Thursday, August 15, 2024
August 15, 2024
स्वतंत्रता दिवस हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन- उच्चतर एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा
पलवल में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंत्री सीमा त्रिखा ने किया ध्वजारोहण
चंडीगढ़- प्रदेश सरकार में उच्चतर एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम, पलवल में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रदेश सरकार में उच्चतर एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री सीमा त्रिखा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण किया तथा परेड की टुकडिय़ों का निरीक्षण कर भव्य परेड की सलामी ली।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने राष्ट्रीय पर्व के मौके पर सभी जिलावासियों और सीमाओं पर मुश्किल हालातों के बीच मुस्तैदी से तैनात वीर जवानों को स्वतंत्रता दिवस की विशेष तौर पर बधाई दी। उन्होंने इस पावन अवसर पर स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन वीर सैनिकों को भी सलाम किया, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों तथा वीरांगनाओं व उनके परिजनों को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार में उच्चतर एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि सभी जानते हैं कि आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई, 1857 को हरियाणा के अंबाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन-आंदोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढ़ी प्रेरणा हासिल करे, इसके लिए अम्बाला छावनी में शहीदी स्मारक बनाया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि आजादी के बाद भी 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी को अक्षुण बनाए रखने में निरंतर योगदान दिया है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में सरकार ने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग‘ का गठन किया है।
इसके अलावा युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि व आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार के लिए 5 लाख रुपये तक का ऋण देने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले लगभग 10 साल में हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की वृद्धि की जा रही है, ताकि नागरिकों को उनके घर द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। सरकार द्वारा रेवाड़ी में प्रदेश का पहला एम्स स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा पंचकूला, पलवल, फतेहाबाद तथा चरखी दादरी में भी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले गए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्त रूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को रोडवेज की बसों में फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैप्पी कार्ड वितरित किए जा रहे है। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए चिराग योजना चलाई गई है। यही नहीं, कौशल रोजगार निगम के तहत कच्चे कर्मचारियों की भर्ती में भी गरीब परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा, कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करके उन्हें पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर डीए, वेतनवृद्धि आदि लाभ देने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस सरकार में युवाओं की योग्यता को पूरा मान-सम्मान दिया है। अब तक 1 लाख 44 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं।
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, अंत्योदय के जीवन को सुगम करना सरकार का लक्ष्य है। उज्जवला योजना के तहत करीब 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है। इससे अधिक की राशि हर माह लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से वापस दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि आज खेल जगत में हरियाणा का बड़ा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाडिय़ों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मंत्री सीमा त्रिखा ने समारोह में उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर अपनी महान सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए देश और प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ और खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें।
इस अवसर पर डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदीया, एडीजे तैय्यब हुसैन और एसपी चंद्रमोहन अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
August 15, 2024
वीर सैनिकों के अनुपम बलिदान के कारण हम ले रहे हैं आजादी की खुली हवा में सांस : परिवहन मंत्री
वीर सैनिकों के अनुपम बलिदान के कारण हम ले रहे हैं आजादी की खुली हवा में सांस : परिवहन मंत्री
- अंबाला शहर में किया ध्वजारोहण
चंडीगढ़ - हरियाणा के परिवहन, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री असीम गोयल नन्यौला ने अम्बाला शहर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने पुलिस लाईन परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन कर श्रद्धाजंली अर्पित की। उन्होंने समारोह में युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया।
श्री असीम गोयल नन्यौला ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं देश की सीमाओं पर मुश्किल हालातों के बीच मुस्तैदी से तैनात वीर जवानों को भी स्वतंत्रता दिवस की विशेष तौर पर बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। ‘‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही।
उन्होंने आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए कहा कि मैं उन वीर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। मुझे आज यहां ध्वजारोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि हम सभी जानते हैं, आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई, 1857 को हरियाणा के अम्बाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन-आंदोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढ़ी प्रेरणा हासिल करे, इसके लिए अम्बाला छावनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहीदी स्मारक बनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी वर्ष 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी को अक्षुण बनाए रखने में निरंतर योगदान दिया है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में सरकार ने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग‘ का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि व आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार हेतु 5 लाख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय लिया गया है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सरकार ने पारदर्शी शासन दिया है। गीता के कर्म के संदेश की इस पावन भूमि के इतिहास में धार्मिक असहिष्णुता और हिंसा का कोई स्थान नहीं रहा है। इसी के अनुरूप हम प्रदेश में आपसी प्यार, प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की बयार बहाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 10 साल में हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो। उन्होंने प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों को विस्तार से बताया और लोगों को समाज सेवा में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।
August 15, 2024
आजादी की लड़ाई में देश के विभाजन का कोई एजेंडा नहीं था, मगर कुछ नेताओं ने षड्यंत्र कर देश का बंटवारा कराया : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज
आजादी की लड़ाई में देश के विभाजन का कोई एजेंडा नहीं था, मगर कुछ नेताओं ने षड्यंत्र कर देश का बंटवारा कराया : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज
बंटवारे के दंश को लाखों लोगों ने झेला, लाखों लोग मारे गए व कई प्रभावित हुए, आज स्वतंत्रता दिवस पर उन लोगों को भी याद करने का दिन है : मंत्री अनिल विज
आज स्वतंत्रता दिवस का दिन भविष्य के रास्ते का दिन है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 तक विकसित भारत की सोच को आगे ले जाने का दिन है : अनिल विज
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंबाला के सुभाष पार्क के समक्ष और कोहाट धर्मशाला में ध्वजारोहण किया और शुभकामनाएं दी
चंडीगढ़- हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि आज के दिन हम 300 साल की गुलामी से स्वतंत्र हुए, जब आजादी की लड़ाई लड़ी गई उसमें विभाजन का कोई एजेंडा नहीं था। उसमें सारे भारत को आजाद कराने के लिए लड़ाई लड़ी गई थी। मगर, कुछ नेताओं ने षड्यंत्र करके भारत व बंगाल का 20 प्रतिशत हिस्सा धर्म के आधार पर पाकिस्तान को दे दिया और इसका अंजाम लाखों लोगों ने इसे भुगता।
श्री विज आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अम्बाला छावनी स्थित कोहाट धर्मशाला में ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बंटवारे में दस लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई। कई माताओं और बहनों के साथ चरित्र हनन हुआ, लहलहाते खेत, कारोबार छोड़कर लोगों को भागना पड़ा। लोग गाड़ियों की छतों पर चढ़कर आए, किस प्रकार खेतों में लोग भागते नजर आए, किस प्रकार उन्हें काटा गया। आज का दिन उन लोगों को भी याद करने का दिन है जिन्होंने कुर्बानी दी। आज स्वतंत्रता दिवस है, मगर आज जिन्होंने मूर्खता की उसका भी दिन है और आज आगे चलने व सोचने का भी दिन है। आज का दिन भविष्य के रास्ते का दिन है, आज भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का दिन है। आज जिन्होंने सीमाओं पर रक्षा कर रहे है उन्हें भी याद करने का दिन है। आज ने 1965, 1971 व कारगिल युद्ध में योगदान देने वाले शहीदों को भी याद करने का भी दिन है।
उन्होंने कहा कि अम्बाला से 1857 में आजादी की लड़ाई शुरू हुई, आज उन शहीदों को भी याद करने का दिन है। सन 1857 के शहीदों की याद में हम अम्बाला छावनी में 500 करोड़ रुपए की लागत से शहीद स्मारक को बना रहे हैं। आज भविष्य को भी याद करने का दिन है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। हमारी शिक्षा, ढांचा, व्यवस्था आगे बढ़े आज उसे भी याद करने का दिन है। हमें आज संकल्प लेना है कि हम भविष्य में अपने देश को विकसित भारत बनाएंगे। हमें शपथ लेनी चाहिए हम अपनी नीतियां ऐसी बनाएं, जिससे देश आगे बढ़े और 2047 तक विकसित भारत का सपना पूर्ण हो।
इससे पहले, पूर्व मंत्री अनिल विज ने सुभाष पार्क के समक्ष भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तिरंगा फहराया। पार्क में नेता जी की प्रतिमा के समक्ष उन्होंने पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन व सैल्यूट किया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज भारी बरसात में भी इतने सारे लोगों का यहां आकर स्वतंत्रता दिवस मनाना उनके देश-प्रेम की भक्ति का प्रमाण सिद्ध करता है। हम अनेकों वर्षों से सुभाष पार्क के समक्ष तिरंगा फहराते आ रहे हैं और आज के दिन हमने क्या खोया, क्या पाया और हमारी आगे के लिए क्या दिशा है। आज स्वतंत्रता दिवस 2047 में विकसित भारत के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है।
*देश को आजादी दिलाने में नेता सुभाष चंद्र बोस की बड़ी भूमिका : अनिल विज*
श्री विज ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस की देश को आजादी दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका है। अंग्रेज सरकार जिसके शासन में सूरज डूबता नहीं था, अंग्रेजों के खिलाफ शास्त्र उठाते हुए सेना बनाना व युद्ध करना यह नेता जी ने किया जिसको भुलाया नहीं जा सकता। सबसे पहले इस देश की धरती पर अंडेमान-निकोबार में आजाद भारत की सरकार बनाना यह नेताजी ने किया। इसलिए उन्होंने जब पार्क बनाया तो उसका नाम सुभाष चंद्र बोस पार्क रखा।
इससे पहले, सुभाष पार्क और कोहाट धर्मशाला में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री अनिल विज का जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री अनिल विज ने दोनों स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों की हर टीम को 21-21 हजार रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की।
इस अवसर पर भाजपा नेता जसबीर जस्सी, संजीव सोनी बब्बू, किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, ललित चौधरी, ललता प्रसाद, ओम सहगल, सोम चोपड़ा, रामबाबू यादव, नरेंद्र राणा, बीएस बिंद्रा, श्याम सुंदर अरोड़ा, फकीरचंद सैनी, अजय बवेजा, सुरेंद्र तिवारी, बलकेश वत्स, रणधीर पंजोखरा, प्रमोद लक्की, राज कुमार राजा, आशीष अग्रवाल, इकबाल ढांडा, सुभाष शर्मा, राजू बाली, अमरनाथ आहूजा, दिनेश आहूजा, राजेंद्र नागपाल, संजीव आहूजा, हिमांशु बत्तरा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व अन्य मौजूद रहे।
August 15, 2024
हरियाणा बन रहा है खेल-खिलाड़ियों का प्रदेश- संजय सिंह
हरियाणा बन रहा है खेल-खिलाड़ियों का प्रदेश- संजय सिंह
खेल मंत्री श्री संजय सिंह ने नूंह में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर जिलावासियों को दिया शुभ संदेश
चंडीगढ़-खेल, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव राज्य मंत्री श्री संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा किसानों, जवानों के साथ-साथ खेल-खिलाड़ियों का प्रदेश बन रहा है। प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल ही में पेरिस ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते हैं, जिनमें से चार पदक हरियाणा के खिलाड़ियों के नाम रहे, जिसमें नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, सरबजोत सिंह व अमन सहरावत ने पदक शामिल हैं। मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा नकद पुरस्कार के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी दी जा रही है।
प्रदेश के मंत्री श्री संजय सिंह नूंह में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के बाद जिलावासियों को इस राष्ट्रीय पर्व की बधाई देते हुए अपना शुभ संदेश दे रहे थे। इससे पहले उन्होंने शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कार्यक्रम में परेड की टुकड़ियों के भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली और कहा कि अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबा संघर्ष कर अंग्रेजी हुकूमत से हमें छुटकारा दिलाया। स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों की देशभक्ति से युवा पीढ़ियों को प्रेरणा मिले, इसलिए सरकार अंबाला छावनी में शहीदी स्मारक का निर्माण कर रही है। रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने देश में स्वच्छ पर्यावरण के उद्देश्य से वनों की संख्या बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम की मुहिम चलाई हुई है। इसी तरह की पहल प्रदेश में करनाल में करीब 80 एकड़ क्षेत्र में ऑक्सी वन की स्थापना से हुई है। आज प्रदेशभर में 50 लाख पौधे सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा धार्मिक संस्थाओं, स्कूली विद्यार्थियों व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन हितैषी फैसले ले रही है, जिसके लिए सरपंचों को विकास कार्य करवाने के लिए 21 लाख रुपये खर्च करने की शक्तियां प्रदान की गई हैं। बीपीएल परिवारों के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर व हरियाणा परिवहन की बसों में हैप्पी योजना के तहत 1000 किलोमीटर की फ्री यात्रा की सुविधा शामिल है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिला सम्मान के तहत 30 हजार बहनों को सावन के पावन माह में हरियाली तीज पर कोथली भेंट की है। सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये की है। अब तक शहीदों के 400 से ज्यादा आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्रदान की गई है। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत वीरों के नाम गांवों के गौरव पट्ट पर अंकित किए हैं।
उन्होंने कहा कि आज सरकारी योजनाओं के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे ही गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड, हैप्पी योजना के तहत रोडवेज की बसों में सालाना एक हजार किलोमीटर की फ्री यात्रा का लाभ मिल रहा है।
प्रदेश में कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में ई-गवर्नेंस से क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। परिवार पहचान-पत्र के डाटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है। कृषि क्षेत्र में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानों को अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। फसल बिक्री की राशि, खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी-मेरी विरासत, धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि का लाभ इसी पोर्टल के माध्यम से मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में व्यापारियों के जानमाल के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना और मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना शुरू की हैं।
प्रदेश में योग्यता के आधार करीब एक लाख 44 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी हैं। आउटसोर्सिंग सेवाओं में युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया है।
उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बिक्री केंद्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है।
निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्राम निवासियों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया है। इस पर ग्रामीण अपनी ग्राम पंचायत से संबंधित मांग, सुझाव व शिकायत दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले 10 सालों में जातिवाद, क्षेत्रवाद व भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, जिला सत्र एवं न्यायाधीश सुशील कुमार, उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
August 15, 2024
जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जींद में बड़े धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतन्त्रता दिवस #haryanaBulletinNews
जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जींद में बड़े धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतन्त्रता दिवस
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल ने की शिरकत
*गिल ने स्कूल के बच्चों के साथ सांझा की पुरानी यादें*
गिल ने कहा मेरे पिता की पहली नोकरी इसी स्कूल में थी, आज मेरा सौभाग्य है कि इन्होने मुझे 78वें स्वतन्त्रता दिवस के समारोह में मुझे ध्वजारोपण के लिए मुझे बुलाया।
जींद :आज पूरे देश में आजादी के 78वें स्वतन्त्रता दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। जींद के जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी 78 वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल ने शिरकत की। गिल ने सभी बच्चों को आजादी के 78वें स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और वहीं स्कूल के बच्चों के साथ अपने बचपन की पुरानी यादें सांझा की।
गिल ने कहा आज 78वें स्थापना दिवस पर मुझे सोभाग्य मिला कि मेरी संस्था जिसमें मैं पढ़ा और मेरे घर में पहली सरकारी नौकरी से मेरे पिता जी ने यहां सेवाएं दी। आज मेरा सौभाग्य है कि इन्होने मुझे 78वें स्वतन्त्रता दिवस के समारोह में मुझे ध्वजारोपण के लिए मुझे बुलाया। ये मेरे लिए बड़ा सौभाग्य था। मैने यहां चौथी और पांचवी में शिक्षा ग्रहण की है। मुझे यहां सारी चीजें भी यहां याद दिलाने का काम हमारे प्यारे बच्चों ने किया। वहीं पर आज संस्था को बचाने के लिए हमारा यहां राजनीतिकरण की वजह से इस संस्था को बहुत पीछे एडमीनिस्ट्रेटर लगाकर कर दिया गया। समय आएगा तो इस संस्था के लिए काम करेंगे। यही आज बेस्ट विसिज है और 78वें स्वतन्त्रता दिवस की पूरे हरियाणा प्रदेश व जींद वासियों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाए।
August 15, 2024
Manu Bhaker-Neeraj Chopra: पहले शरमाईं फिर मुस्कुराईं, नीरज चोपड़ा से शादी के सवाल पर मनु भाकर ने दिया ये जवाब
Manu Bhaker-Neeraj Chopra: पहले शरमाईं फिर मुस्कुराईं, नीरज चोपड़ा से शादी के सवाल पर मनु भाकर ने दिया ये जवाब
Manu Bhaker-Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटिंग क्वीन मनु भाकर और सिल्वर मेडल जीतने वाले भाला फेंक के चैंपियन नीरज चोपड़ा लगातार चर्चा में हैं।
Manu Bhaker, Neeraj Chopra: तुम लाख छुपाना चाहोगे पर प्यार छुपा ना पाओगे... शूटिंग क्वीन मनु भाकर के लिए यह लाइन बिल्कुल सटीक बैठती है। दरअसल, पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटिंग क्वीन मनु भाकर और सिल्वर मेडल जीतने वाले भाला फेंक के चैंपियन नीरज चोपड़ा लगातार चर्चा में हैं। दोनों की शादी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि, ऐसे दावें सिर्फ दोनों के फैंस कर रहे हैं. इसमें सच्चाई कितनी है, ये सिर्फ मनु और नीरज ही बता सकते हैं।इस बीच मुन भाकर ने खुद नीरज चोपड़ा के साथ शादी पर बात की है। न्यूज-18 चैनल को दिए इंटरव्यू में मनु भाकर ने नीरज चोपड़ा से शादी के सवाल पर जवाब दिया। पर उनके जवाब से ज्यादा उनके रिएक्शन की चर्चा है। दरअसल, नीरज से शादी के सवाल पर मनु शर्मा गईं। फिर मुस्कुराते हुए उन्होंने जवाब दिया कि मेरी और नीरज की वैसे ज्यादा बातचीत नहीं होती है। हम किसी प्रतियोगिता या इवेंट्स में ही मिलते हैं। जो सुनने में आ रहा वैसा कुछ नहीं है।
भले ही मनु भाकर ने फैंस के कयासों को गलत ठहरा दिया, लेकिन उनका मुस्कुराना गज़ब ढा गया। अब फैंस उनके इंटरव्यू की इस क्लिप को जमकर शेयर कर रहे हैं, और इस पर कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, जवाब देते हुए मनु ब्लश भी कर रही थीं और उनके चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी थी। Wow #Paris2024 pic.twitter.com/nZAdg3GPnC
— Piyushkant Mishra (@Piyushkant16611) August 12, 2024
*कैसे शुरू हुई मनु और नीरज के इश्क की चर्चा?*
बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में नीरज चोपड़ा और मनु भाकर एक दूसरे से बात कर रहे थे। इस दौरान दोनों एक दूसरे से नजरें नहीं मिला रहे थे। इसके बाद दोनों के प्यार की खबर चर्चा में आ गई।
हालांकि, मनु और नीरज की शादी की चर्चा तब शुरू हुई, जब मनु की मां और नीरज का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में मनु की मां सुमेधा भाकर अपने सिर पर नीरज से हाथ भी रखवाती नज़र आई थीं। मनु की मां और नीरज चोपड़ा का वीडियो वायरल होते ही दोनों भारतीय एथलीट्स की शादी की खबरें तेज़ हो गई थीं। सोशल मीडिया पर लोग दावा करने लगे थे कि मनु की मां नीरज से अपनी बेटी की शादी की बात कर रही हैं।
Wednesday, August 14, 2024
August 14, 2024
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की याचिका खारिज, भारत के सिल्वर ओलंपिक मेडल की उम्मीद खत्म, 16 अगस्त को खेल पंचाट सुनाने वाला था फैसला
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की याचिका खारिज
भारत के सिल्वर ओलंपिक मेडल की उम्मीद खत्म
16 अगस्त को खेल पंचाट सुनाने वाला था फैसला
नई दिल्ली: विनेश फोगाट और पूरे हिंदुस्तान के लिए बुरी खबर है। पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट की याचिका को ही ठुकरा दिया गया है। यानी भारत की सिल्वर मेडल की आखिरी उम्मीद भी टूट गई। पहले विनेश की अपील पर खेल पंचाट (कैस) 13 अगस्त को फैसला सुनाने वाला था फिर इसे 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था। अब खबर आ रही है कि विनेश की याचिका को ही ठुकरा दिया गया है। यहां बताना जरूरी हो जाता है कि पिछले हफ्ते अपने लगातार तीन बाउट जीतकर विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल से ठीक पहले अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ खिताबी मुकाबले से बाहर कर दिया गया था क्योंकि सुबह वजन करते समय उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया।*फैसले से पहले अचानक कैसे रद्द हुई याचिका?*
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने विनेश फोगाट के आवेदन को खारिज करने के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के फैसले पर हैरानी और निराशा व्यक्त की है। एक बयान में पीटी उषा ने कहा, 'पहलवान विनेश फोगाट की युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खिलाफ दायर अपील पर खेल पंचाट के एकमात्र पंच के फैसले से स्तब्ध और निराश हूं। पेरिस ओलंपिक खेलों में महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में साझा रजत पदक दिए जाने के विनेश के आवेदन को खारिज करने वाले 14 अगस्त के फैसले का प्रभावी हिस्सा विशेष रूप से उनके लिए और बड़े पैमाने पर खेल समुदाय के लिए महत्वपूर्ण निहितार्थ रखता है।’ इस फैसले के मायने हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत के छह ही पदक होंगे जिसमें एक रजत और पांच कांस्य शामिल हैं ।
Paris Olympic Controversy: विनेश फोगाट से टाइट कपड़े पहनने वाली स्विमर तक, विवादों का ओलंपिक
*विनेश की लीगल टीम में कौन-कौन था?*
विनेश फोगाट ने अपील की थी कि उन्हें क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिया जाए। लोपेज सेमीफाइनल में विनेश से हार गई थी, लेकिन बाद में भारतीय पहलवान को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उन्हें फाइनल में जगह मिली। इस कानूनी लड़ाई में फ्रांसीसी वकील जोएल मोनलुइस, एस्टेले इवानोवा, हैबिन एस्टेले किम और चार्ल्स एमसन शामिल थे, जिन्होंने आवेदन दाखिल करने के दौरान उनकी और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की मदद की। उनकी सेवाएं पेरिस बार द्वारा मुहैया कराई गई हैं और वे मामले को निःशुल्क संभाल रहे थे। इसके अलावा वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और विदुषपत सिंघानिया को मामले में उनकी मदद के लिए जोड़ा गया था।
Tuesday, August 13, 2024
August 13, 2024
रोहतक जेल से बाहर आए राम रहीम, जानें कितने दिनों की मिली पेरोल
रोहतक जेल से बाहर आए राम रहीम, जानें कितने दिनों की मिली पेरोल
Haryana Bulletin News : सिरसा डेरे के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के अनुयायियों के लिए राहत भरी खबर है। रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम आज बेल पर बाहर आ गया है। गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की पेरोल मिली है। बता दें कि दो साध्वियों की हत्या के जुर्म में सजा मिलने के बाद साल 2017 से राम रहीम रोहतक जेल में बंद है। ऐसा कहा जा रहा है कि अब वे उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित आश्रम में रहेंगे।
Monday, August 12, 2024
August 12, 2024
महावीर गुप्ता का गांव कंडेला में हुआ जोरदार स्वागत, गुप्ता बोले, 3 महीने में होगी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार, हर समस्या का करेंगे समाधान
महावीर गुप्ता का गांव कंडेला में हुआ जोरदार स्वागत
गुप्ता बोले, 3 महीने में होगी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार, हर समस्या का करेंगे समाधान
जींद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा में जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है और आने वाले 3 महीने में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में सरकार का गठन हो जाएगा। कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को पेंशन 6000 रुपए, 300 यूनिट बिजली फ्री, रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। महावीर गुप्ता आज गांव कंडेला में कांग्रेस के कार्यक्रम हरियाणा मांगे हिसाब के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश रेढू, पूर्व सरपंच राजवीर रेढू, पंडित दया किशन, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सूरज रेढू, हरियाणा कांग्रेस कृषक समाज के जिला अध्यक्ष राज सिंह ने महावीर गुप्ता का स्वागत किया।महावीर गुप्ता ने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा में भाजपा सरकार ने लोगों को इस कदर परेशान कर दिया है कि भाजपा अब अपने 15 साल पुराने ट्रैक पर आ रही है जिसमें उसे हरियाणा में एक या दो सीटें ही हासिल होती थी। महावीर गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा में राजनीतिक हालात ऐसे हो गए हैं कि भाजपा 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में दो अंकों में सिम हासिल नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी का सहयोग कांग्रेस को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्मचारी, किसान, युवा सभी पर लाठियां चलाने का काम किया है। व्यापारी आज हरियाणा में अपने आपको पूरी तरह से असुरक्षित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पोर्टल इतने बना दिए हैं कि आम आदमी की जिंदगी इन पोर्टलों में उलझ कर रह गई है। आम आदमी पहले सीएससी पर धक्के खाता है और उसके बाद उसे कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। महावीर गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली भाजपा के राज में भ्रष्टाचार बढ़ा है।कांग्रेस नेता महावीर गुप्ता ने कहा कि एक भी ऐसा काम नहीं है जो वर्तमान सरकार ने शुरू किया हो और उसे पूरा कर दिया हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर जींद को एक नया जींद बनाने का काम करेगी। यहां पर शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाएगा और इस बात की व्यवस्था की जाएगी कि इलाके में एक भी आदमी बेरोजगार न रहे इसके लिए यहां पर आईएमटी की स्थापना की जाएगी और रोजगार मुहैया कराया जाएगा।इस अवसर पर ब्लॉक समिति के सदस्य विकास रेढू, पंडित ईश्वर, रमेश वाल्मीकि, सुल्तान वाल्मीकि, महेंद्र सिंह रविदासिया, रोशन रविदासिया, आजाद रविदासिया, सतीश शर्मा, कृष्ण धीमान, कर्म सिंह धीमान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।कार्यक्रम में उपस्थित सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने महावीर गुप्ता को आश्वासन दिया कि अगर कांग्रेस ने उनमें विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें टिकट दी तो कंडेला गांव के लोग महावीर गुप्ता को यहां से भारी बहुमत से जीत कर भेजेंगे और इस बात को सुनिश्चित करेंगे की जींद विधानसभा की सीट सबसे ज्यादा मार्जिन के मामले में हरियाणा की सबसे ज्यादा मार्जिन वाली सीट बने।
Sunday, August 11, 2024
August 11, 2024
70 साल के मौलाना ने टॉफी का लालच देकर 7 साल की मासूम से किया दुष्कर्म
70 साल के मौलाना ने टॉफी का लालच देकर 7 साल की मासूम से किया दुष्कर्म
कानपुर: कानपुर में 70 साल के एक बुजुर्ग मौलाना ने ऐसा काम किया जिसने मानवता और उम्र की दहलीज दोनों को शर्मसार कर दिया. मकबरे क्षेत्र में रहने वाले मौलाना मुख्तार ने पड़ोस की रहने वाली एक सात साल की मासूम बच्ची को पहले टॉफी और चॉकलेट देने का लालच दिया, उसे बहाने से अपने घर ले गया और वहां उसने दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी. मौलाना को बच्ची के साथ घर जाते हुए एक शख्स ने देख लिया और उसने शक के आधार पर उसका पीछा किया. खिड़की से जब अंदर का मंजर देखा तो हैरत में पड़ गया. उसने लोगों को बुलाकर रंगे हाथ निर्वस्त्र हालत में मौलाना को पकड़ा.
#kanpur #uttarpradesh #upcrime #uppolice #news #hindi #hindinews #LatestNews #latestupdates #haryanabulletinnews #india
August 11, 2024
गुरूग्राम - पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह का निधन
गुरूग्राम - पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह का निधन
गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में रात करीब 10.30 ली आख़री सांस
हार्ट कमांड आईसीयू में थे भर्ती, शनिवार सुबह ही अस्पताल में कराया था भर्ती
पिछले कई महीनों से ही मेदांता अस्पताल से चल रहा था इलाज
अस्पताल से पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान ले जाया गया
August 11, 2024
प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल ने किया चौथी कक्षा की छात्रा से रेप
प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल ने किया चौथी कक्षा की छात्रा से रेप
मां- बाप के झगड़े ने खोला राज
महिला थाना पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ किया मामला दर्ज, प्रिंसिपल फरार
जींद : जिले के एक प्राइवेट स्कूल प्राचार्य द्वारा एक 10 साल की बच्ची के साथ स्कूल के बाथरूम में रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिले के नरवाना कस्बे के साथ सटे एक गांव के प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल यशपाल के खिलाफ स्कूल की एक चौथी कक्षा की छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी शुक्रवार को स्कूल गई थी। वह चौथी कक्षा में पढ़ती है। जब वह स्कूल से लौटी तो उसके पेट और पैरों में दर्द होने लगा। जब मां ने बेटी से पूछा तो बेटी ने कुछ नहीं बताया। अचानक उसकी मां और पिता के बीच कहां सनी होने लगी दोनों के बीच जब जमकर बहस हो रही थी तो बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी बच्ची ने कहा कि स्कूल में प्रिंसिपल और घर में माता-पिता उसे आराम से रहने नहीं देते। यह सुनकर बच्ची के मां-बाप चौंक गए और उससे पूछा कि आखिर प्रिंसिपल के बारे में बच्ची ने ऐसा क्यों कहा तो बच्ची ने सारा राज उगल दिया।
बच्ची की मां के अनुसार, बच्ची ने बताया कि जब वह स्कूल की क्लास में बैठी थी तो प्रिंसिपल आया और उसे दूसरे कमरे की खिड़की बंद करने के लिए कहा जब वह खिड़की बंद कर रही थी तो प्रिंसिपल उसके नजदीक आया और उसके बाद स्कूल का प्रिंसिपल उसे नया हाल दिखाने के बहाने हाल की बजाय बाथरूम में ले गया वहां प्रिंसिपल ने बच्चों के साथ रेप किया उसके बाद उसने जान बचाकर उसे घर भेज दिया। बच्चों ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल उससे पहले भी कई बार छेड़छाड़ कर चुका है जिससे वह काफी परेशान थी।
महिला थाना पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर स्कूल प्रिंसिपल यशपाल के खिलाफ पास्को एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#deepandersinghhooda #BhupenderSinghHooda #RandeepSurjewala #birendersingh #JJP #NayabSaini #INLDHaryana #InldForHaryana #INLD #AamAadmiParty #Congress #congressnews #HaryanaBulletinNews
August 11, 2024
*मनीष सिसोदिया छोटी जेल से बड़ी जेल में आ रहे है - पूर्व गृह मंत्री अनिल विज*
*मनीष सिसोदिया छोटी जेल से बड़ी जेल में आ रहे है - पूर्व गृह मंत्री अनिल विज*
*विज ने कहा - जमानत होना, रिहा होना नहीं होता*
*विधायकों का रिकार्ड देख कर ही टिकटें देनी चाहिए - अनिल विज*
*पेरिस ओलंपिक में मैडल हरियाणा के खिलाडियों ने लिए है - विज*
चण्डीगढ - हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने पर चुटकी ली और कहा कि सिसोदिया छोटी जेल से बड़ी जेल में आ रहे है। विज ने कहा कि सिसोदिया को हफ्ते में दो दिन थाने में हाजिरी लगवानी है, पासपोर्ट उनका जब्त है जिससे वो कहीं आ जा नहीं सकते, लिहाजा वो छोटी जेल से बड़ी जेल में आये है। विज ने कहा कि जमानत होना, रिहा होना नहीं होता।
*श्री विज ने आज मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।*
हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोंली का ब्यान आया था की इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा 25 प्रतिशत नये चेहरों को मौका देगी, बड़ोंली के इस ब्यान का स्वागत करते हुए अनिल विज ने कहा कि यह अच्छी बात है, आवश्यकता पड़े तो 25 प्रतिशत ही क्यों सारे विधायकों का रिकार्ड देख कर ही टिकटें देनी चाहिए।
हरियाणा के खिलाडी अमन सेहरावत ने देश की झोली में एक और पदक डाला है, इस पर विज ने कहा कि हरियाणा ने ओळम्पिक में अपना परचम लहरा दिया। सारे हिंदुस्तान में अब तक जो मैडल आये है, उनमें लगभग सभी हरियाणा के खिलाडियों ने लिए है, क्योंकि हरियाणा की मिट्टी में ही खेल बसा हुआ है जिसे बच्चा-बच्चा जानता है।
August 11, 2024
व्यापारियों का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन आज : राजकुमार गोयल
व्यापारियों का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन आज : राजकुमार गोयल
जीन्द : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख व्यापारी नेता डा. राजकुमार गोयल ने बताया है कि व्यापारियों का राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को आर्य कॉलेज, नजदीक पुराना बस स्टेंड, जीटी रोड पानीपत में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों के व्यापारी प्रतिनिधि भाग लेंगे।गोयल ने बताया कि इस प्रतिनिधि सम्मेलन की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा उपस्थित रहेंगे। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान इस प्रतिनिधि सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि होंगे। इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से काफी संख्या में व्यापारी भाग लेंगे। इस सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं पर गहन मंथन होगा। सम्मेलन में जीन्द से भी काफी संख्या में प्रतिनिधि भाग लेंगे।गोयल ने कहा कि आज प्रदेश के व्यापारी विभिन्न समस्याओं को झेल रहे है। सबसे बडा सुरक्षा का मुद्दा है। व्यापारियों के साथ दिनोंदिन फिरौती व लूटपाट की घटनाएं घट रही है। फिरौती न देने पर व्यापारियों का मर्डर तक कर दिया जाता है। सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। आज न व्यापारी सुरक्षित है न आम जनता। इसके अलावा जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को कंप्यूटर की कागजी कार्रवाई में बांध कर रख दिया गया है। ईवे बिल, ई इनवॉइस के नाम पर व्यापारी परेशान है। आगजनी जैसी घटनाओं से व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हो जाता है लेकिन सरकार कोई भरपाई नहीं करती। प्रदेश का व्यापार आयोग एक सफेद हाथी बनकर रह गया है। प्रदेश में बुजुर्ग व्यापारियों की पेंशन की कोई व्यवस्था नहीं है। व्यापारी करोड़ों रुपये का जीएसटी देता है उसके बावजूद भी चिकित्सा के नाम पर व्यापारियों को आयुष्मान जैसी कोई व्यवस्था उपलब्ध नही करवाई गई है। गोयल का कहना है कि राज्यस्तरीय सम्मेलन में इस प्रकार के सभी अहम मुद्दों को लेकर विचार विमर्श होगा।
Saturday, August 10, 2024
August 10, 2024
बीजेपी ने विनेश फोगाट मामले को गैर जिम्मेदाराना तरीके से संभाला : सुनील ढांडा
रेसलर विनेश फोगाट मामले को आप पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन
बीजेपी ने विनेश फोगाट मामले को गैर जिम्मेदाराना तरीके से संभाला : सुनील
आम आदमी पार्टी विनेश फोगाट और उनके परिवार के साथ : सुभाष कौशिक
जींद : आम आदमी पार्टी ने महिला रेसलर विनेश फोगाट के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता एक्स सर्विस सैल के प्रदेशाउपाध्यक्ष सुभाष कौशिक ने की। जबकि किसान सैल के प्रदेशाउपाध्यक्ष वीरेद्र मुख्य व्यक्ता के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट मामले को बीजेपी सरकार ने पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना तरीके से संभाला। इससे पता चलता कि बीजेपी हरियाणा के लोगों से नफरत करती है। जब हरियाणा की बेटी विनेश देश के लिए गोल्ड मेडल के लिए बढ़ रही थी तो लोग सिल्वर मेडल जीतने की बधाइयां दे रहे थे लेकिन पीएम मोदी की तरफ से कोई बधाई का संदेश नहीं आया। एक्स सर्विस सैल प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कौशिक ने कहा कि पूरे देश को पता था कि विनेश फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। लेकिन बीजेपी ने सौ करोड़ लोगों के देश को सौ ग्राम की साजिश में उलझा दिया। ओलंपिक में हमारी बेटी-हमारी बहन के साथ जो घटना घटी। उसको रोकने में प्रधानमंत्री और बीजेपी सरकार विफल रही। आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता गणेश कौशिक ने कहा कि न सही तरीके से विनेश का पक्ष रखा गया। ना ही बाकी सपोर्ट स्टाफ का ढंग से साथ मिला। विशेषज्ञों की राय के अनुसार सिल्वर मेडल सुनिश्चित किया जा सकता था ।जब सिल्वर मेडल सुनिश्चित हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी पूरी रात में एक ट्वीट भी नहीं कर सकें। आम आदमी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष निशा देशवाल ने कहा कि जिस तरीके का बीजेपी सरकार का बेटियों के साथ व्यवहार रहा है। प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार ना तो इन बेटियों के साथ जंतर मंतर पर खड़ी हो पाई, ना ही ओलंपिक में अत्याचार हुआ वहां खड़ी हो पाई। इस पूरे मामले में बीजेपी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जनता को निराश किया है।
इस मौके पर जिला सचिव नरेंद्र राठौड़, सियाराम, सुनील, बलवीर, मनजीत, अजीत, मेहताब मोर, नवीन समेत काफी सख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।