(अमन) कैथल- रणदीप सुरजेवाला ने कहा की खट्टर साहब अब आपने एक नया तुगलकी फरमान जारी कर यह कह दिया कि 1 साल तक हरियाणा के नौजवानों को नौकरी नहीं दी जाएगी।
आज कोरोना व लॉक डाउन का संकट है और आर्थिक संकट में दर-दर की ठोकरे खा रहा है नौजवान।
नौजवानों के पास गुण है, शिक्षा है और क़ाबलियत है पर रोजगार नहीं, पहले ही पिछले साढे 5 साल में आपने रोजगार के नाम पर केवल लॉलीपॉप हरियाणा के युवाओं को थमा रखा है। हजारों नौजवान नौकरी खो चुके हैं, और ऊपर से अब नया तुगलकी फरमान की 1 साल तक हरियाणा सरकार कोई नई नौकरी नहीं देगी।
हरियाणा का पढ़ा लिखा युवा जाएगा कहां?
मां बाप बच्चे को रोजगार, रोटी व अच्छा भविष्य कैसे देंगे? कृपया करके हमारी आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि इस प्रकार का अमानवीय, असंवेदनशील व अन्यायपूर्ण निर्णय हरियाणा के युवाओं से मत कीजिए। हरियाणा के युवाओं की नौकरियों पर प्रतिबंध और रोक मत लगाइए। नहीं तो हरियाणा का युवा जाएगा कहां?
और फिर आप सरकार में बैठे क्यों हैं?
क्या इस बात का जवाब देंगे कि आप एक पिता की मुश्किलात को समझ सकते हैं? एक बेरोजगार नौजवान की मुश्किलात को समझ सकते हैं? एक मां की तकलीफ को समझ सकते हैं जिसका पढ़ा-लिखा बेटा या बेटी घर में बैठा है? भगवान के लिए इस निर्णय को फौरन वापस लीजिए।
No comments:
Post a Comment