Breaking

Friday, August 9, 2024

August 09, 2024

*विज ने विनेश फोगाट के डिस्कवालीफाई होने पर राजनीति कर रही आप और कांग्रेस पार्टी को भी खरी-खरी सुनाई*

*विज ने विनेश फोगाट के डिस्कवालीफाई होने पर राजनीति कर रही आप और कांग्रेस पार्टी को भी खरी-खरी सुनाई*
चण्डीगढ- हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हिन्दुस्तान के लिए मैडल लाने में हरियाणा बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है और पानीपत के गोल्डन आर्म बॉय नीरज चोपडा द्वारा जेवलियन थ्रो में देश को एक और इंडिविजुअल मैडल दिलाने से सारे देश और प्रदेश में बहुत ख़ुशी का माहौल है। विज ने विनेश फोगाट के डिस्कवालीफाई होने पर राजनीति कर रही आप और कांग्रेस पार्टी को भी खरी-खरी सुनाई।श्री विज ने आज मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा के पानीपत से गोल्डन आर्म कहलाये जाने वाले नीरज चोपडा ने कल पेरिस ओलंपिक में सिंगल सिल्वर मैडल लाने से ना केवल देश का बल्कि हरियाणा का नाम भी चमका दिया है। नीरज चोपडा के मैडल लाने पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की देश को मैडल दिलाने में हरियाणा बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। विज ने कहा की देश की झोली में सिल्वर मैडल आने से देश और प्रदेश में ख़ुशी की लहर है।
कुश्ती में विनेश फोगाट के डिस्कवालीफाई होने के बाद से आप और कांग्रेस पार्टी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेल मंत्री को लेकर ब्यान दे रही है और आरोप लगा रही है कि विनेश फोगाट के लिए जो कदम उठाये जाने चाहिए थे वो नहीं उठाये गए। उसी को लेकर अनिल विज ने आज दोनों पार्टियों पर कटाक्ष किया और कहा कि राजनीति में रोज किसी ना किसी के साथ खेल होता रहता है लेकिन खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए। विज ने कहा कि अगर इन पार्टियों को इतनी ही खेल की जानकारी है तो वह अपने कार्यकर्ताओं को खेलों में भेजें और देश के लिए मैडल लेकर आएं।
August 09, 2024

नीरज चोपड़ा गोल्ड से चूके, सिल्वर से करना पड़ा संतोष; पाक के अरशद नदीम ले गए गोल्ड

नीरज चोपड़ा गोल्ड से चूके, सिल्वर से करना पड़ा संतोष; पाक के अरशद नदीम ले गए गोल्ड
Neeraj Chopra wins Javelin Throw Silver Medal: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीत लिया है। वो टोक्यो ओलंपिक्स में जीते गए गोल्ड मेडल को डिफेंड नहीं कर सके हैं, क्योंकि इस बार गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम के पास चला गया है। नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन नदीम ने स्वर्ण पदक जीतकर और ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर पूरे विश्व को चौंका दिया है। यह 2024 ओलंपिक्स में भारत का पांचवां मेडल है, इससे पहले भारत 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।
नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास असफल रहा था, लेकिन उन्होंने दूसरे ही प्रयास में 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर सीजन का बेस्ट थ्रो किया। इससे पहले 2024 सीजन में उनका बेस्ट थ्रो 89.34 मीटर था, जो उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के ही क्वालीफिकेशन राउंड में हासिल किया था। नीरज को 6 प्रयास मिले, जिनमें से पांच खाली रहे। नीरज के चेहरे पर गोल्ड मेडल ना जीत पाने की निराशा साफ दिखी. फिर भी नीरज ने भारतीय एथलीट और युवाओं के लिए नए मानक तय कर दिए हैं।
*नीरज ने बनाया नया कीर्तिमान*

नीरज अब आजाद भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाले केवल चौथे एथलीट बन गए हैं। उनसे पहले सुशील कुमार, पीवी सिंधु और मनु भाकर दो-दो ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं. इससे पहले नीरज ने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था। 
*पाकिस्तान के एथलीट ने बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड*

पेरिस ओलंपिक्स 2024 के फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सबको स्तब्ध कर दिया है। नीरज चोपड़ा की तरह उनका भी पहला प्रयास खाली रहा था, लेकिन दूसरे ही प्रयास में उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक रिकॉर्ड कायम किया।  उनसे पहले जेवलिन थ्रो का ओलंपिक रिकॉर्ड नॉर्वे के एंड्रियास थोर्डकिल्सन के नाम था, जिन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक्स में 90.57 मीटर दूर भाला फेंका था।  अरशद नदीम का आखिरी थ्रो भी 90 मीटर से ऊपर रहा, जो 91.79 मीटर दूर जाकर गिरा।

Thursday, August 8, 2024

August 08, 2024

हॉकी में ब्रॉन्ज आने पर CM भगवंत मान ने किया पंजाब के खिलाड़ियों के लिए 1-1 करोड़ के इनाम का ऐलान

हॉकी में ब्रॉन्ज आने पर CM भगवंत मान ने किया पंजाब के खिलाड़ियों के लिए 1-1 करोड़ के इनाम का ऐलान 
चंडीगढ़ : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. हॉकी में भारत का यह चौथा ब्रॉन्ज मेडल है। इसके अलावा देश ने ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा 8 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल भी जीता है। 
पिछले यानी टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 52 साल बाद एक इतिहास रच दिया है। पंजाब सरकार ने ऐलान किया है कि पदक विजेता टीम के पंजाब के खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।
August 08, 2024

*धरातल पर वर्किंग जीरो, झूठी घोषणाएं करने में हीरो बने सीएम नायब सैनी – दुष्यंत चौटाला*

*धरातल पर वर्किंग जीरो, झूठी घोषणाएं करने में हीरो बने सीएम नायब सैनी – दुष्यंत चौटाला*

*नारियल, जूट पर एमएसपी देने की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री बताएं कि क्या ये फसल हरियाणा में होती है ? – दुष्यंत चौटाला* 
 
*सभी 90 विधायकों को मिलकर पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजना चाहिए – पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला*
उचाना/जींद : हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सीएम नायब सैनी यू-टर्न सीएम के साथ-साथ केवल झूठी घोषणाएं करने तक सीमित रहने वाले सीएम भी बन गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की बात केवल घोषणा ही है, क्योंकि इसमें अन्य प्रदेशों में उत्पादन होने वाली फसलों के नाम शामिल है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार झूठी घोषणाएं करके वाहवाही लूटने की कोशिश में लगी हुई है। वे वीरवार को उचाना के दौरे के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे।पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में उत्पादन नहीं होने वाली जूट, नारियल जैसी फसलों पर एमएसपी की घोषणा करने से पहले सीएम को लिस्ट देखनी चाहिए थी कि इससे हरियाणा के किसानों को क्या फायदा होगा ? उन्होंने पूछा कि हरियाणा में नारियल का उत्पादन कहां होता है और क्या इसका आंकड़ा सरकार के पास है ? दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 90 प्रतिशत नारियल का केरल, तमिलनाडु, गोवा और जूट का बंगाल उड़ीसा में उत्पादन होता है। इसी तरह हरियाणा का मौसम दालों के उत्पादन के लिए उचित नहीं है। ऐसे में इन फसलों की एमएसपी की घोषणा करने से बेहतर जो फसलें हरियाणा में होती है, उन पर एमएसपी लागू करना चाहिए था। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें लगता है कि हरियाणा की धरती पर नारियल और जूट उगाने की योजना वाले सीएम को कृषि का ज्ञान कम है।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले पांच महीने में प्रदेश में नायब सैनी द्वारा धरताल पर कोई सुधार नहीं हो रहा है और वे घोषणाओं की भरमार में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर कब मिलेगा? ये सीएम बताएं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज राइस मिलर्स भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज मुख्यमंत्री विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने से भी डर रहे है।   दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ओलंपिक से पहलवान विनेश फोगाट का डिसक्वालिफाई होने से पूरा भारत दुखी है क्योंकि देश एक मेडल से चूक गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सिल्वर मेडल के बराबर की इनाम राशि विनेश को देने की घोषणा काफी नहीं है इसलिए सभी 90 विधायकों को मिलकर विनेश को राज्यसभा सांसद के तौर पर देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में भेजना चाहिए ताकि हरियाणा, महिलाओं और खिलाड़ियों का सम्मान बढ़े।   
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम को ढकोसला बताया और कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासन के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कितने किसानों की जमीन लूटी और उद्योगों पलायन करवाकर कितने युवाओं को बेरोजगार किया ? ये पहले जनता को बताएं। एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना उनकी कर्मभूमि है। उन्होंने कहा कि उचाना के विकास के लिए वे निरंतर कार्य करते रहेंगे।
August 08, 2024

*220 वोकेशनल टीचर्स सोमवार से पंचकुला में शुरू करेंगे आमरण अनशन*

*220 वोकेशनल टीचर्स सोमवार से पंचकुला में शुरू करेंगे आमरण अनशन*
*पंचकूला* : *सभी 22 जिलों से 5 महिला वोकेशनल टीचर्स व 5 पुरुष वोकेशनल टीचर्स दोपहर 1 बजे से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे*
*15 अगस्त को आजादी के महोत्सव पर यही 110 महिला वोकेशनल टीचर्स अपने केश मुण्डन करवा कर अपने आज भी शोषण के शिकार होने का रोष प्रकट करेंगी।*
*12 अगस्त से सभी वोकेशनल टीचर्स स्कूलों का करेंगे बहिष्कार कर पंचकुला में आंदोलन पर रहेंगे*
*वोकेशनल टीचर्स को लेकर अभी स्पष्ट नहीं किया गया कि वो आज मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई पॉलिसी में शामिल है या नहीं*
*46 दिन से वोकेशनल टीचर्स को इसी पॉलिसी का आश्वासन दे रखा था कि इस पॉलिसी में वोकेशनल टीचर्स को शामिल किया जाएगा*
*46 दिन से पंचकुला में चल रहा है वोकेशनल टीचर्स का आंदोलन , आज जिला कैथल व जिला फतेहबाद के वोकेशनल टीचर्स ने संभाली धरने की कमान। कैथल जिला प्रधान अनिल दलाल व फतेहबाद जिला प्रधान प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम पहुंची धरना स्थल पर *राज्य प्रधान अनूप ढिल्लों को कहना है कि वोकेशनल टीचर्स को भी इस पॉलिसी में शामिल किया जाए क्योंकि न्यू एजुकेशनल पॉलिसी 2020 के अनुसार वोकेशनल टीचर्स की स्कूलों में अहम भूमिका रहेगी*
*वोकेशनल टीचर्स सरकार के आश्वासन पर 46 दिन से शांतिपूर्वक आंदोलन पर बैठकर पॉलिसी के घोषणा होने का इंतजार कर रहे थे मगर अब विभाग इस बात को स्पष्ट नहीं कर रहा कि वोकेशनल टीचर्स इसमें शामिल है या नहीं जबकि गेस्ट टीचर्स  व अन्य टीचर्स को शामिल कर लिया गया।*
August 08, 2024

जींद में कांग्रेस की 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा का शुभारंभ, भाजपा सरकार से हिसाब मांगने निकले प्रदीप गिल

जींद में कांग्रेस की 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा का शुभारंभ

भाजपा सरकार से हिसाब मांगने निकले प्रदीप गिल

जींद विधानसभा के 36 गांव और 31 वार्डों से गुजरेगी कांग्रेस की पदयात्रा
जींद : हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं, और प्रदेशभर में राजनैतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने आज जींद विधानसभा में 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा की शुरुआत की। यह पदयात्रा 8 अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगी और जींद विधानसभा के 36 गांव और 31 वार्डों से होकर गुजरेगी।
प्रदीप गिल की पदयात्रा के पहले दिन हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस पदयात्रा का उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करना और भाजपा सरकार से उनके 10 सालों के कार्यकाल का हिसाब मांगना है।
प्रदीप गिल ने पदयात्रा के पहले दिन जींद में बढ़ रहे कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। उन्होंने बताया कि जींद बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है। पानी की उचित व्यवस्था नहीं है, सड़कों की हालत खराब है, और लाइट की सुविधाएं भी न के बराबर हैं। किसानों को समय पर पानी नहीं मिल रहा है और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। इसके साथ ही, कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा करने और महंगाई को बढ़ाने के लिए भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर वर्ग पर लाठी का प्रयोग करती है जब कोई अपने हक की आवाज उठाता है।
प्रदीप गिल की यह पदयात्रा 8 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलेगी और जींद विधानसभा के 36 गांव और 31 वार्डों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल जनता की समस्याओं को उजागर करना है, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाना भी है।
प्रदीप गिल की पदयात्रा के पहले दिन के उत्साह और जनता की भारी संख्या में उपस्थिति ने यह साबित कर दिया है कि जनता अब बदलाव चाहती है और अपने हक के लिए आवाज उठाने को तैयार है।
August 08, 2024

जींद में होनी चाहिए ट्रक ऑटो मार्केट, चालक व मालिक हो रहे परेशान : रघुबीर भारद्वाज

जींद में होनी चाहिए ट्रक ऑटो मार्केट, चालक व मालिक हो रहे परेशान : रघुबीर भारद्वाज

--डीजल की गाड़ियों को 15 साल की मिलनी चाहिए मंजूरी, दस साल में भारी नुकसान
जींद ( संजय कुमार) : प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि जींद एक पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। इसको एनसीआर में शामिल करने के कारण डीजल वाहनों को 10 साल चलने की अनुमति है। इस कारण वाहन मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है। जींद को एनसीआर से बाहर करना चाहिए और डीजल वाहनों को 15 साल तक चलाने की अनुमति देनी चाहिए। भारद्वाज ट्रक ऑटो मार्केट का दौरा कर रहे थे। यहां वाहन मालिकों व चालकाें ने उनके सामने अपनी समस्याएं रखी। रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि मालिकों को वाहन सस्ते ब्याज पर मिलना चाहिए। यह भी एक प्रकार का वर्ग है, इसके लिए भी सरकार को सब्सिडी देनी चाहिए ताकि यह लोग अपना गुजर-बसर सही प्रकार से कर सकें।भारद्वाज ने बताया कि रोहतक रोड पर जो ऑटो ट्रक मार्केट है, उसमें कोई भी सुविधा नहीं है। यहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही सफाई की। वाहन चलाने वाले चालक जब अपना लाइसेंस बनवाते हैं तो उनको मोटी फीस देनी पड़ती है। इस फीस को भी कम किया जाना चाहिए। इसके अलावा यहां पर ट्रक मार्केट बनानी चाहिए। यहां बड़े उद्योग लगाने की भी जरूरत है ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। हाईवे के साथ उद्योग स्थापित करने से यहां ट्रक मालिकों को भी अच्छा काम मिलेगा। इसके अलावा चालक, ट्रांसपोर्ट व मिस्त्री उद्योग बनाना चाहिए ताकि इनकी समस्याओं को दूर किया जा सके। भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मिस्त्री, ट्रक मालिक तथा चालकों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ सतीश दलाल, राजेश खांडा, बलवान मलिक, संदीप बंसल, सुमित गर्ग, अजीत सैनी, रामकरण रेढू, कृष्ण मिस्त्री, सतपाल, कुलदीप ड्राइवर भी मौजूद रहे।

Wednesday, August 7, 2024

August 07, 2024

जीन्द की प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर कामिनी आश्री में थामा भाजपा का दामन

जीन्द की प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर कामिनी आश्री में थामा भाजपा का दामन

भाजपा का बढ़ा कुनबा, विधानसभा चुनाव में मिलेगी मज़बूती 
जींद : जीन्द की प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर कामिनी आश्री ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अगले 2 महीने में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से ठीक पहले डॉक्टर कामिनी आश्री का भाजपा में जाने से भाजपा को फ़ायदा होगा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडोली के नेतृत्व में डॉक्टर कामिनी आश्री  ने भाजपा का दामन थामा है। डॉक्टर कामिनी आश्री अपनी समाजसेवा के लिये ज़िले भर में प्रसिद्ध है। डॉक्टर कामिनी आश्री अब तक सेंकडो छात्रों को विदेश से एमबीबीएस करवा कर डॉक्टर बना चुकी है, अब तक हज़ारो श्रधालुओं को खाटू श्याम, के दर्शन करवा चुकी है, अब भाजपा पार्टी को डॉक्टर कामिनी आश्री ने जॉइन किया है और इसका सीधा फ़ायदा जीन्द विधानसभा सीट पर भाजपा को मज़बूती मिलेगी।
August 07, 2024

'खैरात दी क्या आपने कोई...', विनेश फोगाट के मामले को लेकर लोकसभा में दहाड़े चंद्रशेखर आजाद

'खैरात दी क्या आपने कोई...', विनेश फोगाट के मामले को लेकर लोकसभा में दहाड़े चंद्रशेखर आजाद
नई दिल्ली : आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मानसून सत्र के दौरान सदन में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के मामले को लेकर सदन में सरकार को जमकर घेरा। इसके साथ ही उन्होंने खेल मंत्री मनसुख मांडविया के सदन में दिए बयान पर भी सवाल खड़ा किए।
नगीना सासंद चंद्रशेखर आजाद ने लोकसभा में खेल मंत्री के उस बयान पर गुस्सा हो गए जिसमें उन्होंने कहा था कि विनेश फोगाट पर हमने विनेश पर 70 लाख 45 हजार रुपये खर्च किए। खेल मंत्री के इस बयान को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने सदन में कहा कि आपने खैरात दी क्या, कोई अहसान किया क्या। आपने लापरवाही बरती इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा।  इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जब वह वापस लौटे तो उसे सदन में बुलाकर उसका सम्मान किया जाए, वह देश की बेटी है गोल्डन गर्ल है।
आज अपने लोकसभा क्षेत्र नगीना व देश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। pic.twitter.com/Fcp4Y1LZ0K
*'खैरात दी क्या आपने कोई...', विनेश फोगाट के मामले को लेकर लोकसभा में दहाड़े चंद्रशेखर आजाद* https://youtu.be/Mqz89PRP1qM?si=jWtAXhg4Z_NY83Sv
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 7, 2024
लोकसभा में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जब विनेश फोगाट डिस्क्वालिफाई किया गया तो ऐसा लगा कि जैसे किसी ने चाकू घुसेड़ दिया हो। आज भी याद है मुझे मैंने उस प्रोटेस्ट में रातें काटी थीं और 4-4 गोली खाईं थी, यह देश की स्मिता से जुड़ा मामला था। सवाल ये है कि एक गोल्ड हमारे लिए आ रहा था और जब गोल्ड आता तो देश हमारा गौरवान्वित होता। क्या व्यवस्था थी कि सिस्टम के लोगों को पता ही नहीं चला कि उसका वेट बढ़ गया।
लोकसभा में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ये सोचने वाली बात है यह कोई हरियाणा की बेटी नहीं है, किसी जाति की बेटी नहीं है, वह हमारे देश की बेटी है । सदन में सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आपने क्या किया हरियाणा के साथ आपने हरियाणा का बजट कम कर दिया, देश में सबसे अधिक मेडल हरियाणा लाता है।
August 07, 2024

हरियाली तीज महोत्सव पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को तोहफा

हरियाली तीज महोत्सव पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को तोहफा
जींद: हरियाणा प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान रखने वाले विशेष पर्व हरियाली तीज पर सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को जिला जींद में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं और बेटियों के लिए घोषणाओं का पिटारा खोलते हुए कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इससे प्रदेश के 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।श्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत अब स्कूलों में पढ़ने वाली 14 से 18 वर्ष की बेटियों में कुपोषण को रोकने के लिए उन्हें भी 150 दिन फोर्टिफाइड दूध दिया जाएगा। इससे 2.65 लाख किशोरियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत स्वः रोजगार स्थापित करने के लिए दी जाने वाली 3 लाख रुपये की ऋण राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को दैनिक जरूरतों के लिए दिए जाने वाले 20 हजार रुपये के रिवोल्विंग फंड की राशि को भी बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने की घोषणा की। इसके अलावा, समूह सखी के मासिक मानदेय को भी 150 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने की घोषणा की है।  
मुख्यमंत्री ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ा सुखद संयोग है। सावन का पवित्र मास है, माता जयंती देवी की ऐतिहासिक नगरी जींद का स्थान है और महिलाओं, बेटियों और बहनों के पावन त्यौहार तीज का अवसर है। उन्होंने प्रदेशवासियों को हरियाली व खुशहाली के प्रतीक तीज के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।मुख्यमंत्री ने की लगभग 30 हजार महिलाओं को कोथली भेंट
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि तीज उत्सव पर भाई द्वारा अपनी बहन को कोथली देने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा है। बहनें अपनी ससुराल में भाई के आने का इंतजार करती हैं और भाई के आने पर खुशी व्यक्त करती है तथा उसे सदैव फलने-फूलने की कामना करती है। आज आपका यह भाई भी आपको कोथली देने और आपसे आशीर्वाद लेने के लिए आया है। मुख्यमंत्री ने लगभग 30 हजार महिलाओं को कोथली भेंट की।  
स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपये के ब्याज रहित ऋण किए प्रदान

मुख्यमंत्री ने समारोह में स्वयं सहायता समूहों की बहनों को सशक्त करने की दिशा में आज 100 करोड़ रुपये के ब्याज रहित ऋण भी प्रदान किये। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में स्वयं सहायता समूहों को 490 करोड़ रुपये की राशि के ऋण उपलब्ध करवाये जाने का लक्ष्य है। इसके अलावा उन्होंने आज प्रदेश के 66 महिला स्वयं सहायता समूहों को भी सम्मानित किया, जो दर्शाता है कि हमारी बहन-बेटियां अब प्रदेश की शान और शक्ति बन रही हैं। साथ ही, हर जिले में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले स्वयं सहायता समूहों को भी मुख्यमंत्री ने कुल 38 लाख 50 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया। इससे अन्य स्वयं सहायता समूह भी अधिक लगन व मेहनत से काम करने के लिए प्रेरित होंगे।  
हरियाणा में 2 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस 2023 के समारोह में लखपति दीदी योजना शुरू करने की घोषणा की थी। चूल्हे चैके से निकलकर लखपति दीदी बनने के लिए महिलाओं ने जो गजब का उत्साह दिखाया है, इसके लिए आप सभी बधाई की पात्र हैं। हरियाणा सरकार ने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिये 2 लाख बहन-बेटियों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रथम चरण में हमारा लक्ष्य इन 62 हजार बहन-बेटियों को लखपति दीदी बनाना है।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री ने पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की थी। हमारी सरकार और महिलाओं ने मिलकर इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है और अब हरियाणा में लिंगानुपात की दर 871 से सुधरकर 941 हो गई है। इसी अभियान के दूसरे चरण में आज मुख्यमंत्री ने एक मोबाइल वैन को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
तीज त्यौहार पर कम से कम एक पौधा लगाएं

मुख्यमंत्री ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर श्एक पेड़ मां के नामश् अभियान की शुरुआत की थी। आप भी आज हरियाली तीज के अवसर पर एक संकल्प लेकर जाएं और कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं।

उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं और बेटियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार महिलाओं व बेटियों की चिंता करते रहते हैं। हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार महिला उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि देश के निर्माण में सहयोग देने वाली आधी आबादी डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और मजबूती देने का काम करें।

समारोह में मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सर्वश्रेष्ठ एस.एच.जी. पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने जिला जींद के सभी ब्लॉक से 10वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को भी सम्मानित किया। कक्षा 10 वीं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाली छात्राओं को क्रमशः 8 हजार रुपए, 6 हजार रुपए और 4 हजार रुपए तथा 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को क्रमश 12,000 रुपए, 10,000 रुपए और 8000 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने सफलता की कहानियां पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दलगत राजनीति, जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति से ऊपर उठकर सबके लिए करते हैं काम- असीम गोयल नन्यौला

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्री असीम गोयल नन्यौला ने इस तीज समारोह में पहुंचने पर मातृशक्ति का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी दलगत राजनीति, जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति से ऊपर उठकर सबके लिए काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य भ्रूण में बेटियों को मारने से रोकना था। इस अभियान के फलस्वरूप आज हरियाणा में लिंगानुपात सुधरा है। आज इसी अभियान के तहत बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ- 2 की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत मुख्यमंत्री ने एक मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह वैन राज्य के ऐसे 10 जिलों में जाएंगी जहां लिंगानुपात में बहुत अधिक भिन्नता है। उन जिलों में जाकर स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए और विधवा बहनों के लिए अपना काम स्थापित करने के लिए ऋण पर ब्याज सब्सिडी दी जाती है। श्री असीम गोयल ने कहा कि कनीना में महिलाओं और बेटियों ने मांग की है कि कनीना में बस नहीं रूकती है, इस पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है कि अब से कनीना में बसें रूकेंगी ताकि महिलाओं और बेटियों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए।

10 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने की अनेक पहलें की गई- महीपाल ढांडा

विकास एवं पंचायत राज्यमंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने तो महिलाओं के उत्थान व बेटियों की शिक्षा के बारे में कभी सोचा ही नहीं। इस कड़ी में हरियाणा सरकार ने हर 20 किलोमीटर की परिधि में एक महिला महाविद्यालय खोला है। आज हरियाणा की बेटियों को उच्चतर शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ रहा। आज सभी को बिना खर्ची पर्ची नौकरियां दी जा रही हैं। सरकारी अस्पतालों में प्रसूति सेवा में सुधार हुआ है, जिन अस्पतालों में 250 डिलीवरी होती थी अब वहां 1500 डिलिवरी हो रही हैं। इसी प्रकार स्वयं सहायता समूह को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने राजनैतिक रूप से भी महिलाओं को आगे बढ़ाया है। पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारिता सुनिश्चित की हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है।  

समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जींद से विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा, पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री कृष्ण बेदी व सुरेन्द्र पुनिया, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार, उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन की सीईओ श्रीमती अमरिंद्र कौर, काॅन्फैड के चेयरमैन कर्मबीर सैनी, सहकारिता बैंक के चेयरमैन अमरपाल राणा, जींद नगरपरिषद की चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी, भाजपा के जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र ढुल, पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य, पूर्व विधायक जयबीर देशवाल जिला प्रभारी मदन गोयल, पूर्व जिला अध्यक्ष राजू मोर, वरिष्ठ भाजपा नेता जवाहर सैनी, सुरेश कौशिक, रामफल शर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से आई महिलाएं व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की ओर से नगरायुक्त वीरेन्द्र सहरावत, जिला परिषद की सीईओ डा0 किरण सिंह, जींद के एसडीएम राकेश सैनी, सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फौगाट, नरवाना के एसडीएम अनिल कुमार दून, उचाना के एसडीएम गुलजार मलिक, जुलाना के एसडीएम अजय कुमार, डीपीओ सुलोचना कुण्डू उपस्थित रहे।
August 07, 2024

तीज उत्सव के अवसर पर BJP ने महिलाओं को ठगने का काम किया : महावीर गुप्ता

तीज उत्सव के अवसर पर BJP ने महिलाओं को ठगने का काम किया : महावीर गुप्ता 
जींद : हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा की भाजपा सरकार हमेशा लोगों को ठगने का काम करती है और तीज उत्सव के अवसर पर भी उसने महिलाओं को ठगने का काम किया है। आज यहां जारी एक प्रेस बयान में महावीर गुप्ता ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को झूठ वादों के आधार पर इकट्ठा तो कर लिया लेकिन महिलाओं को घोर निराशा हाथ लगी।महावीर गुप्ता ने कहा कि महिलाओं की कोथली के नाम पर जिस प्रकार का छलावा भाजपा ने किया है वह महिलाओं को सारी उम्र याद रहेगा। इस कोथली में 60 रुपए से ज्यादा का सामान नहीं था। महिलाओं को 500 रुपए नगद देने का भी वादा किया गया था, लेकिन महिलाओं को कोई पैसा नहीं मिला। महिलाएं यहां आकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही थी।कांग्रेस नेता महावीर गुप्ता ने कहा कि भाजपा हमेशा संस्कृति की बात करती है तो उसे यह भी पता होना चाहिए था की कोथली में घेवर, फिरनी, बिस्किट, पतासे, सूट और अन्य सामान भी होता है लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा दी गई कोथली में कुछ नहीं था। उन्होंने कहा कि भाजपा अब वह सभी घोषणाएं कर रही है जिन घोषणाओं को कांग्रेस ने सत्ता में आने पर पूरा करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि भाजपा सत्ता फिर से हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकती है लेकिन प्रदेश की जनता भोली जरूर है लेकिन पागल नहीं है। वह इन लोगों के छलावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 1 लाख 80 हजार रुपए से कम सालाना आय वाले परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की है। उन्होंने इसे एक छलावा बताते हुए कहा कि अगर सरकार वास्तव में गरीबों की मदद करना चाहती थी तो पिछले साढ़े 9 साल में उसे किसने रोक रखा था। महावीर गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा सरकार प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र को भी खत्म करने की बात अगर करे तो किसी को कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस के एजेंडे में यह दोनों चीज सबसे ऊपर हैं।
August 07, 2024

खुराफाती दिमाग! सरकार मान चुकी थी मृत, शख्स ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए किया ये काम.

खुराफाती दिमाग! सरकार मान चुकी थी मृत, शख्स ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए किया ये काम
आदमी ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए अपराध किया.
जयपुर: जॉली एलएलबी-2 तो आपने देखी ही होगी। जिसमें अक्षय कुमार के एक क्लाइंट को सरकार जब मृत घोषित कर चुकी होती है तो अक्षय कुमार उससे एक छोटी श्रेणी का अपराध करवाकर एफआईआर में अपने क्लाइंट का नाम दर्ज करा देता है जिससे वह जीवित साबित हो जाता है। ठीक इसी तरह का एक मामला राजस्थान से सामने आया है जहां मृत साबित हो चुके एक शख्स ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए स्कूल में बच्चों को बंधक बना कर कई शिक्षकों को घायल कर दिया, जिससे कि एफआईआर में उसका नाम आ सके और वो खुद को जिंदा साबित कर पाए।
*खुद को जिंदा साबित करते करते थक गया था*

राजस्थान के मिठोरा गांव के 40 साल के बाबूराम भील लंबे समय से अधिकारियों को यह विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे थे कि वे जिंदा हैं। बाबूराम के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र भी प्रशासन ने जारी कर दिया था। बाबूराम ने अपने गांव के बुजुर्गों और राज्य के अधिकारियों से इसे सुधारने की गुजारिश भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए बाबूराम ने अपना खुराफाती दिमाग दौड़ाया और लगे सरकारी गलती को सुधारने।  लेकिन उनका यह तरीका थोड़ा अजीब था और गैरकानूनी भी था।  
*संपत्ति जब्त न हो जाए इसलिए उठाया कदम*

बाबूराम भील को यह डर था कि उसकी मृत्यु के बाद सरकार उसकी सारी संपत्ति जब्त कर लेगी, बाबूराम इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि उसे एक अपराधी बनना चाहिए जिससे की उसकी समस्या की तरफ प्रशासन का ध्यान जाए। 19 जुलाई को, उन्होंने एक चाकू और पेट्रोल की बोतल ली और एक स्थानीय स्कूल में आतंक मचाना शुरू कर दिया।
*शिक्षक और अभिभावक को किया घायल*

चूली बेरा धारणा स्कूल में घुसने के बाद, हताश हो चुके बाबूराम ने दो शिक्षकों, कार्यवाहक प्रधानाध्यापक हरदयाल और शिक्षक सुरेश कुमार, साथ ही एक अभिभावक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बाबूराम भील ने कई छात्रों और शिक्षकों को तब तक बंधक बना लिया जब तक कि पुलिस ने आकर उसे गिरफ्तार नहीं कर लिया।
*पूछताछ में खोले राज*

ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट की मानें तो पूछताछ के दौरान राजस्थान के इस व्यक्ति ने बताया कि उसे गलत तरीके से मृत घोषित कर दिया गया था। अपने मृत्यु प्रमाण पत्र को रद्द करवाने के लिए बार-बार प्रयास करने के बाद, वह यह साबित करने के लिए बेताब हो गया कि वह जीवित है। उसने सोचा कि खुद को गिरफ्तार करवाने के लिए इतने गंभीर अपराध करने पर पुलिस के पास उसे गिरफ्तार करने और पुलिस रिकॉर्ड में उसका नाम दर्ज करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा, जो इस बात का सबूत होगा कि वह वास्तव में मरा नहीं है।