Breaking

Thursday, November 5, 2020

November 05, 2020

हरियाणा की हवा हुई खराब:जींद में इमरजेंसी के हालात, एक्यूआई 554 पर पहुंचा

हरियाणा की हवा हुई खराब:जींद में इमरजेंसी के हालात, एक्यूआई 554 पर पहुंचा; 4 जिलों में प्रदूषण गंभीर और 9 जिलों में खतरनाक स्तर पर

चंडीगढ़ : हरियाणा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जींद में बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 554 पर पहुंच गया। यह प्रदूषण का बेहद गंभीर व इमरजेंसी स्तर माना जाता है। अम्बाला में यह 452, दादरी में 434, फतेहाबाद में 406, सोनीपत में 400 रहा, जो गंभीर है। 9 शहरों में यह 300 से ऊपर रहा, जो बहुत खराब स्तर है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजेश गढ़िया के अनुसार, जहां एक्यूआई 400 पार जा चुका है, वहां स्वस्थ लोगों की सेहत पर भी विपरीत असर पड़ सकता है, जबकि पहले से बीमार लोगों के लिए यह खतरनाक स्थिति है।
कहां कितना रहा एक्यूआई

शहर एक्यूआई

जींद554,अम्बाला452,दादरी434,फतेहाबाद406,सोनीपत400,सिरसा390,पानीपत374,यमुनानगर369,कैथल362,हिसार350,करनाल343,फरीदाबाद331,रेवाड़ी299,भिवानी268,गुड़गांव296,रोहतक267,नूंह244,पंचकूला241,नारनौल179,पलवल157

(एक्यूआई माइक्रोग्राम में)

3 दिन में 350 जगह जली पराली, अब तक 6459 फायर लोकेशन
प्रदेश में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक 350 जगह पराली जली। दो नवंबर को 134, तीन नवंबर को 139, चार नवंबर को 77 जगह फसल अवशेष जले हैं। 25 अक्टूबर से 4 नवंबर तक कुल 6459 जगह फसल अवशेष जल चुके हैं।

*अभी हवा व बारिश के आसार नहीं, स्मॉग से राहत मुश्किल*

मौसम विभाग के अनुसार, अभी हवा या बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में कुछ दिन स्मॉग से राहत मिलना मुश्किल है। रोहतक में दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे 26.8 डिग्री पर आ गया।
November 05, 2020

खरीफ फसल भुगतान:11 हजार करोड़ रुपए का माल खरीदा, 5 हजार करोड़ पेंडिंग, सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- यह बर्दाश्त नहीं

खरीफ फसल भुगतान:11 हजार करोड़ रुपए का माल खरीदा, 5 हजार करोड़ पेंडिंग, सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- यह बर्दाश्त नहीं


चंडीगढ़ : प्रदेश के किसानों से 11 हजार करोड़ रुपए की खरीफ फसलें सरकार खरीद चुकी है। अब तक 6 हजार करोड़ से अधिक राशि का भुगतान किया जा चुका है, जबकि किसानों की 5 हजार करोड़ रुपए की राशि पेंडिंग है। बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर की अध्यक्षता में बैठक हुई। किसानों का भुगतान समय पर न होने पर सीएम ने सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं। किसानों की फसलों का भुगतान 72 घंटे के अंदर किया जाए।
सीएम ने आदेश दिए कि दिवाली से पहले सभी किसानों का भुगतान किया जाए। अब एक सप्ताह में पूरा भुगतान होने की उम्मीद है। वहीं, बैठक में मौजूद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एसीएस पीके दास ने बताया कि रोजाना करीब 600 करोड़ रुपए की राशि जारी हो रही है। 3 नवंबर तक प्रदेश में 4.89 लाख टन बाजरा और 50.78 लाख टन से अधिक धान की खरीद हो चुकी है। इस पर सीएम ने कहा कि खरीद एजेंसी, आढ़तियों व बैंकर्स की तरफ से विलंब बर्दाश्त नहीं होगा। जे फार्म व आई फार्म का मिलान खरीद प्रक्रिया का आंतरिक मामला है। उनका मिलान बाद में हो सकेगा, लेकिन फसल का भुगतान होना जरूरी है।

*आई फार्म की मंजूरी ऑनलाइन मिलेगी*

मुख्यालय स्तर के अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि धान खरीद के लिए एच फार्म से लेकर जे फार्म, गेट पास, आई फार्म के सृजन होने से लेकर मंडी से वेयरहाउस तक उठान और आई फार्म की स्वीकृति प्रक्रिया ऑनलाइन हो। एच फार्म जारी होने के एक सप्ताह के अंदर या आई फार्म स्वीकृत होने के 72 घंटों में किसान को खरीद की अदायगी हो जाए। मंडी बोर्ड के सचिव से लेकर आढ़ती, मिलर, ट्रांसपोर्टर हर किसी की जिम्मेदारी तय होगी।

खरीद प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन

अब खरीद प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। हर प्रकार की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। किस दिन एच फार्म, जे फार्म, गेट पास व आई फार्म जारी हुआ। जिला प्रबंधक या बैंकर्स को ऑनलाइन भुगतान के लिए पे-नाउ क्लिक करना होगा।

55 लाख टन फसल खरीदी

खरीफ फसलों में 38 लाख एकड़ में धान, 18 लाख एकड़ में कपास, 12 लाख एकड़ क्षेत्र में बाजरा, 2.40 लाख एकड़ क्षेत्र में गन्ना है। मंडियों में धान व बाजरा आ रहा है। 55 लाख टन से अधिक धान व बाजरा खरीद हो चुकी है।

*14 को जारी टोकन की वैधता 18 तक बनी रहेगी*

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसानों को टोकन 14 नवंबर को दीपावली के दिन जारी किए जा चुके हैं, उनकी वैधता 16, 17 व 18 नवंबर तक बनी रहनी चाहिए। किसानों को नए सिरे से टोकन देने की जरूरत नहीं होगी। इससे किसानों को दिक्कत भी नहीं होगी।

Wednesday, November 4, 2020

November 04, 2020

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से आप सबको करवाचौथ व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं


सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से आप सबको करवाचौथ व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से आप सबको करवाचौथ व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं
November 04, 2020

करवा चौथ आज:रात 8 बजकर 17 मिनट के बाद सुहागिनें कर सकेंगी चांद के दर्शन, कैंची, चॉपर और चाकू का प्रयोग करने से बचें महिलाएं


करवा चौथ आज:रात 8 बजकर 17 मिनट के बाद सुहागिनें कर सकेंगी चांद के दर्शन, कैंची, चॉपर और चाकू का प्रयोग करने से बचें महिलाएं



जींद : इस बार सुहागिनों का सबसे बड़ा और महापर्व करवा चौथ बुधवार को सर्वार्थ सिद्धि व शिव योग में मनाया जाएगा। सुहागिनें इस महापर्व को उत्साह और उल्लास से बनाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। बाजार में करवा व अन्य पूजन सामान की दुकानें सजी हुई हैं। वहीं महिलाएं मंगलवार को मेहंदी लगवाने में व्यस्त दिखी। शहर के गोहाना रोड पर  मेहंदी लगाने वालों की स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ रही। वहीं ज्योतिष के मुताबिक बुधवार रात को करवा चौथ के चांद के दर्शन रात 8 बजकर 17 मिनट के बाद ही हो पाएंगे।
विशेष पूजन का साढ़े 5 बजे का मुहूर्त
श्री वक्तानन्द आश्रम के पुजारी एवं ज्योतिषाचार्य जसवंत शास्त्री ने बताया कि कथा व पूजन के लिए शाम साढ़े 5 बजे से 7 बजे तक विशेष समय है। इस समय पूजा करने से सुहागिनों को अधिक फल मिलेगा।
पूर्ण निर्जला व्रत रखने से मिलेगा अच्छा फल
ज्योतिषाचार्य जसवंत शास्त्री ने कहा कि इस व्रत के दौरान महिलाओं को किसी भी तेजधार चीज का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसमें चाकू, छूरी, सिलाई मशीन, कैंची व चॉपर आदि का प्रयोग करने से परहेज करना चाहिए। यानिकी किसी भी ऐसी चीज का प्रयोग न करें, जिससे किसी चीज को काटा जा सकता है। यह अशुभ होता है। महिलाओं को पूर्ण निर्जला व्रत रखना चाहिए, जिससे इसका अधिक अच्छा फल मिले। यदि किसी को कोई दिक्कत है तो वह अपनी जरूरत के हिसाब से एक बार चाय पी सकती हैं।
*महिलाओं ने व्रत को लेकर की खरीदारी*
बुधवार के व्रत के चलते महिलाओं का सजने संवरने का सिलसिला रहा। जिसके चलते बाजार में ब्यूटी पार्लरों, मेहंदी लगाने वालों की दुकानों पर काफी भीड़ रही। शहर के चार मरला कॉलोनी बाजार में 10 से ज्यादा मेहंदी आर्टिस्ट मेहंदी लगाने वाले थे, जिनके पास महिलाओं की भीड़ रही। देर रात 12 बजे तक महिलाएं मेहंदी लगवाती रही। वहीं करवा खरीददारी भी की।


November 04, 2020

अब दुकानों पर नहीं मिलेगी खुली सिगरेट और बीड़ी,लगा प्रतिबंध ?

अब दुकानों पर नहीं मिलेगी खुली सिगरेट और बीड़ी,लगा प्रतिबंध ?


नई दिल्ली : सिगरेट और बीड़ी पीने वालो के लिए बुरी खबर सामने आयी है। दरअसल अब दुकानों पर सिगरेट और बीड़ी खिले में नहीं मिलेगी। सरकार ने इसपर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि एक महीने बाद यानी एक दिसंबर से राजधानी में बीड़ी-सिगरेट को खुला बेचने पर पूरी तरह प्रतिबंध लग जाएगा। इसके बाद पान-गुटखा की दुकानों पर कोई ग्राहक एक-दो सिगरेट नहीं खरीद सकेगा। इसका उद्देश्य युवाओं और स्कूली छात्रों तक सिगरेट जैसे उत्पादों को न पहुंचने देने की कोशिश बताया जा रहा है। गौरतलब है कि पैकेट के 85 फीसदी भाग पर चित्रों में लिखी जानकारी के साथ शब्दों में भी इसके उपभोग से नुकसान की जानकारी होना अनिवार्य है। इतना ही नहीं, पैकेट पर ऐसी हेल्पलाइन नंबर का छपा होना भी अनिवार्य है जिससे अगर कोई व्यक्ति तंबाकू उत्पादों का उपभोग छोड़ना चाहे तो उस पर संपर्क कर सके। वहीं राज्य तंबाकू नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर बीएस चरन ने अमर उजाला को बताया कि सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रॉडक्ट्स एक्ट, 2003  के सेक्शन 7 के नियमों के अनुसार तंबाकू उत्पादों को ग्राहक के हाथ में जाने वाले हर पैकेट पर इसके उपयोग से होने वाले नुकसान की जानकारी छपी होना अनिवार्य है। डॉक्टर बीएस चरन के मुताबिक, एक-दो सिगरेट या बीड़ी के बेचने पर इन पर यह जानकारी अंकित करना संभव नहीं होता। यही कारण है कि खुदरा में एक-दो सिगरेट की खरीदी कर इसे पीने वालों तक तंबाकू उत्पादों के खतरे की जानकारी नहीं पहुंंच पाती। यही कारण है कि सरकार ने यह फैसला लिया है कि एक दिसंबर से खुले में बीड़ी-सिगरेट के बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। ये नियम गुटखा उत्पादों के लिए भी समान रूप से प्रभावी हैं।
November 04, 2020

तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज

तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज


जींद : अलेवा पुलिस ने डिप्टी मैनेजर नई दिल्ली की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फिलहाल इस मामले की जांच हिसार की एसटीएफ की स्पेशल टीम कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में डॉक्टर वासु पवार डिप्टी मैनेजर हेल्थ एंड पीए इंवेस्टिगेशन एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी ब्रांच आफिस सेकेंड फलोर 26 पूसा रोड़ करोल बाग न्यू मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली ने बताया कि एक गैंग द्वारा कैंसर, दिल का रोग व गुर्दे के रोग से ग्रस्त लोगों की पहचान की जा रही है। इस गैंग में हिसार की धर्मखेड़ी निवासी सुनील, हरि नगर नरवाना निवासी सलीम व कैथल के किठाना निवासी मनोज शामिल है। उन्होंने बताया कि उक्त गैंग के लोगों द्वारा बीमारी से ग्रस्त लोग जो बीमारी के कारण अंतिम सांस लेने के करीब होने वाले की पहचान की जा रही थी। गैंग के लोगों द्वारा ऐसे लोगों की पहचान कर रोगी के परिवार के लोगों से संपर्क कर भरोसे में लेकर पैसे का लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे है। इसके बाद ऐसे लोग बीमारी से ग्रस्त लोागों का विभिन्न इंशयोरेंस कंपनियों के माध्यम से बीमा कराते थे। कंपनी ने इसकी भनक लगने के  बाद अपने स्तर पर इसकी जानकारी लेने के बाद पता चला कि इस गैंग में शामिल लोगों  द्वारा पुलिस, डाक्टरों व वकीलों के माध्यम से घातक बीमारी से हुई मौत को सड़क दुर्घटना या किसी अन्य बीमारी से मौत के कागजात तैयार कराते है। फ र्जी कागजात तैयार करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा मृतक के परिवार के लोगों के साथ मिलकर बीमे के रूपए हड़प रहे है।  पुलिस ने डिप्टी मैनेजर हेल्थ एंड पीए इंवेस्टिगेशन एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी नई दिल्ली की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज किया है।


November 04, 2020

स्टैनो अप्रेंटिस के लिए मांगे आवेदन -डीएफएससी कार्यालय में एक वर्ष के लिए होगा शिक्षण प्रशिक्षण समय


स्टैनो अप्रेंटिस के लिए मांगे आवेदन -डीएफएससी कार्यालय में एक वर्ष के लिए होगा शिक्षण प्रशिक्षण समय


जींद : जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक क्षेत्रिय कार्यालय में हिन्दी तथा अग्रेंजी स्टैनो एक वर्ष के लिए सरकार की हिदायतानुसार 9 शिक्षु, शिक्षुता अप्रेंटिस पर लगाए जाने है। जिसके लिए इच्छूक आवेदक/शिक्षु 9 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से 16 नवम्बर 2020 सांय 5 बजे तक www.apprenticeshipindia.org पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। यह जानकारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश कुमार आर्य ने दी।