Thursday, November 5, 2020
खरीफ फसल भुगतान:11 हजार करोड़ रुपए का माल खरीदा, 5 हजार करोड़ पेंडिंग, सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- यह बर्दाश्त नहीं
खरीफ फसल भुगतान:11 हजार करोड़ रुपए का माल खरीदा, 5 हजार करोड़ पेंडिंग, सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- यह बर्दाश्त नहीं
*आई फार्म की मंजूरी ऑनलाइन मिलेगी*
खरीद प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन
55 लाख टन फसल खरीदी
*14 को जारी टोकन की वैधता 18 तक बनी रहेगी*
Wednesday, November 4, 2020
सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से आप सबको करवाचौथ व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं
करवा चौथ आज:रात 8 बजकर 17 मिनट के बाद सुहागिनें कर सकेंगी चांद के दर्शन, कैंची, चॉपर और चाकू का प्रयोग करने से बचें महिलाएं
करवा चौथ आज:रात 8 बजकर 17 मिनट के बाद सुहागिनें कर सकेंगी चांद के दर्शन, कैंची, चॉपर और चाकू का प्रयोग करने से बचें महिलाएं
अब दुकानों पर नहीं मिलेगी खुली सिगरेट और बीड़ी,लगा प्रतिबंध ?
अब दुकानों पर नहीं मिलेगी खुली सिगरेट और बीड़ी,लगा प्रतिबंध ?
तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज
तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज
जींद : अलेवा पुलिस ने डिप्टी मैनेजर नई दिल्ली की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फिलहाल इस मामले की जांच हिसार की एसटीएफ की स्पेशल टीम कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में डॉक्टर वासु पवार डिप्टी मैनेजर हेल्थ एंड पीए इंवेस्टिगेशन एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी ब्रांच आफिस सेकेंड फलोर 26 पूसा रोड़ करोल बाग न्यू मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली ने बताया कि एक गैंग द्वारा कैंसर, दिल का रोग व गुर्दे के रोग से ग्रस्त लोगों की पहचान की जा रही है। इस गैंग में हिसार की धर्मखेड़ी निवासी सुनील, हरि नगर नरवाना निवासी सलीम व कैथल के किठाना निवासी मनोज शामिल है। उन्होंने बताया कि उक्त गैंग के लोगों द्वारा बीमारी से ग्रस्त लोग जो बीमारी के कारण अंतिम सांस लेने के करीब होने वाले की पहचान की जा रही थी। गैंग के लोगों द्वारा ऐसे लोगों की पहचान कर रोगी के परिवार के लोगों से संपर्क कर भरोसे में लेकर पैसे का लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे है। इसके बाद ऐसे लोग बीमारी से ग्रस्त लोागों का विभिन्न इंशयोरेंस कंपनियों के माध्यम से बीमा कराते थे। कंपनी ने इसकी भनक लगने के बाद अपने स्तर पर इसकी जानकारी लेने के बाद पता चला कि इस गैंग में शामिल लोगों द्वारा पुलिस, डाक्टरों व वकीलों के माध्यम से घातक बीमारी से हुई मौत को सड़क दुर्घटना या किसी अन्य बीमारी से मौत के कागजात तैयार कराते है। फ र्जी कागजात तैयार करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा मृतक के परिवार के लोगों के साथ मिलकर बीमे के रूपए हड़प रहे है। पुलिस ने डिप्टी मैनेजर हेल्थ एंड पीए इंवेस्टिगेशन एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी नई दिल्ली की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज किया है।
स्टैनो अप्रेंटिस के लिए मांगे आवेदन -डीएफएससी कार्यालय में एक वर्ष के लिए होगा शिक्षण प्रशिक्षण समय
स्टैनो अप्रेंटिस के लिए मांगे आवेदन -डीएफएससी कार्यालय में एक वर्ष के लिए होगा शिक्षण प्रशिक्षण समय
जींद : जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक क्षेत्रिय कार्यालय में हिन्दी तथा अग्रेंजी स्टैनो एक वर्ष के लिए सरकार की हिदायतानुसार 9 शिक्षु, शिक्षुता अप्रेंटिस पर लगाए जाने है। जिसके लिए इच्छूक आवेदक/शिक्षु 9 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से 16 नवम्बर 2020 सांय 5 बजे तक www.apprenticeshipindia.org पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। यह जानकारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश कुमार आर्य ने दी।