Tuesday, December 17, 2024
Monday, December 16, 2024
अभय सिंह चौटाला ने खनौरी बॉर्डर जाकर पिछले 20 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल एवं अन्य वरिष्ठ किसान नेताओं से की मुलाकात
जीन्द के दिवंगत पत्रकार परमजीत के परिवार को करनाल में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने अपने करकमलों से प्रदान किया 4 लाख रूपये का चेक
Saturday, December 14, 2024
जीन्द के दिवंगत पत्रकार परमजीत के परिवार को कल करनाल में विधानसभाअध्यक्ष हरविंदर कल्याण अपने करकमलों से प्रदान करेंगे 4 लाख रूपये का चेक
जींद जिला परिषद अध्यक्षा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक हुई स्थगित
फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने लगाई फांसी, मौ*त
Tuesday, December 10, 2024
जगन्नाथ विश्वविद्यालय, झज्जर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ शराब के दुष्प्रभावों पर जागरूकता कार्यक्रम
जगन्नाथ विश्वविद्यालय, झज्जर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ शराब के दुष्प्रभावों पर जागरूकता कार्यक्रम
कुलपति महोदय ने अपने उद्घाटन संबोधन में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला और छात्रों को प्रेरित किया कि वे शराब और अन्य मादक पदार्थों से बचें। उन्होंने कहा, "छात्र हमारे देश का भविष्य हैं, और हमें उन्हें ऐसे समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जहां स्वास्थ्य और नैतिकता सर्वोपरि हों।" डॉ. प्रसाद ने शराब से होने वाले दीर्घकालिक दुष्प्रभावों और इसके कारण समाज में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की।
प्रोफेसर पूनम मलिक, रजिस्ट्रार, जगन्नाथ विश्वविद्यालय:
प्रोफेसर मलिक ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की ओर से इस पहल को समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सहायक होगा।
हितेश हिंदुस्तानी, प्रदेश अध्यक्ष, HTA हरियाणा:
हितेश हिंदुस्तानी ने अपने संबोधन में हरियाणा में शराब की बढ़ती बिक्री और इससे होने वाली राजस्व वृद्धि पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि "2018-19 में हरियाणा में शराब बिक्री से राज्य को 6042 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जो 2021-22 में 7933 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह आंकड़े दिखाते हैं कि प्रदेश में शराब की खपत बढ़ रही है, जो सामाजिक और स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे रही है।" उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपने परिवार व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने युवाओं से कहा, "आपके हाथों में देश का भविष्य है, इसे नशे की बर्बादी से बचाएं।"
आचार्य कुलदीप, योग विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता:
आचार्य कुलदीप ने अपने संबोधन में शराब के शरीर और मन पर होने वाले दुष्प्रभावों पर गहराई से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार, शराब का सेवन विश्व में तीसरा सबसे बड़ा स्वास्थ्य खतरा है। इससे लीवर, हृदय और अन्य महत्वपूर्ण अंगों को गंभीर नुकसान पहुँचता है, जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारियाँ भी हो सकती हैं।" उन्होंने प्राचीन समाज में शराब के प्रति दृष्टिकोण और आज के समाज में इसकी विकृत समझ पर भी चर्चा की। "प्राचीन काल में समाज में औषधीय उपयोग के लिए सोम और सुर आश्व का प्रयोग होता था, लेकिन आज इसे शराब के रूप में विकृत किया गया है," उन्होंने बताया।
हेमंत उपाध्याय, सलाहकार, वॉयस सोसाइटी दिल्ली:
हेमंत उपाध्याय ने शराब के सेवन से सामाजिक छवि और संबंधों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि "शराब की लत व्यक्ति को सामाजिक रूप से अलग-थलग कर देती है। इससे न केवल व्यक्ति की सामाजिक छवि धूमिल होती है, बल्कि परिवार और मित्रों के साथ भी उसके रिश्ते बिगड़ते हैं।" उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज में शराब के प्रति जागरूकता फैलाने और युवाओं को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
एसआई नरेश, ट्रैफिक इंचार्ज, झज्जर:
एसआई नरेश ने सड़क दुर्घटनाओं और शराब के सेवन के बीच संबंध पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि "शराब पीकर वाहन चलाने से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है, जिससे न केवल चालक बल्कि अन्य निर्दोष लोग भी प्रभावित हो रहे हैं।" उन्होंने छात्रों को आगाह किया कि शराब पीकर वाहन चलाना कानूनन अपराध है और इससे गंभीर दंड हो सकता है।
डॉ. कुसुम, नोडल अधिकारी, नशा मुक्त समिति:
डॉ. कुसुम, जो इस कार्यक्रम की आयोजक थीं, ने युवाओं के बीच नशा मुक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए समिति की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "हमें युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए, बल्कि मानसिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी सशक्त बनाने की आवश्यकता है।" उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी अतिथियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।
इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में हितेश हिंदुस्तानी, नेहा, संजय तिरंगाधारी, हेमंत उपाध्याय, और उनकी पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनके समर्पित प्रयासों के कारण यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।
इस कार्यक्रम के अंत में, प्रोफेसर पूनम मलिक ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और छात्रों का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विश्वविद्यालय के छात्रों और समाज के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होंगे।
Monday, December 9, 2024
जगन्नाथ विश्वविद्यालय, झज्जर में युवाओं में शराब सेवन के प्रति जागरूकता पर एचटीए हरियाणा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन आज
एचटीए हरियाणा, जो उपभोगता वकालत, सार्वजनिक स्वास्थ्य और युवाओं में जागरूकता के प्रति समर्पित एक प्रमुख संगठन है, भारत में शराब सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति पर एक कार्यशाला और संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम 9 दिसंबर, 2024 को सुबह 11:00 बजे, जगन्नाथ विश्वविद्यालय, झज्जर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में निम्नलिखित प्रमुख वक्ता अपनी विशेषज्ञता और विचार प्रस्तुत करेंगे:
हेमंत उपाध्याय
हेमंत उपाध्याय आईआईटी मुंबई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक और मुंबई विश्वविद्यालय से फाइनेंस में मास्टर्स डिग्रीधारी हैं। उनके पास 30 से अधिक वर्षों का औद्योगिक अनुभव है, जिसमें सप्लाई चेन, मैनेजमेंट ऑडिट, और आईटी स्ट्रेटेजी शामिल हैं। वर्तमान में वह VOICE NGO में सलाहकार (आईटी और टेलीकॉम) के रूप में कार्यरत हैं और उपभोक्ता अधिकारों पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।हितेश हिंदुस्तानी
हितेश हिंदुस्तानी, जो एचटीए हरियाणा के राज्य अध्यक्ष हैं, एक सामाजिक कार्यकर्ता और चार्टर्ड इंजीनियर हैं। जो भारतीय दूरसंचार विनयामक प्राधिकरण (TRAI) राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य है, उनके पास बी.टेक और एम.टेक की डिग्रियां हैं और वे एक IRDA-प्रमाणित स्वतंत्र सर्वेयर हैं। वह उपभोगता वकालत,सामाजिक न्याय और स्थायी कृषि को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं में शराब सेवन के खतरों के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर देते हैं।आचार्य कुलदीप
आचार्य कुलदीप योग और आयुर्वेद के विशेषज्ञ हैं, जिनके पास इतिहास और योग विज्ञान में मास्टर्स और योग में पीजी डिप्लोमा है। वह हरियाणा सरकार के खेल विभाग में योग कोच और राज्य योग चैंपियन रहे हैं। वे इस कार्यक्रम में शराब के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभावों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
इस कार्यक्रम में Voice Society Delhi के सदस्य और दिल्ली के मनोवैज्ञानिक एवं चिकित्सा विशेषज्ञ भी शामिल होंगे, जो युवाओं को शराब सेवन के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करेंगे। इस संगोष्ठी में विशेष रूप से भारतीय युवाओं में शराब सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति और इसके स्वास्थ्य, सामाजिक, और कानूनी प्रभावों पर चर्चा की जाएगी।