Breaking

Tuesday, June 24, 2025

June 24, 2025

जींद शहर में चाकू से गोदकर युवक की ह+त्या

जींद शहर में चाकू से गोदकर युवक की ह+त्या 
जींद : 24 घंटे से भी कम समय में जींद में तीन लोगों की की गई हत्या
जींद। स्थानीय पटियाला चौक स्थित जोगेंद्र नगर में एक व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। 24 घंटे से भी कम समय में जिले में यह है तीसरी हत्या का मामला है। 
आज देर शाम यहां जोगिंदर नगर में अपने मकान के सामने खड़े 24 वर्षीय साहिल नामक युवक की अनिल नामक 50 वर्षीय युवक ने चाकू मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अनिल साहिल को पेट में चाकू मार रहा था जो उसके गुप्तांग पर जा लगा और नस काटने से उसकी मौत हो गई। 
साहिल को तुरंत जींद के नागरिक अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साहिल के परिजनों का कहना है कि उनकी अनिल के साथ कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं थी। 
बताया जाता है कि अनिल हत्या के एक मामले में पैरोल पर आया था जबकि उसका बेटा अभी जेल में बंद है। शराब के नशे में अनिल जब गली से जा रहा था और साहिल खड़ा था तो उसने तुरंत चाकू निकालकर साहिल की तरफ चाकू से वार किया उसका निशान पेट की तरफ था लेकिन अचानक साहिल के हिलने से वह उसके गुप्तांग पर जा लगा और नस काटने से उसकी मौत हो गई। 
थाना शहर जींद पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। साहिल के शव के साथ कॉलोनी से बड़ी संख्या में लोग भी आए हुए थे। साहिल के पिता ने बताया कि साहिल शादीशुदा है। उनकी अनिल के साथ कोई रंजिश नहीं थी लेकिन अनिल ने उसके बेटे की चाकू से हत्या कर दी। पुलिस इस मामले में आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

Saturday, June 21, 2025

June 21, 2025

पशु चिकित्सक डा. बलवंत सिंह ने बचाई कुत्तिया ही नही उसके नवजात 13 बच्चों की जान

पशु चिकित्सक डा. बलवंत सिंह ने बचाई कुत्तिया ही नही उसके नवजात 13 बच्चों की जान
सफल आप्रेशन से कुत्तिया और सभी बच्चे स्वस्थ
जींद : जिला हिसार के गांव पेटवाड़ से जींद पशु पालीक्लिनिक में एक बेसहारा कुत्तिया को लाया गया। कुत्तिया बेहोश थी और उसकी सांसें रूक-रूक कर चल रही थी और पेट बहुत फूला हुआ था। साथ में आए दयावान और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कुत्तिया की तबीयत दो-तीन से ज्यादा खराब है। यह कुत्तिया बच्चे देने वाली है और बच्चे (पिल्ले) बाहर नहीं आ रहे। कुत्तिया ने खाना-पीना छोड़ दिया था और वह बेहोश हो गई। जब प्राथमिक उपचार के बाद भी वह होश में नहीं आई तो उपनिदेशक डा. रविंद्र से मार्ग दर्शन मांगा गया। हिसार रेफर करने पर कुत्तिया की जान जाने के खतरे को देखते हुए उपनिदेशक ने यहीं पर डा. बलवंत सिंह की अध्यक्षता में चिकित्सकों की टीम बना कर हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। जानवर की नाजुक हालत को देखते हुए बेहोशी की हालत में ही ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। कुत्तिया ने 13 जिंदा बच्चों को जन्म दिया। लोकल एनेस्थीसिया होने के कारण के कारण ऑपरेशन पूरा होने तक कुत्तिया भी अच्छे से होश में आ गई। सफल ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

Tuesday, June 17, 2025

June 17, 2025

"क्या अब पोल्ट्री उद्योग को भी हरियाणा से उजाड़ा जाएगा?" हितेश हिन्दुस्तानी

"क्या अब पोल्ट्री उद्योग को भी हरियाणा से उजाड़ा जाएगा?" हितेश हिन्दुस्तानी 

"यह लड़ाई सिर्फ व्यवसाय की नहीं — यह लड़ाई सम्मान, अधिकार और आत्मनिर्भरता की है।" - हितेश हिन्दुस्तानी 

जींद : हरियाणा में पोल्ट्री उद्योग न केवल खाद्य सुरक्षा का एक अहम स्तंभ है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और युवाओं के रोज़गार का एक मजबूत आधार भी बन चुका है। भारत, जो आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अंडा उत्पादक और पाँचवाँ सबसे बड़ा पोल्ट्री मांस उत्पादक देश है, उसमें हरियाणा की भागीदारी को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। खासकर जींद ज़िला — जहाँ कोई विशेष औद्योगिक क्षेत्र नहीं, वहां की युवा शक्ति और किसान वर्ग पोल्ट्री को ही रोज़गार और सम्मान का ज़रिया मान रहे हैं।

 लेकिन 9 जून को जो कुछ हुआ, वो न केवल भयावह है बल्कि एक पूरे उद्योग पर हमला है।

जींद स्थित भावना फीड मिल पर राजस्थान नंबर की ट्रक RJ01GB9885 से 42 टन सोया डिस्चार्ज किया जा रहा था, सब वैध कागजात जैसे ई-वे बिल, चालान, GST नंबर सहित प्रस्तुत किए गए। इसके बावजूद एक कथित ETO राजेश गुप्ता द्वारा मौके पर पहुंचे बिना किसी स्पष्ट वैधानिक प्रक्रिया के ₹1.3  लाख की पेनल्टी ठोकी गई। इतना ही नहीं, मिल संचालक इंद्रजीत लूथरा के पुत्र जीवेश के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट, गाली-गलौज और "10 साल की जेल में डलवा दूँगा" जैसे शब्द बोले गए।

Anna Team Jind को जैसे ही यह जानकारी व्यापारी द्वारा Facebook पर साझा की गई पोस्ट https://www.facebook.com/inderjeet.luthra.77 के माध्यम से मिली, टीम के कार्यकर्ताओं ने तुरंत पीड़ित परिवार से संपर्क किया। पीड़ित द्वारा DC और जिला पुलिस को शिकायत देने के बावजूद आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जांच के नाम पर विभागीय जांच करके मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है | गाड़ी भावना फ़ीड के गोदाम मे नियमानुसार उतारी जा रही थी, किसके आदेशों पर कार्यवाही की गई, किस आधार पर कार्यवाही की गई , गाड़ी भावना फ़ीड के गोदाम में नहीं उतारनी तो कहा उतारणी थी ? 

बिना वॉरन्ट और आइडी दिखाए गोदाम मे अधिकारी की आधार पर गए ?

गाड़ी को जबरन उठा कर निजी स्थान पर गाड़ी को क्यों खड़ा किया ?

गाड़ी ठीक जगह उतर रही थी तो पेनलिटी किस बात की ?

गाड़ी मे माल कम हुआ उसकी जिम्मेवारी किसकी ?

गाड़ी बिना वजन किए क्यों दी गई, जिम्मेवार कौन ?

5 दिन बिना हैंडलिंग के जो सामान खराब हुआ उसका जिम्मेदार कौन ?

यदि इस  सामान  से लाइव स्टॉक को नुकसान हो गया तो जिम्मेदारी कौन लेगा ?

   इंद्रजीत लूथरा पिछले 25 साल से पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़ा हुआ है, जो समय पर सरकार को सभी तरह के कर अदा कर रहा है, बावजूद उसके यदि कोई गलती है तो विभाग नियमानुसार बताए नोटिस दे , यो गुंडागर्दी यदि विभाग करेगा तो लोग स्वरोजगार नहीं कर पाएगे | जबकि गाड़ी के बिल आदि पूरे है जो साथ सलग्न है 


📍 यह कोई व्यक्तिगत घटना नहीं — यह पूरे पोल्ट्री सेक्टर पर हमला है:

  • पोल्ट्री अब केवल कारोबार नहीं — यह कृषि आधारित ग्रामीण उद्योग है।

  • जींद में पोल्ट्री से जुड़े हजारों लोग — जैसे ट्रांसपोर्टर, दवा विक्रेता, पशु-चारा व्यापारी, दिहाड़ी मजदूर और किसान इससे आजीविका कमा रहे हैं।

  • जब सरकारें डेयरी, मधुमक्खी पालन और मछली पालन को बढ़ावा देती हैं — तो पोल्ट्री को अपराध क्यों समझा जाए?


📊 आँकड़ों की नज़र से — पोल्ट्री का योगदान:

श्रेणीहरियाणाजींद जिलाहिस्सेदारी
अंडा उत्पादन (वार्षिक)540 करोड़22–25 करोड़~4.1%
ब्रॉयलर उत्पादन (चिकन)65 करोड़1.2 करोड़~1.8%
रोजगार (प्रत्यक्ष+अप्रत्यक्ष)5 लाख40,000+~8%

📌 नरवाना, उचाना, अलेवा, पिल्लुखेड़ा, सफीदों जैसे ब्लॉकों में हर तीसरे परिवार का कोई सदस्य पोल्ट्री क्षेत्र से जुड़ा है।


🤝 Anna Team Jind की प्रमुख माँगें:

  1. घटना की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच हो।

  2. राजेश गुप्ता (सहायक ETO) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।

  3. पोल्ट्री सेक्टर के लिए एक स्पष्ट SOP (Standard Operating Procedure) तैयार हो ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

  4. जींद में पोल्ट्री क्लस्टर को ‘एग्री-बेस्ड इंडस्ट्री’ का दर्जा दिया जाए, जिससे इसे सरकारी प्रोत्साहन और सुरक्षा मिल सके।


🗣️ सवाल सरकार से:

  • क्या अब युवा अपने ही जिले में व्यवसाय शुरू करने से डरेंगे?

  • क्या जींद में पोल्ट्री चलाना गैरकानूनी हो गया है?

  • जब माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा को पोल्ट्री के लिए उपयुक्त राज्य बताया है — तो क्या यह उसका उदाहरण है?


📣 Anna Team Jind का संदेश:

"हर छोटा व्यापारी, हर ग्रामीण उद्यमी, हर रोज़गार पैदा करने वाला व्यक्ति एक सशक्त राष्ट्र की नींव है। हम यह अन्याय नहीं सहेंगे।"

हम यह साफ़ कर देना चाहते हैं कि यह केवल इंद्रजीत लूथरा की लड़ाई नहीं है — यह हर उस व्यक्ति की लड़ाई है जो अपने बलबूते कुछ करना चाहता है।

यदि आज नहीं बोले — तो कल कोई नहीं बोलेगा।

Anna Team Jind सरकार से यह अपील करती है कि इस घटना को व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए — और त्वरित, निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित किया जाए। 

इस अवसर पर साथ है हितेश हिन्दुस्तानी, कमल शर्मा,  चरणजीत , इंद्रजीत लूथरा, हर्ष लूथरा, जीवेश लूथरा , विनय , सत्यम कोशिक आदि 

  📝 संपर्क करें:

Anna Team Jind
📍 जिला कार्यालय, जींद, हरियाणा
📞 +91-98133 63001
📩 annateamjind@gmail.com
🌐 फेसबुक: Anna Team Jind

Monday, June 16, 2025

June 16, 2025

थाना साइबर क्राइम जींद को मिली बड़ी सफलता ऑनलाइन धोखाधडी करने के मामले में गिरोह का एक और आरोपी को किया काबू।

थाना साइबर क्राइम जींद को मिली बड़ी सफलता ऑनलाइन धोखाधडी करने के मामले में गिरोह का एक और आरोपी को किया काबू।

आरोपियों ने ऑनलाइन शेयर मार्किट के माध्यम से पैसे कमाने का लालच देकर 2 करोड़ 31 लाख रुपये का किया था फ्रॉड।

इसी मामले में साइबर थाना की टीम ने गिरोह के आठ आरोपियों को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार।

आरोपियों से साइबर फ्रॉड से प्राप्त 9 लाख 33 हजार रुपए बरामद।
जींद : पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह द्वारा जिला में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन शेयर मार्किट के माध्यम से पैसे कमाने का झांसा देकर फ्रॉड करने के मामले में गिरोह के एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुशील कुमार वासी सरना खेड़ी जिला जींद के रूप में हुई है। 
जानकारी देते हुए साईबर क्राईम थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सुरेश कुमार वासी भगत सिंह चौक नरवाना ने अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 10.04.2025 को उसके मोबाइल नंबर पर एक अन्य मोबाईल नम्बर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया जो जिसमें रमेश नाम लिखा आ रहा था तो उसे लगा उसका दोस्त रमेश चौधरी जो उसके साथ रोहिणी दिल्ली में साथ जॉब करता था वह बात कर रहा है। उसने शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा जिसका मोबाइल नम्बर दिया और बताया की वह भी इसके माध्यम से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्टमेंट करके मुनाफा कमा रहा है। उसने अपने शेयर मार्केट में लेनदेन के स्क्रीनशॉट उसके साथ शेयर करता था। उसे भी फिर शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्टमेंट करके प्रॉफिट के प्रोत्साहित किया। जिस पर उसने दिनांक 13.04.2025 को उपरोक्त शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्टमेंट करने के लिए व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा बात की। उसने उसके व्हाट्सएप के माध्यम से ही एक एपीके फाईल एसडब्लू अयुब्रे भेजी जो उसने अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर ली। जिस पर उसने अपनी कुछ पर्सनल डिटेल जैसे नाम, मोबाईल नo, आधार कार्ड नo. आदि डाले जिस पर उसका ऐप पर रजिस्ट्रेशन हो गया ओर लॉगिन आईडी पासवर्ड जनरेट हो गया। उसके बाद उपरोक्त अनूप मेहरा के कहे अनुसार उसने दिनांक 16.04.2025 से दिनांक 09.05.2025 तक कुल 2 करोड 31 लाख रुपये ये सभी राशि उसने अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता से डाले थे। एप पर उसके इन्वेस्टमेंट के बाद प्रॉफिट सहित अपने पैसे वापस निकालने की कोशिश की तो उन्होने बोला की आप प्रॉफिट का 20 प्रतिशत मैनेजमेंट फीस के लिए जमा करवा दो जोकि लगभग 1,61,66,821 लाख बनता है पहले जमा करवाओ उसके बाद अपना प्रॉफिट व पूंजी अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हो। जिस पर उसने व्हाट्सएप पर उपरोक्त चार्ज अपने प्रॉफिट से ही एडजस्ट करने की कही लेकिन उन्होंने मना कर दिया और बोला ये आपको अलग से जमा कराने होगें। जिस पर उसे एहसास हुआ की किसी ने उसके साथ शेयर मार्केट के नाम पर कुल 2 करोड़ 31 लाख की धोखाधड़ी कर ली। जिसकी शिकायत पर थाना साईबर क्राईम जींद में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ऑनलाइन धोखाधडी करने का मामला दर्ज कर लिया था।
 मामले की जांच को जारी रखते हुए उप निरीक्षक बलवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 20.05.2025 को दो आरोपियों को, दिनांक 22.05.2025 को तीन आरोपियों को, दिनांक 27.05.2025 को एक आरोपी को और दिनांक 28.05.2025 को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई व जांच के दौरान खातों के संबंध में रिकॉर्ड हासिल किया गया था। जिसके आधार पर सुशील कुमार वासी सरना खेड़ी जिला जींद को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर गहनता से पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Sunday, June 15, 2025

June 15, 2025

"ब्रह्मलीन डॉ. हरिश्चंद्र मिड्ढा की स्मृति में कला छात्रों को मिलेगी ₹1.5 लाख की छात्रवृत्ति"

"ब्रह्मलीन डॉ. हरिश्चंद्र मिड्ढा की स्मृति में कला छात्रों को मिलेगी ₹1.5 लाख की छात्रवृत्ति"

"कला के माध्यम से समाज को जोड़ रही है सोसाइटी – डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा"
जींद : ‘सोल एंड स्पिरिट आर्ट सोसाइटी’ निरंतर कला और सामाजिक क्षेत्र में जागरूकता और सृजनात्मकता के लिए कार्यरत है। इसी क्रम में वर्ष 2025-26 के लिए सोसाइटी ने कला महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों के लिए कौशल श्री सम्मान की घोषणा की है। इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “जींद नगर के लिए यह गौरव का विषय है कि यह संस्था न केवल कला के माध्यम से समाज को जागृत कर रही है, बल्कि अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। यह कार्य अखिल भारतीय स्तर पर सराहनीय है। इस वर्ष ब्रह्मलीन डॉ. हरिश्चंद्र मिड्ढा की पुण्य स्मृति में प्रतिष्ठित चित्रकारों — राजा रवि वर्मा, अमृता शेरगिल, एस.एम. पंडित — आदि के नाम पर कुल ₹1.5 लाख की छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाएंगी।
समिति के अध्यक्ष दीपक कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि “हमारी संस्था हर वर्ष कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को छात्रवृत्तियाँ प्रदान करती है। इससे पूर्व भी विभिन्न राज्यों में हम यह सुविधा दे चुके हैं। साथ ही, चित्रकला प्रतियोगिताएँ, कला विषयक विचार गोष्ठियाँ और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर मोहित बब्बर, सुमित कुमार, मूर्तिकार प्रदीप, नरेंद्र कुमार, नवीन मरीचि, राजू शर्मा, विकास रोहिल्ला, इंद्रजीत वशिष्ठ सहित अनेक कला प्रेमी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Saturday, June 14, 2025

June 14, 2025

जींद में बढ़ रही फिरौती की घटनाओं पर राजकुमार गोयल ने पुलिस अधीक्षक से की मांग

जींद में बढ़ रही फिरौती की घटनाओं पर राजकुमार गोयल ने पुलिस अधीक्षक से की मांग 
व्यापारियों, सामाजिक संगठनों के साथ बैठकें आयोजित की जाए ताकि लोगों में भय का माहौल न रह सके, साथ ही पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं
जीन्द : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल ने जींद जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे दिनदहाड़े रिवाल्वर की नोक पर दुकानों में लूट और फिरौती की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जबकि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
गोयल ने हाल ही में नरवाना में घटित घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दो हमलावर एक दुकान में घुसकर दुकानदार पर रिवाल्वर तानते हैं, कैश काउंटर की चाबी मांगते हैं और चाबी न देने पर व्यापारी को गोली मार देते हैं। इसके बाद कैश बैग लूट कर फरार हो जाते हैं और जाते-जाते फिर से गोली चलाते हैं। खून से लथपथ घायल दुकानदार सौरभ को पहले नरवाना के नागरिक अस्पताल और फिर गंभीर स्थिति के चलते हिसार रेफर किया गया। गोयल का कहना है कि इससे पहले भी उचाना, जींद इत्यादि क्षेत्रों में फिरौती की वारदात हो चुकी है जिससे जिले के व्यापारियों और आम नागरिकों में भय का माहौल है।
डॉ. गोयल ने जींद पुलिस अधीक्षक से की ये प्रमुख मांगें :
राजकुमार गोयल ने जीन्द के पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि जिले में बढ़ रही फिरौती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष योजना बनाई जाए। जींद शहर के अलावा नरवाना, उचाना, सफीदों, जुलाना, पिल्लूखेड़ा आदि कस्बों में पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। पीसीआर वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त तेज की जाए। व्यापारियों, सामाजिक संगठनों व आमजन के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठकें आयोजित की जाए ताकि लोगों में भय का माहौल न रह सके। उन्होंने मांग की कि व्यापारियों व नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
June 14, 2025

अहमदाबाद विमान दु+र्घ+टना में यात्रियों की मौ+त पर शोक व्यक्त किया

अहमदाबाद विमान दु+र्घ+टना में यात्रियों की मौ+त पर शोक व्यक्त किया
हरियाणा सिविल मेडिकल  सर्विस एसोसिएशन ने विमान हादसे में यात्रियों की मौत पर की शोक सभा
जींद : हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन सदस्यों ने शनिवार को नागरिक अस्पताल में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए यात्रियों की असामायिक मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य स्टाफ कर्मियों ने दो मिनट का मोन रख कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा की अध्यक्षता हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन प्रधान डा. विजेंद्र ढांडा ने की जबकि डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. राजेंद्र, डा. संकल्प,  डा. कर्मबीर, डा. सुरजीत मलहोत्रा, डा. विशाल पोरस, डा. पूनम मान, डा. हिना, कमल चुघ, सुनील सैनी सहित अन्य स्वास्थ्य स्टाफ मौजूद रहा।
प्रधान विजेंद्र ढांडा ने कहा कि शोक सभा में सभी चिकित्सकों ने दो मिनट का मोन रख कर मृतकों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। अहमदाबाद विमान हादसे ने हर किसी के दिल को झकझोर दिया है। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनो को खोया है, उसका दुख बयां नही किया जा सकता है। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि हम पीडि़त परिवारों के साथ खड़े हैं। हादसे में विमान यात्रियों की मौत तो हुई ही साथ ही भावी चिकित्सकों की भी मौत हुई। इस दुख की घड़ी में वो भगवान से  प्रार्थना करते हैं कि पीडि़त परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।  उन्होंने कहा कि इस हादसे से पूरे देश ही नही विदेशों में भी दुख का माहौल है। यह हादसा ऐसा दर्द दे गया है, जिसे जिंदगीभर भुलाया नही जा सकता है। भगवान मृतक परिवारों को हौंसला दे और दुख सहने की शक्ति दे।

Friday, June 6, 2025

June 06, 2025

जींद में टैंकर से तेल निकालते दो काबू

जींद में टैंकर से तेल निकालते दो काबू

ढाबे पर भर रखे थे 21 ड्रम, सस्ते रेट में लेकर महंगे दाम में बेचते थे, दो पर केस दर्ज
जींद : जींद में रिफाइनरी से आने-जाने वाले ट्रकों से सस्ते रेटों पर तेल लेकर बाद में महंगे दामों पर बेचने के मामले में दो लोगों को डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस तथा डीएफएससी की टीम ने पकड़ा है। ये दोनों टैंकर से तेल निकाल रहे थे। पुलिस ने ढाबे से तेल के 21 ड्रम भी बरामद किए हैं। सभी ड्रम में 200-200 लीटर के करीब तेल भरा था। ढाबा संचालक के पास इस संबंध में कोई लाइसेंस भी नहीं था। 
डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस में तैनात SI मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जींद-गोहाना मार्ग पर गांव बराह खुर्द में बने शिव कृपा ढाबा के बाहर पर टैंकर से अवैध तरीके से तेल निकाला जा रहा है। इस सूचना पर उनकी टीम मौके पर पहुंची तो टैंकर के नीचे ड्रम रखकर पाइप से तेल निकाला जा रहा था। इस पर टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुभाषचंद्र को बुलाया। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि ढाबे के पीछे भी ड्रमों में तेल रखा हुआ है। वहां पर जाकर देखा तो 21 ड्रम रखे हुए थे और सभी में 200-200 लीटर तेल भरा हुआ था। DFSC की टीम ने सभी ड्रम से एक-एक बोतल सैंपल के लिए भरी है, जिसकी जांच भी की जाएगी। पुलिस ने मौके से पकड़े गए लोगों से पूछा तो ढाबा संचालक गांव करसोला निवासी मंजीत व टैंकर चालक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव कुंडा खुर्द निवासी रियाजुद्धीन के रूप में उनकी पहचान हुई। जांच में सामने आया कि ढाबा संचालक मंजीत सिंह टैंकर चालकों से सस्ते रेट पर तेल को ले लेता है और उसको बाद में महंगे रेट पर बेच देता था। पुलिस ने गांव करसोला निवासी मंजीत व टैंकर चालक उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के गांव कुंडा खुर्द निवासी रियाजुद्धीन को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

Thursday, June 5, 2025

June 05, 2025

50 साल की TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने 65 साल के पूर्व MP संग लिए सात फेरे

50 साल की TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने 65 साल के पूर्व MP संग लिए सात फेरे
नेशनल डेस्क : तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा BJD नेता पिनाकी मिश्रा संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। सियासत की दुनिया के दोनों दिग्गजों ने जर्मनी में शादी रचाई। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दो बार की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने 3 मई को शादी की। महुआ के पति पिनाकी मिश्रा ओडिशा के पुरी से सांसद रह चुके हैं।
महुआ को जो फोटो सामने आई उस में  ने तीन मई को पिनाकी संग शादी की। पिनाकी बीजू जनता दल से चार बार सांसद रह चुके हैं। वह पहली बार 1996 में सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2009 से 2019 तक सांसद रहे। बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ की उम्र 50 साल है। वहीं अगर हम बात करें बीजू जनता दल के पूर्व सांसद की तो उनकी उम्र 65 साल है।
*तस्वीर में दोनों को एक-दूसरे का हाथ पकड़े दिख रहे*

महुआ और पिनाकी की शादी की वायरल तस्वीर में दोनों को एक-दूसरे का हाथ पकड़े देखा जा सकता है। इस दौरान महुआ ने गोल्ड और हल्के पिंक रंग की साड़ी पहनी है। हालांकि, शादी को लेकर अभी दोनों की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Wednesday, June 4, 2025

June 04, 2025

रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए असुविधा, अगले कुछ दिनों तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, पढ़ें पूरी खबर

रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए असुविधा, अगले कुछ दिनों तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली : ट्रेन से देश में रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं. इन करोड़ों यात्रियों के लिए रेलवे हजारों ट्रेन चलाती है. रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों से होकर कई ट्रेनें गुजरती हैं. जो लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं. अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से कहीं जाने की सोच रहे हैं. तो फिर यह खबर आपके लिए है. आपको बता दें भारतीय रेलवे की ओर से जून के महीने में देश के इस रूट से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसलिए सफर पर जाने से पहले पढ़ लें यह खबर. 
इस रूट की ट्रेनें कैंसिल

भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क को अब देश के दूर दराज के हिस्सों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए रेलवे अलग-अलग रेल डिविजनों पर नई-नई रेल लाइन जोड़ता है. जिस वजह से कई बार उस रूट से होकर जाने वाली बहुत सी ट्रेनें प्रभावित होती हैं. ऐसा ही कुछ रेलवे की ओर से इस बार भी किया गया है. 
आपको बता दें रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर डिविजन के कटनी जंक्शन पर विकास कार्य किया जा रहे हैं. जिस वजह से रेलवे ने 16 ट्रेनें कैंसिल की हैं. अगर आप भी इस रूट से सफर करने वाले हैं. तो फिर पहले चेक कर लें इन सभी ट्रेनों की जानकारी नहीं तो उठानी पड़ेगी परेशानी.
ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 3 से 7 जून तक के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 8 जून तक के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 2 से 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 9 जून तक के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 4 और 6 जून के लिए कैंसिल की गई.ल.
ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 5 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 3 और 6 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 6 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 4 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस 5 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 5 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 3, 5 और 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 3 से 7 जून के लिए कैंसिल की गई.
ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 3 से 8 जून के लिए कैंसिल की गई.

Tuesday, June 3, 2025

June 03, 2025

पत्रकारों को चिकित्सा बीमा संरक्षण देने वाली कैशलेस योजना को यथाशीघ्र लागू किया जाये, वृद्ध पत्रकारों की मासिक पेंशन 20 हजार रुपए की जाए

पत्रकारों को चिकित्सा बीमा संरक्षण देने वाली कैशलेस योजना को यथाशीघ्र लागू किया जाये, वृद्ध पत्रकारों की मासिक पेंशन 20 हजार रुपए की जाए
करनाल : हरियाणा पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से पत्रकारों को 5 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा संरक्षण देने वाली कैशलेस योजना को यथाशीघ्र लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वृद्ध पत्रकारों की मासिक पेंशन 20 हजार रुपए की जाए। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ने उपरोक्त दोनों योजनाओं को लागू करने का आश्वासन दिया था।
संघ के अध्यक्ष के.बी. पण्डित ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि यह बड़ी खेद की बात है कि मुख्यमंत्री कैशलेस योजना को लागू करने के लिए कई बार आश्वासन दे चुके हैं। उन्होंने गत 16 नवम्बर को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर चंडीगढ़ के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि कैशलेस योजना को शीघ्र ही लागू किया जायेगा। बाद में उन्होंने हरियाणा के 25-26 के बजट में कैशलेस योजना को लागू करने की घोषणा की थी। अब यह दोनों घोषणाएं लम्बे समय से लंबित पड़ी हैं। मुख्यमंत्री जब कोई वायदा या घोषणा करता है तो ऐसा विश्वास किया जाता है कि वो इसे शीघ्र लागू करेगा।
श्री पंडित ने बताया कि कैशलेस योजना गत 6-7 वर्षों से सरकारी कागजों में लटकी पड़ी है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तो चंडीगढ़ और दिल्ली में पत्रकारों के समक्ष कैशलेस योजना को लागू करने की विधिवत घोषणा की थी। यह योजना पत्रकारों के व्यापक हित में है और इसे जितनी जल्दी लागू किया जायेगा  उतना ही पत्रकारों का हित होगा। इस योजना के तहत पत्रकार, उनकी पत्नी, दो अविवाहित बच्चे और माँ बाप को चिकित्सा बीमा का संरक्षण प्राप्त होगा। इस योजना का लाभ पेंशन प्राप्त करने वाले पत्रकारों को भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा वृद्ध पत्रकारों को मासिक पेंशन देने वाला पहला राज्य बना था और इसका पूरा श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी को जाता है। अब चूंकि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश अपने वृद्ध पत्रकारों को 20-20 हजार रुपए मासिक पेंशन दे रहे हैं। मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि उपरोक्त दोनों मांगों पर यथाशीघ्र विचार कर उन्हें लागू किया जाना चाहिए।  श्री पण्डित ने कहा कि हरियाणा पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री से उनके प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय मांगा गया है। संघ मुख्यमंत्री के साथ बैठक में कैशलेस योजना के साथ अन्य मांगों को भी ज्ञापन के रूप में रखेगा।

Monday, June 2, 2025

June 02, 2025

एनसीबी हरियाणा द्वारा जींद में नशा नाश करो विश्वास पर आधारित 31 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एनसीबी हरियाणा द्वारा जींद में नशा नाश करो विश्वास पर आधारित 31 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा

9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा NCB MANAS पोर्टल पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर करें कर्तव्य का निर्वहन- डॉ. अशोक  
जींद : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध नून लौटा,बकेट चैलेंज, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम, साइकिल यात्रा एवं अनेक अन्य साधनों से जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया गया है। हरियाणा के सभी ज़िलों में यह अभियान चल रहा है। इस कड़ी में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 31 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। दो बार हरियाणा प्रान्त में साईक्लोथॉन यात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुके हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा संस्थान में पहुंचे और नशे के विरुद्ध विद्यार्थियों को जागरूक किया। संसथान के सह प्राचार्य रमेश कुमार तंवर की अध्यक्षता में विद्यालय के 150 विद्यार्थियों, 10 अनुदेशकों एवं 4 कर्मचारियों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि आज भौतिकतावाद का युग है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपने कार्य में बहुत अधिक व्यस्त है। अपने स्वप्नों को साकार करने के लिए दिन रात भाग रहा है और कुछ सपने पुरे न होने पर निराश होकर नशे की और जा रहा है। इसके अतिरिक्त नशा तस्कर समाज को नशे का शिकार बनाने में जुटे हुए हैं। हमारे सामने अनेक चुनौतियाँ हैं लेकिन इनका सामना करते हुए हमें आगे बढ़ना है। यदि व्यक्ति किसी के बहकावे में आकर या अन्य कारणों से नशे का शिकार हो जाता है तो नशा मनुष्य के जीवन में नाश का कारण बनता है। नशे को समूल नष्ट करने के लिए हर प्रकार से सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है लेकिन जागरूकता के अभाव में यह पूर्ण नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि नशे ने न केवल परिवार अथवा समाज अपितु राष्ट्र को भी क्षति पहुंचाई है। युवा देश की धरोहर होते हैं और सरकार एवं ब्यूरो द्वारा इनको बचाना मुख्य कार्य है। नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को सलाखों का मार्ग दिखाया जा रहा है तो दूसरी और जागरूकता के माध्यम से भी जन जागृति का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि कोई भी व्यक्ति हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा NCB MANAS पोर्टल पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं दे सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी।