Breaking

Showing posts with label गुड़गांव. Show all posts
Showing posts with label गुड़गांव. Show all posts

Monday, May 18, 2020

May 18, 2020

10 राष्ट्रीय राइफल के जवान राज सिंह खटाना की शहादत पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित

चंडीगढ़, 18 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज कश्मीर के डोडा क्षेत्र में आतंकियों से लड़ते हुए गुडग़ांव जिले के दमदमा गांव के रहने वाले 10 राष्ट्रीय राइफल के जवान राज सिंह खटाना की शहादत पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
         आज यहां जारी संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है जो विपरीत परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि जवान राज सिंह खटाना की शहादत का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।
         मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Wednesday, May 13, 2020

May 13, 2020

दि-रेवाड़ी केन्द्रीय सहकारी बैंक मोबाइल एटीएम की सहायता से गांव-गांव में बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध करवाने वाला प्रदेश का पहला बैंक - डा. बनवारी लाल

दि-रेवाड़ी केन्द्रीय सहकारी बैंक मोबाइल एटीएम की सहायता से गांव-गांव में बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध करवाने वाला प्रदेश का पहला बैंक - डा. बनवारी लाल

(मनोज) चण्डीगढ़,13 मई - हरियाणा के सहकारिता एवं अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि दि-रेवाड़ी केन्द्रीय सहकारी बैंक मोबाइल एटीएम की सहायता से गांव-गांव में बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध करवाने वाला हरियाणा प्रदेश का पहला बैंक बन गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस तरह का यह पहला प्रयास है और प्रदेश के दूसरे बैंकों में भी यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी।

मोबाइल वैन में एटीएम हुआ शरू

डा. बनवारी लाल ने मोबाइल वैन में लगाए गये इस एटीएम का उद्घाटन आज रेवाड़ी में बैंक परिसर में किया। उन्होंने कहा कि इस सेवा से ग्रामीणों को अब शहर में नहीं आना पड़ेगा और गांवों में ही इस मोबाइल एटीएम के माध्यम से उन्हें आसानी से धनराशि उपलब्ध हो सकेगी।
मंत्री ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया की प्रदेश के लगभग सभी सहकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को एटीएम की सुविधा देनी शुरू कर दी है । उन्होंने ने बताया कि कोविड-19 के चलते आमजन को बैंक की शाखा में आने में परेशानी हो रही है, ऐसे माहौल में बैंक की वैन द्वारा ग्राहकों को उनके गांव-कस्बों में ही एटीएम की सुविधा दी जायेगी जिससे लोगों को नकदी की कमी महसूस नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल एटीएम से किसी भी बैंक के उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं। 

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

विपक्ष पर हमले के साथ बचाव की अपील 

वहीं गत दिवस प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज वाले ऐलान पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह घोषणा करके विपक्ष के मुंह पर ताले जड़ दिए हैं, जो कल तक यह कह रहे थे कि 17 मई के बाद देश का क्या होगा। उन्होंने कहा कि इस आर्थिक पैकेज से देश के हर वर्ग को लाभ होगा।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री की उस अपील का पालन करने की जरूरत है, जिसमें यह कहा गया है कि नोवल कोरोना से बचाव के लिए घरों से निकलने पर मास्क का प्रयोग करें, किसी भी व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाकर रखें और बार-बार सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें, तभी जाकर हम नोवल कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।

इस मौके पर बैंक के महाप्रबन्धक श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में ग्राहक बैंक की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर दि गुडगाँव केन्द्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबन्धक श्री रामबीर यादव व दि महेन्द्रगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबन्धक श्री प्रशान्त यादव ने भी मोबाइल एटीएम द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Tuesday, May 12, 2020

May 12, 2020

गुरुग्राम जिला की ग्राम पंचायत पलड़ा की सरपंच मुनेश देवी ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए दिए 21 करोड़ रुपये

(मनोज)चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को आज गुरुग्राम जिला की ग्राम पंचायत पलड़ा की सरपंच मुनेश देवी ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 21 करोड़ रुपये की राशि का चेक भेंट किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्राम पंचायत की ओर से हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड के लिए दी गई राशि को एकत्रित करने के प्रयास हेतू पंचायत के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के अलावा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सामाजिक संगठनों के साथ-साथ पंचायतों का भी बेहतर सहयोग मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके तहत हरियाणा के जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहां पर स्वास्थ्य प्रबंधों को बेहतर किया गया है। उन्होंने प्रदेशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही प्रदेश कोविड-19 पर शिकंजा कसते हुए इस पर विजय पा लेगा।
जिला गुरुग्राम की ग्राम पंचायत पलड़ा की सरपंच श्रीमती मुनेश देवी ने कहा कि गांव के लोग सदैव ही संकट की घड़ी में योगदान देने में अग्रणी रहे है और गांव हमेशा सरकार के निर्णय के साथ मिलकर कदम उठाता रहा है।

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news


शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड मे दिए 17,55,200 रुपये के चैक 

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को आज शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने 17,55,200 रुपये के चैक हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड के लिए दिए। 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड के लिए 87,73,903 रुपये के चैक दिए थे। इस तरह उन्होंने अब तक मुख्यमंत्री को 1,05,29,103 रुपये के चैक हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड के लिए दिए हैं।

Monday, May 4, 2020

May 04, 2020

गुरुग्राम ट्रैफिक सिग्नल लाइट पर रखने लगे वाहन

(मनवीर) अब लॉकडाउन पार्ट-3 लागू होने के 42 दिन बाद थोड़ी छूट मिली। लाल, पीली और हरी बत्तियों वाली ट्रैफिक लाइट्स में मानो जान आ गई। एक रोज पहले तक इन बत्तियों का हमारे जीवन में कोई महत्व नहीं था, वहीं 42 दिन पहले इन बत्तियों का हमारे जीवन में जबरदस्त महत्व था क्योंकि यहा लगने वाला लम्भा जाम हमारे जीवन का अहम हिस्सा थी। आम शहरी में यह साहस कभी नहीं हुआ कि वह लाल बत्ती को फांद जाए..क्योंकि उसे डर था कि घर पर चालान पहुंच जाएगा। तो आम आदमी की लाइफ लाइन समझी जाने वाली ट्रैफिक लाइटें सोमवार से दोबारा काम करना शुरू कर चुकी हैं। यह एक संकेत है कि अब दोबारा जीवन पटरी कर सरपट दोड़ने को तैयार है हलाकि बढ़ते कोरोना मामले हमारे लिए चिंता का विषय है लेकिन अब जरूरत है हम कोरोना के खिलाफ हिम्मत और बचाव के साथ लड़े और अपने जीवन के निज कार्य करते रहे |

Saturday, May 2, 2020

May 02, 2020

रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड

(प्रवीन)रेवाड़ी। गुरुग्राम पुलिस कमीश्नर के कार्यालय में कार्यरत हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। हैड कांस्टेबल ने तीन दिन पहले दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित कापड़ीवास बॉर्डर पर सेक्टर-6 थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया था। ज्ञात है कि उस समय तो उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद मामला सुलझ गया था, लेकिन एक दिन पहले पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव द्वारा हैड कांस्टेबल को लेकर किए गए ट्वीट के बाद गुरुग्राम पुलिस ने हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। 

बता दें कि कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता देख 29 अप्रैल को डीसी यशेन्द्र सिंह ने एक से दूसरे जिले में प्रवेश करने वाले एमरजैंसी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के भी पास रद्द कर दिए थे। सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया था, क्योंकि दिल्ली व गुरुग्राम के पुलिसकर्मी रोजाना रेवाड़ी से अपडाउन कर रहे थे। इसके बावजूद गुरुग्राम के पुलिस कमीश्नर कार्यालय में कार्यरत रेवाड़ी के गांव ततारपुर ईस्तमुरार निवासी हैड कांस्टेबल 29 अप्रैल की दोपहर बगैर यूनिफार्म गाड़ी लेकर रेवाड़ी की सीमा में प्रवेश कर रहा था। सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना पुलिस ने उसे कापड़ीवास बॉर्डर पर रोक लिया था। इस दौरान अजीत नाम के एक सब इंस्पेक्टर के साथ हैड कांस्टेबल ने दुर्व्यवहार किया था। इतना ही नहीं काफी देर हंगामा भी किया था। बताया जाता है कि सेक्टर-6 थाना पुलिस उसी वक्त केस दर्ज कर रही थी, लेकिन उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद मामला सुलझा दिया गया था। हैड कांस्टेबल के खिलाफ रेवाड़ी एसपी ने गुरुग्राम कमीश्नर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। लेकिन इसी बीच 1 मई को पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ड्यूटी से लौट रहे एक पुलिसकर्मी के साथ सेक्टर-6 थाना पुलिस ने मारपीट की और उसे बाद में आइसोलेट भी कर दिया। इसके बाद तो मामला ओर गर्मा गया। गुरुग्राम कमीश्नर ने मामले में एक्शन लेते हुए हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

Monday, April 27, 2020

April 27, 2020

गुरुग्राम में दो कोरोना संभावित संक्रमित मरीजों की मौत

(मनवीर)गुरुग्राम- दो कोरोना संभावित संक्रमित मरीजों की मौत, इराकी नागरिक 17 अप्रैल को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुआ था | जबकि उड़ीसा के रहने वाला 52 वर्षीय सरफराज जिन्हें केंसर था और कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे |जिला प्रशासन कर रहा जांच की मौत का कारण कोरोना संक्रमण या फिर कुछ और.....

Sunday, April 26, 2020

April 26, 2020

गुरुग्राम में कंपनियां नहीं खुलेंगी, जुलाई तक वर्क फ्रॉम होम करना होगा, कब तक बढेगा लॉकडाउन


हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ से ख़ास बातचीत मे लॉकडाउन को लेकर कहा कि गुरुग्राम में कर्मचारियों को जुलाई अंत तक ‘घर से काम' करना होगा।


(मनवीर) गुरुग्राम -  देश दुनिया में काेराेना के बढ़ते प्रकोप के बीच गुरुग्राम स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनियों, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों और बीपीओ कार्यालयों को कोविड-19 संकट के चलते जुलाई अंत तक 'घर से काम' करना होगा। क्योंकि लॉकडाउन कब तक चलेगा और इसे किस तरह खत्म किया जाएगा, इसको लेकर अभी तक कोई साफ तस्वीर नहीं दिख रही है। हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा गुरुग्राम में कोरोना वायरस तेजी से पाव पसार है इसे देखते हुए सरकार ने सख्त फैसला लेना का मुड बनाया है। वहीं गुरुग्राम में रियल स्टेट की अनेक परियोजनाओं को सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने हुए निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति दे दी गई है।
कब तक बढेगा लॉकडाउन:-

वही अब देश भर मे 3 मई के बाद भी लॉक डाउन बढने की चर्चाओ ने जोर पकड़ लिया है | हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार अगले दो दिनों मे प्रदेशो के मुख्यमंत्रीओ से चर्चा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉक डाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय ले सकते है | अब तक देश मे कोरोना के केस निरंतर आ रहे है, जिसके मध्यनजर विशेषज्ञों की राय है कि लॉक डाउन को कुछ आर्थिक गतिविधियों के साथ आगे बढाया जाना चाहिए ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके | 

हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ की अपील :-

हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ अपील करता है कि जो भी केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार निर्देश दे उनका सख्ती दे पालन करे क्योकि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी | वही यदि सरकार लॉक डाउन बढ़ाने का न निर्णय ले तो भी हम सरकार का समर्थ करे | निसंदेह आज पुरे विश्व मे हिंदुस्तान के लॉकडाउन के चर्चे व कोरोना को रोकने के लिए उठाए गये कदमो की प्रसंशा हो रही है | आज जब देश भर मे दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है तब भी हम खुद दो गज दुरी रखे व यदि जरुरी न हो बहार न निकले व जहा भी काम करे तो सावधानी जरुर रखे ताकि जिन प्रयासों मे हम अब तक सफल हुए है उनमे पूर्णतया सफल हो | 

Saturday, April 25, 2020

April 25, 2020

फोन कॉल पर गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाना प्रभारी ने मिसाल पेश करते हुए बच्चे के लिए केक भिजवाया

(मनवीर) गुरुग्राम- हेलो सर, आज मेरे बेटे का बर्थडे है, केक के लिए रो रहा है................

शुक्रवार को साइबर सिटी में ऐसा ही वाकया हुआ। शायद उस बच्चे के परिजनों को भी अहसास नहीं था कि बच्चे के लिए पुलिस अधिकारी को फोन करना उनके लिए इतना सुखद अहसास बन जाएगा।
हुआ यूं कि डीएलएफ फेज-2 क्षेत्र में रहने वाले पांच साल के बच्चे को अपना जन्मदिन मनाना था। लेकिन लॉकडाउन के चलते परिवार उसके लिए केक व पार्टी का इंतजाम नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान बच्चे के पिता ने डीएलएफ फेज-2 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर याकूब खान को फोन किया। उन्होंने एसएचओ को सारी बात बताई तो उन्होंने थोड़ा सा समय देने को कहा।

एसएचओ सर, आज मेरे बेटे का बर्थडे है। लॉकडाउन के कारण केक का इंतजाम नहीं हो पाया। इस वजह से वो रो रहा है। क्या कोई इंतजाम हो सकता है। लॉकडाउन की व्यस्त ड्यूटी के बीच शुक्रवार को आए इस फोन कॉल पर गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाना प्रभारी ने मिसाल पेश करते हुए बच्चे के लिए केक भिजवाया। पुलिसकर्मी खुद केक लेकर गए और माइक पर अनाउंसमेंट करते हुए बच्चे को मुबारकबाद दी।

Thursday, April 23, 2020

April 23, 2020

गुड़गांव में प्रदेश का यह पहला नागरिक अस्पताल है, जहां रोबोट कोरोना पीड़ितों को दवाइयां व खाना पहुंचाएगा

(मनवीर) गुरुग्राम- कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए,  आए दिन देश के इंजिनियर नई नई खोज करने मे लगे इसी बचाव की दिशा में अब नया कदम उठाया है रोबोट का प्रयोग कर मरीजो तक भोजन व दवाई उपलब्ध करवाना । जी हाँ, अब गुरुग्नाराम के नागरिक अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीजों को दवा देने से लेकर खाना पहुंचाने तक का काम अब रोबोट करेगा। यह रोबोट अन्य आवश्यक चीजों को भी वार्ड के अंदर पहुंचाने में स्टाफ की मदद करेगा।
गुड़गांव में प्रदेश का यह पहला नागरिक अस्पताल है, जहां रोबोट कोरोना पीड़ितों को दवाइयां व खाना पहुंचाने के लिए मिला है। हस्पताल प्रसाशन द्वारा इसका  सफल ट्रायल भी किया जा चूका है। अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मरीजों को दवा देने, खाना देने के लिए अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ या अन्य कर्मचारियों को वार्ड में जाना पड़ता था। अब ये सब काम रोबोट करेगा। इसके अलावा वार्ड में यदि किसी चीज की जरूरत होगी, तो बाहर से रोबोट ही उसे लेकर अंदर जाएगा। इसके लिए अन्य स्टाफ को आइसोलेशन वार्ड में जा कर अपने आप को खतरे में डालने की जरूरत नहीं होगी।
इसके सफल परीक्षण के बाद अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इसे उपयोग में लाएंगे। यह रोबोट एक साथ कई काम कर सकता है। एक बार में पांच से अधिक कमांड देने पर भी यह एक बार में सभी काम कर लेता है।
तकनिकी रूप से इसे लेजर गाइडेड तकनीक के आधार पर विकसित किया गया है, जिस भी जगह पर रोबोट को इंस्टाल किया जाएगा, वहां का नक्शा पहले इसके प्रोग्राम में सेट कर दिया जाएगा। उसके बाद जरूरत के अनुसार कमांड देकर इसका उपयोग किया जा सकता हैं। रोबोट में नक्शे के साथ बिस्तर नंबर डालने पर यह कमांड मिलते ही यह बिस्तर पर भर्ती मरीज तक पहुंच जाएगा। यदि इस काम के दौरान रोबोट के आगे कोई अड़चन आती है, तो उसमें लगा सायरन बजने लगेगा, यदि कुछ देर प्रतीक्षा के बाद भी अड़चन नहीं हटती है, तो रोबोट अपने दूसरे सुरक्षित रूट पर चलकर गंतव्य तक पहुंचेगा।
आपको बता दें कि दि हाईटेक रोबोटिक्स कंपनी की ओर से सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में यह रोबोट उपलब्ध करवाया गया है। इससे पहले कंपनी ऐसे दो रोबोट आईटीबीपी को और एक रोबोट झज्जर स्थित एम्स अस्पताल में उपलब्ध करवा चुकी है।

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के भीतर मिले एक लाख अंतरिम मुआवजा

चंडीगढ़, 9 अप्रैल। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के अंदर अंतिम मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब के मुख्य सचिव व चडीगढ़ प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा लक्ष्मी बनाम यूनियन आफ इंडिया केस में दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसिड अटैक विक्टिम को घटना के पंद्रह दिम के भीतर एक लाख का मुआवजा देना सुनिश्चित करे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश को निर्देश दिया था कि एसिड अटैक की घटना सामने आने के तुरंत बाद विक्टिम को पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा जारी किया जाए व सरकार अपने खर्चे पर उसको तुरंत बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाए। इसके अलावा दो महीने के भीतर अन्य मुआवजा राशि का भुगतान भी किया जाए।
हाईकोर्ट ने यह आदेश तेजाब हमले के एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किए। इस मामले में बेंच ने सरकार को पिछली सुनवाई पर विक्टिम को मुआवजा के तीन लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट मित्र ने बेंच को बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी विक्टिम को अभी तक किसी भी तरह की कोई वित्तीय सहायता या इलाज की सुविधा नही दी गई।
अधिकारी इस मामले को सामान्य मामले की तरह लेकर लापरवाही से काम कर रहे हैं। बेंच ने इस पर सख्त रूप अपानते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में साफ कर चुका है विक्टिम को सरकार की तरफ से तुरंत निशुल्क इलाज व पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा दिया जाए तो सरकार इसकी पालना क्यों नहीं कर रही। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि वो दो सप्ताह के भीतर विक्टिम को मुआवजा देकर उसका निशुल्क इलाज निश्चित करे।