Breaking

Tuesday, December 17, 2024

December 17, 2024

माता वैष्णो देवी कटरा में विशाल भंडारा 25 दिसंबर से हजारों श्रद्धालु इस भंडारे का प्रसाद करेंगे ग्रहण

माता वैष्णो देवी कटरा में विशाल भंडारा 25 दिसंबर से 
हजारों श्रद्धालु इस भंडारे का प्रसाद करेंगे ग्रहण
जीन्द : श्री माता वैष्णो देवी अंतरराष्ट्रीय ट्रस्ट द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में माता वैष्णो देवी कटरा में 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक 9 दिवसीय विशाल भंडारे एवं श्रीमद देवी भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। पूरे देश से आने वाले हजारों श्रद्धालु इस भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान प्रकाश गर्ग व कार्यकारी सदस्य प्रवीण मितल ने बताया कि पिछले लगातार 15 सालों से माता वैष्णो के मंदिर में यह भंडारा लगाया जा रहा है। इस भंडारे में जीन्द से भी काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। इन्होने बताया कि उनकी संस्था विभिन्न तरह के सामाजिक व धार्मिक कार्य करती रहती है जिसमें जरूरतमंद बेटियों की शादियों में मदद, जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में मदद, निशुल्क चिकित्सा शिविरों, भंडारो का आयोजन इत्यादि प्रमुख है। इसी कड़ी में माता वैष्णो देवी मंदिर कटरा में यह विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस भंडारे को लेकर जीन्द में भी निमंत्रण बांटे जा रहे है। इसी कड़ी में आज विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निमंत्रण बांटे गए। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल को भी वैष्णों देवी कटरा में लगने वाले इस भंडारे का न्यौता दिया गया।

Monday, December 16, 2024

December 16, 2024

अभय सिंह चौटाला ने खनौरी बॉर्डर जाकर पिछले 20 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल एवं अन्य वरिष्ठ किसान नेताओं से की मुलाकात

अभय सिंह चौटाला ने खनौरी बॉर्डर जाकर पिछले 20 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल एवं अन्य वरिष्ठ किसान नेताओं से की मुलाकात

उद्योगपतियों को अपने उत्पादों की कीमत तय करने का अधिकार है तो किसानों को भी उनकी फसल की कीमत तय करने का है पूरा अधिकार: अभय सिंह चौटाला
चंडीगढ़ :  इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने खनौरी बॉर्डर जाकर एमएसपी पर कानून बनाने और किसानों के कर्ज माफी जैसी मुख्य मांगों को लेकर पिछले 20 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा और डबवाली के विधायक अदित्य देवीलाल समेत हजारों कार्यकर्ता भी साथ रहे।
अभय सिंह चौटाला ने मुलाकात के दौरान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल पूछा। उन्होंने किसान नेता को आश्वासन दिया कि किसानों की इस लड़ाई में इनेलो पार्टी ने पहले भी हमेशा अहम भूमिका निभाई है और अब भी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है। इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने केंद्र की सरकार द्वारा मांगें न मानने तक आंदोलन को और अधिक मजबूती देने के लिए व आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति पर जगजीत सिंह डल्लेवाल से विचार विमर्श किया। इस दौरान अन्य वरिष्ठ किसान नेता भी वहां मौजूद रहे उनके साथ भी अभय सिंह चौटाला ने आगे की रणनीति पर मंथन किया।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जब उद्योगपतियों को अपने उत्पादों की कीमत तय करने का अधिकार है तो किसानों को भी उनकी फसल की कीमत तय करने का पूरा अधिकार है इसलिए आज किसान एमएसपी का कानून बनाने के लिए आंदोलनरत है और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है। किसानों की मांगों को जायज करार देते हुए केंद्र की सरकार से तुरंत सभी मांगों को मानने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज किसान नेताओं से उनकी मुलाकात सकारात्मक रही है और भविष्य में किसान नेता उनकी जो भी जिम्मेवारी तय करेंगे उसे बखूबी पूरे दमखम से निभाएंगे।

December 16, 2024

जीन्द के दिवंगत पत्रकार परमजीत के परिवार को करनाल में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने अपने करकमलों से प्रदान किया 4 लाख रूपये का चेक

जीन्द के दिवंगत पत्रकार परमजीत के परिवार को करनाल में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने अपने करकमलों से प्रदान किया 4 लाख रूपये का चेक 
कार्यक्रम की अध्यक्षता की संघ के प्रदेश अध्यक्ष के बी पंडित 
जीन्द : जीन्द के दिवंगत पत्रकार परमजीत उर्फ अजय की धर्मपत्नी पूजा रानी को करनाल के प्रेम प्लाजा पैलेस में आयोजित समारोह में हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा 4 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। उनको यह चेक हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण के करकमलों से प्रदान किया गया। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष के बी पंडित द्वारा की गई। इस अवसर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता, करनाल की पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता, हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के.बी. पंडित जी, जिला अध्यक्ष संदीप साहिल, करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल के संचालक कमल मिड्ढा, जींद के वरिष्ठ पत्रकार एवं संघ के प्रदेश सचिव राजकुमार गोयल, संघ के जींद जिला अध्यक्ष विजेंदर कुमार, पवन बंसल, विशाल, हरीश मदान इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव डा. राजकुमार गोयल एवं जिला प्रधान विजेन्द्र कुमार का कहना है कि परमजीत का 11 मई 2024 को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। घटना की रात परमजीत न्यूज के काम से फारिक होकर खुद कार चलाते हुए जीन्द से अपने गांव रधाना की और जा रहा था। जब उसकी कार गांव के नजदीक पहुंची तो अचानक किसी पशु के सामने आ जाने से उसकी कार अनियंत्रित हो गई और नजदीक के तालाब में जा गिरी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। परमजीत को बेसुध हालत में कार से बाहर निकाला गया। उसे तुरंत एंबुलेंस में जीन्द के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परमजीत कई साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े थे। वे पीटीसी न्यूज़ चैनल, सूर्या समाचार न्यूज चैनल, पीटीआई व आज तक इत्यादि चैनलों में काम कर रहे थे। वे काफी मिलनसार और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले युवा पत्रकार थे। वे अपने पीछे माता भतेरी, पिता गुलाब सिंह, पत्नी पूजा के साथ साथ पांच साल के बेटे हर्षित को छोड गए। शहर में परमजीत को कोई प्यार से अजय तो कोई भजन लाल के नाम से भी पुकारता था। 
हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष के बी पंडित का कहना है कि परमजीत पिछले कई साल से हरियाणा पत्रकार संघ के सदस्य थे। हरियाणा पत्रकार संघ पिछले करीबन 30 साल से पत्रकारों का सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना का संरक्षण दे रहा है। अब तक संघ इस योजना के तहत हरियाणा के असंख्य दिवंगत पत्रकारों की कई लाख रुपये से ज्यादा की आर्थिक सहायता कर चुका है। इसी कड़ी में करनाल में आयोजित कार्यक्रम में परमजीत के परिवार को सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के तहत 4 लाख रुपये की सहायता का चेक प्रदान किया गया।

Saturday, December 14, 2024

December 14, 2024

जीन्द के दिवंगत पत्रकार परमजीत के परिवार को कल करनाल में विधानसभाअध्यक्ष हरविंदर कल्याण अपने करकमलों से प्रदान करेंगे 4 लाख रूपये का चेक

जीन्द के दिवंगत पत्रकार परमजीत के परिवार को कल करनाल में विधानसभा
अध्यक्ष हरविंदर कल्याण अपने करकमलों से प्रदान करेंगे 4 लाख रूपये का चेक
कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे के बी पंडित
जीन्द : जीन्द के दिवंगत पत्रकार परमजीत की धर्मपत्नी पूजा रानी को 15 दिसंबर को करनाल के प्रेम प्लाजा पैलेस में आयोजित समारोह में हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा 4 लाख रूपये का चेक प्रदान किया जाएगा। उनको यह चेक हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण के करकमलों से प्रदान किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के बी पंडित द्वारा की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव डा. राजकुमार गोयल एवं जिला प्रधान विजेन्द्र कुमार ने बताया है कि परमजीत का 11 मई 2024 को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। घटना की रात परमजीत न्यूज के काम से फारिक होकर खुद कार चलाते हुए जीन्द से अपने गांव रधाना की और जा रहा था। जब उसकी कार गांव के नजदीक पहुंची तो अचानक किसी पशु के सामने आ जाने से उसकी कार अनियंत्रित हो गई और नजदीक के तालाब में जा गिरी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। परमजीत को बेसुध हालत में कार से बाहर निकाला गया। उसे तुरंत एंबुलेंस में जीन्द के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परमजीत कई साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े थे। वे पीटीसी न्यूज़ चैनल, सूर्या समाचार न्यूज़ चैनल, पीटीआई व आज तक इत्यादि चैनलों में काम कर रहे थे। वे काफी मिलनसार और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले युवा पत्रकार थे। उनके निधन से जीन्द के पत्रकार जगत को गहरा झटका लगा। वे अपने पीछे माता भतेरी, पिता गुलाब सिंह, पत्नी पूजा रानी के साथ साथ पांच साल के बेटे हर्षित को छोड गए। शहर में परमजीत को कोई प्यार से अजय तो कोई भजन लाल के नाम से भी पुकारता था।
परमजीत पिछले कई साल से हरियाणा पत्रकार संघ के सदस्य थे। हरियाणा पत्रकार संघ पिछले करीबन 30 साल से पत्रकारों का सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना का संरक्षण दे रहा है। अब तक संघ इस योजना के तहत हरियाणा के असंख्य दिवंगत पत्रकारों की कई लाख रुपये से ज्यादा की आर्थिक सहायता कर चुका है। इसी कड़ी में करनाल में आयोजित कार्यक्रम में परमजीत के परिवार को सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के तहत 4 लाख रुपये की सहायता का चेक प्रदान किया जाएगा।
December 14, 2024

जींद जिला परिषद अध्यक्षा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक हुई स्थगित

जींद जिला परिषद अध्यक्षा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक हुई स्थगित
डीसी के न आ पाने के चलते बैठक को करना पडा स्थगित
जिप के 25 पार्षदों में से 18 ने खोला हुआ है जिप अध्यक्षा के खिलाफ मोर्चा
जींद : जिला परिषद की अध्यक्षा मनीषा रंधावा के खिलाफ शुक्रवार को डीआरडीए में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक बुलाई गई थी। अचानक से डीसी मोहम्मद इमरान रजा के छुट्टी पर चले गए। जिसके चलते इस बैठक को स्थगित कर दिया गया। एडीसी विवेक आर्य ने बताया कि डीसी मोहमद इमरान रजा अचानक छुट्टी पर चले गए। अविश्वास प्रस्ताव की बैठक उनकी देखरेख में होनी थी। जिसके चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया। अगली तारिख भी जल्द दे दी जाएगी।
बैठक के रद्द होने की सूचना महज बीस मिनट पहले पार्षदों को भेजी गई। खास बात यह भी रही कि जिप अध्यक्षा मनीषा रंधावा डीआरडीए स्थित अपने कार्यालय में पहुंची लेकिन अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले विरोधी पार्षद नही पहुंचे। अविश्वास बैठक के रद्द होने पर मनीषा रंधावा को कुछ समय के लिए राहत तो मिल गई लेकिन कुर्सी के खिलाफ उठी बगावत का भूत अगली तारिख तक पीछा छोडऩे वाला नही है। 25 सदस्यीय जिप में 18 पार्षदों ने जिप अध्यक्षा के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। मनीषा रंधावा को सात पार्षदों को समर्थन है। उसे अविश्वास प्रस्ताव से पार पाने के लिए नौ पार्षदों की जरूरत है। अब फिर अगली मिलने वाली नई तारिख का इंतजार है। 
गौरतलब है कि विरोधी खेमे के पार्षदों का दावा है कि सभी 18 पार्षद एकजुट हैं। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सभी एकजुट होकर गाड़ी से निकले थे। उन्हें दोपहर को 12 बजे समय पर सदन में पहुंचना था। महज बीस मिनट पहले बैठक के स्थगित होने की सूचना दी गई। जिसके चलते उन्हें फिर वापस जाना पड़ा। हालांकि अविश्वास प्रस्ताव बैठक की अध्यक्षता डीसी को करनी थी। जो अचानक छुट्टी पर चले गए। फिर भी कुछ ऊपरी स्तर पर हुआ है। अब वे फिर से रणनीति बनाएंगे और जल्द दूसरी तारिख की मांग करंेगे। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डीआरडीए हाल में सभी तैयारिया की गई थी। जिसमें मतदान की प्रक्रिया भी शामिल थी। अविश्वास प्रस्ताव के मध्यनजर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसबल को तैनात किया गया था। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अन्य अमला भी तैयार था। बैठक से बीस मिनट पहले डीसी के अचानक छुट्टी चले जाने की बात कहते हुए बैठक को स्थगित कर दिया गया। सूत्रों को कहना है कि विरोधी खेमे में घुसपैठ की संभावना थी। उसी विश्वास के साथ जिप अध्यक्षा मनीषा रंधावा अपने कार्यालय में पहुंची थी। जिप अध्यक्षा मनीषा रंधावा ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव की तारिख के चलते अपने कार्यालय में आई थी। बैठक से कुछ समय पहले उसे डीसी के छुट्टी होने के चलते स्थगित होने की सूचना मिली। विरोधी पार्षद क्यों नही आए, इसके बारे में वे कुछ नही कह सकती।
December 14, 2024

फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने लगाई फांसी, मौ*त

फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने लगाई फांसी, मौ*त 
बिहार का रहने वाला था युवक एक महीना पहले आया था जींद 
बिहार के बैंकों से ले रखा था कर्ज 
कर्ज नहीं लौटा पाने से था परेशान
जींद :  यहां विश्वकर्मा कॉलोनी में मूल रूप से बिहार के रहने वाले एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक कर्ज में डूबा हुआ था और उसे सट्टे की लत थी। स्थानीय पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजन शव को लेकर बिहार चले गए हैं। मृतक कटिहार जिले के गांव कंदरपैली का रहने वाला था।
मृतक संजीव ठाकुर उर्फ संदीप के भाई बबलू ठाकुर ने बताया कि संजीव ने बिहार में बैंकों से कर्ज ले रखा था और बैंक पैसा वापस मांग रहे थे लेकिन संजीव दे नहीं पा रहा था। संजीव को ऑनलाइन सट्टा खेलने की भी लत थी। वह यहां करीब एक महीना पहले आया था और अमित नामक एक व्यक्ति के पास काम करता था। यह रानी तालाब पर डोसे की रेहड़ी पर काम करता था। 
कल शाम को संजीव ने अपनी पत्नी को दूसरे मकान पर सब्जी लेने के लिए भेजा और पत्नी सब्जी लाकर रोटी बनाने लग गई। जब वह रोटी बनाने के बाद संजीव को रोटी खाने के लिए खाने की गई तो संजीव फांसी पर लटका हुआ था। संजीव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। महिला ने शोर मचाकर अड़ोस-पड़ोस के लोगों को इकट्ठा किया और उसे फांसी से उतारकर नागरिक अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
थाना शहर जींद पुलिस ने इस मामले में इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्हें सूचना मिली थी और वह मौके पर पहुंचे थे लेकिन परिवार के लोगों ने बताया कि कर्ज बैंकों से लिया हुआ है।

Tuesday, December 10, 2024

December 10, 2024

जगन्नाथ विश्वविद्यालय, झज्जर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ शराब के दुष्प्रभावों पर जागरूकता कार्यक्रम

     जगन्नाथ विश्वविद्यालय, झज्जर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ शराब के दुष्प्रभावों पर जागरूकता कार्यक्रम

हरियाणा तकनीकी संघ (HTA हरियाणा) और वॉयस सोसाइटी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में, 9 दिसंबर 2024 को झज्जर के प्रतिष्ठित जगन्नाथ विश्वविद्यालय में एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं के बीच शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना था। इस आयोजन ने न केवल छात्रों को जागरूक किया, बल्कि समाज में एक व्यापक संदेश दिया कि कैसे शराब के बढ़ते प्रचलन से गंभीर स्वास्थ्य, सामाजिक और कानूनी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

प्रोफेसर (डॉ.) प्रसाद राव पी.वी.वी., कुलपति, जगन्नाथ विश्वविद्यालय:

कुलपति महोदय ने अपने उद्घाटन संबोधन में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला और छात्रों को प्रेरित किया कि वे शराब और अन्य मादक पदार्थों से बचें। उन्होंने कहा, "छात्र हमारे देश का भविष्य हैं, और हमें उन्हें ऐसे समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जहां स्वास्थ्य और नैतिकता सर्वोपरि हों।" डॉ. प्रसाद ने शराब से होने वाले दीर्घकालिक दुष्प्रभावों और इसके कारण समाज में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की।

प्रोफेसर पूनम मलिक, रजिस्ट्रार, जगन्नाथ विश्वविद्यालय:
प्रोफेसर मलिक ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की ओर से इस पहल को समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सहायक होगा।

हितेश हिंदुस्तानी, प्रदेश अध्यक्ष, HTA हरियाणा:
हितेश हिंदुस्तानी ने अपने संबोधन में हरियाणा में शराब की बढ़ती बिक्री और इससे होने वाली राजस्व वृद्धि पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि "2018-19 में हरियाणा में शराब बिक्री से राज्य को 6042 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जो 2021-22 में 7933 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह आंकड़े दिखाते हैं कि प्रदेश में शराब की खपत बढ़ रही है, जो सामाजिक और स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे रही है।" उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपने परिवार व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने युवाओं से कहा, "आपके हाथों में देश का भविष्य है, इसे नशे की बर्बादी से बचाएं।"

आचार्य कुलदीप, योग विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता:
आचार्य कुलदीप ने अपने संबोधन में शराब के शरीर और मन पर होने वाले दुष्प्रभावों पर गहराई से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार, शराब का सेवन विश्व में तीसरा सबसे बड़ा स्वास्थ्य खतरा है। इससे लीवर, हृदय और अन्य महत्वपूर्ण अंगों को गंभीर नुकसान पहुँचता है, जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारियाँ भी हो सकती हैं।" उन्होंने प्राचीन समाज में शराब के प्रति दृष्टिकोण और आज के समाज में इसकी विकृत समझ पर भी चर्चा की। "प्राचीन काल में समाज में औषधीय उपयोग के लिए सोम और सुर आश्व का प्रयोग होता था, लेकिन आज इसे शराब के रूप में विकृत किया गया है," उन्होंने बताया।

हेमंत उपाध्याय, सलाहकार, वॉयस सोसाइटी दिल्ली:
हेमंत उपाध्याय ने शराब के सेवन से सामाजिक छवि और संबंधों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि "शराब की लत व्यक्ति को सामाजिक रूप से अलग-थलग कर देती है। इससे न केवल व्यक्ति की सामाजिक छवि धूमिल होती है, बल्कि परिवार और मित्रों के साथ भी उसके रिश्ते बिगड़ते हैं।" उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज में शराब के प्रति जागरूकता फैलाने और युवाओं को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

एसआई नरेश, ट्रैफिक इंचार्ज, झज्जर:

एसआई नरेश ने सड़क दुर्घटनाओं और शराब के सेवन के बीच संबंध पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि "शराब पीकर वाहन चलाने से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है, जिससे न केवल चालक बल्कि अन्य निर्दोष लोग भी प्रभावित हो रहे हैं।" उन्होंने छात्रों को आगाह किया कि शराब पीकर वाहन चलाना कानूनन अपराध है और इससे गंभीर दंड हो सकता है।

डॉ. कुसुम, नोडल अधिकारी, नशा मुक्त समिति:
डॉ. कुसुम, जो इस कार्यक्रम की आयोजक थीं, ने युवाओं के बीच नशा मुक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए समिति की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "हमें युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए, बल्कि मानसिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी सशक्त बनाने की आवश्यकता है।" उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी अतिथियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।

इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में हितेश हिंदुस्तानी, नेहा, संजय तिरंगाधारी, हेमंत उपाध्याय, और उनकी पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनके समर्पित प्रयासों के कारण यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।

इस कार्यक्रम के अंत में, प्रोफेसर पूनम मलिक ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और छात्रों का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विश्वविद्यालय के छात्रों और समाज के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होंगे।

Monday, December 9, 2024

December 09, 2024

जगन्नाथ विश्वविद्यालय, झज्जर में युवाओं में शराब सेवन के प्रति जागरूकता पर एचटीए हरियाणा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन आज

 एचटीए हरियाणा, जो उपभोगता वकालत, सार्वजनिक स्वास्थ्य और युवाओं में जागरूकता के प्रति समर्पित एक प्रमुख संगठन है, भारत में शराब सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति पर एक कार्यशाला और संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम 9 दिसंबर, 2024 को सुबह 11:00 बजे, जगन्नाथ विश्वविद्यालय, झज्जर में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में निम्नलिखित प्रमुख वक्ता अपनी विशेषज्ञता और विचार प्रस्तुत करेंगे:

  1. हेमंत उपाध्याय
    हेमंत उपाध्याय आईआईटी मुंबई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक और मुंबई विश्वविद्यालय से फाइनेंस में मास्टर्स डिग्रीधारी हैं। उनके पास 30 से अधिक वर्षों का औद्योगिक अनुभव है, जिसमें सप्लाई चेन, मैनेजमेंट ऑडिट, और आईटी स्ट्रेटेजी शामिल हैं। वर्तमान में वह VOICE NGO में सलाहकार (आईटी और टेलीकॉम) के रूप में कार्यरत हैं और उपभोक्ता अधिकारों पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

  2. हितेश हिंदुस्तानी
    हितेश हिंदुस्तानी, जो एचटीए हरियाणा के राज्य अध्यक्ष हैं, एक सामाजिक कार्यकर्ता और चार्टर्ड इंजीनियर हैं। जो भारतीय दूरसंचार विनयामक प्राधिकरण (TRAI)  राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य है, उनके पास बी.टेक और एम.टेक की डिग्रियां हैं और वे एक IRDA-प्रमाणित स्वतंत्र सर्वेयर हैं। वह उपभोगता वकालत,सामाजिक न्याय और स्थायी कृषि को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं में शराब सेवन के खतरों के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर देते हैं।

  3. आचार्य कुलदीप
    आचार्य कुलदीप योग और आयुर्वेद के विशेषज्ञ हैं, जिनके पास इतिहास और योग विज्ञान में मास्टर्स और योग में पीजी डिप्लोमा है। वह हरियाणा सरकार के खेल विभाग में योग कोच और राज्य योग चैंपियन रहे हैं। वे इस कार्यक्रम में शराब के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभावों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

इस कार्यक्रम में Voice Society Delhi के सदस्य और दिल्ली के मनोवैज्ञानिक एवं चिकित्सा विशेषज्ञ भी शामिल होंगे, जो युवाओं को शराब सेवन के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करेंगे। इस संगोष्ठी में विशेष रूप से भारतीय युवाओं में शराब सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति और इसके स्वास्थ्य, सामाजिक, और कानूनी प्रभावों पर चर्चा की जाएगी।

Wednesday, December 4, 2024

December 04, 2024

स्वतंत्रता सेनानी पति की पेंशन का इंतजार करते-करते बुजुर्ग महिला का निधन हो गया

स्वतंत्रता सेनानी पति की पेंशन का इंतजार करते-करते बुजुर्ग महिला का निधन हो गया
महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ में अपने स्वतंत्रता सेनानी पति की पेंशन का इंतजार करते-करते बुजुर्ग महिला का निधन हो गया। महिला ने पेंशन पाने के लिए कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां से भी केवल तारीख ही मिली। अब अगली तारीख 13 दिसंबर है, जब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है।

हालांकि, इस सुनवाई को देखने और फैसला सुनने के लिए अब वह बुजुर्ग महिला दुनिया में नहीं है। दिवंगत बुजुर्ग 
महिला के परिजन बताते हैं कि नाम और उपनाम में गड़बड़ी होने के कारण उन्हें पति की पेंशन नहीं मिल पाई। इसके लिए उन्होंने करीब 12 साल तक इंतजार किया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ लड़े थे सुल्तान राम बुजुर्ग महिला का नाम बर्फी देवी था। वह महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी में सिलारपुर गांव की रहने वाली थीं। उनके पति का नाम सुल्तान राम था, जो एक स्वतंत्रता सेनानी थे। बर्फी देवी की बेटियां सुमित्रा देवी और ज्ञान देवी बताती हैं कि उनके पिता सुल्तान राम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ लड़े थे।
उन्होंने बताया कि सन 1942 में पिता सुल्तान राम आजाद हिंद फौज का हिस्सा बने। इसके बाद 1944 में उन्हें फ्रांस में बंदी बना लिया गया। इस दौरान उन्होंने करीब साढ़े 3 साल फ्रांस की जेल में ही काटे। वहां देश की आजादी के लिए यातनाएं सहीं। इसके बाद देश आजाद होने के साथ ही 1947 में वह जेल से बाहर आ गए।
1972 में मिला स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा

सुमित्रा और ज्ञान देवी ने बताया कि सुल्तान राम को 1972 में स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा मिला। इसके बाद लगातार उन्हें राज्य सरकार से पेंशन मिलती रही। जब 2011 में उनकी मौत हुई तब भी राज्य सरकार की ओर से उन्हें पेंशन मिलती रही, लेकिन केंद्र से मिलने वाली पेंशन शुरू नहीं की गई।

दरअसल, सुल्तान राम का जीवन प्रमाण पत्र अपडेट नहीं हुआ था। जब उनकी पत्नी बर्फी देवी ने केंद्र में पेंशन के लिए अप्लाई किया तो वहां नाम और उपनाम की दिक्कत सामने आई। वहां बताया गया कि अलग-अलग प्रमाण पत्रों में बर्फी देवी का नाम बर्फी देवी और बरफी देवी है।
पेंशन के लिए अदालत पहुंची बर्फी देवी
वहीं, सुल्तान राम का नाम भी पैन कार्ड और बैंक पासबुक में सुल्तान सिंह और सुल्तान राम है। इस कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से हरियाणा सरकार से बर्फी देवी के नाम और पहचान से जुड़ी जानकारियां मांगी गईं। तब महेंद्रगढ़ के तत्कालीन उपायुक्त (DC) ने ये जानकारियां गृह मंत्रालय को उपलब्ध कराईं।

हालांकि, इसके बाद भी बर्फी देवी को उनके स्वतंत्रता सेनानी पति सुल्तान राम की पेंशन नहीं दी। इसके लिए बर्फी देवी ने सालों इंतजार किया। अंत में बर्फी देवी अदालत की चौखट पर पहुंचीं। उन्होंने साल 2023 में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की और पति की पेंशन बहाल करने की गुहार लगाई।
कोर्ट ने केंद्र सरकार पर जुर्माना लगाया

कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी। हालांकि, केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को भी दरकिनार करते हुए मामले की रिपोर्ट नहीं सौंपी। इसके बाद हाईकोर्ट ने अप्रैल 2024 में केंद्र सरकार पर 15 हजार का जुर्माना लगाया।

इसके बाद भी जब केंद्र से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो कोर्ट ने 24 जुलाई 2024 को अगली सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार पर 25 हजार का जुर्माना लगाया। जुर्माना लगने के बाद भी केंद्र सरकार ने बर्फी देवी की पेंशन शुरू नहीं की।
अब 9 नवंबर 2024 को बर्फी देवी का निधन हो चुका है।
बेटी बोली- मुद्दे से भावनात्मक रूप से जुड़ी थी मां
सुल्तान सिंह की पेंशन लेने के लिए न तो खुद सुल्तान राम रहे और न ही अब उनकी पत्नी बर्फी देवी रहीं। अब उनके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। सुल्तान राम के बड़े बेटे रंजीत सिंह हैं जो आर्मी में हैं। वहीं, छोटे बेटे रामचंद्र सिंह हैं, जो नारनौल में ही रजिस्ट्री क्लर्क थे।

वहीं, दोनों बेटियों सुमित्रा देवी और ज्ञान देवी की भी शादी हो चुकी है और वे चंडीगढ़ में रहती हैं। अब इस पेंशन मामले में अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होनी है।
सुमित्रा देवी और ज्ञान देवी का कहना है कि उनकी मां इस मुद्दे से भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई थीं, क्योंकि उन्हें अपने उस पति की पेंशन नहीं मिल पा रही थी, जिसने इस देश की
आजादी में अपना योगदान दिया। जबकि, उनके पास पूरे दस्तावेज थे। केंद्र सरकार की ओर से उनकी अनदेखी की गई।

उन्होंने कहा कि गांव में जब दस्तावेज बनाए जाते हैं, तब इस तरह की वर्तनी की गलतियां अक्सर हो जाती हैं। यहां लोग इतने शिक्षित नहीं होते। वे समझ नहीं पाते कि क्या सही है और क्या गलत। इस पर ध्यान देना चाहिए।
गृह मंत्रालय को भेजे संदेशों का रिकॉर्ड सुरक्षित

वहीं, इस मामले में बर्फी देवी के वकील रहे रविंद्र ढुल ने बताया कि उन्होंने हाईकोर्ट के सामने बर्फी देवी का मामला रखा। पिछले साल यह मामला दायर किया गया था। महत्वपूर्ण बात यह है कि परिवार ने पिछले कुछ वर्षों में गृह मंत्रालय को भेजे गए संदेशों का एक बड़ा रिकॉर्ड भी संभाल कर रखा हुआ है।

Sunday, December 1, 2024

December 01, 2024

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण कम करने में पहल के लिए विश्व बैंक का आभार - राव नरबीर सिंह

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण कम करने में पहल के लिए विश्व बैंक का आभार - राव नरबीर सिंह
चंडीगढ़, 30 नवंबर- हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण कम करने में पहल करने के लिए विश्व बैंक का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक हरियाणा में इसके लिए लगभग 3650 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में सहयोग देगा। हरियाणा में विश्व बैंक द्वारा   परियोजनाओं  में 70 प्रतिशत का योगदान दिया जायेगा जबकि 30 प्रतिशत राज्य सरकार की भागीदारी होगी। इस फंडिंग में विश्व बैंक की लगभग 80 करोड़ रुपये से अधिक की ग्रांट-इन-ऐड भी शामिल होगी।
राव नरबीर सिंह कल मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के साथ विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण आज वैश्विक समस्या बन गया है। आने वाले समय में वायु गुणवत्ता सूचकांक को नियंत्रण में रखना अति आवश्यक है। अभी से हमें जागरूक होना है। विश्व बैंक के साथ हरियाणा सरकार मिलकर वर्ष 2030 तक हरियाणा को वायु प्रदूषण मुक्त बनाने की योजनाओं पर कार्य करेगी। एनसीआर में हमें इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर जाना होगा। 250-300 इलेक्ट्रिक बसें और खरीदी जाएँगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दिया जा रहा है। मेट्रो, इलेक्ट्रिक बसें व रैपिड रेल के संचालन को बढ़ावा दिया जायेगा। सर्दियों  में दिल्ली के आसपास स्मोग से वायु प्रदूषण पर विश्व बैंक ने भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद और गुरुग्राम के अलावा मुख्यमंत्री ने सोनीपत शहर को भी वायु प्रदूषण मुक्त शहरों में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि 500 किलोमीटर तक की सड़कों के किनारों से रेत न उड़े, इसके लिए सीमेंटेड सड़कें बनाई जाएँगी।
अरावली पर्वत श्रृंखला में सऊदी अरब की तर्ज पर बनाई जाएगी ग्रीन वॉल

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि साऊदी अरब रेगिस्थानी देश है परंतु वहां के लोगों ने रेतीली धरती को हरित बनाया है और ग्रीन वॉल खड़ी की है। आज साऊदी अरब ने बहुत तरक्की की है और खाद्यानों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बना है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वे साऊदी अरब का दौरा करेंगे और वहां पर स्थापित ग्रीन वाल का अवलोकन कर उसके बाद प्रदेश के अरावली क्षेत्र को ग्रीन वॉल स्थापित करने की संभावनाए तलाशी जाएगी। इससे पर्यावरण संतुलन  भी स्थिर रहेगा।
उन्होंने कहा कि  विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। और शोध को बढ़ावा दिया जा रहा है। हर आदमी ,हर संस्थान को पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए।
December 01, 2024

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने एक ही स्थान पर समाधान शिविर लगाकर सुनी 32 सोसाइटियों की समस्याएं

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने एक ही स्थान पर समाधान शिविर लगाकर सुनी 32 सोसाइटियों की समस्याएं
चण्डीगढ़, 30 नवंबर- हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जिन रिहायशी सोसाइटी ने अपना 80 प्रतिशत  प्रॉपर्टी टैक्स निगम को जमा करा दिया है। उन्हें स्वयं के स्तर पर विकास कार्यों पर खर्च के लिए 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने सोसाइटी वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे प्रोपर्टी टैक्स जरूर भरें। जिससे कि निगम द्वारा आपके क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति को नई गति दी जा सके।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शनिवार को गुरूग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित सेक्टर 108 में शोभा सिटी में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सोसाइटी वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब से आपके क्षेत्र में जो भी विकास कार्य किए जाएंगे उसमें आपके सुझावों को प्रमुखता से अहमियत दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने शहर की 32 सोसाइटी से जुड़ी 20 प्रमुख समस्याओं की जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा है। ऐसे में प्रत्येक सोसाइटी में उनका पहुँचना संभव नही है लेकिन लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमेशा उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सोसाइटी की संख्या को देखते हुए उन्होंने निर्णय लिया है कि आज के आयोजन की तरह एक निर्धारित स्थान पर समाधान शिविर लगाकर संबंधित क्षेत्र के आसपास की सभी सोसाइटी को वहां आमंत्रित किया जाएगा। शिविर में जिला प्रशासन व नगर निकाय व प्राधिकरण के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे। जो समस्याएं मौके पर नहीं सुलझी उनके लिए उसी क्षण अधिकारियों द्वारा उसके निवारण की समय सीमा भी बताई जाएगी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में आमजन की सरकार बनी है। जो अंत्योदय के ध्येय के साथ निरन्तर आपकी समस्याओं के निवारण के लिए प्रयासरत है। जैसे जैसे विकास का पहिया घूमेगा समस्याएं भी आएंगी लेकिन उनका निवारण करना सरकार की प्राथमिकता रहेगी।
राव नरबीर सिंह ने प्रॉपर्टी आईडी की समस्या पर कहा कि सरकार ने इस विषय में संज्ञान लेते हुए प्रॉपर्टी आईडी बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया है। अब कोई भी व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी के सेल्फ सर्टिफाइड कागजों के साथ अपनी प्रॉपर्टी आईडी बना सकता है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोग प्रॉपर्टी आईडी बनाकर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जरूर भरें। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम को करप्शन फ्री करना उनका पहला ध्येय है। मंत्री ने कहा कि वे प्रयासरत है कि गुरूग्राम में सभी आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए एकल खिड़की की व्यवस्था बने। पर्यावरण मंत्री ने इस दौरान उपस्थित जनसमूह को गुरूग्राम को पॉलीथीन मुक्त करने का आह्वान भी किया। गुरुग्राम एनसीआर का प्रमुख जिला है ऐसे में अगर हम कोई सार्थक पहल करेंगे तो अन्य जिले भी उसका अनुसरण करेंगे।
उन्होंने कहा कि गुरूग्राम के लोगों को अपनी समस्याओं के निवारण के लिए चंडीगढ़ आने की आवश्यकता नही है। गुरूग्राम के लोगों की समस्याओं का गुरूग्राम में ही निवारण किया जाएगा। इसके लिए वे गुरूग्राम में उनके कार्यालय में मिल सकते हैं।  इसमें समय, धन व ईंधन की बचत होगी जोकि पर्यावरण के लिए भी लाभकारी होगा। उद्योग मंत्री ने इस दौरान मौजूद सभी सोसाइटी की बिजली, अतिक्रमण, नजफगढ़ ड्रेन, ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने, सिटी बस सर्विस की सेवाएं, सड़कों के जीर्णाेद्धार, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज व सीवर लाइन, ट्रैफिक व्यवस्था, खेल सुविधाओं में इजाफा, सफाई व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की गस्त बढ़ाने व क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ोतरी से संबंधित शिकायतों को सुनवाई करते हुए सम्बधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
December 01, 2024

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार उठा रही है कारगर कदम - कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार उठा रही है कारगर कदम -  कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा
चण्डीगढ़, 30 नवंबर-  हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि किसानों की आय बढाने के लिए सरकार कारगर कदम उठा रही है। सरकार पशुपालन और पराली प्रबंधन में बेहतर सुधार करके किसानों की आय में बढ़ोतरी करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। महाराणा प्रताप समाज के लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे।

 श्री श्याम सिंह राणा आज शनिवार को जिला भिवानी की स्थानीय राजपूत धर्मशाला में हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा द्वारा भिवानी एवं चरखी दादरी द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे। प्रतिभा सम्मान समारोह में मंत्री ने शिक्षा, खेल व सामाजिक सरोकार के अन्य कार्यों में बेहतर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजपूत समाज के प्रतिभावान लड़के व लड़कियों को प्रशंसा पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार सबका साथ- सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा जहां भी अमन, चैन, शांति और अनुशासन होगा वहां पर उन्नति निश्चित तौर पर होगी। उन्होंने उपस्थित प्रतिभावानो से आह्वान करते हुए कहा कि वह राष्ट्र के हित में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे।  तो निश्चित तौर पर समाज के लिए सामाजिक विकास में अहम भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

 प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि देश का भविष्य, समाज का भविष्य और प्रतिभा के धनी लोग हमेशा समाज को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने में अहम योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की धूरी है। इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें। शिक्षित व्यक्ति जीवन भर अपनी प्रतिभा के जरिए समाज के कल्याण के लिए हमेशा कार्यरत रहता है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभावान लड़के व लड़कियों को आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता और समाज के गणमान्य लोगों से संस्कार लेकर शिक्षा ग्रहण करेंगे तो निश्चित तौर पर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।
December 01, 2024

वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में भारत सशक्त : ओम बिरला

वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में भारत सशक्त : ओम बिरला
चंडीगढ़, 30 नवम्बर- लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने युवा शक्ति को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा, दिक्षा के बाद आप जीवन में नए कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं, ऐसे में अपनी भारतीय संस्कृति की विरासत को आधार मानते हुए देश के सभ्य नागरिक के रूप में विकसित भारत बनाने का संकल्प लेते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने की दिशा में भारत आज बड़ी शक्ति के रूप में उभरकर सामने आया है।

 लोकसभा अध्यक्ष आज जिला फरीदाबाद स्थित मानव रचना विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। समारोह में हरियाणा सरकार में राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल विशिष्ट अतिथि रहे।

 दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ विधिवत रूप से हुआ। विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व. डॉ. ओपी भल्ला को नमन किया गया। समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएच.डी की करीब 1500 से अधिक डिग्री प्रदान की गई साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
लोकतांत्रिक प्रणाली बन रही दुनिया के लिए अनुकरणीय : ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत की अतुल्य पहचान है। शासन चलाने की सर्वश्रेष्ठ पद्धति भारत की है और यही कारण है कि भारत की तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का दुनिया के अन्य देश भारत का अनुकरण कर रहे हैं। लोकतंत्र की मजबूत ताकत ही है कि हमारा भारत 21 वीं सदी में हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने गौरवांवित होते हुए कहा कि दुनिया भर में शिक्षा, चिकित्सा, आईटी , ऑटोमोबाइल सहित हर क्षेत्र में भारतीयों के आत्मविश्वास, काम करने के जुनून, संस्कार के साथ ही बौद्धिक क्षमता व परिवर्तन करने का जज्बा होने से हम सर्वोपरि हैं। उन्होंने बताया कि लोकमत व लोकजनमत के साथ हम देश को आगे बढ़ा रहे हैं साथ ही विविधता में एकता का संदेश देते हुए विकसित भारत की ओर सार्थक कदम बढ़ाने में हर भारतवासी अपना दायित्व निभा रहा है।
लोकसभा अध्यक्ष ने युवाओं का आह्वान किया कि हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं और वे अपनी नई ऊर्जा शक्ति के सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन में राष्ट्र हित की सोच के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि हम संविधान के अंगीकृत करने के 75 साल को गौरवपूर्ण ढंग से मना रहे हैं हमारे संविधान ने हमें समानता, स्वतंत्रता व बन्धुत्वता के सूत्र में पिरोते हुए संवैधानिक अधिकार दिए हैं और नैतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत किया है। उन्होंने डिग्री धारकों को पूरे उत्साह के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपने अभिभावकों व शिक्षकों द्वारा दिये गए संस्कार व शिक्षा को जीवन मे आगे बढ़ाते हुए युवा समाज हित मे अपना योगदान दें। साथ ही उन्होंने मानव रचना विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी 27 साल से शिक्षा के क्षेत्र में भागीदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 ग्लोबल चेंज मास्टर तैयार कर रहा हरियाणा : विपुल गोयल

 समारोह में हरियाणा सरकार में राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने लोकसभा अध्यक्ष का जिला फरीदाबाद में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरा पर बेहतर शैक्षणिक माहौल व आधारभूत ढांचागत विकास के साथ युवा शक्ति को संस्कारवान बनाते हुए ग्लोबल चेंज मास्टर तैयार करने में हरियाणा सरकार अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने समारोह में डिग्री धारक युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज यह गौरव का क्षण है जिसमें आप जीवन के नए पायदान पर कदम रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज विश्व में हर प्रतिष्ठित कम्पनी में भारतवासी उच्च पदों पर आसीन हैं। ऐसे में भारत पूरी दुनिया का केंद्र बिंदु बन चुका है और हमारी युवा पीढ़ी का यही जज्बा व उनकी सकारात्मक विचारधारा विकसित भारत की दिशा में बढ़ते कदम का साक्षात प्रमाण है। उन्होंने डिग्री धारकों को कहा कि वे जहां भी दुनिया मे जाएं अपने पेरेंट्स, टीचर्स द्वारा दिये गए संस्कारों के फलीभूत उनका मान सम्मान रखते हुए भारतीय संस्कृति को कभी न भूलें।

 पीएच.डी की मानद उपाधि से इन्हें किया अलंकृत :

 दीक्षांत समारोह में मानव रचना विश्वविद्यालय की ओर से सांसद श्री अनुराग शर्मा, चेयरपर्सन हरियाणा जल स्रोत श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, श्री आलोक शर्मा, श्री पंकज बंसल, पद्मश्री रानी रामपाल, श्री संजय सेठी, डॉ. तनुजा सिंह, श्री आनंद मेहता, डॉ. मनहेल थाबेट व श्री प्रदीप मोहंती को पीएचडी की मानद उपाधि से अलंकृत किया।

 यह रहे मौजूद :

 इन अवसर पर वीसी डॉ दीपेंद्र कुमार झा, वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव  सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
December 01, 2024

ऊर्जा मंत्री अनिल विज के प्रयासों से बोह में रामजी दास कालोनी के सैकड़ों निवासियों को अब मिलेगी चौबीस घंटे बिजली की निरंतर आपूर्ति

ऊर्जा मंत्री अनिल विज के प्रयासों से बोह में रामजी दास कालोनी के सैकड़ों निवासियों को अब मिलेगी चौबीस घंटे बिजली की निरंतर आपूर्ति
चंडीगढ़/अम्बाला, 1 दिसम्बर : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के प्रयासों से आज बोह में रामजी दास कालोनी के सैकड़ों निवासियों को अब चौबीस घंटे बिजली की निरंतर आपूर्ति मिलेगी। पहले उन्हें बिजली की आपूर्ति एपी (खेत वाले) फीडर से होती थी जोकि अब बदलकर शहरी फीडर से की गई है।

रविवार प्रात: नगला रोड पर रामजी दास कालोनी के दर्जनों निवासियों ने क्षेत्र के वार्ड प्रधान मोहित कौशिक के नेतृत्व में इस कार्य के लिए ऊर्जा मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताया और अनिल विज जिंदाबाद के नारे लगाए।
वार्ड प्रधान मोहित कौशिक ने बताया कि कालोनी में पहले बिजली की आपूर्ति खेतों की ओर से आने वाली बिजली की लाईन से की जाती थी। बिजली की लाईन के नीचे खेत होने के कारण कालोनी में एपी फीडर से सप्लाई होती थी जिससे पूरे दिन में कुछ ही घंटे लाइट रहती थी। कुछ दिन पहले ही क्षेत्रवासियों ने इस समस्या के बारे में ऊर्जा मंत्री अनिल विज को अवगत कराया जिसके बाद उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अब कालोनी में बिजली की आपूर्ति को अपग्रेड करते हुए सप्लाई लाइन को अर्बन फीडर से जोड़ा गया है जिससे चौबीस घंटे निरंतर बिजली की आपूर्ति होगी। यहां पर नया ट्रांसफार्मर, बिजली के खंभे और तारें डाली गई है। खेतों की ओर से आने वाली पुरानी बिजली की सप्लाई लाईन को बदलकर नए ट्रांसफार्मर से जोड़ा गया है। अब कालोनी में अर्बन की तर्ज पर निरंतर बिजली की आपूर्ति होगी जिससे कालोनी के सैकड़ों निवासियों को फायदा होगा।
इस अवसर पर वार्ड प्रधान मोहित कौशिक के अलावा मौके पर मौजूद किसान मोर्चा के सचिव श्याम राणा, राम कुमार गुप्ता, संदीप शर्मा बूथ प्रधान, राजिंदर कुमार, पूरन चंद, केदारनाथ, सागर, सरला, साहिल, भावना, सीमा, कृष्ण, उमेश कुमार, माधुरी तिवारी, अजय,सरोज,मोहिनी शर्मा,बिशन कांता,दीक्षित कॉलोनी वासी उपस्थित रहे जिन्होंने इस कार्य के लिए ऊर्जा मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताया।

Saturday, November 30, 2024

November 30, 2024

ये तो हद है! हिंदी में फेल हो गये DSP और ASP, खुल गई रौबदार अधिकारियों की पोल

ये तो हद है! हिंदी में फेल हो गये DSP और ASP, खुल गई रौबदार अधिकारियों की पोल
हरियाणा के ज्यादातर जेल अधिकारी विभागीय परीक्षा में फेल हो गये हैं. हद तो ये है कि हिंदी में भी पास नहीं हो सके 
पंचकूला: हरियाणा में आजकल जेल विभाग के अधिकारियों की चर्चा जोरों पर हैं। इसका कारण जेल विभाग की वो परीक्षा है, जिसमें अधिकांश अधिकारी फेल हो गए हैं। यह जानकर हर कोई हैरान है कि पढ़-लिखकर नौकरी हासिल करने वाले जेल अधिकारी भी परीक्षा पास नहीं कर सके। यहां तक कि जो अधिकारी पास हुए हैं, उनमें भी ज्यादातर लोअर स्टैंडर्ड में पास हुए हैं।
यह जेल अधिकारी हुए फेल- हरियाणा जेल विभाग की यह परीक्षा बीते जून महीने में ली गई थी. परीक्षा देने वालों में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट और सब-असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जैसे जेल अधिकारी शामिल थे. लेकिन इनमें से अधिकांश अधिकारी परीक्षा पास नहीं कर सके. फेल होने वाले जेल अधिकारियों की सूची काफी लंबी है. परीक्षा में असफल हुए जेल अधिकारियों में सबसे अधिक सब-असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट शामिल हैं.
इन विषयों संबंधी पूछे गए सवाल- परीक्षा में जो सवाल पूछे गए, उनमें अधिकांश हिंदी, जेल मैन्युअल और वित्तीय नियमों संबंधी थे. सभी विषयों संबंधी सवाल क्रमानुसार थे. लेकिन प्रश्न पत्र के सभी चरणों में शामिल सवालों को हल करने में अधिकांश जेल अधिकारी नाकाम रहे. यहां तक कि हिन्दी संबंधी प्रश्न हल करने में भी अधिकारी फिसड्डी रहे.
सुधार के लिए स्टडी कोर्स- परीक्षा में अधिकांश जेल अधिकारियों का फेल होना जेल विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों के लिए चिंता का विषय है. सूत्रों की मानें तो परीक्षा के नतीजे में सुधार के लिए जेल विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारी आगामी समय में कोई स्टडी कोर्स शुरू करवा सकते हैं, ताकि विभिन्न पदों पर सेवारत अधिकारी जेल मैनुअल, हिन्दी और वित्तीय नियमों संबंधी ज्ञान हासिल कर सकें. हालांकि इस संबंध में फिलहाल जेल मंत्री या किसी अन्य अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है.