Monday, January 27, 2025
Sunday, January 26, 2025
76वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर दिखी समृद्ध हरियाणा की तस्वीर
संविधान में निहित आदर्शों ने निरंतर हमारे गणतंत्र को राह दिखाई : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी में 76वें गणतंत्र दिवस पर फहराया ध्वज, शहीदों को किया नमन
मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी की जनता को दी एसी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी की जनता को दी एसी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात*
*विभिन्न रूटों पर चलेगी 5 बसें, यात्रियों को एक सप्ताह तक मिलेगी फ्री यात्रा सुविधा*चंडीगढ़, 26 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पांच नई इलेक्ट्रिक एसी बसों को रेवाड़ी की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि ये बसें न केवल पर्यावरण के लिए अनुकूल होंगी बल्कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को और मजबूती व नई दिशा देंगी। सरकार की ओर से उठाया गया यह कदम न केवल स्थानीय यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेवाड़ी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से दो दर्जन से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया है। उन्होंने यात्रियों को इलेक्ट्रिक बसों में एक सप्ताह तक फ्री यात्रा सुविधा देने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि हरियाणा में यात्रियों की सुविधा और प्रदूषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे यात्रियों को आने-जाने में ज्यादा सुविधा होगी। इन नई पांच इलेक्ट्रिक एसी बसों के आने से रेवाड़ी डिपो के बेड़े में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे यात्रियों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महाकुंभ के लिए पहले जत्थे को किया रवाना
केन्द्र सरकार यूनिफाइड पेंशन स्कीम की की बजाए ओपीएस करे बहाल :- विजेन्द्र धारीवाल
Saturday, January 25, 2025
बाबा साहब अंबेडकर ने हर परिस्थिति में आगे बढऩे का रास्ता दिखाने वाला संविधान दिया: गौरव गौतम
महाराजा अग्रसेन का युग हमारे लिए प्रेरणा – नायब सिंह सैनी
महाराजा अग्रसेन का युग हमारे लिए प्रेरणा – नायब सिंह सैनी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ मुख्यमंत्री ने दिल्ली हरियाणा अग्रवाल मैत्री संघ द्वारा आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम को किया संबोधित
महाराजा अग्रसेन से जुड़े अग्रोहा धाम के टीले की खुदाई को मिली अनुमति, हरियाणा ने किया कमेटी का गठन और आगामी बजट में करेंगे धनराशि का प्रावधान- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हिसार में करेंगे महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का जल्द शुभारंभचंडीगढ़ , 25 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का युग हम सबको प्रेरणा देता है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अग्रोहा धाम के टीले की खुदाई की आवश्यक अनुमति मिल गई है। हरियाणा सरकार ने आगामी प्रक्रिया को आरंभ करने के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया है। साथ ही आगामी बजट में इसके लिए धनराशि का प्रावधान भी कर दिया जाएगा। उन्होंने यह बात आज शाम नई दिल्ली के ली मेरिडियल होटल में दिल्ली हरियाणा अग्रवाल मैत्री संघ द्वारा आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल भी कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सनातन संस्कृति के संरक्षक है। उनके प्रयासों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, बाबा केदारनाथ, महाकाल के मंदिरों के जीर्णोद्धार के कार्य से हमें अपनी संस्कृति की भव्य विरासत से रूबरू होने का अवसर मिला। इस क्षेत्र का पांच हजार वर्ष पुराना इतिहास है और इसकी सेटेलाइट से भी पुष्टि हो चुकी है। महाराजा अग्रसेन के टीले की खुदाई से हमें महाराजा अग्रसेन से बड़ी विरासत के प्राचीन स्वरूप को देखने का सौभाग्य मिलेगा। हिसार में हवाई अड्डे का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया गया है। इस हवाई अड्डे को आरंभ करने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री जल्द ही इस हवाई अड्डे का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से कहा कि आप सभी की हरियाणा से जड़े जुड़ी हुई है। हरियाणा की वर्तमान सरकार ने व्यापारियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं भी चलाई है जिनमें व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन, मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना, आढ़तियों को कमीशन के तौर पर 309 करोड़ रुपए देने, शैलर एसोसिएशन को 2024-25 में 62.58 करोड़ रुपए का बोनस देना, हरियाणा आत्मनिर्भर टैक्सटाइल नीति में छोटे व लघु उद्योगों को 26 करोड़ रुपए की सहायता, व्यापारियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी में 29 करोड़ रुपए की लागत से जीएसटी केंद्र खोलना, स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए गुरुग्राम में स्टार्ट अप सुविधा केंद्र शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि हाल ही में कैबिनेट की बैठक में टैक्स के लंबित मामलों में व्यापारियों को राहत देने के लिए वन टाईम सेटलमेंट योजना को स्वीकृति भी दी गई जिसका लाभ दो लाख व्यापारियों को मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का जन्मदिन मनाया गया और सभा द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने व्यापार और व्यापारियों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए हैं। बीते दस वर्षों के दौरान दुनिया भर में भारत का नाम ऊंचा हुआ है। दुनिया के 19 देशों ने प्रधानमंत्री को अपना सर्वोच्च सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज ने देश के विकास में बड़ा योगदान दिया है। हर संभव सामाजिक कार्य में समाज ने बढ़-चढ़ अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा को नई ऊंचाइयां मिली है। वे एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री असीम गोयल, सुभाष सुधा, दिल्ली हरियाणा अग्रवाल मैत्री सभा के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
3.5 करोड़ की लागत से बरवाला को मिलेगा नया कम्यूनिटी सेंटर, कैबिनेट मंत्री ने रखी आधारशिला
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को उनके जन्मदिन पर दी बधाई व शुभकामनाएं
मानवीय आधार के साथ समाज सेवा में रोटरी क्लब की भूमिका अतुलनीय : राज्यपाल
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने स्वच्छता नायकों के साथ मनाया जन्मदिन
सरकार ने 100 दिनों में बिना पर्ची-खर्ची के 24 हजार युवाओं को दी नौकरी, बनाई युवाओं के दिलों में जगह: शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा
सरकार ने 100 दिनों में बिना पर्ची-खर्ची के 24 हजार युवाओं को दी नौकरी, बनाई युवाओं के दिलों में जगह: शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा
हरियाणा सरकार ने युवा, महिलाओं, किसानों की भलाई के लिए क्रांतिकारी फैसले लिये
चंडीगढ़, 25 जनवरी- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जारी ब्यान में कहा है कि हरियाणा में भाजपा की नायब सैनी सरकार युवाओं के लिए खास है। प्रदेश के 24 हजार युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी देकर नायब सरकार ने युवाओं में खासी जगह बनाई है। युवाओं को और भी नौकरियां दी जाएंगी। इसके अलावा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं और उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे युवा स्टार्टअप करके अपने रोजगार से आगे बढ़ रहे हैं।
महिलाओं को आगे बढ़ाया
शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने बताया कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही के दिनों में पानीपत से बीमा-सखी योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत महिलाओं को पहले वर्ष 7000, दूसरे वर्ष 6000 और तीसरे वर्ष 5000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही कमिश्न और हर महीने 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में यह क्रांतिकारी कदम है।
किसान हो रहा है आत्मनिर्भर
शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने बताया कि नायब सिंह सैनी सरकार ने किसान हित में क्रांतिकारी फैसले लिए हैं। सरकार ने पहले विधानसभा सत्र में ही किसान हित में तीन कानून बनाए। बारिश कम होने से किसानों पर पड़े आर्थिक बोझ को कम करने के लिए भी सरकार ने कदम उठाया और खरीफ फसलों की बिजाई व बुआई के लिए 2000 रुपये प्रति एकड़ की दर से किसानों के खाते में रुपए डाले। सरकार ने किसानों के खेतों से गुजरने वाली हाई टेंशन बिजली की लाइनों के लिए भी मुआवजा नीति बनाई। भावांतर भरपाई योजना, फसल बीमा योजना सहित कई ऐसी योजनाएं हैं जो हरियाणा में लागू की गई हैं, इससे किसानों को डायरेक्ट फायदा हो रहा है।
हर वर्ग को पहुंचाया फायदा
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दूसरी बार बहुमत से बनी भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया। मातृभाषा सत्याग्रहियों की मासिक पेंशन 15000 रुपये से बढ़ाकर 20000 रुपये की गई। इसके साथी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 750 रुपये और सहायिकाओं के मानदेय में 400 रुपये मासिक की बढ़ोतरी की गई। करनाल के ऊंचानी में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय भी तैयार हो रहा है। इस पर करीब 700 करोड रुपये खर्च होंगे। एक उपलब्धि और जो नायब सरकार ने हासिल की वो ये है कि हरियाणा जीएसटी कलेक्शन में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बड़े राज्यों में टॉप पर पहुंचा है।
कृषि मंत्री ने रादौर में किया 87 लाख 72 हजार के विकास कार्यों का शिलान्यास
देश का संविधान प्रत्येक नागरिक का सम्मान व स्वाभिमान: डॉ अरविंद शर्मा
देश का संविधान प्रत्येक नागरिक का सम्मान व स्वाभिमान: डॉ अरविंद शर्मा चंडीगढ़ , 25 जनवरी - हरियाणा के सहकारिता, जेल, चुनाव, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान अभियान" के अंतर्गत झज्जर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज की वर्तमान पीढ़ी को संविधान के प्रति जागरूक करने एवं संविधान के मूल्यों के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से देशभर में हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। देशभक्ति से जुड़े ये कार्यक्रम देशवासियों में देशभक्ति व आस्था का संचार करते हुए उन्हें अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
उन्होंने वर्चुअल माध्यम से बतौर मुख्य अतिथि कहा कि देशवासियों में संविधान के मूल्यों के प्रति नागरिकों का जितना अधिक समर्पण होगा देश उतनी तेजी से विकास व उन्नति करेगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में भी संविधान का महत्व देशवासियों को समझाते हुए आह्वान किया है कि संविधान निर्माताओं द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए देश की विकास व तरक्की में सहभागी बनें।
पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि आज राष्ट्रीय पर्यटन दिवस भी है और विभाग द्वारा 7 फरवरी से 23 फरवरी तक 38 वां सूरजकुंड मेला आयोजित होगा। जिसमें हरियाणा की सांस्कृतिक विशेषताएं देखने को मिलेगी। इस बार उड़ीसा व मध्यप्रदेश भागीदार राज्य के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति के साथ साथ भागीदार प्रदेशों सहित कई देशों की संस्कृति से पर्यटकों को रूबरू होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेले में पहुंचने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डीसी प्रदीप दहिया समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।