Breaking

Saturday, April 25, 2020

फोन कॉल पर गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाना प्रभारी ने मिसाल पेश करते हुए बच्चे के लिए केक भिजवाया

(मनवीर) गुरुग्राम- हेलो सर, आज मेरे बेटे का बर्थडे है, केक के लिए रो रहा है................

शुक्रवार को साइबर सिटी में ऐसा ही वाकया हुआ। शायद उस बच्चे के परिजनों को भी अहसास नहीं था कि बच्चे के लिए पुलिस अधिकारी को फोन करना उनके लिए इतना सुखद अहसास बन जाएगा।
हुआ यूं कि डीएलएफ फेज-2 क्षेत्र में रहने वाले पांच साल के बच्चे को अपना जन्मदिन मनाना था। लेकिन लॉकडाउन के चलते परिवार उसके लिए केक व पार्टी का इंतजाम नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान बच्चे के पिता ने डीएलएफ फेज-2 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर याकूब खान को फोन किया। उन्होंने एसएचओ को सारी बात बताई तो उन्होंने थोड़ा सा समय देने को कहा।

एसएचओ सर, आज मेरे बेटे का बर्थडे है। लॉकडाउन के कारण केक का इंतजाम नहीं हो पाया। इस वजह से वो रो रहा है। क्या कोई इंतजाम हो सकता है। लॉकडाउन की व्यस्त ड्यूटी के बीच शुक्रवार को आए इस फोन कॉल पर गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाना प्रभारी ने मिसाल पेश करते हुए बच्चे के लिए केक भिजवाया। पुलिसकर्मी खुद केक लेकर गए और माइक पर अनाउंसमेंट करते हुए बच्चे को मुबारकबाद दी।

No comments:

Post a Comment