Breaking

Thursday, April 16, 2020

विधायक कृष्ण लाल मिढ़ा ने परिवार सहित किया रक्तदान, कहा रक्तदान से बड़ा नहीं होता कोई दान

जीन्द 16, अप्रैल । कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन-2 की घोषणा की गई है। अब यह हमारा नैतिक फर्ज बनता है कि हम लॉक डाउन की पालना करें। इस लॉक डाउन के दौरान आमजन को रक्त की कमी नहीं रहे, इसके लिए जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा परिवार ने वीरवार को परिवार सहित नागरिक अस्पताल पहुंच रक्तदान किया। नागरिक अस्पताल प्रशासन ने भी विधायक परिवार के इस नैतिक कार्य को समझा और रक्त लेने में कोई देरी नहीं की। विधायक परिवार से स्वयं विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा, उनकी पत्नी किरण मिड्ढा, डा. अश्विनी मिड्ढा, ध्यान मिड्ढा, प्रिंसी कुमारी, करण कुमार, विधायक की बहन कोमल अरोड़ा ने रक्तदान किया। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाता है और इससे भारत की समृद्ध एवं संस्कारवान संस्कृति के दर्शन होते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते नागरिक अस्पताल में रक्त की कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए वो परिवार सहित रक्तदान करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वो लोक डाउन तथा सोशल डिस्टिेंसिंग के नियमों की पालना करें। विधायक ने कहा की राजनेता समाज का आइना होते हैं, इसलिए आज उन्होंने यह कदम उठाया है और वह आम जन को आह्वान करते हैं की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग स्वयं आगे आएं और रक्तदान करने का काम करें। विधायक की पत्नी किरण मिड्ढा ने कहा कि अब तक दुनिया भर के वैज्ञानिकों द्वारा रक्त का कोई भी विकल्प नहीं ढूंढा जा सका है। ऐसे में हमारा यह नैतिक फर्ज बनता है कि रक्तदान करें ताकि जरूरत के समय रक्त की आवश्यकता पडऩे पर जरूरतमंद के लिए रक्त की कोई कमी ना रहे। रक्तदान करके हम मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभा सकते हैं।

t

No comments:

Post a Comment