Breaking

Friday, November 22, 2024

November 22, 2024

एसीबी ने फरीदाबाद में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को 12.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

एसीबी ने फरीदाबाद में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को 12.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
चंडीगढ़ 21 नवंबर - हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने फरीदाबाद जिला के एनआईटी पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को प्राप्त शिकायत में साइबर एनआईटी पुलिस थाना,फरीदाबाद में उसके (शिकायतकर्ता) तथा उसके मित्र विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। ये दोनों आरोपी जमानत पर जेल से बाहर थे। मामले में शिकायतकर्ता व उसके दोस्त की मदद करने तथा उन्हें जमानत दिलवाने के बदले में आरोपियों द्वारा 12.50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। टीम ने आरोपियों को पकडऩे के लिए योजना बनाई और आरोपी अर्जुन सिंह को 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम द्वारा आरोपी अर्जुन सिंह की गाड़ी से 7.47 लाख रुपए की राशि और बरामद की गई। इस मामले में दूसरा आरोपी राम मौके से फरार हो गया। आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, फरीदाबाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि रिश्वत की मांग से संबंधित अधिक जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर दे सकते हैं।
November 22, 2024

जीदं के एकल्व्य स्टेडियम में मनाई जा रही राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह के उपलक्ष्य में कैबिनेट मंत्री कृष्णकुमार बेदी ने दौरा कर लिया तैयारियों का जायजा

जीदं के एकल्व्य स्टेडियम में मनाई जा रही राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह के उपलक्ष्य में कैबिनेट मंत्री कृष्णकुमार बेदी ने दौरा कर लिया तैयारियों का जायजा
जींद :  हरियाणा के समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री, कृष्ण कुमार बेदी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को स्थानीय एकलव्य स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह को भव्य बनाने मे किसी प्रकार की कोई कमी न रहे, सभी कार्य समय रहते पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।श्री बेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2014 में संत महापुरुष सम्मान एवं विचार-प्रसार योजना के तहत यह निर्णय लिया था कि समाज के सभी वर्गो के संत महापुरूषों की जयंतियां हर वर्ष सरकारी स्तर पर भव्य तरीके से मनाई जाएंगी। इसी कड़ी मे इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक, भव्य और उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा।एकलव्य स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान श्री बेदी ने मंच की सजावट व व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय व अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के लिए सुविधाजनक माहौल बनाया जाए।इस अवसर पर उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएंगी। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसलिए समय रहते सभी व्यवस्थायें पूरी कर ली जाए।
November 22, 2024

24 नवम्बर को जींद के एकल्व्य स्टेडियम में होगा राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह


24 नवम्बर को जींद के एकल्व्य स्टेडियम में होगा राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत
धन्यवादी दौरे के दौरान डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्णलाल मिढा ने दिया जयंती समारोह में पंहुचने का निमंत्रण
जींद : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद विधानसभा के विधायक डॉ कृष्णलाल मिढा ने कहा कि 24 नवम्बर को जींद के एकल्व्य स्टेडियम में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस जयंती समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। डॉ कृष्णलाल मिढा ने यह जानकारी शुक्रवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान जींद विधानसभा क्षेत्र के जुलानी, दरियावाला, संगतपुरा,इंटलकलां तथा ईक्कस गावंों में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी गांवों के लोगों को इस जयंती समरोह में पंहुचने का निमंत्रण भी दिया। इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी से रामफल शर्मा, रामेहर कंडेला,राजेन्द्र, रामनिवास, व्यापार मंडल के सुनील वशिष्ठ तथा जिला प्रशासन से तहसीलदार मनोज अहलावत,पीओआईसीडीएस से सुपरवाईजर डॉ सीमा व अन्य विभागों के सम्बंिधत अधिकारी मौजूद रहे।डॉ कृष्णलाल मिढा ने अपने सम्बोधिय भाषण में कहा कि संत महापुरूष किसी एक जाति व समुदाय के नही होकर सम्पूर्ण समाज के कल्याण के लिए अपना संदेश देते है। हमें उनके दिखाए शतमार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि संतों ने समाज को जो संदेश दिया, वह सदा अमर रहेगा आने वाली पीढ़ी को भी संतों के संदेशों का अनुसरण करके आगे बढ़ना चाहिए। महर्षि वाल्मीकि जी ने जो संदेश मानवता के लिए दिया उस संदेश से मनुष्य के जीवन में आत्म-विश्वास और नई ऊर्जा का संचार होता है, मनुष्य के अंदर छिपे कईं दोषों का नाश होता है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गो भारतीय जनता पार्टी द्वारा संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत सभी संत महापुरूषों की जयंतियां सरकारी स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। पूरे हरियाणा में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे है। जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तभी से जींद के विकास को मॉडल के रूप में पहचान दिलाने पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जींद शहर के लोगों के लिए नहरी पानी आधारित पेयजल योजना को शुरू करवाया जा रहा है। सरकार द्वारा बड़ौदी गांव में बनने वाले इस जलघर को मंजूरी दे दी गई है। इस जलघर में नरवाना के पास से गुजर रही भाखड़ा नहर का पानी आएगा। यहां पर उसे साफ करने के बाद जींद शहर में सप्लाई किया जाएगा। इसके लिए जींद शहर में काफी लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी और बूस्टिंग स्टेशन के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को अब जो पेयजल मिल रहा है उसका टीडीएस अधिक है। यह पानी ट्यूबवेल का है। ऐसे में काफी समय से शहर के लोगों को नहरी पानी पर आधारित पेयजल उपलब्ध करवाने की जरूरत थी।जनस्वास्थ्य विभाग को बड़ौदी गांव के पास जमीन उपलब्ध करवाई गई है। जलघर बनाने तथा भाखड़ा नहर से जलघर तक पानी पहुंचाने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा टेंडर लगवा दिये गए हैं। जिन पर कार्य जारी है।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर घर जल योजना के तहत हर परिवार को पूरी मात्रा में स्वच्छ जल उपलब्ध करवाया जाए, इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किये जा चुके है और जिला के अधिकतर गांवों में इस पर कार्य भी पूर्ण कर लोगों को शुद्ध जल मुहैया करवाया जा रहा है। इस दौरान इंटल कलां गांव के ग्रामीणों द्वारा रखी गई नहरी आधारित पीने के पानी की मांग पर  कहा कि इंटलकलां  व आसपास के कई गांवों में इस तरह की मांग रखी गई है, जहां भूमिगत पानी, पीने के लिए स्वच्छ नही है, जल्द ही इन सभी गांवों में कलस्टर योजना बनाकर पानी की किल्लत को दूर किया जाएगा बशर्ते जमीन गांवों वालों को उपलब्ध करवानी होगी।अपने धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने को लेकर डॉ कृष्णलाल मिढा ने लोगों को आस्वश्त किया। उन्होनंे कहा कि इन सभी विकास कार्यों की आपने अपनी मर्जी से मांग रखी है इन सभी के साथ मेरी तरफ से हलका के सभी गावों में एक-एक लाईब्रेरी स्थापित करवाई जाएगी। जिसमें गंाव के बच्चे इन लाईब्रेरियों में पढकर प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नही है। हलका के सभी गांव में करोडो रूपए की धन राशि से विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जुलानी गांव में 87 लाख 46 हजार,दरियावाला गांव में 45 लाख 71 हजार, संगतपुरा में 24 लाख,इक्कस गंाव में साढे 28 लाख, तथा इंटल कलां में 84 लाख रूपए विकास कार्यो के लिए दिये गए हैैं। उन्होंने कहा कि इन सभी गांवो में उपलब्ध करवाए गए बजट से विकास कार्यो को फरवरी 2025 तक हर हाल में पूरा करवा लें।

Thursday, November 21, 2024

November 21, 2024

8वीं के छात्र को पिलाई शराब फिर 20 बार बनाए संबंध, अब टीचर को खानी होगी इतने साल जेल की हवा

8वीं के छात्र को पिलाई शराब फिर 20 बार बनाए संबंध, अब टीचर को खानी होगी इतने साल जेल की हवा
आरोपी टीचर मेलिसा कर्टिस
USA : अमेरिका के मैरीलैंड की एक पूर्व शिक्षक को 30 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने एक नाबालिग छात्र के साथ कई बार यौन संबंध बनाए थे। हालांकि छात्र अब किशोर अवस्था में है। छात्र ने आरोप लगाया है कि साल 2015 में उसके साथ उनकी शिक्षिका ने यौन संबंध बनाए थे। फॉक्स 5 डीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय मेलिसा कर्टिस को तीन दशक तक सजा भुगतना होगी।
एक बार रिहा होने के बाद, कर्टिस को 25 साल के लिए यौन अपराधी के तौर पर पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी और उसे अपने बच्चों के अलावा नाबालिगों के साथ असुरक्षित संपर्क करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।  पूर्व शिक्षिका पर 7 नवंबर, 2023 को एक नाबालिग के यौन शोषण और तीसरे और चौथे डिग्री के यौन अपराधों के कई मामलों का आरोप लगाया गया।
*20 से अधिक बार बनाए यौन संबंध*

फॉक्स 5 डीसी के अनुसार, इस यौन अपराध को मोंटगोमरी काउंटी के भीतर, कर्टिस की गाड़ी में और जनवरी और मई 2015 के बीच इलाके के कई आवासों में अंजाम दिया गया। पुलिस ने कहा कि कर्टिस ने कथित तौर पर आठवीं कक्षा के छात्र को शराब और गांजा पिलाया और उसके साथ 20 से अधिक बार यौन संबंध बनाए।  उन्होंने कहा कि कर्टिस लगभग दो साल तक शिक्षक थीं और उन्होंने लेकलैंड्स पार्क मिडिल स्कूल में भी पढ़ाया था।
*पुलिस के सामने कबूल किया अपराध*

अभियोजकों ने कहा कि अदालत के एक दस्तावेज के अनुसार, कर्टिस के नेतृत्व में स्कूल के बाद के कार्यक्रम के लिए युवा किशोर छात्र की स्वेच्छा से अक्सर दोनों को अकेले साथ छोड़ दिया जाता था। पुलिस ने अक्टूबर 2023 में अपनी जांच शुरू की जब पीड़िता यौन अपराध के आरोपों को कबूलने के लिए सामने आई। मीडिया आउटलेट ने बताया कि उसने 20 जून को थर्ड-डिग्री यौन अपराधों के तीन मामलों में दोषी ठहराया है।
November 21, 2024

एसडी कालेज में एबीवीपी ईकाई के गठन पर ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने दी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई

एसडी कालेज में एबीवीपी ईकाई के गठन पर ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने दी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई

नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के लिए बेहतर कार्य करने का आह्वान किया कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने

चंडीगढ़/अंबाला : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एसडी कालेज में गठित ईकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को आज अपने आवास पर बधाई दी एवं आर्शीवाद दिया।

श्री विज ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से ही की थी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को परिषद के लिए बेहतर कार्य करने का आह्वान किया ताकि वह आगे बड़े मुकाम हासिल कर सकें।कैबिनेट मंत्री अनिल विज से आज एबीवीपी एसडी कालेज के नवनियुक्त प्रधान बलजिंद्र सिंह, नैंसी उपप्रधान, वंश राणा सचिव, हिमांशु संयुक्त सचिव के अलावा तान्य वर्मा, मुस्कान, नीलेश कुमार, दीपांशु, जयप्रकाश, नीरज, नवदीप, पृथवी, सारथक, युवराज, अनुराग, शबनम, अंजलि, सुचिता एवं नैंसी ने आर्शीवाद लिया।
November 21, 2024

शिवधाम योजना के तहत 50 करोड़ रुपए से 658 गांवों में शमशान घाट व कब्रिस्तानों का होगा पुनरुद्धार


शिवधाम योजना के तहत 50 करोड़ रुपए से 658 गांवों में शमशान घाट व कब्रिस्तानों का होगा पुनरुद्धार

 मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पॉवरग्रिड और विकास एवं पंचायत विभाग के बीच हुआ एमओयू

चंडीगढ़, 21 नवंबर- भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक पॉवरग्रिड द्वारा सीएसआर स्कीम के अंतर्गत करीब 50 करोड़ रुपए की राशि से हरियाणा के चार जिलों करनालपानीपतरेवाड़ी और कुरुक्षेत्र के 658 गांवों में शिवधाम योजना के तहत शमशान घाट और कब्रिस्तान का पुनरुद्धार करवाया जाएगा। इसके लिए आज गुरुग्राम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पॉवरग्रिड और विकास एवं पंचायत विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएसआर स्कीम के अंतर्गत ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कॉरपोरेट कंपनियां अतुलनीय योगदान दे रही हैंजो सामाजिक उत्थान की दिशा में सराहनीय कदम है। इस अवसर पर वाणिज्यउद्योगवन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंहसहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी उपस्थित थे।

 एमओयू पर विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक डॉ. जे. के. अभीर और पॉवरग्रिड की ओर से महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने हस्ताक्षर किए।

 चेयरमैन आर. के. त्यागी ने बताया कि इन शिवधाम और कब्रिस्तान के पुनरुद्धार के लिए 49 करोड़ 94 लाख 39 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। एमओयू के तहत इन सभी 658 शिवधाम की चारदीवारी व पक्का रास्ता बनवाया जाएगा। इनमें शेड लगवाया जाएगा और पेयजल का प्रबंध किया जाएगा। डॉ. जयकिशन अभीर ने बताया कि इन 658 गांवों की आबादी करीब 40 लाख है। करनाल जिला के 198 गांवों में शिवधामों के पुनर्निर्माण पर 10 करोड़ 97 लाख 80 हजार रुपएकुरुक्षेत्र जिला में 237 गांवों के शिवधाम पर 18 करोड़ 46 लाख 29 हजार रुपएपानीपत के 106 गांवों में पांच करोड़ 15 लाख 20 हजार रुपए तथा रेवाड़ी जिला के 117 गांवों में 15 करोड़ 35 लाख   रुपए खर्च किए जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नवंबर 2018 में प्रदेश में सीएसआर बोर्ड का गठन किया गया थाजिसे मार्च, 2021 में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट बना दिया गया। प्रदेश में नवंबर, 2018 से मार्च, 2024 तक सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत 750 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस स्कीम के अंतर्गत 350 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे।इस मौके पर पावर ग्रिड  के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आर. के. त्यागीकमिश्नर आर. सी. बिढान  मौजूद रहे।



November 21, 2024

अब हरियाणा में नौकरी के लिए जमीन व जेवर बेचने की नहीं है जरूरत: डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्णलाल मिड्ढा

अब हरियाणा में नौकरी के लिए जमीन व जेवर बेचने की नहीं है जरूरत: डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्णलाल मिड्ढा 

भाजपा ने हरियाणा से परिवारवाद व क्षेत्रवाद की राजनीति को किया समाप्त: कृष्ण मिड्ढा 

कृष्ण मिड्ढा ने कहा झारखंड व महाराष्ट्र में बनेगी एनडीए की सरकार 
जींद: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद विधानसभा के विधायक डॉ कृष्णलाल मिढा ने कहा कि अब हरियाणा के युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए अपनी जमीन व जेवर बेचने के जरूरत नही है। बल्कि पूर्व की सरकार में करोड़ों रूपए में बिकने वाली एचपीएससी स्तर तक की सरकारी नौकरियां योग्यता के आधार पर युवाओं को मुहैया करवाई जा रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बिना खर्ची पर्ची की नौकरियां देकर भष्ट्राचार पर अंकुश लगाने का काम किया है। डॉ कृष्ण्लाल मिढा ने यह शब्द अपने धन्यवादी दौरे के दौरान जींद हलका के लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। 
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ कृष्णलाल मिढा ने अपना धन्यवादी दौरा जींद विधानसभा हलका के ऐतिहासिक व धार्मिक गांव पाण्डू पिंडारा से शुरू किया। इसके बाद वे हैबतपुर, झांझखुर्द, झांझ कलां, बड़ौदी, बरसोला तथा अमरहेड़ी गांवों में पंहुचकर लोगों से रूबरू हुए और विधानसभा चुनाव में हलका वासियों द्वारा दिये गए अपार जनसमर्थन का धन्यवाद किया। इन सभी गांवों में डॉ मिढा का फूल मालाओं, हरियणा के सम्मान की पहचान पगड़ी तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान हलका के गांव बडौदी में डिप्टी स्पीकर को घोड़ा बग्गी पर बैठाकर ढोल नगाडो से सम्मान के साथ कार्यक्रम तक लाया गया। डिप्टी स्पीकर ने बताया कि जींद हलका के सभी गांवों में करोड़ो रूपए की धन राशि से विकास कार्य करवाए जा रहे है। पिंडारा गांव में गत दिनों में लगभग 26 लाख, हैबतपुर गांव में साढे 83 लाख, झांझ खुर्द में लगभग साढे 60 लाख रूपए, झांझ कलां गांव में 24 लाख रूपए, बड़ौदी गंाव में लगभग 23 लाख रूपए, बरसोला गाव में साढे 31 लाख रूपए तथा अमरहेडी गांव में एक करोड 50 लाख रूपए से अधिक की धनराशि से विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस दौरान उन्होंने पिण्डारा गांव मंें लगभग 10 लाख रूपए की धनराशि से  बनने वाली अनुसूचित जाति की चौपाल का नींव पत्थर रखकर शुरूआत करवाई।    
डॉ कृष्णलाल मिढा ने अपने धन्यवादी सम्बोधन में कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए लगातार तीसरी बाद हलका वासियों ने जो आशिर्वाद दिया है उसके लिए वह आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा मंे लगातार तीसरी बार सरकार बनने से यह साबित हो चुका है कि सरकार द्वारा सभी वर्गो के लिए जो  योजनाएं क्रियान्विंत की गई है, उनका लाभ अन्तिम व्यक्ति तक अविलम्ब पंहुच रहा है। उन्होंने कहा कि आज बुजुर्गो समेत हर पात्र लाभार्थी की पैंशन घर बैठे बन रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे है। नहरी पानी का बंटवारा समान आधार पर किया है, जिससे किसानों को अन्तिम छोर तक पानी पंहुचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंाव में लाल डोरा को समाप्त किया गया है, जिससे नागरिकों को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला है। इससे समरसता को भी बढावा मिला है। आपसी वैर विरोध खत्म हुआ है। पत्रकारों द्वारा पुछे गए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र व झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा करवाए जा रहे एक समान विकास कार्य व पारदशिर्ता के आधार पर तथा बीजेपी ने जो लोगों का मन जितने का कार्य किया है उससे यह साफ है कि यहां एनडीए की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर उनके साथ जींद के नगराधीश आशिष देशवाल,तहसीलदार मनोज कुमार,बीडीपीओ सुरेंद्र खंत्री,जिला रैडक्रास सचिव रवि हुडडा,जिला रोजगार अधिकारी मंजू नरवाल,जिला समाज कल्याण से राजकुमार मलहोत्रा व जिला प्रशासन के सम्बधित विभागों के अधिकारियों के अलावा कंडेला खाप से टेकराम कंडेला,बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र पहल,एडवोकेट कुलदीप,राजेश स्वरूप शास्त्री,रामचन्द्र शास्त्री, जींद व्यापार मंडल के सुनील वशिष्ठ,विनोद सैनी व सैंकडो की सख्या में बीजेपी कार्यकर्ता तथा सम्बधित गावंो ंके सरपंच,व गणमान्य व्यक्ति साथ रहे।
November 21, 2024

विभागाध्यक्ष बैठक में उपस्थिति करें सुनिश्चित- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

विभागाध्यक्ष बैठक में उपस्थिति करें सुनिश्चित- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
चंडीगढ़ , 21 नवंबर - हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन मंत्री व भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने आज रोहतक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागाध्यक्ष जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा जनता की शिकायतों का सही ढंग से निपटारा करें।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार आज रोहतक में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के एजेंडे में 13 शिकायतें शामिल थी, जिनमें से सुनवाई के दौरान आठ शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा अन्य पांच शिकायतों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने स्थानीय ओमेक्स सिटी निवासी यशवीर की शिकायत की सुनवाई करते हुए नगर निगम के आयुक्त, रोहतक के उपमंडलाधीश, तहसीलदार, जिला नगर योजनाकार एवं नगर निगम की कार्यकारी अभियंता की समिति गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने रोहतक के शास्त्री नगर निवासी जयपाल सिंह की शिकायत की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल पाईपलाइन का कार्य जल्दी पूर्ण करवाएं और सर्वेक्षण कर आवश्यकतानुसार पाइप लाइन भी डाली जाए। उन्होंने बलियाणा निवासी अंकित कुमार की फ्लैट से संबंधित शिकायत की सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित वन अधिकारी तथा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक को नोटिस जारी करने को कहा।
उन्होंने रोहतक की तेज कालोनी निवासी मंजू की बकाया मुआवजा राशि से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा इस मामले को स्वयं देखेंगे तथा उपायुक्त द्वारा रिकवरी की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जागड़ा, रोहतक के विधायक श्री भारत भूषण बत्तरा, कलानौर की विधायक श्री शकुंतला खटक व महम के विधायक श्री बलराम दांगी भी उपस्थित थे।
November 21, 2024

सिरसा का मेडिकल कॉलेज चिकित्सा के क्षेत्र में होगा मील का पत्थर साबित, मुख्यमंत्री ने किया भूमि पूजन

सिरसा का मेडिकल कॉलेज चिकित्सा के क्षेत्र में होगा मील का पत्थर साबित,  मुख्यमंत्री ने किया भूमि पूजन
चंडीगढ़, 21 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के देश को मेडिकल हब बनाने व फिट इंडिया के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा ने पहल की है और सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का बीड़ा उठाया है। अब तक प्रदेश में 9 नए मेडिकल कालेज खोले जा चुके हैं। वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में केवल 6 ही मेडिकल कॉलेज थे। प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इसी कड़ी में आज सिरसा के संत सरसाई नाथ जी राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की, कि इस मेडिकल कॉलेज में कैंसर के उपचार के लिए अलग विंग भी शुरु की जाएगी। इसके लिए साथ लगती साढ़े पांच एकड़ भूमि मुहैया करवाई जाएगी।

मुख्यमंत्री आज सिरसा में संत सरसाई नाथ जी राजकीय मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन समारोह में उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कॉलेज प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण का संदेश भी दिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महान संत सरसाई नाथ जी को नमन करते हुए सिरसा के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत सरसाई नाथ जी गुरु गोरखनाथ जी के शिष्य थे, जिन्होने 13वीं शताब्दी में सिरसा नगर की नींव रखी थी। संत सरसाई नाथ जी एक महान व्यक्ति थे, जिन्होंने तत्कालीन मुगल बादशाह शाहजहां के बेटे दारा शिकोह को जीवनदान दिया था। मुझे विश्वास है कि ऐसे महापुरुष के नाम पर बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज में आने वाला हर मरीज निरोगी होकर लौटेगा।
उन्होंने कहा कि 21 एकड़ पर बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज की पूरी परियोजना पर लगभग 1,010 करोड़ 37 लाख रुपये खर्च होंगे। यह कालेज  दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज  भिवानी का निर्माण काम लगभग पूरा हो चुका है। कैथल, गुरुग्राम व यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं। जिला जींद के हैबतपुर में व जिला महेन्द्रगढ़ के कोरियावास में मेडिकल कॉलेजों के भवनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। इनके अलावा  5 और नये मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है। इतना ही नहीं हर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और पैरामेडिकल कॉलेज भी स्थापित किए जाएंगे।
इसी तरह से छायंसा फरीदाबाद में बंद हुए गोल्ड फील्ड मेडिकल कॉलेज को सरकार ने अपने अधीन लेकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से शुरू किया है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय खोला गया है। पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की स्थापना की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल के कुटैल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां (सोनीपत) के तीसरे चरण का विस्तार कार्य 419 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। जिला झज्जर के बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान खोला गया है। जिला रेवाड़ी के माजरा में एम्स स्थापित किया जा रहा है, जिसकी आधारशिला गत दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों के निशुल्क उपचार के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना शुरु की है। हरियाणा में इसका विस्तार करते हुए सरकार ने आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना शुरू की है। अब तक प्रदेश में कुल 1 करोड़ 19 लाख चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना में प्रदेश में 11 लाख 65 हजार मरीजों के इलाज के लिए 1477 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने घोषणा कि प्रदेश में 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को आयुष्मान -चिरायु योजना के तहत अब 10 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आधुनिक चिकित्सा के साथ- साथ आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे खेती में रासायनिक खादों का कम से कम उपयोग करें। हमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना होगा, इसके लिए सरकार ने अलग से बजट की व्यवस्था भी की है।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे नशे की प्रवृति को त्यागकर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक कार्यों में उपयोग करें।

उन्होंने अभिभावको से भी अपील कि वे अपने बच्चों को नशे से दूर रखें और उनका अच्छे से पालन-पोषण करें।
प्रदेश सरकार कर रही चिकित्सा क्षेत्र में तेजी से काम : स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि सिरसा में मेडिकल कॉलेज की जरूरत भी थी और सिरसा के लोगों की पुरानी मांग भी, जिसे आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भूमि पूजन कर पूरा किया है। इस मेडिकल कॉलेज में 540 बेड की व्यवस्था होगी और युवाओं के लिए एमबीबीएस की 100 सीटें उपलब्ध होंगी।  
उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के बनने से केवल सिरसा ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य राजस्थान व पंजाब के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार चिकित्सा क्षेत्र में तेजी काम कर रही है। प्रदेश सरकार के आने से पूर्व 2014 में एमबीबीएस की 700 सीटें थी, जोकि वर्तमान सरकार ने बढ़ाकर 2185 किया है और आने वाले समय मे 1300 सीटों की और बढोतरी होगी।
November 21, 2024

हरियाणा के मुख्य सचिव ने की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा

हरियाणा के मुख्य सचिव ने की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा
चंडीगढ़, 21 नवंबर-हरियाणा के मुख्य सचिव डाॅ. विवेक जोशी ने प्रदेश में में चल रही 58,274 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश की 9 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
आज यहां राज्य स्तरीय बैठक में परियोजना निगरानी समूह (पीएमजी) में सूचीबद्ध परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने संबंधित उपायुक्तों तथा बिजली, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। विभिन्न जिलों के उपायुक्त वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। मुख्य सचिव ने इन सभी परियोजनाओं में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और संबंधित उपायुक्तों को निर्धारित समय सीमा के भीतर लंबित मुद्दों को हल करने के निर्देश दिए।
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे परियोजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव डाॅ. विवेक जोशी ने कैथल जिला प्रशासन को कलायत के खरक पांडवा गांव में 30 मीटर पट्टी का कब्जे की प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक पूरी करने के निर्देश दिए। हरियाणा में चार लेन की इस ग्रीनफील्ड परियोजना का क्रियान्वयन भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है।
मुख्य सचिव ने डीएनडी-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास केएमपी  लिंक से जेवर हवाई अड्डे तक ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी के निर्माण की भी समीक्षा की और फरीदाबाद के जिला प्रशासन को एक महीने के भीतर सभी बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए ताकि परियोजना को तेजी से पूरा किया जा सके। इस परियोजना के पूरा होने के बाद, दक्षिण दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम से आगरा और उससे आगे जाने वाले यातायात के लिए यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।
बैठक में सोनीपत में 150 बिस्तर वाले ईएसआईसी अस्पताल के लिए भूमि आवंटन के मुद्दे की भी समीक्षा की गई। मुख्य सचिव डाॅ. विवेक जोशी ने जिला प्रशासन को  हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के साथ चर्चा करके जल्द से जल्द उपयुक्त भूमि खोजने के निर्देश दिए। हिसार में 100 बिस्तर वाले ईएसआई अस्पताल के निर्माण के संबंध में, मुख्य सचिव को बताया गया कि अस्पताल की स्थापना के लिए भूमि आवंटन का पत्र संबंधित प्राधिकरण को भेज दिया गया है।
रेवाड़ी जिले के माजरा में एम्स के निर्माण के लिए आवंटित भूमि पर कुछ  अतिक्रमण से जुड़े मुद्दे के संबंध में, सम्बन्धित जिला उपायुक्त ने बैठक में बताया कि रेलवे ने 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया है। डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक ने मुख्य सचिव को माजरी एम्स परिसर से गुजरने वाले बिजली के खंभों और लाइनों को एक महीने के भीतर स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया।  
ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सम्बन्ध में यमुनानगर के उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि भूमि मुआवजे का मुद्दा जल्द से जल्द हल कर लिया जाएगा। हिसार में अवाडा-आदमपुर सौर ऊर्जा परियोजना के निर्माण के सम्बन्ध में मुख्य सचिव को अवगत करवाया गया कि ग्रिड कनेक्टिविटी के परिवर्तन का मुद्दा एक महीने के भीतर हल हो जाएगा।
इसी प्रकार, बैठक में राजस्थान में एसईजेड से बिजली निकासी के लिए सम्प्रेषण प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना और अंबाला में 100-बिस्तर वाले ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

बैठक में डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक श्री पी.सी. मीणा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री चंद्रशेखर खरे, समन्वय एवं सतर्कता विभाग की विशेष सचिव श्रीमती प्रियंका सोनी और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Wednesday, November 20, 2024

November 20, 2024

*टीबी से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की क्षमता बढ़ाने की ज़रूरत - आरती सिंह राव *

*टीबी से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की क्षमता बढ़ाने की ज़रूरत - आरती सिंह राव *

दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन, 'टीबी हारेगादेश जीतेगाके मंत्र पर बात*

चंडीगढ़, 20 नवंबर - हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने आज मल्टी-ड्रग रेसिस्टेंट ट्यूबरकुलोसिस के प्रबंधन के लिए नई व्यवस्था पर स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रशिक्षित करने के लिए  एक कार्यशाला के उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि यह कार्यशाला एमडीआर टीबी के खिलाफ प्रदेश की लड़ाई को और मजबूत करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि स्वास्थ्य सेवाएं नवीनतम उपचार प्रोटोकॉल की पालना करे और रोगी के उपचार और देखभाल में बेहतरीन तरीकों को अपनाया जाए।

 उन्होंने कहा कि मल्टी-ड्रग रेसिस्टेंट ट्यूबरकुलोसिस (एमडीआर टीबी) से निपटने में स्वास्थ्य कर्मियों की क्षमता बढ़ाने की बहुत आवश्यकता है। यह विषय देश में सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंताओं में से एक है।

          स्वास्थ्य मंत्री ने टीबी के निदानउपचार और परिणामों को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और विशेष रूप से दवा प्रतिरोधी संबंधित चुनौतियों पर बात की। उन्होंने  निक्षय शिविर के दौरान सामुदायिक भागीदारी पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भागीदारी टीबी मामलों को खोजने में बहुत सहायक सिद्ध होगी।

          स्वास्थ्य मंत्री ने  कहा कि प्रदेश सरकार प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन जारी रखेगी और एमडीआर टीबी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगी।

          इस अवसर पर विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने अपने संबोधन में टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के इतिहास पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी हितधारकों से टीबी उन्मूलन के महान कार्य में सक्रिय रूप से योगदान देने की अपील की।

          स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव,श्री सुधीर राजपाल ने भी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सभी हितधारकों से टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सहयोग से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने दोहराया कि टीबी के खिलाफ लड़ाई एक सामूहिक जिम्मेदारी है। बेहतर प्रशिक्षणसमय पर निदान और रोगी-केंद्रित देखभाल इस विषय की सफलता सुनिश्चित करने का मजबूत तरीका है।

          हरियाणा के निदेशक स्वास्थ्य सेवाएंहरियाणा डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर टीबी की रोकथाम में बदलाव ला सकते हैं। हम टीबी के खिलाफ लड़ाई में अपने प्रयासों को मजबूत कर रहे हैं और भारत के टीबी मुक्त राष्ट्र के सपने को पूरा करने में भी योगदान दे रहे हैं।

November 20, 2024

हरियाणा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत एक मॉडल के रूप में बना रहा पहचान : यश गर्ग

हरियाणा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत एक मॉडल के रूप में बना रहा पहचान : यश गर्ग
चंडीगढ़, 20 नवंबर– हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक श्री यश गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार ने उद्योगों के लिए आवश्यक एनओसी की औसत मंजूरी के समय को घटाकर सिर्फ 12 दिन करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है और धीरे -धीरे हरियाणा राज्य "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" के तहत एक मॉडल के रूप में पहचान बना रहा है।

श्री गर्ग आज यहां "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" के तहत नियामक अनुपालनों को युक्तिसंगत बनाने और आपराधिक प्रावधानों को अपराध मुक्त करने पर आयोजित एक कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे।

इस अवसर पर भारत सरकार के डीपीआईआईटी की उपसचिव डॉ. जिविशा जोशी गंगोपाध्याय और उद्योग और वाणिज्य विभाग हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक श्री राजेश अग्रवाल के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यशाला में हरियाणा के 34 विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के महत्व और हरियाणा में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल बनाने पर प्रकाश डाला।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक श्री यश गर्ग ने उद्योगों, विशेष रूप से भारी उद्योगों को बढ़ावा देने में राज्य की सक्रिय भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि ये उद्योग राज्य के लिए रोजगार और राजस्व पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने प्रदेश में "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" के तहत उठाए गए कदमों की जानकारी देते बताया कि हरियाणा ने उद्योगों के लिए औसत मंजूरी समय को घटाकर सिर्फ 12 दिन करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है और इसे डीपीआईआईटी द्वारा बीआरएपी में शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वाले के रूप में मान्यता भी दी गई है। निदेशक ने उद्योगों को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए अनुकूल व्यावसायिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए सभी विभागों में सहयोगी प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने आगे बताया कि उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए एक स्थिर और अनुकूल वातावरण महत्वपूर्ण है। उन्होंने नियामक बोझ के कारण लगने वाली उच्च आर्थिक लागत को भी ध्यान में रखने की बात कही।

श्री गर्ग ने आशा व्यक्त की कि हरियाणा औद्योगिक विकास और व्यापार करने में आसानी के लिए एक मॉडल के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए अन्य राज्यों के लिए मानदंड स्थापित करेगा।

इसके बाद डीपीआईआई की उप सचिव डॉ. जिविशा जोशी गंगोपाध्याय के नेतृत्व में बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान और कंप्लायंस बर्डन एक्सरसाइज सहित ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (ईओडीबी) पहल पर एक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें राज्य में बीआरएपी और आरसीबी कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया गया और भविष्य में "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" के तहत उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की गई। बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2024 के तहत शुरू किए गए सुधारों के महत्व पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आगे विषयगत सत्र आयोजित किए गए।

इसके अलावा कार्यशाला में राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली - व्यापार में आसानी के लिए प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना , श्रम विनियमन सक्षमकर्ता, कानूनी माप विज्ञान, स्वास्थ्य सेवा ,करों का भुगतान, राज्य उत्पाद शुल्क, व्यवसाय में प्रवेश, और पर्यावरण सक्षमकर्ता ,उपयोगिता परमिट, निर्माण परमिट, अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र, और व्यापार लाइसेंस , समय दस्तावेज़ और चरण (टीडीएस) और दस्तावेजों का सामंजस्य, व्यापार करने में आसानी के सर्वोत्तम अभ्यासों पर राज्य प्रस्तुति और व्यापार सुधार कार्य योजना जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई यह पहल उद्योगों को समर्थन देने वाले सुधारों को लागू करने और पारदर्शी, कुशल और विकास के लिए अनुकूल विनियामक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा की निरंतर प्रतिबद्धता को पुष्ट करती है।