Breaking

Wednesday, November 20, 2024

November 20, 2024

एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने की घोषणा की

एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने की घोषणा की 
(फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने शादी के लगभग 29 साल के बाद अलग होने की घोषणा की है। एआर रहमान ने 1995 में सायरा बानो से शादी की थी। इनकी तीन बच्चे हैं खतीजा, रहीमा और अमीन। दो दशक से अधिक समय से शादीशुदा जोड़े ने अभी तक इस फैसले के पीछे के कारणों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
*आधिकारिक बयान में कही ये बात*
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शादी के कई वर्षों के बाद, सायरा बानो ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है। आगे कहा कि यह निर्णय उनके रिश्ते में काफी तनाव के बाद आया है। एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद, जोड़े ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा हो गई, जिसे पाटा नहीं जा सकता है।
बयान में कहा कहा है कि सायरा बानों ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने दर्द और पीड़ा के कारण यह निर्णय लिया है। सायरा बानो इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जनता से गोपनीयता और समझ का अनुरोध करती हैं, क्योंकि वह अपने जीवन के इस कठिन अध्याय से गुजर रही हैं।
*बेटे ने इंस्टा पर किया पोस्ट*

उनके बेटे अमीन ने भी इसके बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और अनुयायियों और प्रशंसकों से 'परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने' के लिए कहा है। बता दें कि एआर रहमान और सायरा बानो को अरेंज मैरिज थी।
शादी के बारे में एक बार एआर रहमान ने कही थी ये बात
एआर रहमान ने एक बार अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनके पास दुल्हन की तलाश करने के लिए समय या ऊर्जा नहीं थी। साथ ही कहा कि मेरे पास जाकर दुल्हन ढूँढने का समय नहीं था। मैं ये सभी फिल्में और रंगीला इन बॉम्बे कर रहा था इसलिए मैं उसमें इतना व्यस्त था। लेकिन, मुझे पता था कि यह मेरे लिए शादी करने का सही समय है। मैं 29 साल का था और मैंने अपनी माँ को बताया। मैंने कहा कि मेरे लिए दुल्हन ढूंढो।
ए.आर.रहमान की बेटी खतीजा रहमान की शादी 2022 में हुई। संगीतकार ने शादी समारोह से एक पारिवारिक तस्वीर साझा की थी जिसमें दूल्हा और दुल्हन के बैठने की जगह के पास उनकी दिवंगत मां का चित्र भी लगा हुआ था।

Saturday, November 16, 2024

November 16, 2024

19 साल बाद रिंग में उतरे 'बॉक्सिंग के ब्रैडमैन' माइक टायसन, 27 साल के जेक पॉल से मिली हार; 8 राउंड तक चला मुकाबला

19 साल बाद रिंग में उतरे 'बॉक्सिंग के ब्रैडमैन' माइक टायसन, 27 साल के जेक पॉल से मिली हार; 8 राउंड तक चला मुकाबला
माइक टायसन की ऐतिहासिक हार
HaryanaBulletinNews : जेक पॉल ने दुनिया के महानतम बॉक्सरों में से एक माइक टायसन को हरा दिया है। उन्होंने इस दिग्गज एथलीट को 8 राउंड तक चले मुकाबले में 78-74 के स्कोर से हराकर इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से अपना नाम दर्ज करवाया। बता दें कि माइक टायसन 19 साल बाद प्रोफेशनल बॉक्सिंग रिंग में वापसी कर रहे थे और उन्होंने पहले 2 राउंड जीत भी लिए थे, लेकिन उसके बाद 58 साल की उम्र उनके प्रदर्शन पर हावी पड़ने लगी। दूसरे राउंड के बाद जेक पॉल ने जबरदस्त वापसी करके टायसन पर दमदार पंच लगाए।
माइक टायसन ने इससे पहले आखिरी प्रोफेशनल फाइट साल 2005 में लड़ी थी। पिछले 19 सालों में बहुत कुछ बदल चुका था, लेकिन टायसन की फिटनेस में कोई कमी नहीं आई। दूसरी ओर 27 वर्षीय जेक पॉल पर नजर डालें तो वो इस ऐतिहासिक मुकाबले से पहले प्रोफेशनल बॉक्सिंग में 10-1 का रिकॉर्ड कायम कर चुके थे और यह उनकी 11वीं जीत है। यह इवेंट पहले इसी साल जून में होने वाला था, लेकिन टायसन ने किसी कारणवश फाइट नवंबर के लिए स्थगित करवा दी थी।
पहले और दूसरे राउंड में टायसन ने 10-9 से जीत दर्ज की थी। तीसरे राउंड में जेक पॉल ने बाजी मारी और चौथा चरण आने तक माइक टायसन के पैर लड़खड़ाने लगे थे। 58 साल की उम्र में लंबी फाइट करना आसान नहीं होता और उम्मीद अनुसार उनका स्टैमिना जवाब देने लगा था। पांच राउंड समाप्त हुआ तो जेक पॉल 48-47 से बढ़त बना चुके थे। यहां से टायसन पिछड़ते ही चले गए और उनका चेहरा साफ बयां कर रहा था कि उनका एनर्जी लेवल लगभग जवाब दे चुका है।
आखिरी राउंड में माइक टायसन ने अधिक प्रयास नहीं किए और अंत में जेक पॉल को 78-74 से विजेता घोषित किया गया। मुकाबला समाप्त होने के बाद दोनों ने गले लगाकर एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया। रिपोर्ट्स की मानें तो जेक पॉल को इस जीत के बाद 40 मिलियन यूएस डॉलर और माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर की राशि मिलने वाली है।
November 16, 2024

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता के लिए सब्सिडी योजना लागू

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता के लिए सब्सिडी योजना लागू

- लाभार्थियों को 36 महीने के लिए 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि दी जाएगी
चंडीगढ़, 16 नवंबर- हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा उदय अभियान के तहत एक नई योजना हरियाणा महिला विकास के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार के लिए हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता के लिए सब्सिडी योजना लागू की गई है।

इस योजना के तहत  ऑटो रिक्शा, टैक्सी, सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, फोटोकॉपी की दुकान, पापड़ बनाना, अचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टॉल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, हैण्ड लूम, बैग बनाना, कैंटीन सर्विस इत्यादि का अपना काम शुरू कर सकती है।
योजना की ऋण प्रक्रिया:- हरियाणा मातृ शक्ति उद्यमिता

योजना की ऋण प्रक्रिया इस प्रकार है। लाभार्थी को समय पर पुनर्भुगतान के मामले में हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा बैंकों द्वारा ली जाने वाली प्रचलित ब्याज दर पर तीन वर्षो के लिए 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी प्रदान किया जाएगा। अधिकतम ऋण सीमा 05 लाख रुपये तक है। ऋण के संवितरण के बाद अधिस्थगन अवधि तीन महीने की होगी।
आवेदक की  पात्रता:-

हरियाणा महिला विकास निगम के प्रवक्ता ने आवेदक की  पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि वह केवल हरियाणा की मूल निवासी महिलाएं जिनकी परिवार पहचान पत्र के अनुसार 5 लाख रुपये से अधिक आय न हो। इस योजना के लिए लाभ पात्र है। इसके अलावा ईएमआई के भुगतान के चूक के मामले में विलंबित पर अर्जित ब्याज के लिए कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी। हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा लाभार्थियों के 36 महीने के लिए 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि दी जाएगी। वहीं ऋण के लिए आवदेन करने समय समावित लाभार्थी की आयु 18-60 वर्ष होनी चाहिए। योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने के लिए दस्तावेज की सूची जरूरी है। इनमें आवेदन पत्र, राशन कार्ड /परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट/ अनुभव प्रमाण पत्र शामिल है।
November 16, 2024

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से एचईआरसी अध्यक्ष ने की भेंट, विद्युत क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा


November 16, 2024

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर एवं 12 क्रॉस रोड पर नाले के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर जानी प्रगति

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर एवं 12 क्रॉस रोड पर नाले के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर जानी प्रगति
चंडीगढ़/नई दिल्ली/अंबाला - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर तथा 12 क्रास रोड पर नाले के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों की प्रगति को चैक किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के स्टाफ को कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए।
श्री विज ने अंबाला छावनी के जीटी रोड पर निर्माणाधीन शहीद स्मारक का निरीक्षण करते हुए स्मारक की मुख्य आर्ट गैलरी में चल रहे आर्ट वर्क के कार्य को बारिकी से चैक किया। आर्ट गैलरी में इतिहास को विभिन्न तरीकों से रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया जाना है जिसका उन्होंने अवलोकन किया और कारीगरों से जानकारी ली। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि किस-किस गैलरी में किस-किस प्रकार से इतिहास किया यहां पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न वस्तुओं के बारे में जानकारी ली।
गौरतलब है कि जीटी रोड पर लगभग पांच सौ करोड़ रुपए की लागत से सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित शहीद स्मारक का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है।

स्मारक में विभिन्न हॉल में निरीक्षण कर कार्य की जानकारी ली

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि तेजी से निर्माण कार्य को पूरा किया जाए ताकि जल्द शहीद स्मारक का उद्घाटन किया जा सके। इससे पहले, उन्होंने शहीद स्मारक के प्रवेशद्वार, विभिन्न हॉल में निरीक्षण किया। उन्होंने स्मारक में आने-जाने वाले रास्तों, विभिन्न हॉल एवं अन्य प्रबंधों के बारे जानकारियां हासिल की। इसके अलावा, सभी हॉलों में ईमरजेंसी एग्जिट व फायर सेफ्टी सिस्टम व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया। मेमोरियल टॉवर के निर्माण कार्य को भी पूरा करने संबंधी उन्होंने जानकारी ली। स्मारक में हॉरिटीकल्चर के कार्य को भी तेजी से करने के निर्देश दिए।
स्मारक में यह होगा आकर्षण का केंद्र

इंटरप्रिटेशन सेंटर : सेंटर में वीआईपी रूम, शॉप्स, बच्चों के खेलने के लिए एरिया, रिसेप्शन, टॉयलेट ब्लॉक, कोर्ट यार्ड, वीआईपी मीटिंग हॉल, कांफ्रेंस हॉल, डाइनिंग हॉल होगा।

दो मंजिला म्यूजियम : म्यूजियम गैलरी, ऑडियो विजुअल हॉल, लॉबी, ऑफिस एरिया, शहीदी वॉल वीआईपी एट्रेंस होगी।

ओपन एयर थियेटर : 2 हजार लोगों के बैठने के लिए थियेटर, स्मारक में एग्जीबिशन हॉल, फूड कोर्ट, टॉयलेट ब्लॉक, रिर्हसल रूम, फिल्टरेशन रूम व अन्य सुविधाएं होंगी।

ऑडिटोरियम बिल्डिंग : ऑडिटोरियम के अलावा कॉफी शॉप, फूड कोर्ट, सीटिंग एरिया, लॉबी, कोर्ट यार्ड, लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी होगी।

वॉटर बॉडीज : वॉटर बॉडीज में विभिन्न किस्म के फव्वारे, वॉटर स्क्रीन, कनेटिंग ब्रिज व अन्य सुविधा होगी।

मेमोरियल टॉवर : डेढ़ सौ फुट से ऊंचा मेमोरियल टॉवर होगा, यहां आर्ट गैलरी, वॉटर बॉडी, हाई स्पीड लिफ्ट आदि होगी।

अंडर ग्राउंड पार्किंग : स्मारक में वाहन पार्किंग के लिए अंडर ग्राउंड डबल बेसमेंट पार्किंग सुविधा होगी। यहां 400 कार के अलावा 20 बस खड़ी की जा सकेंगी। इसके अलावा स्टाफ के लिए 10 क्वार्टर भी यहां बनाए जाएंगे।

अन्य सुविधाएं : स्मारक में इन्फार्मेशन सेंटर होगी जहां दुकानें, सिक्योरिटी रूम, टिकट काउंटर होगा। इसके अलावा यहां वीवीआईपी के आने-जाने के लिए हेलीपैड सुविधा भी होगी।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बैंक स्क्वेयर में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बैंक स्क्वेयर में निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य का जायजा लिया और मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों से कार्य की प्रगति को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी ओपी सिंह को निर्माण कार्य एवं अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए कारपोरेशन अधिकारियों व नगर परिषद अधिकारियों को विजिट करने के निर्देश दिए।

ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने बैंक स्क्वेयर के विभिन्न फ्लोर पर जाकर कार्य की प्रगति को चैक किया तथा कहा कि कार्य को जल्द पूरा किया जाए ताकि मुख्य बाजार में बैंकों को यहां शिफ्ट किया जा सके। गौरतलब है कि बैंक स्क्वेयर में सदर बाजार के लगभग 35 बैंकों को शिफ्ट किया जाना है। उन्होंने बैंक स्क्वेयर में सुरक्षा एवं अन्य प्रबंधों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की।
12 क्रास रोड पर नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने 12 क्रास रोड पर नाले के निर्माण कार्य का भी आज निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के स्टाफ को कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाले का निर्माण गुणवत्तापूर्वक किया जाए ताकि क्षेत्र में पानी निकासी बेहतर हो सके।

Wednesday, November 13, 2024

November 13, 2024

ताईक्वांडो मे विनय रेढ़ू ने किया जींद ज़िले का नाम रोशन

ताईक्वांडो मे विनय रेढ़ू ने किया जींद ज़िले का नाम रोशन
जींद : जींद ज़िले की सनराइज ताईक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ी विनय रेढ़ू ने 5 नवम्बर से 10 नवम्बर 2024 तक अमृतसर की गुरु नानकदेव यूनिव्रेस्टी मे आयोजित हुई। ऑल इण्डिया इंटर युनिवरेस्टी ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे भाग लिया और अपनी यूनिवरेस्टी का पर्तिनिधित्व करते हुए 80 किलो भारवर्ग मे स्वर्ण पदक जीता । विनय रेढ़ू ने वर्ल्ड यूनिव्रेस्टी खेल की ट्राइल के लिए अपना नाम सनसचित करवाया। सनराइज़ ताईक्वांडो एकेडमी जींद के डाइरेक्टर व जींद जिले के ताईक्वांडो कोच विरेंद्र भुक्कल ने स्वर्ण पदक की जानकारी देते हूए बताया कि विनय रेढ़ू इससे पहले भी नेशनल लेवल पर पदक जीत चुका है और इंटरनेशनल लेवल पर भारत का पर्तिनिधित् कर चुका है। विनय रेढ़ू ने अपनी जीत का श्रेय कोच विरेंद्र भुक्कल , रवि काद्यान व अपने माता- पिता  को दिया। रवि काद्यान व विरेंद्र भुक्कल ने खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Monday, November 11, 2024

November 11, 2024

भारतीय संस्कृति का पोषक तत्व है कला :रविंद्र शर्मा

भारतीय संस्कृति का पोषक तत्व है कला :रविंद्र शर्मा
कला कार्यशाला में दीपक कौशिक को किया सम्मानित। 
जींद : कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं संस्कार भारती अखिल भारतीय कला को समर्पित संस्था द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन पंचकूला में किया हुआ जिसमें हरियाणा ,पंजाब, दिल्ली ,जम्मू कश्मीर व अन्य   प्रांतों के चित्रकारों ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजन दत्त,आयुक्त  सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पादक शुल्क क्षेत्र रहे ,मुख्य वक्ता रविंद्र शर्मा ,उपाध्यक्ष -ललित कला अकादमी चंडीगढ़ रहे। उन्होंने कहा कि कला सदैव संस्कृति को पोषण करती आई है । कला समाज का आयना है । जींद के चित्रकार दीपक कौशिक ने यहां बनाई अपनी कलाकृति में भारतीय  अध्यात्म का दर्शन कराने का प्रयास किया और बताया कि इस भौतिकवादी संसार में अपने जीवन को निखारने के लिए अध्यात्म का मार्गदर्शन सर्वश्रेष्ठ है। 
इस कृति में प्राचीन मंदिरों को जहां एक ओर दिखाया गया तो वहीं  दूसरी ओर भक्ति के आनंद में अनुभूत एक व्यक्ति को भक्ति रसपान के बाद  प्रसन्न मुद्रा में भी दिखाया गया है। उनकी इस कलाकृति की वहां खूब सराहना हुई। सम्मान समारोह में उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कला एवं सांस्कृतिक विभाग की अधिकारी रेणु हुड्डा, उत्तर क्षेत्र मंत्री नवीन शर्मा, चित्रकला कार्यशाला संयोजक विकास रोहिल्ला, सतीश अवस्थी व  नगर के अनेक कला प्रेमी उपस्थित रहे।

Sunday, November 10, 2024

November 10, 2024

...जींद के लोगों के लिए खुशखबरी

...जींद के लोगों के लिए खुशखबरी
आगामी वर्ष की शुरूआत में ही जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाइवे की सुविधा
ग्रीन फील्ड हाईवे के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में
हाइवे के शुरू होने के बाद जींद से सोनीपत के लिए मात्र एक घंटे का ही समय लगेगा
जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाइवे शुरू होने से जींद को होगा लाभ : डा. मिड्ढा
जींद के लोगों के लिए खुशखबरी है। आगामी वर्ष की शुरूआत में ही जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाइवे वाहनों के लिए खुल जाएगा और वाहन सरपट दौड़ते नजर आएंगे। इस समय ग्रीन फील्ड हाईवे के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चला हुआ है। इस हाइवे के शुरू होने के बाद जींद से सोनीपत के लिए मात्र एक घंटे का ही समय लगेगा। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चालकों को भी इस रास्ते से जाने में आसानी होगी। 
गौरतलब है कि लगभग चार साल पहले जींद-सोनीपत ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे नंबर 352-ए का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लगभग 80 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाइवे के निर्माण पर एनएचएआई लगभग 799 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। जब कार्य शुरू हुआ तो नवंबर 2023 तक इसकी डेडलाइन रखी गई। इसके बाद समय पर काम पूरा नहीं हो पाया तो डेड लाइन बढ़ा कर मार्च 2024 रखी गई। इस समय में भी काम पूरा नहीं हुआ तो अब जनवरी 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह नेशनल हाईवे सोनीपत जिले के मुरथल से गुजर रहे नेशनल हाईवे नंबर 44 (पुराना नेशनल हाईवे नंबर वन) से शुरू होकर सोनीपत और गोहाना से होते हुए जींद बाईपास पर नए बस अड्डे के साइड में आकर खत्म होगा। यहां जलेबी चौक का निर्माण कार्य चल रहा है। अब उम्मीद है आगामी दो माह में हाईवे निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। फिलहाल अंतिम दौर में कार्य चला हुआ है। 
जींद से सोनीपत पहुंचने में लगेगा मात्र एक घंटे का समय
ग्रीन फील्ड नेशनल हाइवे का निर्माण पूरा होने के बाद जींद से अपनी कार में सोनीपत पहुंचने में महज एक घंटे का समय ही लगेगा। इन दोनों जिला मुख्यालयों के बीच की दूरी महज 80 किलोमीटर है और इस दूरी को तय करने में लगभग दो से अढ़ाई घंटे लग जाते हैं। गोहाना शहर को ही पार करने में आधा घंटा जाम के कारण लग जाता है। ग्रीन फील्ड नेशनल हाइवे का निर्माण पूरा हो जाने के बाद जींद से सोनीपत, दिल्ली या पानीपत की तरफ  जाने वाले वाहनों को गोहाना शहर में एंट्री की जरूरत ही नहीं रहेगी। वाहन गोहाना शहर के बाहर बाईपास से ही निकल जाएंगे। इसके अलावा ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे जींद से गोहाना तक किसी भी गांव के नजदीक से नहीं गुजरेगा। इस कारण वाहन इस हाइवे पर सरपट दौड़ सकेंगे। गोहाना से सोनीपत तक भी हाइवे को गांवों से दूर कर बाईपास बना दिए गए हैं। पंजाब की तरफ  से एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चालकों को भी इसका फायदा होगा। फिलहाल उन्हें जींद से रोहतक, बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट जाना पड़ता है लेकिन अब जींद से सीधे सोनीपत होकर एयरपोर्ट जाने में कम समय लगेगा। 
जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाइवे शुरू होने से जींद को होगा लाभ : डा. मिड्ढा
डिप्टी स्पीकर एवं भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाइवे शुरू होने से जींद के लोगों को बहुत फायदा होगा। इस हाइवे से वाहन मात्र एक से सवा घंटे में ही सोनीपत पहुंच जाएंगे। सरकार द्वारा जींद के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी जा रही है। देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने के लिए भाजपा सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंची और लोगों को लाभांवित करने का काम किया। उनका भी हमेशा यही प्रयास रहा कि जींद विकास के मामले में सबसे आगे हो। जींद विकास को लेकर जो भी घोषणाएं की गई, उनको जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। 
दो माह में जींद-सोनीपत ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे का कार्य होगा पूरा : डीसी 
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि आगामी दो माह में जींद-सोनीपत ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे का कार्य पूरा होने की आशा है। जल्द ही इस हाइवे पर वाहन चालक सरपट दौडेंगे और जींद से सोनीपत जाने में भी बेहद कम समय लगेगा। इस हाइवे के शुरू होने के बाद वाहन चालकों को लाभ होगा।
November 10, 2024

कल शहर में निकाली जाएगी भव्य निशान यात्रा

कल शहर में निकाली जाएगी भव्य निशान यात्रा
राजकुमार गोयल, रजनीश जैन, चन्द्र रूप शर्मा, इत्यादि होंगे मुख्य अतिथि
सैकड़ों श्रद्धालु ढोल ढमाकों के साथ नाचते गाते यात्रा में होंगे शामिल
श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम
जीन्द : श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर लाडले श्याम के सेवा समिति जीन्द द्वारा 11 नवंबर को जीन्द में भव्य श्री श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस पैदल निशान यात्रा में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल, आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डा. रजनीश जैन, फरीदाबाद से प्रमुख समाजसेवी चन्द्र रूप शर्मा, जिला परिषद प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा, सीमा महंत इत्यादि मुख्य अतिथिगण होंगे। ये सभी अतिथिगण अग्रवाल धर्मशाला से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालु भाग लेंगे जो ढोल डमाको के साथ नाचते गाते यात्रा में शामिल होंगे।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार गोयल ने बताया कि यह निशान यात्रा अग्रवाल धर्मशाला अर्बन स्टेट से शुरू होकर गोहाना रोड के रास्ते रानी तालाब, पुरानी कचहरी रोड, सिटी थाना, फव्वारा चौक, बैक रोड, रामराये गेट, जनता बाजार, घंटाघर, इन्द्रा बाजार, सिटी स्टेशन रोड, अंडरपास, देवीलाल चौक होते हुए बनखंड महादेव मंदिर पहुंचेगी। सैकड़ों श्रद्धालु हाथों में श्री श्याम निशान लेकर ढोल ढमाकों के साथ नाचते गाते बाबा श्याम के नारे लगाते हुए यात्रा में शामिल होंगे। रास्ते में जगह जगह पर शहर के लोग फूलों व इत्र की बरसात से यात्रा का स्वागत करेंगे। इस यात्रा में गणेश जी, शिव शंकर जी, परशुराम जी, हनुमान जी, महाराजा अग्रसेन जी, राधा कृष्ण जी, बाबा श्याम जी की झांकियां भी देखने को मिलेगी।
यात्रा की तैयारियों को लेकर संस्था की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधान नरेन्द्र बंसल, उपप्रधान विशाल मितल, महासचिव पुनीत जैन, कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, सह सचिव मुकेश बंसल, प्रेस प्रवक्ता हरिमोहन गर्ग, मुख्य सलाहकार संजय सिंगला, सह सलाहकार नवीन तायल, अमित बंसल, दीपक बंसल, आशिष गर्ग, विशाल गर्ग, नवीन गोयल, राजकमल बंसल, आयुष गर्ग, सलिल गर्ग, दीपक कौशिक, विक्रम वर्मा इत्यादि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रधान नरेन्द्र बंसल ने बताया कि इस निशान यात्रा को कामयाब बनाने के लिए संस्था के पदाधिकारी पिछले लम्बे समय से जी जान से जुटे हुए है। उन्होने बताया कि इस निशान यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।

Friday, November 8, 2024

November 08, 2024

एनसीबी हरियाणा द्वारा जींद ज़िले में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

एनसीबी हरियाणा द्वारा जींद ज़िले में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा- डॉ. अशोक कुमार वर्मा  
जींद : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस कड़ी में आज जींद के राजकीय उच्च विद्यालय दुडाना में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 29 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 98 विद्यार्थियों और 9 शिक्षकों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए बताया कि सामान्य रूप से नशा दो प्रकार का हो सकता है- एक प्रतिबंधित और दुसरा चेतावनी युक्त। यद्यपि दोनों प्रकार के नशे बहुत ही घातक हैं तो भी प्रतिबंधित नशे बहुत अधिक हानिकारक हैं जो मनुष्य के मस्तिष्क के साथ साथ उसके शरीर को भी कमजोर करते हैं और मनुष्य थोड़े ही समय में मृत्यु को प्राप्त होता है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि नशे से दूर रहकर ही हम एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं। प्रतिबंधित नशे पर चर्चा करते हुए डॉ. वर्मा ने बताया कि यह नशा रखना, सेवन करना, क्रय विक्रय करना, उत्पादन करना और निर्माण करना दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 1985 में एनडीपीएस एक्ट बनाकर अफीम चरस हेरोइन भांग एलएसडी सुल्फा आदि पर प्रतिबंध लगाया है। यदि ये नशे मनुष्य के लिए अच्छे होते तो सबसे पहले माँ खाने को देती। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित नशे के बेचने वाले लोगों की गुप्त सूचनाएं 9050891508 पर निर्भीकता से दें। अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी और मुख्याध्यापक जगदीश चंद्र ने धन्यवाद किया।
November 08, 2024

यूपी में पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों का माप! सभी जिलों को भेजे गए आदेश

यूपी में पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों का माप! सभी जिलों को भेजे गए आदेश
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यूपी महिला आयोग ने अहम दिशा निर्देश प्रस्तावित किए हैं जिसके तहत पुरुष दर्जी को महिलाओं के कपड़ों का माप लेने की मनाही की गई है। बुटीक सेंटर्स पर महिलाओं के कपड़ों का माप पुरुषों की बजाय महिलाओं द्वारा लिया जाएगा। इससे संबंधित आदेश सभी जिलों को भी जारी कर दिए गए हैं।
महिला आयोग के दिशा निर्देशों को मुताबिक बुटीक सेंटर्स पर महिलाओं के कपड़ों का माप पुरुषों के बजाय महिलाएं लेंगी। इसके साथ ही जिम को लेकर भी ऐसे ही नियम तय किए गए हैं। महिलाओं के लिए जिम संचालकों को महिला ट्रेनर भी रखनी होंगी। सभी जिलों को महिला आयोग के इन दिशा निर्देशों के क्रियान्वयन को कहा गया है। 
*महिलाओं का माप नहीं लेंगे पुरुष दर्जी*

बुटीक में महिलाओं का माप लेने के लिए महिला दर्जी को नियुक्त करना होगा। इसके साथ ही बुटीक में सीसीटीवी लगाए जाएं।  महिलाओं के लिए विशेष कपड़े बेचने वाले स्टोर में ग्राहकों की सहायता के लिए महिला कर्मचारियों की नियुक्ति करनी होगी। कोचिंग सेंटर में भी सीसीटीवी और महिलाओं के लिए शौचालय होना जरूरी है। ये तमाम नियम महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तय किए गए हैं।
इस बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी शामली हामिद हुसैन ने बताया कि 28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की बैठक हुई थी, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के संरक्षण को देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिनका क्रियान्वयन किया जाना है।इसके तहत कहा गया है कि महिला जिम/योगा सेन्टर में, महिला ट्रेनर होना चाहिए। ट्रेनर एवं महिला जिम का सत्यापन कराना भी जरूरी है। 
इसके अलावा महिला जिम या योगा सेन्टर में प्रवेश के समय अभ्यर्थी के आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड जैसे पहचान पत्र से सत्यापन कर उसकी कॉपी सुरक्षित रखना अनिवार्य है। इन जगहों पर सीसीटीवी और डीवीआर सक्रिय होना अनिवार्य है। स्कूल बस में महिला सुरक्षाकर्मी अथवा महिला टीचर का होना अनिवार्य है।  नाट्य कला केन्द्रों में महिला डांस टीचर और सीसीटीवी होने आवश्यक हैं। जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन होना चाहिये। महिलाओं से संबंधित कपड़ों की दुकान पर महिला कर्मचारी की नियुक्ति भी अनिवार्य है।

Thursday, November 7, 2024

November 07, 2024

डिप्टी स्पीकर एवं जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने जनता से किए वादे को किया पूरा

डिप्टी स्पीकर एवं जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने जनता से किए वादे को किया पूरा
जींद को जल्द मिलेगी नहरी पेयजल आधारित सप्लाई, टेंडर हुआ अलॉट, जल्द होगा काम शुरू : डा. मिड्ढा

जींद : जींद के लोगों के लिए खुशखबरी है। जींद के विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने वादा किया था कि जींद को नहरी पेयजल आधारित सप्लाई मिलेगी। विधायक एवं डिप्टी स्पीकर बनते ही डा. कृष्ण मिड्ढा ने अपने इस वादे को पूरा करने का काम किया है। जल्द ही लोगों को नहरी पेयजल आधारित सप्लाई मिलेगी। हरियाणा प्रदेश हाई पावर परचेज कमेटी ने योजना को हरी झंडी दे दी है। इसके लिए दो अलग-अलग टेंडर जारी किए गए थे। जो अलॉट हो गए हैं और अब जल्द ही परियोजना पर कार्य शुरू होगा। इस परियोजना से लोगों को जहां स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा वहीं वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या भी दूर होगी। परियोजना के तहत जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा नरवाना के पास से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर से बड़ौदी गांव तक मुख्य पाइप लाइन दबाने तथा बड़ौदी में बनने वाले 60 एमएलडी की क्षमता वाले मुख्य जलघर के निर्माण को लेकर 90.44 करोड़ रुपये का टेंडर लगा है। दूसरा टेंडर 71.98 करोड़ रुपये का जारी किया गया है। 
बड़ौदी के पास 36 एकड़ में बनेगा जलघर
जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि बड़ौदी गांव के पास करीब 36 एकड़ जमीन में बड़ा जलघर बनाया जाना प्रस्तावित है और इस जलघर में तीन बड़े वाटर टैंक बनाए जाएंगे। इन वाटर टैंक में नरवाना के पास से गुजर रही सिरसा ब्रांच नहर से जींद-नरवाना रोड के समानांतर पाइप लाइन के जरिये ही यहां भाखड़ा का पानी लाया जाएगा। 
शहर की पुरानी पाइप लाइन बदलेगी, नई बिछेगी 330 किलोमीटर लंबी लाइन
जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि परियोजना के तहत नरवाना से बड़ौदी तक और बड़ौदी से शहर में कुल 330 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछेगी। इसमें चार इंच से लेकर 48 इंच के साइज की पाइप लाइन होगी। पुरानी लाइन जर्जर हो चुकी है और इसकी जगह नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी ताकि नई पाइप लाइन दबाने के बाद शहरवासियों को बिना किसी रूकावट के स्वच्छ पेयजल मिल सके। वहीं शहर में 19 बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। मुख्य जलघर से शहर में 19 जगहों पर बुस्टिंग स्टेशन बनाकर इनमें हर रोज पेयजल का स्टोरेज किया जाएगा और कालोनियों में पूरे प्रेशर के साथ पानी सप्लाइ किया जाएगा।
शहर में इस साइज की दबाई जाएगी पाइप लाइन
पाइप का साइज इतने किलोमीटर लंबी बिछेगी पाइप लाइन
4 इंच 188 किलोमीटर
6 इंच 33 किलोमीटर
8 इंच 17 किलोमीटर
10 इंच 19 किलोमीटर
12 इंच 6 किलोमीटर
14 इंच 14 किलोमीटर
17 इंच 4 किलोमीटर
20 इंच 2 किलोमीटर
24 इंच 7 किलोमीटर
32 इंच 12 किलोमीटर
48 इंच 27 किलोमीटर
शहर में इन जगह पर बनाए जाएंगे बुस्टिंग स्टेशन
जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि शहर में लोको कालोनी, सुंदरनगर,
राजकीय आइटीआइ में, नहर कालोनी में, कृषि विभाग उपनिदेशक कार्यालय के पास, वीटा प्लांट के पास एचवीपीएनल का पैनल है, उसके पास, रुपया चौक, काठ मंडी में डिस्पोजल के पास, रानी तालाब के पास गड्ढों वाली जमीन में, पुराना बस स्टैंड भवन में, राजकीय कालेज में, नागरिक अस्पताल में, पुलिस लाइन में, जिला कारागार के पास, लघु सचिवालय में पब्लिक हेल्थ कार्यालय के पीछे की जमीन में, रोहतक रोड पर बालाजी मंदिर के पास, भिवानी रोड पर पशु अस्पताल के पास बनाया जाएगा। 
जींद की जनता से किए वादे को किया पूरा : डा. कृष्ण मिड्ढा
जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने जींद के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी किए जाने को लेकर सीएम नायब सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने जींद की अनदेखी की थी। जिससे जींद का विकास नही हो पाया। जब से प्रदेश में भाजपा सरकार ने सत्ता संभाली है तब से लेकर आजतक कभी भी जींद के विकास का पहिया रूकने नही पाया है। उन्होंने शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का वादा किया था। जोकि जल्द पूरा होने जा रहा है। परियोजना के लिए टेंडर अलॉट हो गए हैं और जल्द काम शुरू होगा।