Breaking

Sunday, July 28, 2024

July 28, 2024

युवाओं को शराब के सेवन से हो रहे दुष्प्रभावों के बारे में दी जानकारी

युवाओं को शराब के सेवन से हो रहे दुष्प्रभावों के बारे में दी जानकारी



हिसार : लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी, हिसार के ऑडिटोरियम में शराब के दुष्प्रभाव पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अपने प्रकार का प्रदेश का पहला कार्यक्रम था जिसका उद्देश्य युवाओं को शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना था। इस कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा तकनिकी संघ और वॉयस सोसाइटी दिल्ली के प्रयासों से किया गया।इस अवसर पर हरियाणा तकनिकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हितेश हिंदुस्तानी व उपाध्यक्षसंजय तिरंगाधारी ने युवाओं को शराब के सेवन से होने वाले सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में 2018-19 में लगभग 6042 करोड़ रुपये का राजस्व आबकारी विभाग (एक्साइज डिपार्टमेंट) द्वारा इकट्ठा किया गया था, जो 2021-22 में 33 प्रतिशत वृद्धि के साथ 7933 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह प्रदेश के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि आबकारी राजस्व के बढ़ने के साथ-साथ प्रदेश मे शराब के सेवन में भी वृद्धि हो रही है, जिससे प्रदेश मे मृत्यु दर और गंभीर बीमारियों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे न केवल शराब बल्कि हर प्रकार के नशे से बचें, और यह दृढ़ संकल्प से ही संभव है।शारदा यूनिवर्सिटी के साइकैटरिस्ट डॉक्टर अभिनित ने शराब के दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने शराब के बढ़ते सेवन को विश्व में तीसरा सबसे बड़ा खतरा माना है। शराब के सेवन से लीवर, हृदय और अन्य अंगों पर बुरा असर पड़ता है, जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्टर अभिनित ने कहा कि शराब की एक बूंद भी स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है और यह समस्या परिवारों को भी प्रभावित करती है।इस अवसर पर वॉयस सोसाइटी दिल्ली से हेमंत उपाध्याय ने शराब के कारण इंसान की सामाजिक छवि के खराब होने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शराब पीने से इंसान की सामाजिक छवि बदल जाती है और यह लत उसे अपने और अपने प्रियजनों के नुकसान की ओर धकेल सकती है। कार्यक्रम में ट्रैफिक ASI बिजेंदर गिल ने बताया कि शराब पीने के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे न केवल अपनी जान को खतरा होता है बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बनता है। उन्होंने चेताया कि यदि कोई शराब पीकर ड्राइविंग करता है तो उसे भारी जुर्माना और ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड होने का सामना करना पड़ सकता है।इस अवसर पर एडीजी ऑफिस के PRO सज्जन कुमार ने युवाओं को हर प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का समापन लुवास की ओर से एचआरएम निदेशक डॉ. राजेश खुराना ने बाहर से आए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए किया और आयोजन समिति के हितेश हिंदुस्तानी, संजय तिरंगाधारी , देवेंदर बतरा  व उनकी टीम को इस बेहतरीन कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी।

Thursday, July 25, 2024

July 25, 2024

ताऊ देवी लाल खेल परिसर में हो रहा है शारीरिक मापदंड परीक्षा का आयोजन

ताऊ देवी लाल खेल परिसर में हो रहा है शारीरिक मापदंड परीक्षा का आयोजन
चंडीगढ- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि दूसरे चरण की पीएमटी परीक्षा पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल परिसर में 27 जुलाई तक चलेगी। इसके तहत हर दिन 5000 उम्मीदवारों की शारीरिक मापदंड परीक्षा का आयोजन होगा, जिनकी सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को 2000 उम्मीदवारों का शारीरिक मापदंड परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से इसकी संख्या बढ़ाते हुए अब प्रतिदिन 5000 उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा महिला उम्मीदवारों की पीएमटी परीक्षा का आयोजन का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।
पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल परिसर में पीएमटी परीक्षा के लिए आए उम्मीदवारों की भारी भीड़ को देखकर मानो ऐसा प्रतीत होता है कि युवा हरियाणा पुलिस में सेवा करने के लिए उत्साहित हैं।आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम चरण में 1000 महिला पुलिस सिपाही (सामान्य ड्यूटी) के पदों के लिए पीएमटी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के जीरकपुर के सिंहपुरा बस स्टैंड से ताऊ देवी लाल खेल परिसर तक आने-जाने की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज की तरफ से विशेष बस व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पंचकूला के देवी नगर की तरफ इंडियन ऑयल पंप के नजदीक पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पीने के पानी के टैंकर व मोबाइल टॉयलेट भी लगाए गए हैं।      
      
उल्लेखनीय है कि पीएमटी परीक्षा के दौरान हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह प्रबंधों का स्वयं जायजा लेते हैं और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देते हैं।
July 25, 2024

कपास की फसल का मुआवजा के 65 करोड़ किये जारी : कृषि मंत्री

कपास की फसल का मुआवजा के 65 करोड़ किये जारी : कृषि मंत्री
- कृषि यंत्रों की खरीद के लिए अनुदान के दिए 101 करोड़
चंडीगढ़ -  हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवरपाल ने बताया कि खरीफ 2023 के दौरान कपास की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रभावित किसानों को 65 करोड़ रूपये की राशि जारी की जा रही है। इसके अलावा, कृषि यंत्रों की खरीद के लिए किसानों के बैंक खाते में अनुदान के तौर पर 101 करोड़ रुपए भेजे गए हैं।
उन्होंने आज यहां जारी बयान में बताया कि क्लस्टर -दो  के सात जिलों (अम्बाला, हिसार, गुरुग्राम, जीन्द, करनाल, महेन्द्रगढ़ तथा सोनीपत ) में खरीफ 2023 के दौरान कपास की फसल को नुकसान हुआ था।  इनमें प्रभावित किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा फसल सुरक्षा योजना के तहत लागू की गई थी। वर्तमान में 65 करोड़ रुपये की राशि सीधे तौर पर लगभग 15314 पात्र किसानों के खातों में वित्तीय सहायता के रूप में जारी की जा रही है।
कृषि मंत्री ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2024 के लिए क्लस्टर-एक में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस बीमा कम्पनी द्वारा बीमा किया जा रहा है तथा क्लस्टर -दो में एचडीएफसी एर्गो (HDFC Ergo) व क्लस्टर-तीन में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी  (Reliance General Insurance Company) द्वारा फसलों को बीमित करने हेतु चयन किया गया है।
श्री कंवर पाल ने यह भी जानकारी दी कि राज्य सरकार पिछले कई वर्षों से फसल अवशेष प्रबंधन हेतु विभिन्न योजनाएं चला रही है। जिनके अंतर्गत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यंत्र उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। वर्तमान में 101 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में कृषि यंत्रों की खरीद पर दिये जाने वाले अनुदान के रूप में जमा करवाई गई है। इसके अतिरिक्त चालू वित्त वर्ष में राज्य सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों की खरीद पर अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट पर 4 अगस्त, 2024 तक आमंत्रित किये गये है। जो किसान उक्त योजना में लाभ लेना चाहते है व जल्द से जल्द विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।
कृषि मंत्री ने कहा कि अगर किसान के०सीसी० मे दर्ज फसल को बदल कर अन्य फसल की बुआई करते हैं तो इसकी सूचना अपनी सम्बन्धित बैंक शाखा को दें ताकि सही फसल का बीमा हो सके व किसानों को क्लेम राशि समय पर दी जा सकें। इसके अतिरिक्त जिन किसानों ने बैंकों से फसली ऋण नहीं लिया है वे सभी किसान सी०एस०सी० केन्द्रों पर जाकर अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है तथा जो किसान स्वयं अपनी फसलों का बीमा करवाना चाहते है वे किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की वेबसाईट www.pmfby.gov.in पर जाकर अपनी फसलों का बीमा कर सकते हैं ।
July 25, 2024

हरको बैंक ने रखा 100 करोड़ रूपये के शुद्ध लाभ का लक्ष्य

हरको बैंक ने रखा 100 करोड़ रूपये के शुद्ध लाभ का लक्ष्य

गृह ऋण की सीमा 75 लाख रूपये और शिक्षा ऋण 40 लाख रूपये तक बढ़ाई
चण्डीगढ़,- हरको बैंक ने वर्ष 2024-25 में 100 करोड़ रूपये के शुद्ध लाभ का लक्ष्य निर्धारित किया है।

 इस बारे में जानकारी देते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक/सी.ई.ओ. श्री प्रफुल्ल रंजन ने बताया कि हरको बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों की एक बैठक आयोजित करके उक्त लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा अपने ऋण वितरण योजनाओं में भी परिवर्तन किया गया है, जिसमें बैंक द्वारा गृह ऋण की सीमा 75 लाख रूपये, शिक्षा ऋण 40 लाख रूपये तक बढ़ाई गई है।
डॉ. रंजन ने बैंक की वित्तीय स्थिति बारे बताया कि जून 2024 तक हरको बैंक द्वारा 838.28 करोड़ रूपये के ऋण जारी किये गये हैं और 4008.37 करोड रूपये की अमानतें हो चुकी हैं। उन्होंने बैंक में अपनाई जा रही नई तकनीकों के बारे में बताया कि हरको बैंक अपने वेब प्लेटफॉर्म पर योजनाओं को प्रस्तुत करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है और साथ ही ‘हाथ से हाथ मिलाने‘ के अभियान के माध्यम से समाज के सभी वर्गों से जुड़ रहा है।
प्रबंध निदेशक ने कहा कि यह केवल एक वाणिज्यिक कॉर्पोरेट पहल नहीं है, बल्कि बैंक की हरियाणा के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए भी उठाया गया कदम है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी बैंक द्वारा तकनीकी का प्रयोग करते हुए लॉकर, रुपये डेबिट कार्ड, लचीले ऋण, मोबाइल बैंकिंग, आर.टी.जी.एस./एम.ई.एफ.टी./ यू.पी.आई. सुविधा के साथ-साथ माईको ए.टी.एम. व मोबाईल ए.टी.एम. जैसी विभिन्न सुविधाएं ग्राहकों को प्रदान की जा रही है।
July 25, 2024

हकृवि ने गन्ना की नई किस्में किसानों तक पहुंचाने के लिए शुगर मिल के साथ किया समझौता

हकृवि ने गन्ना की नई किस्में किसानों तक पहुंचाने के लिए  शुगर मिल के साथ किया समझौता
चंडीगढ़  - हरियाणा के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा विकसित की गई नई किस्में सीओएच 188, सीओएच 176 और सीओएच 179 राज्य में भविष्य में गन्ने की खेती का नेतृत्व करेंगी। हकृवि की किस्में सीओएच 56 और सीओएच 119 अपने समय में बहुत लोकप्रिय रही हैं, जबकि सीओएच 160 हरियाणा ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी लोकप्रिय है। इन किस्मों ने गन्ने की खेती में क्रान्ति ला दी है।
ये विचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने मैसर्स सरस्वती शुगर मिल्स लिमिटेड, यमुनानगर के साथ एक समझौता ज्ञापन के दौरान व्यक्त किए। कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज व शुगर मिल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके सचदेवा की उपस्थिति में इस एमओयू पर हकृवि की ओर से मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा व उपरोक्त मिल्स की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीपी सिंह ने हस्ताक्षर किए।
कुलपति प्रो. काम्बोज ने बताया कि गन्ना भारत और हरियाणा की एक बहुत ही महत्वपूर्ण नकदी फसल है। भारत में गन्ना 5.17 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में उगाया जाता है, जिसका उत्पादन 439.4 मिलियन टन और उत्पादकता 849 क्विंटल/हेक्टेयर है। हरियाणा में यह फसल 1.07 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में उगाई जाती है, जिसका उत्पादन 88.82 लाख टन और उत्पादकता 819 क्विंटल/हेक्टेयर है। यह फसल किसानों की अर्थव्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और चीनी उद्योग को कच्चा माल उपलब्ध कराकर राष्ट्रीय और राज्य की अर्थव्यवस्था में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह फसल और चीनी उद्योग उभरते परिदृश्य में और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि गन्ना पेट्रोल में मिश्रण के लिए इथेनॉल उत्पादन के लिए मुख्य फसल होगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास है कि हरियाणा के किसानों को गन्ने की नई किस्मों के तेजी से विकास, गुणन और वितरण के लिए चीनी मिलों के साथ प्रौद्योगिकी साझेदारी विकसित की जाए। नई गन्ना किस्मों को जारी करने में मिल परीक्षण भी एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है।
शुगर मिल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके सचदेवा ले बताया कि गन्ने की खेती करने वाले किसान, इस फसल को संसाधित करने वाली चीनी मिलें और सरकार अनुकूल नीतिगत सहायता प्रदान करती है। हरियाणा राज्य में 14 चीनी मिलें हैं। चीनी मिलें चीनी, इथेनॉल और बिजली बनाने के लिए गन्ने को संसाधित करती हैं। मैसर्स सरस्वती शुगर मिल्स लिमिटेड देश की सबसे बड़ी चीनी मिलों में से एक है, जिसकी पेराई क्षमता अधिक है। यह समझौता ज्ञापन अनुसंधान संस्थानों और चीनी उद्योग के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।
July 25, 2024

ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन अब 2 अगस्त 2024 को होगा -पंकज अग्रवाल

ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन अब 2 अगस्त 2024 को होगा -पंकज अग्रवाल
 चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में विशेष समरी संशोधन कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। आयोग के दिशा निर्देशानुसार अब 1 जुलाई, 2024 को अर्हता तिथि मानकर नए वोट बनाए जाएंगे।

 इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा जारी संशोधित शेड्यूल के अनुसार पूर्व- संशोधित गतिविधियां 25 जून से 1 अगस्त 2024 तक की जाएँगी। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 2 अगस्त 2024 को होगा।
 श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि दावे एवं आपत्तियां 2 से 16 अगस्त 2024 तक दर्ज करवाई जा सकती हैं। दावे एवं आपत्तियों का निपटान 26 अगस्त तक किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा पोलिंग स्टेशन पर बीएलओ को उपस्थित रहने के लिए 3, 4, 10 व 11 अगस्त विशेष तिथियां जारी की गई हैं।

 उन्होंने राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंटों को इन तिथियों में बीएलओ से संपर्क करने को कहें और वे पोलिंग स्टेशनों पर उपस्थित रहे। लोकतंत्र में मतदान ही सबसे बड़ा पहलू है। मतदाता सूची में नाम दर्ज हुए बिना कोई भी नागरिक अपना वोट नहीं डाल सकता इसलिए पात्र नागरिक अपना वोट अवश्य बनवाएं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त 2024 को किया जाएगा।
 उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी संबंधित बीएलओ, एईआरओ व अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। पहले संशोधित ड्राफ्ट मतदाता सूची 25 जुलाई को प्रकाशित की जानी थी। अब आयोग ने इस कार्यक्रम में संशोधन किया है।
July 25, 2024

सीआरएसयू ने मनाई 11वीं वर्षगांठयुनिवर्सिटी के प्रथम वीसी रहे मुख्यातिथि

सीआरएसयू ने मनाई 11वीं वर्षगांठ
युनिवर्सिटी के प्रथम वीसी रहे मुख्यातिथि
जींद; चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने बुधवार को 11वीं वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में प्रथम कुलपति मेजर जनरल डा. रणजीत सिंह रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रणपाल ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में मुख्य गतिविधियों के अंतर्गत हवन, यज्ञ, वृक्षारोपण, विश्वविद्यालय में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह व शहीद कैप्टन पवन कुमार की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण और पुष्पांजलि की गई और नतमस्तक हो उनकी कुर्बानी को स्मरण किया गया। कुलपति डा. रणपाल सिंह ने कहा कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने अल्प समय में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। विश्वविद्यालय के छात्र, छात्राएं देशभर में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी को अपने समय का सदुपयोग एवं दिशा निर्धारित करके जीवन में आगे बढऩा चाहिए। विद्यार्थी जीवन में की गई तपस्या जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में काम आती है। ज्ञान एवं शिक्षा परिवर्तन के व्यापक माध्यम हैं। प्रथम कुलपति मेजर जनरल डा. रणजीत सिंह ने कहा कि भविष्य में विश्वविद्यालय को तरक्की और उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय को गांव के तरफ लौटना होगाए तभी समाज उसका लाभ उठा सकता है। छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में जो भी कार्य करते हैं उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें। प्रथम देश है, देश होगा तो हम होंगे। विश्वविद्यालय शिक्षाए संस्कृतिए खेल की नींव होती हैए विश्वविद्यालय में शिक्षाए सांस्कृतिक कार्यक्रमए खेल दिख रहा है, आगे अपने कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों व अपने पलों को याद करके भावुक हो गए। यह विश्वविद्यालय पौधे से पेड़ बनने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर सभी छात्रोंए अध्यापकों को बधाई भी दी। प्रो. एसके सिन्हा ने विश्वविद्यालय के 11 साल में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान, उपलब्धियों के बारे में बताया। कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंच संचालन डा. कविता ने किया। दिनभर चले स्थापना दिवस समारोह का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।
July 25, 2024

पुणे में बारिश का कहर, चार लोगों की मौ*त

पुणे में बारिश का कहर, चार लोगों की मौ*त 
महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश से लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है. बारिश से शहर के निचले इलाकों के कई घरों और ऑफिसों में पानी भर गया है, जिसके बाद लोगों को वहां से निकाला जा रहा है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि शहर में बारिश संबंधी घटनाओं में चार लोगों की मौ*त हो गई है.

#maharashtra #Pune #rain #RedAlert

Wednesday, July 24, 2024

July 24, 2024

झारखंड में पकड़ा गया 2 करोड़ का गांजा

झारखंड में पकड़ा गया 2 करोड़ का गांजाझारखंड के रामगढ़ जिले में एक ट्रक से करीब 2 करोड़ रुपये कीमत का 490 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) अजय कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि उत्तर प्रदेश के पंजीकरण नंबर वाला वो संदिग्ध ट्रक मंगलवार की देर रात रांची से हजारीबाग जा रहा था। एसपी के मुताबिक, उसी दौरान उस ट्रक को कुजू पुलिस चौकी के पास जांच के लिए रोका गया।  उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेने के बाद भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया और ट्रक के चालक तुलसी यादव (55) को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।

#police #jharkhand #ramgarh #ganja #arrest #assam #morigaon #heroin #seized #smugglers #crime
July 24, 2024

टीवी की एक जानी-मानी एक्ट्रेस इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं

टीवी की एक जानी-मानी एक्ट्रेस इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया कि वह अपनी जिंदगी के नए फेज में जा रही हैं। लंबे समय तक अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार करने के बाद इस एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दी है और अब एक थेरेपिस्ट बन गई हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने काम न मिलने की वजह से बहुत समय बर्बाद किया। ऐश्वर्या सखुजा (Aishwarya Sakhuja), जो टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम रह चुकी हैं। उन्होंने 'सास बिना ससुराल', 'लिफ्ट करा दे' और 'ये है आशिकी' जैसे सीरियल्स में काम किया। इसके अलावा उन्हें कई फिल्मों में भी देखा गया है। हालांकि पिछले 5 सालों से एक्ट्रेस एक्टिंग से दूर हैं।  लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक नया काम शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने थेरेपी की पढ़ाई की और अब वो एक थेरेपिस्ट बनकर पैसे कमा रही हैं। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या सखुजा ने बताया, 'मैं अपने पास एक अच्छे प्रोजेक्ट के आने का इंतजार कर रही थी। इंतजार के दौरान मुझे एहसास हुआ कि मैंने बहुत समय बर्बाद किया।  इसलिए, मैंने सोचा, जब तक मेरी पसंद का कोई प्रोजेक्ट नहीं आता, मुझे इस समय का उपयोग करना चाहिए और मैं पिछले दो सालों से थेरेपी की पढ़ाई कर रही हूं' #AishwaryaSakhuja #AishwaryaSakhujaNews #AishwaryaSakhujaTherapist #EntertainmentNews

Monday, July 22, 2024

July 22, 2024

हरियाणा में रिटायर्ड फौजी ने खत्म किया भाई का परिवार

हरियाणा में रिटायर्ड फौजी ने खत्म किया भाई का परिवार
कालका : रायपुर रानी के नजदीक गांव रतोर (खेतो में डेरा) में रिटायर्ड फौजी ने अपने ही भाई के पूरे परिवार को तेजधार हथियार से खत्म कर दिया। आरोपी ने अपनी मां-भाई समेत 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। मरने वालों में भाई की 5 महीने का बेटी और 6 महीने का बेटा भी शामिल है। यह घटना रविवार रात को नारायणगढ़ थाना के गांव पीर माजरी के पास गांव रतोर की बताई जा रही है। मरने वालों में आरोपी की मां, उसका भाई, भाई की पत्नी और इनके 2 बच्चे शामिल हैं।
इनकी पहचान हरीश कुमार (35), उसकी पत्नी सोनिया (32), मां सरोपी देवी (65), हरीश की बेटी यशिका (5) और 6 माह का बेटा मयंक के रूप में हुई है। इस बीच आरोपी के पिता ओम प्रकाश ने वारदात का विरोध किया तो आरोपी ने पिता को भी पीटकर घायल कर दिया। वहीं, भाई की एक बेटी को आरोपी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया।सूचना मिलने पर अंबाला एस.पी सुरेंद्र कुमार ने रात को ही करीब 3 बजे घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने अधजले शवों को अंबाला कैंट अस्पताल पहुंचाया। आरोपी के घायल पिता ओम प्रकाश नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जबकि मृतक की बेटी को चंडीगढ़ पी.जी.आई रेफर कर दिया गया है। अब पुलिस इस मामले की विस्तार से जांच कर रही है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रिटायर्ड फौजी मौके से फरार हो गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं।
*जमीन को लेकर थी रंजिश*

प्राथमिक सूचना के मुताबिक, आरोपी रिटायर्ड फौजी भूषण कुमार ने वारदात को अंजाम देने के बाद रात को ही शवों को जलाने का प्रयास किया। वारदात का कारण दोनों भाइयों के बीच जमीनी विवाद बताया जा रहा है। रिटायर्ड फौजी का अपने भाई के साथ 2 एकड़ जमीन पर रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। इसे लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था। आरोपी उसी की रंजिश रखे हुआ था।
July 22, 2024

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है।
यहां ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति के पेट से लगभग 1 फीट से ज्यादा लंबी लौकी निकली है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन कर दिया है। युवक के पेट से लौकी के अलावा डंडल भी निकला है। मामला जिले के खजुराहो क्षेत्र का है। फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है। पेट दर्द की शिकायत लेकर युवक डॉक्टर के पास पहुंचे था। डॉक्टरों ने इसके पेट का एक्स रे किया तो उन्हें अजीब सी चीज दिखाई दी जिसकी बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी। जब युवक का ऑपरेशन किया गया तो पेट से लौकी और डंडल निकला। जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए। 
#MadhyaPradesh #Chhatarpur #LatestNews #Trending #MP