(संजय)जींद -आज कोरोना काल मे हर माता पिता अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिन्तित है, और चाहता है कि हमारे बच्चो का भविष्य ख़राब न हो | माता पिता अपने सामर्थ्य के अनुसार बच्चो को अच्छे स्कूलों मे दाखिला करवाते है व अच्छे से अच्छे किताब व ड्रेस की भी व्यवस्था करते है | कुछ स्कुल बच्चो के भविष्य व माता पिता की आर्थिक स्थिति को ध्यान रखते हुए तीन माह की फ़ीस माफ़ तक का ऐलान कर चुके है | वही हरियाणा सरकार भी समय समय पर निजी स्कूलों के लिए हिदायते जारी कर रही है | इस संकट के समय लक्ष्मी पब्लिशिंग हाउस,रोहतक की कम्पनी ने बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलते रहने अच्छी पहल की है जिसके तहत अपनी सहायक पुस्तक(स्टूडेन्ट गाइड्स) की PDF तैयार की हैं | जो बच्चो व शिक्षको को मुफ्त दी जा रही है |
सहायक पुस्तक(स्टूडेन्ट गाइड्स) की PDF मिलेगी फ्री
आज हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ से खास बातचीत मे बलविन्द्र अहलावत ने बताया कि इस कोरोना महामारी के चलते आगे से आगे बढ़ रहे लोकडाउन की वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए लक्ष्मी पब्लिशिंग हाउस,रोहतक की कम्पनी ने बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलते रहने के लिए अपनी सहायक पुस्तक(स्टूडेन्ट गाइड्स) की PDF तैयार की हैं जो कि हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी किए गए पाठ्यक्रम पर आधारित हैं। जोकि बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगी। स्टूडेन्ड गाइड्स की कक्षा 3 से 12 तक कि PDF धीरे धीरे आ रही हैं जिसमे से कक्षा 9 से 12 तक कि तैयार कर दी गई हैं और अध्यापकों को मुफ्त भेजी जा रही है | ये PDF बच्चों व अध्यापकों को निशुल्क दी जा रही हैं।
कोई अध्यापक या अभिभावक निशुल्क सहायक पुस्तक(स्टूडेन्ट गाइड्स) की PDF कैसे प्राप्त कैसे करे
कोई भी अभिभावक या अध्यापक स्टूडेन्ड गाइड्स की कक्षा 3 से 12 तक किसी भी कक्षा की PDF निशुल्क व्हाटसअप पर मंगवा सकता है । जिसके लिय आप बलविन्द्र अहलावत के व्हाटसअप नम्बर 9812161916 पर सम्पर्क कर सकते है |
No comments:
Post a Comment