली शिकायतों व मांगों के निस्तारण में कितना समय लगेगा, इसकी प्राथमिक जानकारी अधिकारी ही देंगे। उनके द्वारा बताई गई समयावधि में समस्याओं का निस्तारण करना अधिकारी की ही जिम्मेवारी है। इस कदम से अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।
सीएम ऑफिस से लेकर ग्राम स्तर तक सुनिश्चित होगी मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन संवाद पोर्टल के माध्यम से गांव स्तर तक किये जाने वाले कार्यों की जानकारी सरकार के पास उपलब्ध है। इस पोर्टल की मुख्यमंत्री कार्यालय में दैनिक आधार पर मॉनिटरिंग की जा रही है। इतना ही नहीं, सभी नोडल अधिकारी भी इस पोर्टल को रोजाना देखेंगे और आवश्यक कार्रवाई कर स्टेटस अपडेट करेंगे। इस प्रकार से अब सीएम ऑफिस से लेकर ग्राम स्तर तक हर कार्या की मॉनिटरिंग सुनिश्चित होगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम दर्शन पोर्टल, नगर दर्शन पोर्टल, सीएम विंडो और जन संवाद पोर्टल को हर प्रशासनिक सचिव या उनके नोडल अधिकारी दैनिक आधार पर देखें, ताकि कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा सके।

बैठक में मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त श्री राजेश खुल्लर, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री के मकरंद पाण्डुरंग सहित विभागों के प्रशासनिक सचिव मौजूद थे।
June 01, 2023

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईएएस व 8 एचसीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए

चंडीगढ़, 1 जून- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईएएस व 8 एचसीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के सचिव एवं नियंत्रक श्री रवि प्रकाश गुप्ता आईएएस को राजस्व एवं आपदा विभाग में सचिव लगाया गया है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण गुरूग्राम-11 की सम्पदा अधिकारी श्रीमती सुमन भान्खड एचसीएस को वर्तमान कार्यभार के अलावा प्रदीप सिंह आईएएस के स्थान पर भूमि अधिग्रहण अधिकारी गुरूग्राम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
.श्री जसपाल सिंह उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) बिलासपुर को उनके वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त अशोक कुमार -11 के स्थान पर नगराधीश यमुनानगर का कार्यभार सौंपा गया है।
 
यमुनानगर के नगराधीश श्री अशोक कुमार -11 को उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) इन्द्री लगाया गया है।

 श्री दिलबाग सिंह उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) इन्द्री को पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासक) का कार्यभार दिया गया है।
श्री नवदीप सिंह,प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल, पानीपत को श्रीमती पूजा चांवरिया के स्थान पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।

कैथल के नगराधीश श्री गुलजार मलिक को सम्पदा अधिकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पानीपत तथा भूमि अधिग्रहण अधिकारी पानीपत लगाया गया है।
 
श्री पुलकित मल्होत्रा को सम्पदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, करनाल का कार्यभार दिया गया है।
 उपमण्डल अधिकारी (ना0) कलायत श्री देवेन्द्र शर्मा को वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त श्री गुलजार मलिक एचसीएस के स्थान पर नगराधीश कैथल का कार्यभार सौंपा गया है।
June 01, 2023

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शूटर अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शूटर अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार
चंडीगढ़, 1 जून- हरियाणा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े 10 शूटरों को गुरुग्राम जिले से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार पिस्टल, 28 जिंदा कारतूस, दो वाहन (एक स्कॉर्पियो और एक होंडा सिटी) और पुलिस की सात वर्दी बरामद की है। बरामद वाहनों में से एक वाहन दिल्ली से चोरी होना बताया गया है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश कुमार उर्फ अनिल, हरजोत सिंह उर्फ लीला, अजय ईशरवालिया उर्फ पंजाबी, प्रिंस उर्फ गोलू, जोगिंदर उर्फ जोगा, संदीप उर्फ दीप और सिंदरपाल उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। उपरोक्त सभी सात आरोपियों को विशेष सूचना पर मेहंदवाड़ा, भोंडसी, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था, जब वे अपराध करने की साजिश रच रहे थे।

 इनसे पूछताछ के बाद इनके तीन अन्य साथियों धर्मेंद्र उर्फ धर्मा, दीपक उर्फ दिलावर और भरत को भी राजीव चैक देवीलाल स्टेडियम के पास से पकड़ा गया।
आरोपियों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये सभी कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग के सक्रिय शूटर हैं तथा गुरुग्राम में डकैती व अपहरण की बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे। डकैती व अपहरण की वारदात को अंजाम देने के लिए इन्होंने योजना बनाई थी कि जोगिन्द्र उर्फ जोगा (उपरोक्त आरोपी) पुलिस इंस्पेक्टर बनेगा और अन्य सदस्य भी पुलिस की वर्दी पहनेंगे तथा पुलिस की वर्दी पहनकर ही वारदात को अंजाम देंगे। योजना के अनुसार इन्हें एक व्यक्ति का अपहरण करके फिरौती के रूप में करोड़ों रुपये ऐंठने की वारदात को अंजाम देना था लेकिन गुरुग्राम पुलिस की सक्रियता के कारण इन्हें दबोच लिया गया।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बतलाया कि विदेश में बैठे गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा व वीरू के इशारे पर ही ये वारदात करते हैं। गुरुग्राम में कई जाने वाली इस वारदात को अंजाम देने के लिए ये पुलिस की वर्दी, बेल्ट, जूते आदि लेकर आए थे। ये लोग विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ आदि से लगातार संपर्क में थे तथा उन्ही के निर्देश पर गुरुग्राम से एक व्यक्ति का अपहरण करके उससे करोड़ों रुपये की फिरौती वसूल करनी थी। इस वारदात को ये लोग पुलिस की वर्दी पहनकर अंजाम देते व विदेश से मिलने वाले निर्देशों के अनुसार ही फिरौती वसूल करते परन्तु वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, चोरी, मारपीट, धमकी देने,अवैध हथियार रखने इत्यादि अपराधों के हरियाणा के विभिन्न जिलों भिवानी, पंचकूला, सिरसा, अम्बाला, गुरुग्राम सहित मोहाली (पंजाब), राजस्थान में कई अभियोग अंकित हैं।
गैंग के सदस्यः-
1. जोगेंद्र उर्फ जोगा
लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ की गैंग के पकड़े गए उपरोक्त सक्रिय सदस्यों का लीडर जोगेंद्र उर्फ जोगा है तथा एक वांछित अपराधी है। मूलरूप से यह गांव बड़दूनई जिला भिवानी का निवासी है। इसके विरुद्ध लूट, डकैती जानलेवा हमला करने, जबरन उगाही जैसे संगीन अपराधों के 15 से भी अधिक अभियोग अंकित हैं। यह कई बार जेल जा चुका है तथा वर्ष 2017 से अक्टूबर 2021 तक 5 साल अम्बाला जेल में बंद रहा था। वर्ष 2021 में यह जेल से छूटकर बाहर आया था। माह फरवरी, 2022 में इसे गिरफ्तार किया गया था तथा लगभग 35 दिन बाद जमानत पर बाहर आया। उसके बाद यह तारीख पेशी पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ तथा फरार चल रहा था। कुछ मामलों में यह अभी गिरफ्तार भी नहीं हुआ है। पटियाला जेल में बंद रहने के दौरान इसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई व उसकी गैंग के सदस्यों से हुई थी तथा इसके बाद यह इस गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया था।
2. हरजोत सिंह उर्फ नीला मूल रूप से गांव बदरकलाई, जिला मोगा (पंजाब) का रहने वाला है और इसके खिलाफ थाना बधनी कलां मोगा (पंजाब) में मारपीट, हत्या के प्रयास व मादक पदार्थ रखनेध्बेचने इत्यादि अपराधों के 06 अभियोग अंकित है।
3. सिन्दरपाल उर्फ बिट्टू मूल रूप से गांव कलवानु, जिला पटियाला (पंजाब) का रहने वाला है और इसके खिलाफ पटियाला (पंजाब) में डकैती, मादक पदार्थ इत्यादि अपराधों के 03 अभियोग अंकित है।
4. संदीप उर्फ दीप मूल रूप से गाँव सिसाय (हिसार) का रहने वाला है और इसके विरुद्ध हत्या के प्रयास का अभियोग अंकित है।
5. अजय इशरवालिया उर्फ पंजाबी मूल रूप से इशरवाल (भिवानी) का रहने वाला है और इसके विरुद्ध भी एक अभियोग अंकित है।
इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा इनके आपराधिक रिकॉर्ड बारे भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत  रिमांड  के दौरान आरोपियों से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे के गहनता से पूछताछ की जाएगी, पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोगों का अनुसंधान जारी है।
June 01, 2023

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नारनौल क्षेत्र को दी 12.20 करोड़ रुपए की सौगात

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नारनौल क्षेत्र को दी 12.20 करोड़ रुपए की सौगात
चंडीगढ़ - 1 जून - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को नारनौल क्षेत्र को 12.20 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने  प्रजापति समाज की और से नसीबपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सड़क मार्गों का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
 
सबसे पहले डिप्टी सीएम ने नसीबपुर स्थित स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर राव तुला राम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद 203.45  लाख रुपए की लागत से महावीर चौक से पुरानी कचहरी तक के सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया। इस मार्ग पर दोनों तरफ नाले का निर्माण भी किया जाएगा। इसके साथ ही लगभग 360.04 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले महरमपुर से जाखनी तक के सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण का भी शिलान्यास किया। इसमें भी 800 मीटर तक दोनों तरफ नाले बनाए जाएंगे। इसके अलावा सीहमा-दुबलाना-बाछौद रोड के सुदृढ़ीकरण का भी शिलान्यास किया। इस पर लगभग 224.24 रुपए खर्च होंगे। उप मुख्यमंत्री ने शहर के एक और महत्वपूर्ण रोड नारनौल शहर के महावीर चौक से नसीबपुर से आगे बाईपास तक फोर लेन रोड के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया। इस चार मार्ग सड़क को मजबूत करने में लगभग 432.33 लाख रुपए खर्च होंगे।
कार्यक्रम में नागरिकों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछड़ों को राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाने के लिए  हरियाणा सरकार ने पंचायती राज तथा स्थानीय शहरी निकायों में आरक्षण सुनिश्चित किया है।
उधर , मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार फसल खराब होने के एक माह के अंदर-अंदर मुआवजा राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी गई है। अगर अब भी किसी किसान को यह लगता है कि उसकी वेरिफिकेशन सही नहीं हुई तो वह ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। सरकार ने फैसला किया है कि दो-तीन दिन में ऐसे किसानों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल फिर से खोला जाए। इसके बाद फिर से वेरिफिकेशन करवाकर उसे उचित मुआवजा दिया जाएगा।
श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 67 हजार किसानों के खाते में एक क्लिक पर 181 करोड़ रुपए की राशि भेजी गई है। यह राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल किसानों से अलग है। बीमित किसानों को कंपनी की ओर से मुआवजा दिलाया जाएगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में सरसों की फसल में अधिक नुकसान होने के कारण सबसे अधिक मुआवजा दिया गया है। अकेले जिला महेंद्रगढ़ को 68.86 करोड रुपए दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मुआवजा दिया है। अगर कहीं भी बीच में किसी किसान की जमीन का मुआवजा नहीं मिला है तो वह अब ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा वेरिफिकेशन करा कर उसका मुआवजा दिलाया जाएगा।
बाछौद हवाई पट्टी फ्लाइंग स्कूल में हरियाणा के युवाओं को अधिक मौका देने के लिए हरियाणा सरकार एविएशन बॉन्ड पॉलिसी लाने जा रही है। मेडिकल  बॉन्ड  पॉलिसी की तर्ज पर हरियाणा में एविएशन बॉन्ड पॉलिसी लाई जाएगी। इसमें प्रशिक्षण के इच्छुक हरियाणा के युवाओं को बैंकों से सीधे लोन दिया जाएगा।