Breaking

Thursday, August 3, 2023

August 03, 2023

जींद में दर्दनाक हादसे में गर्भ में मरा बच्चा:कैंटर की टक्कर से पलटी ई-रिक्शा के नीचे दबी 9 माह की गर्भवती

जींद में दर्दनाक हादसे में गर्भ में मरा बच्चा:कैंटर की टक्कर से पलटी ई-रिक्शा के नीचे दबी 9 माह की गर्भवती
हरियाणा के जींद में कैंटर ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इसमें डॉक्टरी चैकअप के बाद घर लौट रही 9 माह की गर्भवती महिला और उसकी सास नीचे दब गई। ई-रिक्शा के दबाव के कारण गर्भवती महिला के पेट में 9 माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए मृत बच्चे को बाहर निकाला और महिला को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। शहर थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कैंटर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में कैथल जिले के जखौली गांव निवासी किताब सिंह ने बताया कि उसकी बेटी सुदेश की शादी साल 2017 में जींद की शिवपुरी कॉलोनी वासी सुनील के साथ हुई थी। बुधवार शाम को सुदेश 9 माह की गर्भवती थी और अपनी सास माया के साथ जींद के एक निजी अस्पताल में चैकअप के बाद ई-रिक्शा में बैठकर वापस घर जा रही थी। नरवाना रोड पर एक मुर्गे ढोने वाले कैंटर ड्राइवर ने लापरवाही से चलाते हुए ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
इसमें ई-रिक्शा पलट गई और सुदेश और उसकी सास ई-रिक्शा में नीचे दब गई। इस दौरान ई-रिक्शा का दबाव सुदेश के पेट पर आ गया, जिससे उसे पेट में दर्द हुआ और उसे जींद के सिविल अस्पताल में लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा पेट में मर चुका है और ऑपरेशन के जरिए मरे हुए बच्चे को बाहर निकाला गया। सुदेश को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
बच्चे को उसके दादा ने श्मशान घाट में दफना दिया। किताब सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा चालक का नाम अजय था लेकिन कैंटर ड्राइवर के बारे में उन्हें नहीं पता। शहर थाना पुलिस ने किताब सिंह की शिकायत पर अज्ञात कैंटर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
August 03, 2023

हिसार में ED की रेड:कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक और वेदपाल तंवर पर दबिश, दोनों खनन के धंधे से जुड़े

हिसार में ED की रेड:कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक और वेदपाल तंवर पर दबिश, दोनों खनन के धंधे से जुड़े
हरियाणा के हिसार में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ED ने किसान नेता वेदपाल तंवर और हांसी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक के घर पर रेड की है। सुबह ED की टीमों ने पुलिस के साथ दस्तक दी और रेड के दौरान किसी को बाहर नहीं जाने दिया गया। दोनों के घरों पर सुबह से ही कार्रवाई चल रही है। दोनों भिवानी के खानक डाडम खनन कारोबार से जुड़े हैं।
वेदपाल तंवर भी तोशाम के रहने वाले हैं और मिर्चपुर कांड में दलित नेताओं को अपने फार्म हाउस पर ठहराया था। तब वे काफी चर्चा में आए थे। कांग्रेसी नेता सुरेंद्र मलिक किरण चौधरी के नजदीकी हैं। ED की टीमों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों को उनके घरों के बाहर तैनात कर दिया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से आअ के अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी।
हरियाणा कांग्रेस MLA छौक्कर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस:बेटे समेत अंडरग्राउंड, मोबाइल बंद; ED ने की थी रेड, 4 गाड़ियां, प्रॉपर्टी-ऑफिस सीज किए
हरियाणा में पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। गुरुग्राम में इनकी माहिरा होम्स प्रोजेक्ट की समस्त प्रॉपर्टी और ऑफिस को ED ने सीज किया गया है 
August 03, 2023

हरियाणा के 3 जिलों में 13 अगस्त को छुट्टी:पंचायत चुनाव को लेकर फैसला; सरकारी-गैर सरकारी ऑफिसों के साथ बंद रहेंगे बैंक

हरियाणा के 3 जिलों में 13 अगस्त को छुट्टी:पंचायत चुनाव को लेकर फैसला; सरकारी-गैर सरकारी ऑफिसों के साथ बंद रहेंगे बैंक
हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह।

हरियाणा सरकार ने 13 अगस्त को तीन जिलों में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। इन जिलों में अंबाला, जींद और सोनीपत शामिल हैं। अंबाला की ग्राम पंचायत आजमपुर, जींद की पंचायत चाबड़ी, भरताना, रोजखेड़ा और सोनीपत की ग्राम पंचायत जुआन-1 के अधिकार क्षेत्र में होने वाली वोटिंग को लेकर यह फैसला किया गया है।

वोटिंग को लेकर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
सरकार की और से जारी लेटर में यह स्पष्ट किया गया है कि 13 अगस्त को इन क्षेत्रों के भीतर आने वाले सभी कारखानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक उपक्रमों, दुकानों व बैंकों में चुनाव के कारण छुट्‌टी रहेगी। इस अवकाश का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं के अधिकार क्षेत्र में स्थित इन प्रतिष्ठानों के श्रमिकों को मतदान करने का अधिकार सुनिश्चित करना है।
August 03, 2023

हरियाणा CM के बयान पर सियासत गरमाई:कांग्रेस-AAP बोली- कुर्सी छोड़ दो, पर्याप्त फोर्स नहीं थी तो 9 साल से आपकी सरकार कहां थी

हरियाणा CM के बयान पर सियासत गरमाई:कांग्रेस-AAP बोली- कुर्सी छोड़ दो, पर्याप्त फोर्स नहीं थी तो 9 साल से आपकी सरकार कहां थी
हरियाणा के नूंह में हुए दंगों के बाद विपक्ष सरकार को बार-बार घेर रहा है। लेकिन अब CM मनोहर लाल के इस बयान पर कि हर व्यक्ति की सुरक्षा न पुलिस और न ही आर्मी कर सकती है, के बाद प्रदेश की सियासत और गर्मा गई है। विपक्ष ने सीएम के इस बयान की आलोचना की है।

हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा का कहना है कि मुख्यमंत्री जी हरियाणा की जनता ने आपको ये कुर्सी इस भरोसे के साथ सौंपी थी कि आप संकट के समय उनकी रक्षा करेंगे। लेकिन अगर आप जनता की सुरक्षा ही नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दीजिए, जनता ऐसे मुख्यमंत्री खुद चुन लेगी जो हरियाणा के अंतिम व्यक्ति को भी सुरक्षा प्रदान कर सके।
कुर्सी छोड़ देनी चाहिए
राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला मुख्यमंत्री दंगाई टुलकिट की साजिशों को मौन समर्थन देते हैं। जब सूबे के मुखिया मान चुके हैं कि 2.70 करोड़ हरियाणा वासियों को सुरक्षा देने में असमर्थ है तो पुलिस-प्रशासन के पीछे छुपने की बजाए, राजनीतिक नेतृत्व के दिवालियापन को स्वीकार करते हुए खट्‌टर-दुष्यंत की जोड़ी वाली भाजपा-जजपा सरकार को अब तुरंत कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।
पर्याप्त फोर्स नहीं थी तो 9 साल में सरकार कहां थी
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि 9 साल के कार्यकाल के पश्चात यदि आप प्रदेश की जनता को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं है तो आपको तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। यदि आपके पास पर्याप्त फोर्स नहीं थी तो पिछले 9 साल के दौरान आपकी सरकार कहां थी। आपने भर्ती क्यों नहीं की।
आज जब पूरा प्रदेश सकंट में है और जनता भयभीत है तो प्रदेश का मुख्यमंत्री अपना पल्ला झाड़ रहा है। हरियाणा के भविष्य से और यहां के लोगों की सुरक्षा और भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आपको कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री जी या तो हरियाणा के हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित कीजिए, वरना अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
अब पढ़िए CM का बयान...
सीएम मनोहर लाल ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि हर व्यक्ति की सुरक्षा न पुलिस, न आर्मी और न समाज कर सकता है। सुरक्षा के लिए वातावरण बनाना पड़ता है। इसके लिए पीस कमेटी, एडमिनिस्ट्रेशन के लोग लगे हैं। पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया है। दंगाइयों में भय बनाना पड़ता है। दुनिया के किसी भी कोने में चले जाएं, हर व्यक्ति की सुरक्षा करना पुलिस द्वारा संभव नहीं होता।
हरियाणा की आबादी दो करोड़ 70 लाख है। हमारी पुलिस 60 हजार है। सुरक्षा का वातावरण बनाना पड़ता है। अगर कोई सीमा लांघेगा तो कारवाई होगी। मनोहर लाल ने कहा कि कार्रवाई बताकर नहीं की जाती। दोषियों को सबक सिखाने के लिए जो करना पड़ेगा, करेंगे।
नूंह हिंसा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...
हरियाणा में हिंसा के बाद 4 जिलों में पैरामिलिट्री तैनात: इनमें इंटरनेट बंद, रिजर्व बटालियन का हेडक्वार्टर नूंह शिफ्ट; अमेरिका ने की शांति की अपील
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के तीसरे दिन भी राज्य के 4 जिलों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटोदी में 5 अगस्त तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इन चारों जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं 
August 03, 2023

नूंह के नलहरेश्वर मंदिर के बाहर फायरिंग का VIDEO:पुलिस भी छिपने को मजबूर थी, दंगाई भीड़ लीड करने वाला कौन

नूंह के नलहरेश्वर मंदिर के बाहर फायरिंग का VIDEO:पुलिस भी छिपने को मजबूर थी, दंगाई भीड़ लीड करने वाला कौन
नूंह : हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा शुरू कहां से हुई, ये सवाल बार-बार उठ रहा है। हालांकि एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के पास वो एक्सक्लूसिव वीडियो है, जो साबित करता है कि नलहरेश्वर मंदिर के आउटर कैंपस में मौजूद श्रद्धालुओं पर पहाड़ियों से फायरिंग की गई थी।
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि फायरिंग हो रही है और मंदिर के आउटर कैंपस में मौजूद लोग वहां खड़ी गाड़ियों के पीछे छिपकर जान बचा रहे हैं। इस दौरान एक पुलिसवाला भी गाड़ी के पीछे छिपकर जान बचाता नजर आ रहा है। मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा और मौके पर मौजूद पुलिसवाले भी फायरिंग होने की बात कह चुके हैं।
भीड़ को लीड कर रही गाड़ी पंजाब नंबर की
हरियाणा बुलेटिन न्यूज को छानबीन में एक और वीडियो भी मिला है, जिसमें एक सफेद रंग की हुंडई वेन्यू कार जिसका नंबर PB 31 W 4831 है, दंगाइयों की एक भीड़ को लीड कर रही है। भीड़ पीछे धार्मिक नारे लगा रही है। कार में मौजूद शख्स बार-बार उन्हें गाइड कर रहा है। इस दौरान मौके पर पुलिस की गाड़ी भी मौजूद थी, लेकिन भीड़ उनसे डरे बिना आगे बढ़ रही है।
छानबीन में पता चला कि वीडियो में नजर आ रही जगह दिल्ली-अलवर हाईवे है, जो नूंह शहर के बीच से गुजरता है। हिंसा वाले दिन दोपहर 12 बजे दंगाई पहले होडल चौक पर इकट्ठा हुए और हाईवे पर ही लगभग 2 किलोमीटर चलते हुए तिरंगा पार्क पहुंचे थे।

होडल चौक से रवाना होते समय भीड़ में सिर्फ 20-25 दंगाई थे। जैसे-जैसे ये लोग तिरंगा पार्क की तरफ बढ़े, नूंह शहर के अलग-अलग इलाकों से लोग इकट्ठा होकर इनके साथ जुड़ते गए।

तिरंगा पार्क पहुंचने तक हाईवे पर उपद्रवियों की संख्या 250 से ज्यादा हो चुकी थी। इन उपद्रवियों को कार में बैठा एक शख्स लीड कर रहा था। पुलिस इस वीडियो के आधार पर इस शख्स की तलाश कर रही है।
इसी कार में बैठा शख्स भीड़ को लीड कर रहा था। कार पर लगी नंबर प्लेट पर PB31 W4831 लिखा था। PB31 की सीरीज पंजाब में मानसा जिला मुख्यालय की है।

*मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा का दावा सही निकला*
नलहरेश्वर मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा ने 1 अगस्त को भास्कर से बातचीत में बताया था, ‘31 जुलाई को 2 बजे तक सब ठीक चल रहा था। मैं भी मंदिर के अंदर था। अचानक 3 बजे के करीब बाहर शोर सुनाई दिया। जो लोग दर्शन कर मंदिर से जा रहे थे, वे अचानक वापस मंदिर में आने लगे। उनसे बात के बाद पता चला कि बाहर माहौल बिगड़ चुका है।’

दीपक आगे बताते हैं, ‘पहले मंदिर से डेढ़-दो किलोमीटर दूर माहौल खराब हुआ। बाद में यह सब मंदिर तक पहुंच गया। मंदिर के बाहर ही फायरिंग हो रही थी। पहाड़ियों से भी फायरिंग की गई। रास्ते बंद हो चुके थे। स्थिति खराब थी। मंदिर में श्रद्धालु फंसे हुए थे। पुलिस भी कम थी।’
*मंदिर के सेवादार अमरपाल ने भी फायरिंग की बात कही*

मंदिर के सेवादार अमरपाल के मुताबिक, मंदिर में आए यात्री वापस जा रहे थे। मेरा घर पास में ही है। इसी बीच मंदिर के गेट के थोड़ा आगे ऊपर पहाड़ की तरफ से फायरिंग हुई। कुछ यात्रियों की गाड़ियों को आग लगा दी गई। वे गाड़ी छोड़-छोड़कर वापस मंदिर में आने लगे।
साढ़े 6 बजे तक यात्री यहां रहे। उसके बाद पुलिस आई। पैरामिलिट्री फोर्स आई। उन्होंने भी फायरिंग की। पहले पहाड़, फिर नीचे से फायरिंग हुई। लोग पहाड़ में छुपे थे। मंदिर को घेरा हुआ था। वे लगातार फायरिंग कर रहे थे।
नलहरेश्वर मंदिर तीन तरफ से पहाड़ियों से घिरा है। आने-जाने के लिए एक ही रास्ता है। दंगाई भीड़ इन्हीं पहाड़ियों से गोली चला रही थी।
दंगा भड़कने से मंदिर में फंसे थे 4 हजार लोग
31 जुलाई को जलाभिषेक यात्रा नलहरेश्वर मंदिर से शुरू हुई थी। यात्रा 500 मीटर ही आगे बढ़ी थी कि दंगाइयों ने हमला कर दिया। इसके बाद श्रद्धालु वापस आकर मंदिर में छिप गए। तब दंगाइयों ने पहाड़ी से गोलियां चलानी शुरू कर दी।
मंदिर के सेवादार अमरपाल और यात्रा में शामिल लोगों के मुताबिक, दंगा भड़का तो मंदिर में 4 हजार से ज्यादा लोग फंसे हुए थे। मंदिर में फंसे लोगों ने बताया कि उपद्रव के दौरान मंदिर के अंदर भी गिने-चुने पुलिसकर्मी थे। दंगे भड़के तो आगे निकली यात्रा के लोग वापस मंदिर की तरफ भागे।
यहां मौजूद पुलिसवाले स्थिति नहीं संभाल पा रहे थे। वे फोन पर अधिकारियों से मदद मांगते रहे, लेकिन फोर्स पहुंचने में कई घंटे लग गए। नलहरेश्वर मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि यात्रा के वक्त मंदिर में फोर्स तैनात थी। यात्रा जैसे ही आगे बढ़ी, फोर्स भी आगे बढ़ गई। शहर के तिरंगा चौक पर दंगे के बाद यात्रा में शामिल लोग जान बचाकर वापस मंदिर आए, लेकिन उनके साथ फोर्स नहीं लौटी।
4 हजार लोगों को संभालने के लिए मंदिर के अंदर गिने-चुने पुलिसवाले थे। उपद्रवियों ने मंदिर को घेर लिया और फिर जमकर उपद्रव किया। फोर्स को मंदिर आने में घंटों लग गए।

*6 मौतें, 50 से ज्यादा घायल, नूंह में कर्फ्यू*

नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद ने ब्रज मंडल यात्रा निकाली थी। यात्रा नूंह के नलहरेश्वर मंदिर से बड़कली चौक, फिरोजपुर-झिरका के शिव मंदिर होते हुए पुन्हाना के राधा कृष्ण मंदिर तक जानी थी। दोपहर एक बजे यात्रा बड़कली चौक पर पहुंची, तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। यहीं से हिंसा की शुरुआत हुई।
नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया था। इसके बाद यहां हिंसा भड़क गई।

दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग हुई। इसमें गुरुग्राम के होमगार्ड नीरज और गुरसेवक समेत 6 लोगों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए। हिंसा के बाद नूंह में इंटरनेट बंद कर 2 अगस्त तक कर्फ्यू लगा दिया गया।
तनावपूर्ण हालात को देखते हुए 5 अगस्त की आधी रात तक नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में मानेसर, पटोदी और सोहना इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
9 जिलों में धारा 144, गुरुग्राम में मॉल बंद
नूंह के बाद गुरुग्राम और पलवल में हिंसा फैल गई। इसके बाद प्रशासन ने इन दोनों जिलों के साथ रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर और महेंद्रगढ़ में भी धारा-144 लागू कर दी।
नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए। गुरुग्राम में मॉल और थिएटर बंद रहेंगे। कंपनियों से वर्क फ्रॉम होम कराने के लिए कहा गया है।

Wednesday, August 2, 2023

August 02, 2023

नूंह हिंसा पर बोले CM मनोहर लाल:116 आरोपी गिरफ्तार, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम में पैरामिलिट्री तैनात; 2 होमगार्ड, 4 नागरिकों की मौत

नूंह हिंसा पर बोले CM मनोहर लाल:116 आरोपी गिरफ्तार, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम में पैरामिलिट्री तैनात; 2 होमगार्ड, 4 नागरिकों की मौत
हरियाणा CM मनोहर लाल ने कहा कि नूंह हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हुई है। इसमें 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं। राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं।

अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनका आज रिमांड लिया जाएगा। मेरी जनता से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की घटना को आगे न बढ़ने दें। नूंह की घटना को लेकर सीएम आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
*हमने उपद्रवियों को संदेश भेज दिया*

केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। स्थिति धीरे- धीरे सामान्य हो रही है और हमने उपद्रवियों को संदेश भेज दिया है कि जो भी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हर साल शांतिपूर्वक ढंग से शोभा यात्रा होती है। ऐसी कोई घटना पहले नहीं हुई है। यह पहली बार है कि यात्रा पर हमला किया गया है।


Tuesday, August 1, 2023

August 01, 2023

विहिप का दावा- नूंह हिंसा प्री-प्लांड:महामंत्री बोले- ट्रक में पहले से रखे थे पत्थर, पेट्रोल बम से जलाईं गाड़ियां, सोशल मीडया पर भड़काऊ वीडियो

विहिप का दावा- नूंह हिंसा प्री-प्लांड:महामंत्री बोले- ट्रक में पहले से रखे थे पत्थर, पेट्रोल बम से जलाईं गाड़ियां, सोशल मीडया पर भड़काऊ वीडियो
नूंह : हरियाणा के नूंह में सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने प्री-प्लांड बताया है। विशेष तौर पर यात्रा में शामिल होने पहुंचे VHP के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने दावा किया कि यात्रा के रूट पर पहले से ट्रक में पत्थर भरकर रखे गए थे। भीड़ ने गाड़ियों में आग लगाने के लिए पेट्रोल बम इस्तेमाल किए, जिन्हें पहले से बनाकर रखा गया था।VHP नेता डॉ. जैन के अनुसार, यात्रा का रूट पहले से निर्धारित था इसलिए दंगाइयों ने उत्पात की पूरी तैयारी कर रखी थी। विहिप कार्यकर्ताओं ने यात्रा पर पथराव के लिए ट्रकों में पत्थर भरकर रखे जाने की सूचना पुलिस को पहले ही दे दी थी। जैन ने आरोप लगाया कि सब कुछ प्रीप्लांड था और विहिप कार्यकर्ताओं ने समय रहते पुलिस-प्रशासन को चेता भी दिया था। इसके बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। ये पूरी तरह प्रशासनिक विफलता का मामला है।
*छतों से बरसाए गए पत्थर*

इस बीच नूंह हिंसा के बाद कई वीडियो सामने आए जिनमें कुछ युवक सड़क के आसपास लगते मकानों की छतों से पत्थर बरसाते नजर आए। इन मकानों पर संभवत: पहले ही ये पत्थर स्टोर कर लिए गए थे। इन युवकों के पत्थर बरसाने का पैटर्न बिल्कुल दिल्ली में हुए दंगों जैसा था। 23 फरवरी 2020 को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान भी सड़क से लगते मकानों से ही पत्थर और पेट्रोल बम बरसाए गए थे जिसमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
*प्रशासन को पहले से थी यात्रा की सूचना*

विश्व हिंदू परिषद (VHP) और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी तीन साल से नूंह इलाके में ब्रजमंडल यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा नूंह के शिव मंदिर से शुरू होती है और इसका समापन फिरोजपुर झिरका के गांव सिगार में होता है। VHP के संयुक्त महामंत्री डॉ. जैन ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में यात्रा पूरी शांति के साथ निकली और कहीं कुछ नहीं हुआ। इस बार भी नूंह जिला प्रशासन को यात्रा की सूचना पहले से दी गई थी।
*पूरी फोर्स न लगाने का आरोप*

डॉ. जैन ने बताया कि यात्रा पूर्व निर्धारित होने के बावजूद प्रशासन की ओर से मौके पर बहुत कम पुलिस बल लगाया गया। इसी वजह से एक समुदाय विशेष के लोगों ने सोची-समझी साजिश के तहत उनकी यात्रा को टारगेट किया। नूंह के शिव मंदिर से यात्रा शुरू होते ही बजरंग दल और हिंदू संगठनों के लोगों पर हमला किया गया। भीड़ ने यात्रा में शामिल लोगों को पहले उनके वाहनों से निकाल-निकालकर पीटा और फिर उनकी गाड़ियों में आग लगा दी। इसके बाद हालात बेकाबू हो गए और उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया। दुकानों में लूटपाट की गई। यात्रा पर पथराव के बाद उपद्रवियों ने गाड़ियों को जलाने के लिए पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया।

नूंह में हुई हिंसा का पैटर्न काफी हद तक दिल्ली में 2020 में हुए दंगों जैसा था। यहां कई उपद्रवी सड़क के दोनों तरफ लगती ऊंची इमारतों पर बैठे थे।
*यात्रा में गाड़ियों के अलावा थे बाइक सवार युवक*

विश्व हिंदू परिषद (VHP) और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की ब्रजमंडल यात्रा में गाड़ियों का लंबा काफिला था जिसमें कई बसें भी शामिल थीं। इन गाड़ियों के आगे बड़ी संख्या में युवक बाइकों पर चल रहे थे। यात्रा के लिए अकेले रेवाड़ी से ही 20 गाड़ियां गई थी। इसके अलावा पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आसपास के जिलों से भी यात्रा में लोग वाहन लेकर शामिल होने पहुंचे थे।
*मोनू मानेसर के विरोध को भांप नहीं पाया खुफिया तंत्र*

गौरक्षक मोनू मानेसर ने एक दिन पहले ही वीडियो जारी कर इस यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया था। मोनू का वीडियो सामने आने के बाद नू्ंह जिले की कई पंचायतों के सरपंचों और पंचों ने इसका विरोध किया था। पुलिस का खुफिया तंत्र इसे भांप नहीं पाया और बवाल हो गया।
मोनू मानेसर के यात्रा में शामिल होने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ वीडियो अपलोड किए गए। इन वीडियो में दावा किया गया कि मोनू को सबक सिखाया जाएगा। मोहम्मत शबीर खान नामक एक अकाउंट से अपलोड वीडियो में दावा गया कि उनके सिलेंडर तैयार हैं और सरकार भी इसे सुन ले। इसी वीडियो में नासिर-जुनैद के लिए इंसाफ की मांग भी की गई।
*मंदिर पर भी हमला किया*

विश्व हिंदू परिषद की नूंह जिला इकाई के अध्यक्ष धीरज मंगला ने विवाद के बीच सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दावा किया कि नल्हड़ के ऐतिहासिक शिव मंदिर के आसपास उपद्रवियों ने काफी फायरिंग की जिसमें एक युवक को भी गोली लगी। उपद्रव के कारण मंदिर में महिलाओं समेत 500 लोग फंस गए। धीरज ने वीडियो में दावा किया कि उपद्रवी पूरी तैयारी के साथ आए थे और उनके पास बड़ी मात्रा में पत्थर थे। नल्हड़ के शिव मंदिर को महाभारत काल का बताया जाता है। ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।

Monday, July 31, 2023

July 31, 2023

हरियाणा में ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव:दो होमगार्ड की मौत, थाने में आगजनी; इंटरनेट बंद, 2 हजार लोग फंसे, 4 जिलों में धारा 144

हरियाणा में ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव:दो होमगार्ड की मौत, थाने में आगजनी; इंटरनेट बंद, 2 हजार लोग फंसे, 4 जिलों में धारा 144
नूंह : हरियाणा के नूंह में सोमवार को हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। दो गुटों में हुए टकराव के बाद तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग लगा दी गई। पुलिस पर भी पथराव किया गया। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के अनुसार, हिंसा में 2 होमगार्ड जवानों की मौत हो गई जबकि 10 पुलिसवाले घायल हुए हैं।
कहा जा रहा है कि एक होमगार्ड जवान की मौत भीड़ की तरफ से चली गोली लगने से हुई। हिंसा में कई लोग और पुलिसवाले घायल हो गए। मेवात के DSP सज्जन सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल के पेट में गोली लगी है।
उपद्रवियों ने नूंह के साइबर थाना पर भी हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पथराव किया और बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। हंगामे को देख पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। मेवात के कस्बे नगीना और फिरोजपुर-झिरका में भी कई जगह आगजनी की गई।
इससे पहले उप्रदवियों ने स्कूल बस में भी तोड़फोड़ की थी। बस में बच्चे थे या नहीं, ये साफ नहीं हो पाया। बस को उपद्रवी लूट ले गए और थाने को तोड़ने के लिए उसकी दीवार में टक्कर मार दी।
हिंसा के बाद उपजे हालात से निपटने के लिए नूंह के अलावा गुरुग्राम, रेवाड़ी और फरीदाबाद जिलों में धारा 144 लगा दी गई। नूंह जिले की सीमाएं सील करते हुए वहां दो अगस्त यानी 2 दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया। ​​​​​​नूंह जिला प्रशासन ने दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार पैरामिलिट्री फोर्स की 3 कंपनियों को नूंह में एयरड्रॉप कर रही है। वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजी जा रही है। विज ने ये भी बताया कि मेवात के SP छुट्‌टी पर थे, उनकी जगह पलवल के SP को वहां भेजा गया था। हरियाणा के DGP पीके अग्रवाल सोमवार शाम को ही नूंह के लिए रवाना हो गए। उनके देर रात वहां पहुंचने की उम्मीद है।
नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर में अभी भी काफी लोगों के फंसे होने की बात सामने आई है। इनकी संख्या 2 हजार से ज्यादा बताई जा रही है। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं हैं।इनमें करनाल, अंबाला, जींद, हिसार, नारनौल, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, सोनीपत, रेवाड़ी और रोहतक के लोग भी शामिल है। ये सभी यात्रा में शामिल हो गए थे। वे सोशल मीडिया के जरिए सरकार से सुरक्षित बाहर निकालने की अपील कर रही हैं।
गुरुग्राम तक पहुंचे उपद्रवी, गाड़ी फूंकी

वहीं उपद्रवी अब गुरुग्राम तक पहुंच गए हैं। यहां सोहना में एक गाड़ी को फूंक दिया गया। इतना ही नहीं दो गाड़ियों पर छतों पर बैठी महिलाओं ने जबरदस्त पथराव कर दिया। हिंसा शुरू होते ही व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी। गुरुग्राम के DCP ईस्ट नीतीश अग्रवाल ने कहा कि स्थिति कंट्रोल में है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हिंसा के आसार को देखते हुए नूंह के बाद गुरुग्राम में भी धारा 144 लागू कर दी गई है।
ब्रजमंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। आमने-सामने आते ही दोनों पक्षों में तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।40 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी
सोमवार दोपहर को सबसे पहले तिरंगा पार्क के पास हिंसा भड़की जिसने देखते ही देखते पूरे नूंह शहर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान पुराना बस स्टैंड, होटल बाइपास, मेन बाजार, अनाज मंडी और गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर एक के बाद एक गाड़ियां फूंक दी गई।

नूंह स्थित गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाइवे पर हीरो कंपनी के शोरूम से उपद्रवियों ने 200 बाइक लूट ली। सुनील मोटर्स के मालिक सुनील ने बताया कि हजारों की संख्या में उपद्रवी अंदर घुसे और बाइक लेकर फरार हो गए। इसी रास्ते पर सुबह सबसे पहले हिंसा हुई थी।
दोपहर तक 40 से ज्यादा वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ हो गई। इनमें कारों के अलावा बसें, बाइक, स्कूटी और दूसरे वाहन शामिल रहे। गाड़ियों में लगाई गई आग की वजह से नूंह शहर के आसमान में धुआं ही धुआं नजर आने लगा।

मंदिरों में भी तोड़फोड़
नूंह में भड़की हिंसा की चिंगारी मंदिरों तक भी पहुंच गई। उपद्रवियों ने कई जगह मंदिरों में तोड़फोड़ करने के अलावा आगजनी की कोशिश की। नूंह सिटी में पलड़ी रोड श्मशान घाट के पास काली माता मंदिर में उपद्रवियों ने खूब तोड़फोड़ की।
भीड़ इतनी बेकाबू थी कि उसने मंदिर के आसपास के घरों पर भी जमकर पत्थर बरसाए ताकि वहां से कोई बाहर न निकल सके।

*पुलिस की 10 कंपनियां बुलाई*

हिंसा शुरू होते ही पूरे नूंह शहर की मार्केट बंद हो गई। सबसे पहले तिरंगा पार्क के आसपास के इलाके की दुकानें बंद हुईं। उसके बाद देखते ही देखते नूंह सिटी के मेन मार्केट के अलावा नया बाजार, गली बाजार और होडल बाइपास समेत शहर के दूसरे मार्केट भी दुकानदारों ने बंद कर दिए।

शाम 5 बजे तक नूंह चौक पर सबसे ज्यादा तनाव बना रहा। हिंसा के कारण शहर के ज्यादातर इलाकों में भय और तनाव का माहौल बना रहा।

जिला प्रशासन ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए साथ लगते पलवल, फरीदाबाद और रेवाड़ी जिलों से पुलिस की 10 कंपनियां बुला ली हैं।
*गांवों से हथियार लेकर पहुंचे उपद्रवियों ने मचाई लूटपाट*

ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़कते ही आसपास के ग्रामीण इलाकों से अलग-अलग युवाओं के ग्रुपों ने नूंह शहर की तरफ कूच कर दिया। हथियारों से लैस इन लोगों ने रास्ते में आने वाले वाहनों में तोड़फोड़ की और लूटपाट मचाई। उपद्रवियों ने कई जगह पुलिस टीमों पर भी हमला किया। इनके उत्पात से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए।

नूंह शहर में बवाल के बाद हालात इस कदर खराब हो गए कि व्यापारी भी खौफ में आ गए। नूंह अनाज मंडी में कुछ व्यापारियों से लूटपाट की बात सामने आई। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।
*सरकार बोली- दंगाइयों को बख्शेंगे नहीं*

CM मनोहर लाल खट्टर के OSD जवाहर यादव ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। आसपास के जिलों की पुलिस नूंह पहुंच चुकी है। लोगों से अपील है कि वह घरों से बाहर न निकलें ताकि असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके। आम लोग घर पर रहेंगे तो पुलिस-प्रशासन को दंगाइयों से निपटने में आसानी होगी।


*नासिर-जुनैद हत्याकांड का आरोपी मोनू मानेसर नहीं आया*

बता दें कि एक दिन पहले ही गो रक्षक मोनू मानेसर ने इस यात्रा में अपनी टीम के साथ शामिल होने की जानकारी देते हुए वीडियो जारी किया था।

राजस्थान के भरतपुर की पुलिस टीम मोनू को पकड़ने के लिए नूंह पहुंची थी। भरतपुर के SP मृदुल कच्छावाह ने इसकी पुष्टि की। हालांकि मोनू यहां नहीं आया।

हरियाणा में बजरंग दल के प्रांत गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर पर राजस्थान में भरतपुर के रहने वाले दो युवकों नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप है। इन दोनों को भिवानी में उनकी गाड़ी के अंदर जिंदा जला दिया गया था। मोनू इस केस में वांटेड है।

यात्रा पर पथराव के बाद इलाके में दुकानें बंद कर दी गई हैं। गलियों में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं।

*बजरंग दल ने रवाना की थी यात्रा*
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की तरफ से हर साल नूंह इलाके में ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाती है। यह यात्रा नूंह से शुरू होती है और इसका समापन फिरोजपुर झिरका के गांव सिगार में होता है।

सोमवार सुबह बजरंग दल और गौरक्षा दल ने हरी झंडी दिखाकर नूंह से यात्रा को रवाना किया।

*जानिए कल जारी वीडियो में मोनू मानेसर ने क्या कहा...*

एक दिन पहले मोनू मानेसर ने वीडियो जारी करके कहा, ''जय गौमाता, जय श्रीराम, मैं आपका भाई मोनू मानेसर, बजरंग दल प्रांत गौरक्षा प्रमुख, हरियाणा से। सभी भाइयों को बड़ी खुशी के साथ बताया जा रहा है कि 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को मेवात ब्रजमंडल यात्रा है। सभी भाई बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मेवात के सभी मंदिरों में जाएं। ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाएं। हम खुद यात्रा में शामिल रहेंगे। हमारी पूरी टीम इस यात्रा में शामिल होगी।''

मोनू मानेसर भिवानी में 2 मुस्लिम युवकों को किडनैप कर बोलेरो में जिंदा जलाने के केस में पिछले 5 महीने से फरार है।

इसी बोलेरो गाड़ी में नासिर-जुनैद को जिंदा जलाया गया था।
इसी बोलेरो गाड़ी में नासिर-जुनैद को जिंदा जलाया गया था।
क्या है नासिर-जुनैद हत्याकांड, जिसमें मोनू मानेसर का नाम
इसी साल 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी में 2 जली हुई लाशें मिली थीं। छानबीन में पता चला कि यह लाशें राजस्थान के गोपालगढ़ के जुनैद और नासिर की थीं। यह भी पता चला कि उन्हें हरियाणा के कुछ गौरक्षकों ने मिलकर किडनैप किया था। फिर जमकर मारपीट करने के बाद थाने ले गए। हालांकि नासिर-जुनैद की हालत खराब होने की वजह से पुलिस ने कस्टडी में लेने से इनकार कर दिया।

इसके बाद आरोपी पकड़े न जाएं, इसलिए उन्होंने दोनों को भिवानी के लोहारू में बोलेरो गाड़ी में जिंदा जला दिया। इसमें कई गौरक्षकों के नाम सामने आए, जिसमें सबसे प्रमुख नाम मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव का था। हालांकि मोनू ने एक वीडियो जारी करके इनकी हत्या में हाथ होने से इनकार कर दिया था।

उधर, राजस्थान में जुनैद और नासिर के घरवालों ने 15 फरवरी को मोनू समेत 5 लोगों के खिलाफ अपहरण की नामजद FIR दर्ज कराई थी। 22 फरवरी को राजस्थान पुलिस ने 8 आरोपियों की फोटो जारी की, उनमें मोनू का नाम नहीं था। 6 जून को कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में फिर मोनू का नाम शामिल किया गया। उसके बाद से राजस्थान पुलिस के कागजों में मोनू मानेसर फरार बताया जा रहा है।