Breaking

Thursday, September 14, 2023

September 14, 2023

जींद में सेहत मंत्री अनिल विज का फूंका पुतला:अंबाला में आशा वर्कर्स की गिरफ्तारी का जताया रोष; सरकार को बताया तानाशाह

जींद में सेहत मंत्री अनिल विज का फूंका पुतला:अंबाला में आशा वर्कर्स की गिरफ्तारी का जताया रोष; सरकार को बताया तानाशाह
हरियाणा के अंबाला में आशा वर्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के विरोध में जींद लघु सचिवालय के बाहर स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंककर वर्करों ने रोष जताया। जिला सचिव राजबाला व संतोष ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता, तानाशाही, दमनकारी एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार जनता का गुस्सा बढ़ रहा है। जिले में ब्लॉक स्तरीय जन एकता पंचायत का आयोजन किया जा रहा है।


जिसमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को विधानसभा कूच के लिए जा रही आशा वर्करों के साथ बेहद दमनकारी कार्रवाई की गई है। महिलाओं के घरों पर पुरुष पुलिस कर्मी भेजे गए व पीसीआर उनके घरों पर खड़ी कर दी गई। घरों में ही आशाओं को नजरबंद कर दिया। जैसे वह कोई अपराधी हों। कई आशा वर्करों को रास्ते में गिरफ्तार कर लिया और उन्हें थाने में बैठाकर रखा गया।


जींद में सेहत मंत्री अनिल विज का पुतला फूंकती आशा वर्कर्स।

आशा वर्कर्स की WHO ने भी की थी सराहना
आशा वर्करों को बसों में भरकर पूरा दिन घुमाया गया और देर शाम बड़ी दूर तक छोड़ा गया। पंचकूला जिले की आशा वर्करों को लाडवा बस अड्डे पर छोड़ दिया। सरकार की दमनकारी कार्रवाई के चलते यमुनानगर की आशा वर्कर पारुल व दादरी की वर्कर कमला की जान भी चली गई। आशा वर्कर्स 2005 से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं व जनता के बीच कड़ी का काम कर रही हैं।
आशा वर्करों ने कोरोना महामारी के अंदर भी शानदार काम किया था, जिसकी सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की थी। आशा वर्कर्स को ग्लोबल हेल्थ लीडर्स का अवॉर्ड दिया था। इसके बावजूद सरकार उनके बुनियादी कामों के अतिरिक्त रोज नए-नए काम आशा वर्कर्स पर थोप रही है। काम बढ़ाने के बाद भी सरकार आशा वर्करों के मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं कर रही।
25 सितंबर को जेल भरेंगी आशा वर्कर्स
सिर्फ चार हजार मासिक मानदेय ही आशा वर्करों को दिया जा रहा है। आशा वर्कर्स 25 सितंबर को जेल भरेंगी और आठ अक्टूबर की करनाल में होने वाली ललकार रैली में भाग लेंगी। इस अवसर पर पवन, सुरेश करसोला, कृष्णा, राजेश, राजपति, निर्मला, मुकेश, पूनम, मीना, रीतू, शकुंतला, बाला, पूजा, अंगूरी, मंजू लता, कमलेश, सविता, मुकेश, पूजा व नेहा भी उपस्थित रहे।
September 14, 2023

कांग्रेस MLA मामन खान की गिरफ्तारी पर आज सुनवाई:​​​​​​​नूंह हिसा में SIT दे चुकी 2 नोटिस; फंसाने का प्री-प्लांड गेम बताया

कांग्रेस MLA मामन खान की गिरफ्तारी पर आज सुनवाई:​​​​​​​नूंह हिसा में SIT दे चुकी 2 नोटिस; फंसाने का प्री-प्लांड गेम बताया
हरियाणा में नूंह में हुई हिंसा के मामले में नाम आने के बाद फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। नूंह हिंसा के मामले में जांच कर रही हरियाणा पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) 2 बार विधायक को नोटिस दे चुकी है, लेकिन वह अभी तक एक बार भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं।


गिरफ्तारी के संदेह को देखते हुए अब वह हाईकोर्ट पहुंचे हैं। गिरफ्तारी से बचाने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। साथ ही सुरक्षा की मांग की है। नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा की घटनाओं के बाद दर्ज मामलों की जांच के लिए एक हाई लेवल स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित करने की भी मांग की है।
हिंसा रोकने में विफल रही सरकार
हाईकोर्ट में मामन खान ने आरोप लगाया है कि यह सामान्य ज्ञान है कि नूंह में हिंसा की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद अब दोषारोपण का खेल शुरू हो गया। घटना को रोकने में सरकार की विफलता से लोगों का ध्यान हटाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज सहित राज्य के मंत्रियों ने विपक्ष पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। यहां तक कि इस घटना के लिए कांग्रेस के विधायकों को दोषी ठहराते हुए उनके बयान अखबारों में छपने लगे।
हिंसा में फंसाने के पीछे के कारण बताए
हाईकोर्ट में मामन खान को फंसाने के पीछे के कारणों के बारे में विस्तार से बताते हुए, उनके वकील अर्शदीप सिंह चीमा और ईशान खेत्रपाल ने तर्क दिया कि उनके हालिया सार्वजनिक बयानों से कोई संदेह नहीं रह गया है कि जांच को हाईजैक किया जा रहा है। किसी उद्देश्य के साथ एक प्री-प्लांड दिशा की ओर निर्देशित किया जा रहा है।
राज्य सरकार अब याचिकाकर्ता को इस मामले में झूठा फंसाकर राजनीतिक विरोधियों पर दोष मढ़ने का प्रयास कर रही है क्योंकि वह हिंसा के प्रकोप को नियंत्रित करने में विफल रही और सभी पक्षों द्वारा स्थिति को गलत तरीके से संभालने के लिए दोषी ठहराया गया।
याचिका में MLA की लोकेशन साझा की
चीमा ने हिंसा की अवधि के दौरान विधायक की अब तक की लोकेशन का विवरण भी दिया गया है, जिसमें बताया गया कि याचिकाकर्ता हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद नहीं था। वह 

अपने गुरुग्राम आवास पर था। याचिकाकर्ता ने अपने दावों के समर्थन में CCTV फुटेज और बिल सहित अपनी गतिविधियों के सबूत भी उपलब्ध कराए। चीमा ने हिंसा से संबंधित मामलों की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल करते हुए एक हाईलेवल SIT के गठन के निर्देश देने की मांग की गई।


नूंह में अब तक 316 की गिरफ्तारी
नूंह हिंसा भड़काने में अब तक नूंह पुलिस ने 316 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में 60 FIR दर्ज की है। इसमें 49 हिंसा भड़काने और 11 सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। 314 लोगों को हिंसा और 2 सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में गिरफ्तारियां की गई है।
September 14, 2023

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की अग्रिम जमानत पर सुनवाई:दोनों पक्षों ने रखीं दलीलें; कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, महिला कोच यौन शोषण मामला

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की अग्रिम जमानत पर सुनवाई:दोनों पक्षों ने रखीं दलीलें; कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, महिला कोच यौन शोषण मामला
हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की अग्रिम जमानत पर चंडीगढ़ कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों के वकीलों के द्वारा अपनी अपनी दलीलें रखीं गईं। आरोपी संदीप सिंह की अग्रिम जमानत देने के लिए पक्ष के वकीलों ने दबाव डाला। जूनियर महिला कोच के वकील समीर सेठी और दीपांशु बंसल ने बहस के दौरान योग्यता के आधार पर जमानत के जवाब के साथ गुण-दोष के आधार पर इसका विरोध किया। पीड़ित पक्ष के वकील दीपांशू बंसल ने बताया कि आरोपी द्वारा दायर जमानत अर्जी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।


SIT ने अपनी रिपोर्ट में किया जमानत का विरोध
हरियाणा की जूनियर महिला कोच के यौन शोषण मामले में फंसे हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने कोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया है। एसआईटी ने कहा है कि संदीप सिंह की जमानत का कोई आधार नहीं बनता है, इसलिए जमानत याचिका को खारिज कर देना चाहिए। इसको लेकर कोच पक्ष के वकीलों ने भी कोर्ट में संदीप सिंह की जमानत को लेकर विरोध किया।

कोच को मिली याचिका की कॉपी
सुनवाई के दौरान महिला कोच के वकील ने कहा कि आरोपी की ओर से दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका की कॉपी शिकायतकर्ता को उपलब्ध नहीं कराई गई थी, जिसे लेकर उनकी ओर से कोर्ट के समक्ष एक आवेदन दायर किया गया था। जिस पर कोर्ट ने शिकायतकर्ता को जमानत याचिका की प्रति देने का आदेश दिया है।

16 की सुनवाई में संदीप सिंह को पेश होने को कहा
मामले में पुलिस की ओर से दाखिल की चार्जशीट के बाद कोर्ट की ओर से 16 सितंबर को केस में होने वाली सुनवाई के दौरान आरोपी संदीप सिंह को भी हाजिर रहने के लिए कहा गया है। चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी ने सीजेएम की कोर्ट में चालान पेश किया है। चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह को आईपीसी की धारा 342, 354, 354ए, 354बी, 506 और 509 के तहत केस में आरोपी बनाया है। पुलिस ने आठ महीने के बाद 25 अगस्त को दर्ज केस में चार्जशीट दाखिल की थी।
31 दिसंबर को दर्ज हुई थी FIR
इस मामले में कोर्ट की ओर से मंत्री संदीप सिंह को नोटिस भी भेजा गया था। इससे पहले, 26 दिसंबर 2022 को कोच ने संदीप सिंह के खिलाफ यौन-उत्पीड़न सहित अन्य आरोप के तहत चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दी थी। 31 दिसंबर सेक्टर-26 थाने में संदीप सिंह के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था।


खेल मंत्री की पर्सनल प्रोफाइल..
- 2003 में इंडियन हॉकी टीम में सिलेक्ट हुए। 2004 में एथेंस ओलिंपिक का हिस्सा बने।
- दुनिया के सबसे कम उम्र के हॉकी प्लेयर बनने का संदीप सिंह को खिताब मिला।
- 2005 में जूनियर वर्ल्ड कप में संदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 10 गोल कर सुर्खियां बटोरीं।
- 2006 में जर्मनी में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप की सीनियर टीम का हिस्सा बने।
- हॉकी वर्ल्ड कप से पहले संदीप सिंह को ट्रेन में गोली लगी। शरीर का निचला हिस्सा पैरालाइज हुआ।
- तबियत में सुधार होने पर भारतीय हॉकी फेडरेशन की तरफ से रिहैबिटेशन के लिए विदेश गए।
- 2009 में सुल्तान अजलान शाह कप में सबसे अधिक गोल कर संदीप सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।
- 2009 में हॉकी टीम 13 साल बाद सुल्तान अजलान शाह कप जीता। टीम के कप्तान बने संदीप सिंह।
- 2010 में उन्हें अर्जुन ऑवार्ड मिला। साल 2011 में वर्ल्ड हॉकी फेडरेशन ने दुनिया के टॉप 5 प्लेयर्स में शामिल हुए
- 2012 के लंदन ओलिंपिक के लिए संदीप सिंह से बहुत उम्मीदें थीं। क्वालिफाई मैच के फाइनल में फ्रांस के खिलाफ संदीप सिंह ने एक के बाद एक कई विश्व रिकॉर्ड बनाए।
- 200 से ज्यादा अंतर्राराष्ट्रीय मैचों में संदीप सिंह ने 150 से ज्यादा गोल किए। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2016 में खेला।
- उनकी लाइफ पर 2018 में ‘सूरमा’ नाम की फिल्म भी बनी, जिसमें संदीप का किरदार दिलजीत दोसांझ ने निभाया।

Wednesday, September 13, 2023

September 13, 2023

रोहतक रोड़ पर बनाया जाएगा संत शिरोमणी कबीर चौंक : सांसद रमेश कौशिक

रोहतक रोड़ पर बनाया जाएगा संत शिरोमणी कबीर चौंक : सांसद रमेश कौशिक
जींद 13 सितम्बर :सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि जींद व सफीदों उपमंडल की चार नई सडक़ें बनकर तैयार हो गई है, इन सडक़ों के बनने से आमजन को गांव दर गांव जाने में काफी आसानी होगा और यातायात सुगमता भी आसान होगी। अकालगढ़ से बुढ़ाखेड़ा, पिल्लुखेड़ा से भैरोखेड़ा, कालवा से हाट, सफीदों रोड़ जींद से कुरड़ तक लगभग 39 किलोमीटर लम्बी सडक़ बनाई गई है। रोहतक रोड़ पर संत शिरोमणी कबीर चौंक का निर्माण भी जल्द करवाया जाएगा। आमजन को प्रत्येक सुविधा मुहैया करवाना हम सब की नैतिक जिम्मेवारी भी बनती है ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।यह बात सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक ने बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय में जिला एवं समन्यवक निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करने उपरान्त कहीं। उन्होंने बैठक में अधिकारियों  को निर्देश दिए कि वे जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें और प्रत्येक विकास कार्य को अधिकारी धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें तभी सही मायने में गांवों व शहरों का और चहुमूखी विकास होगा।
उन्होंने अधिकारी को कहा कि वे अधुरे पड़े विकास कार्यों को जल्द पुरा करें और विकास कार्य पुरा होने पर उनकी रिपोर्ट मुख्यालय को भिजवाएं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत जिला में करवाएं जा रहे विकास कार्यों को भी जल्द पुरा करें जो कार्य पुरे हो चुके है उनके शीलापट्ट लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को जींद- सोनीपत ग्रिन हाईवे को जल्द से जल्द पुरा करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एंजेंटे के सभी बिन्दूओं पर बारीकी से चर्चा करते हुए अधिकारियों को कहा कि वे केन्द्र एवं राज्य सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी है अगर किसी कार्य अभी एस्टिमेट नहीं बना है उसे तुरंत तैयार करवाकर मुख्यालय भिजवाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे पटियाला चौंक से हांसी रोड़ तक डिवाईडरों का एस्टिमेट तुरंत तैयार करवाकर भिजवाएं ताकि विकास कार्य को जल्द शुरू करवाया जा सके। उन्होंने रेलवे विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में जितने भी अण्डरब्रिज चल रहे है उन्हें पुरा करें ताकि उनका सीधा फायदा आमजन को हो सके।  
सांसद रमेश कौशिक ने पांजू कलां गांव की 5 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिस पर लगभग 35 लाख रूपए खर्च किए गए है। इनमें चार चौपाल व एक बारात घर शामिल है।
हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जींद से उचाना हाईवे नई उचाना मंडी के पास शिक्षण संस्थान है। वहां उस हाईवे पर फुटओवरब्रिज के कार्य को जल्द से जल्द बनवाए ताकि छात्र एवं छात्राओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डी-प्लान, सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांवों में चल रहे विकास कार्यों को भी अम्लीजामा पहनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनसेवक बनकर कार्य करें ताकि आमजन को विकास कार्यों को सीधा लाभ पहुंच सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बड़ौदा गांव से रोजखेड़ा गांवों में जाने वाली पाईप लाईन कई दिनों से खराब है उसे तुरंत ठीक करवाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सिरसा ब्रांच से जो कई गांवों में पाईप लाईन स्वच्छ पीने की पानी की बिछाई हुई है, उस पाईप लाईन में कई जगहों पर लिकिज है उसे तुरंत ठीक करवाना सुनिश्चित करें ताकि स्वच्छ पेयजल प्रत्येक गांवों के हर घर तक पहुंचाया जा सके।
इसके उपरान्त सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक ने पत्रकार वार्ता को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि जींद- सफीदों व जींद- गोहाना, जींद- नरवाना, जींद- पानीपत,जींद- जुलाना रेलवे लाईन का विद्युतिकरण करवाया गया है। जगह- जगहों पर आमजन की सुविधा के लिए पार्कों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने पत्रकार द्वारा पुछे गए सवाल के जवाब में बताया कि जींद अण्डरपास के शेड का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है शेष बचे शेडों को भी पुरा करवाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन की मांगों के अनुसार और भी ओवरब्रिज या अण्डरपास बनवाने पड़े तो उन्हें भी अम्लीजामा पहनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में जितने हाईवे व सडक़ें निकाली गई है उतनी सडक़े अन्य सरकारों के कार्यकाल में नहीं निकाली गई। एक गांव- से दूसरे गांवों को सडक़ों के माध्यम से जोड़ा गया है। विकास के मामले में जिला को कभी भी पिछे नहीं रहने दिय जाएगा।
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने सांसद रमेश कौशिक एवं बृजेन्द्र सिंह को आश्वस्त किया कि वे जिला में चल रहे विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करवाने के प्रयास करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सांसदों द्वारा जो निर्देश बैठक में दिए गए है, उन निर्देशा की अक्सरक्ष पालना करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ, जिला परिषद की सीईओ डॉ. किरण सिंह, जिला नगर आयुक्त सुरेन्द्र बैनिवाल, शुगर मिल एमडी प्रवीण कुमार, सफीदों के एसडीएम मनीष फौगाट, उचाना एसडीएम गुलजार मलिक, एसीयुटी अंकित चौकसे, प्रशिक्षणाधीन एचसीएस श्रीमती नमीता, परमेश कुमार व भाजपा के जिला अध्यक्ष राजू मोर, जिला महामंत्री डॉ. राज सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष अमरपाल राणा, ओपी पहल, बीजेपी नेता जवाहर सैनी  व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।
September 13, 2023

हिसार हवाई अड्डे के पास 1600 एकड़ में मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने की प्रकिर्या शुरू

हिसार हवाई अड्डे के पास 1600 एकड़ में मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने की प्रकिर्या शुरू
चंडीगढ़, 13 सितंबर- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यत चौटाला ने कहा कि अमृतसर कोलकता इण्डस्ट्रीयल कोरिडोर परियोजना के तहत हिसार में इंटीग्रेटिड मेन्यूफेक्चरिंग कलस्टर बनाया जाएगा। इसे मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी एवं विश्व स्तर की मेन्यूफेक्चरिंग के साथ विकसित किया जाएगा ताकि इसमें लगने वाली मेन्यूफेक्चरिंग युनिट के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो सके।  
उपमुख्यमंत्री आज यहां इंटीग्रेटिड मेन्यूफेक्चरिंग कलस्टर को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लगभग 1605 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस कलस्टर में बिजली, पानी, सड़के, सिवरेज आदि सभी मूल सुविधाएं मुहैया करवाना हरियाणा सरकार का दायित्व है ताकि ज्यादा से ज्यादा मेन्यूफेक्चरिंग की युनिट स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए शेष भूमि पर कब्जा लेने की प्रक्रिया जल्द पूरी करवाई जाए ताकि कार्य को जल्द शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कलस्टर को विकसित करने में सिविल एविशन एवं उद्योग विभाग पूर्ण सहयोग करेंगे।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इंटीग्रेटिड मेन्यूफेक्चरिंग कलस्टर हिसार एयरपोर्ट के नजदीक बनाया जा रहा है। इससे पश्चिमी व पूर्वी फ्रेड कोरिडोर तक आसान पहुंच होगी ओर इससे विभिन्न रेल लाईनों से जुड़ने वाले हिसार जक्ंसन की निकटता का भी लाभ मिलेगा। इस आईएमसी परियोजना को राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। इसकी विस्तृत मास्टर प्लान और इंजीनियरिंग गतिविधियों की तैयारी के लिए सलाहकार नियुक्त कर पर्यावरण की मंजूरी मांगी जा रही है। उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर परियोजना से हिसार व आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे।  
उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियांे को निर्देश दिए कि इंटीग्रेटिड मेन्यूफेक्चरिंग कलस्टर की सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी करें ताकि केन्द्रीय मंत्री श्री पीयुष गोयल से मुलाकात कर कार्य को गति प्रदान की जा सके। उन्होंने इस कलस्टर के दूसरे चरण के लिए भी आवश्यक जानकारी ली और अधिकारियों को दूसरे चरण के लिए भी कार्य को गति देने को कहा। इसके साथ ही सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए कार्य शुरू किया जाए।  
उपमुख्यमंत्री ने महेन्द्रगढ जिले के नांगल चौधरी में बनने वाले मल्टी मॉडल लोजिस्टिक हब केे बारें मंे भी विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस हब के लिए छिलरो रोड़ का निर्माण किया जा चुका है तथा एन एच 148 बाईपास से जोड़ने के लिए भी सड़क मार्ग का कार्य 90 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इंटरनल रेलवे यार्ड का कार्य की अनुमति ली जा रही है।इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनन्द मोहन शरण, अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. वी राजा शेखर वुडंरू, एमडी एचएसआईडीसी डा. यश गर्ग, महानिदेशक  उद्योग एवं वाणिज्य श्री शेखर विद्यार्थी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
September 13, 2023

एक साइकिल यात्रा, नशा मुक्ति के नाम थीम के साथ साइक्लोथॉन यात्रा का जिला में प्रवेश होने पर भव्य स्वागत

एक साइकिल यात्रा, नशा मुक्ति के नाम थीम के साथ साइक्लोथॉन यात्रा का जिला में प्रवेश होने पर भव्य स्वागत

नशे के विरुद्ध चेतना को लेकर साइकिल पर संदेश लेकर दौड़े युवा
चंडीगढ़, 13 सितंबर - प्रदेश को नशे से मुक्त करने के संकल्प को लेकर चल रही साइक्लोथॉन यात्रा (साइकिल रैली) ने बुधवार को जिला फतेहाबाद में प्रवेश किया। हिसार जिला से साइकिल रैली ने जिला फतेहाबाद के भट्टू खंड के गांव ढाण्ड में प्रवेश किया। जिला के गांव ढाण्ड में पहुंचने पर जिला प्रशासन ने रैली का स्वागत किया।इस साइकिल यात्रा को लेकर लोगों में जोश देखते ही बन रहा था। इस दौरान नशा ना करने और इसके खात्मे के लिए अपना हरसंभव सहयोग देने की बात भी दोहराई गई।
इसके उपरांत साइक्लोथॉन यात्रा गांव बानावाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंची जहां नागरिकों ने इस साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल सभी का स्वागत किया और उनको जलपान करवाया।
एसडीएम राजेश कुमार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इस यात्रा को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक सितंबर से करनाल शहर से रवाना किया था जो सभी जिलों में होते हुए वापस 25 सितंबर को करनाल में पहुंचेगी। यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपना सारा ध्यान पढ़ाई लिखाई तथा खेलकूद में रखें। इस बुराई से दूर रहें। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने को संकल्पित है। यह साइक्लोथॉन यात्रा नशे के खिलाफ इस जंग में अहम रोल अदा करेगी। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा को लेकर जिला के युवाओं में भारी उमंग व उत्साह है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देश अनुसार प्रदेश में नशे को खत्म करने के बारे में लोगों को जागृत करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसी बुराई से दूर रहें। जिस परिवार में एक व्यक्ति भी नशे का आदी हो जाता है वह उसे पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है।  इस अवसर पर  बीडीपीओ भजन लाल, नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व युवा मौजूद रहे।
September 13, 2023

राज्य सरकार के अथक प्रयासों से एचएसवीपी का कर्ज 48000 करोड़ रुपये हुआ कम

राज्य सरकार के अथक प्रयासों से एचएसवीपी का कर्ज 48000 करोड़ रुपये हुआ कम
चंडीगढ़, 13 सितंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विगत राज्य सरकार द्वारा छोड़ी गई वित्तीय चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए खुलासा किया कि पिछले शासनकाल में विभिन्न सरकारी विभागों पर हजारों करोड़ रुपये का भारी कर्ज छोड़कर चली गई थी। वर्तमान बीजेपी सरकार ने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए खराब की हुई व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने का काम किया है।मुख्यमंत्री आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता उपस्थित थे।
विभिन्न विभागों को पुनर्जीवित करने और उन्हें विकास के पथ पर वापस लाने में वर्तमान भाजपा सरकार के अथक प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अकेले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पर 61,000 करोड़ का कर्ज बकाया था, जिसमें से 42000 करोड़ रुपये किसानों की देनदारी थी और 19,000 करोड़ रुपये बैंकों का कर्ज था। हमने व्यवस्था परिवर्तन के नाते इसे ठीक करते हुए कार्य किया।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में किसानों के बकाया 42,000 करोड़ रुपये में से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 36,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है, केवल 6000 करोड़ रुपये की राशि शेष है। इसी प्रकार, 19,000 करोड़ रुपये बैंक के कर्ज में से 12,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है और शेष राशि केवल 7000 करोड़ रुपये है।

इसी प्रकार विपक्ष द्वारा पावर और एचएसआईआईडीसी जैसे विभागों में भी करोड़ों रुपए की देनदारियां छोड़ दी गई थी। अगर वर्तमान सरकार इसको ठीक ढंग से न लेती तो यह सभी विभाग दिवालिया हो जाते। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हित में जो भी है वह हम करेंगे।
कांग्रेस के विधायक मामन खान को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में है और इसे लेकर इन्वेस्टिगेशन चल रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस योजना का स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं आगे आकर इस विषय को लिया है। उन्होंने कहा कि करीब-करीब सभी राजनीतिक पार्टियां इसे लेकर सहमत हैं। उन्होंने कहा कि जब भी यह प्रक्रिया शुरू होगी हम इसके लिए तैयार हैं।
बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में साइबर क्राइम के दो प्रमुख केंद्रों में जामताड़ा और पुन्हाना थे। जहां पर इस तरह के क्राइम ज्यादा थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने इसे लेकर एक प्लान बनाया, जिसके तहत 5000 पुलिसकर्मियों की फोर्स ने एक साथ 14 गांव में एक साथ रेड की। जहां सैकड़ों को गिरफ्तार किया और कुछ को पकड़ने की कार्रवाई अभी भी जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुन्हाना एरिया में अब साइबर क्राइम दोबारा नहीं पनप पाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कई साइबर थाने खोले हैं और इसके अलावा पुलिस स्टेशनों में साइबर डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। साइबर क्राइम को लेकर हम पूरी तरह से गंभीर है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वितायुक्त, राजस्व श्री टीवीएसएन प्रसाद, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, खनन एवं भू विज्ञान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी, चकबंदी एवं भू- रिकॉर्ड विभाग की निदेशक आमना तसनीम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
September 13, 2023

सरकार का लक्ष्य पारदर्शी तरीके से भू-मालिकों की सहमति से जमीन की खरीद करना- मनोहर लाल

सरकार का लक्ष्य पारदर्शी तरीके से भू-मालिकों की सहमति से जमीन की खरीद करना- मनोहर लाल
चंडीगढ़, 13 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भू-मालिकों की सहमति से सरकारी परियोजनाओं के विकास के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया को और आसान बनाने हेतु आज नए ई-भूमि पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य पारदर्शी तरीके से भू-मालिकों की सहमति से जमीन की खरीद करना है।मुख्यमंत्री आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि अब किसानों के अलावा एग्रीगेटर्स भी इस पोर्टल पर जमीन देने की पेशकश कर सकेंगे। एग्रीगेटर आयकर दाता होना चाहिए और उसके पास पी.पी.पी. आईडी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले प्रॉपर्टी डीलर्स एंड कंसल्टेंट्स एक्ट, 2008 के प्रावधान के तहत एक एग्रीगेटर को प्रॉपर्टी डीलर के रूप में पंजीकृत किया होना चाहिए। अब हमने इस शर्त की अनिवार्यता को भी हटा दिया है।
उन्होंने कहा कि नये पोर्टल पर जमीन की पेशकश 6 माह तक मान्य रहेगी। उन्होंने कहा कि किसान स्वतंत्र रूप से या सूचीबद्ध एग्रीगेटर्स के माध्यम से अपनी जमीन की पेशकश कर सकते हैं। एग्रीगेटर्स द्वारा किए गए स्वैच्छिक प्रस्तावों के लिए न्यूनतम 10 एकड़ की पेशकश को अनिवार्य किया गया है। किसी एक भूमि मालिक द्वारा ई-भूमि पोर्टल पर की गई पेशकश आंशिक या पूर्ण हिस्सेदारी की हो सकती है। हालाँकि, यदि कोई एग्रीगेटर एक या अधिक भूमि मालिकों की सहमति या पेशकश अपलोड करता है, तो वह पेशकश प्रत्येक भूमि मालिक की भूमि के पूरे हिस्से की होनी चाहिए।
एग्रीगेटर्स को 1,000 से 3,000 रुपये प्रति एकड़ तक प्रोत्साहन दिया जाएगा

श्री मनोहर लाल ने कहा कि परियोजनाओं के लिए भूमि की खरीद के मामले में एग्रीगेटर्स को 1 प्रतिशत की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा, भले ही खरीद न हो, तो भी एग्रीगेटर्स को उनके प्रयासों के लिए 1,000 से 3,000 रुपये प्रति एकड़ तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।  शर्त यह है कि वे कुल इंडेंटेड भूमि के कम से कम 70 प्रतिशत की सहमति लाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने और समन्वय करने के लिए प्रत्येक विभाग में और जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की पहचान की गई है। प्रक्रिया के तहत यदि कोई भी (व्यक्ति या एग्रीगेटर) एक बार पोर्टल पर ऑफर अपलोड करता है, तो उसे नामित एजेंसी को सूचित किया जाएगा जो प्रस्तावित परियोजना के लिए संबंधित सरकारी इकाई को सूचित करेगी। इसके बाद, व्यक्ति या एग्रीगेटर द्वारा पेश की जा रही दरों पर विचार करते हुए प्रक्रिया स्वचालित मोड पर शुरू हो जाएगी। यदि दरें कलेक्टर दर की सीमा के भीतर हैं तो विभाग के प्रशासनिक सचिव व्यवहार्यता और तर्कसंगतता की जांच करने और मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद तुरंत इसे मंजूरी दे देंगे।
इसके अलावा, यदि दरें कलेक्टर दरों (50 प्रतिशत तक) से अधिक हैं, तो इसे मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की समिति के समक्ष विचार के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। 

यह प्रक्रिया भी समयबद्ध है और मंजूरी का निर्णय सचिवों की समिति के स्तर पर किया जाएगा। यदि दरें कलेक्टर दरों के 50 प्रतिशत से अधिक हैं, तो प्रस्ताव मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त भूमि खरीद समिति को भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि सामान्य मामलों में ऐसी उम्मीद है कि पूरी प्रक्रिया 3 से 6 महीने की समय सीमा के भीतर पूरी हो जाएगी। इस प्रक्रिया से पारदर्शिता के साथ-साथ भूमि मालिकों और एग्रीगेटर्स द्वारा भुगतान में देरी की शिकायतों में भी कमी आएगी।इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वितायुक्त, राजस्व श्री टीवीएसएन प्रसाद, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, खनन एवं भू विज्ञान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी, चकबंदी एवं भू- रिकॉर्ड विभाग की निदेशक आमना तसनीम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
September 13, 2023

एचएमजाआईएस पोर्टल का किया शुभारंभ, नये वर्जन से आएगी अधिक पारदर्शिता, अवैध खनन पर लगेगी रोक

एचएमजाआईएस पोर्टल का किया शुभारंभ, नये वर्जन से आएगी अधिक पारदर्शिता, अवैध खनन पर लगेगी रोक
चंडीगढ़, 13 सितंबर- हरियाणा सरकार ने वर्ष 2011 में जिला गुरुग्राम की तहसील मानेसर के गांव कासन, कुकरोला और सहरावन में आई. एम. टी. मानेसर के विस्तार के लिए अधिग्रहित जमीन के मामले के समाधान हेतु नो-लिटिगेशन पॉलिसी–2023 बनाई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज नो-लिटिगेशन पॉलिसी-2023 पोर्टल का शुभारंभ किया है। इसका उद्देश्य उन भूमि मालिकों को लाभ प्रदान करना है जिनका नाम जिला गुरुग्राम की तहसील मानेसर के गांव कासन, कुकरोला और सहरावन की राजस्व संपदा में है तथा अवार्ड संख्या 1, 2 और 3 दिनांक 16 अगस्त, 2022 द्वारा घोषित अवार्ड की तिथि पर उनकी भूमि रिकॉर्ड में दर्ज है।

मुख्यमंत्री आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त भू म‌ालिक इस पोर्टल पर आवेदन करके इस नीति का लाभ उठा सकते हैं। इस नीति में शर्त यह है कि भूस्वामी 16 अगस्त, 2022 को घोषित अवार्ड के अनुसार मुआवजा स्वीकार करने के बाद अपनी भूमि के अधिग्रहण को चुनौती नहीं देंगे, और इन अवार्ड्स में घोषित मुआवजा राशि में वृद्धि की मांग नहीं करेंगे। वे किसी भी अदालत में चल रहे इस भूमि से सम्बन्धित सभी मामले वापस ले लेंगे। उन्होंने बताया कि इस भूमि के अधिग्रहण की अधिसूचना भूमि अधिनियम 1894 की धारा 4 के तहत 10 जनवरी, 2011 को अधिसूचित की गई थी।
मुआवजा राशि के अतिरिक्त भूमि मालिकों के लिए लाभ

श्री मनोहर लाल ने भू मालिकों को मुआवजा राशि के अतिरिक्त दिये जाने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अधिग्रहीत प्रत्येक एक एकड़ भूमि के लिए 1,000 वर्ग मीटर के आनुपातिक आधार पर विकसित आवासीय या विकसित औद्योगिक भूखंड आवंटित किया जाएगा। आवंटन की दर पहली फ्लोटेशन के समय निर्धारित आरक्षित मूल्य के बराबर होगी। साथ ही, आवंटित किये जाने वाले विकसित आवासीय प्लॉट का मानक आकार 100 और 150 वर्गमीटर है। इसी प्रकार विकसित औद्योगिक भूखंडों का मानक आकार 450 वर्गमीटर है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि भूमि पात्रता प्रमाण पत्र योजना बंद होने से तीन महीने की अवधि के भीतर जारी किया जाएगा। भूमि मालिकों या भूमि पात्रता प्रमाण पत्र धारकों को भूमि पात्रता प्रमाण पत्र को खरीदने या बेचने की स्वतंत्रता होगी। उन्होंने बताया कि भूस्वामी 33 वर्ष की अवधि के लिए 21,000 रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष के वार्षिक भुगतान के भी हकदार होंगे। उन्होंने बताया कि भूमि पात्रता प्रमाण पत्र धारक के अनुरोध पर नोडल एजेंसी बाय-बैंक दर पर वैध भूमि पात्रता प्रमाण पत्र वापस खरीदेगी।
एचएमजाआईएस पोर्टल का किया शुभारंभ, नये वर्जन से आएगी अधिक पारदर्शिता, अवैध खनन पर लगेगी रोक

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए चलाई जा रहे ई-रवाना पोर्टल के स्थान पर एचएमजाआईएस पोर्टल का शुभारंभ किया। इस नये वर्जन में और अधिक पारदर्शिता आएगी तथा खनन संबंधी शिकायतों पर रोक लगेगी। 
उन्होंने बताया कि पहले धर्मकांटा की मैनुअल एंट्री होती थी, जोकि अब स्वतः ही हो जाएगी। इससे गलत कांटे की एंट्री होने के कारण गलत ई-रवाना कटने पर अंकुश लगेगा। साथ ही, इस नये पोर्टल को राजस्व के साथ भी जोड़ा गया है, जिसके परिणामस्वरूप राजस्व में वृद्धि होगी और अवैध खनन पर भी रोक लगेगी।इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्तायुक्त, राजस्व श्री टीवीएसएन प्रसाद, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, खनन एवं भूविज्ञान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी, चकबंदी एवं भू- रिकॉर्ड विभाग की निदेशक आमना तसनीम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।