Breaking

Showing posts with label सोशल वायरल. Show all posts
Showing posts with label सोशल वायरल. Show all posts

Tuesday, May 26, 2020

May 26, 2020

चंडीगढ़ से करनाल जाते समय अम्बाला मे "मेरा आसमान संस्थान" के माध्यम से श्रमिकों के लिए चलाए जा रहे शिविर मे पहुचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

(मनोज)अम्बाला, 26 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना वायरस के बाद राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को उनके गृह जिलों में भेजने के लिए हरियाणा सरकार ने लगभग सौ विशेष रेलगाडिय़ां भेजने की व्यवस्था की है। इसके अलावा बसों के माध्यम से भी मजदूरों को निकट के राज्यों में भेजा जा रहा है। संकट की इस घड़ी में मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी इस नेक कार्य में सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री आज चंडीगढ़ से करनाल जाते समय अम्बाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर किंगफिशर पर्यटक स्थल के नजदीक अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे श्रमिकों के शिविर में रूके और उन्होंने श्रमिकों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
विधायक असीम गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अवगत करवाया कि 14 मई से ‘मेरा आसमान संस्थान’ के माध्यम से श्रमिकों के लिए यहां पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर तीनों समय का भोजन, चाय व पानी की पूरी व्यवस्था की गई है। जिन श्रमिकों को जूते या चप्पल इत्यादि की आवश्यकता है, वो भी उन्हें यहां मुहैया करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ यहां पर उनके स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है। यदि किसी श्रमिक को उपचार की आवश्यकता है तो उसे एम्बूलेंस के माध्यम से अस्पताल भी पंहुचाया जाता है।
        विधायक ने मुख्यमंत्री को इस बात की भी जानकारी दी कि श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजने के लिए यहां पर रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है तथा अब तक  लगभग 800 श्रमिकों का यहां पर रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिनमें से अधिकतर को रेल व बस मार्ग के माध्यम से भेजने का काम भी किया गया है। हमारा प्रयास है कि श्रमिक को सडक़  पर पैदल नहीं चलने दिया जाए। सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए हर संभव सहायता मुहैया करवाई जा रही है।
इस मौके पर संस्था के सचिव रितेश गोयल ने भी समय-समय पर करवाए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यो के बारे भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

Sunday, May 24, 2020

May 24, 2020

खरखोदा में फंसे प्रवासी मजदूर कर रहे हैं घर जाने की मांग


(पवन सैनी)सोनीपत ।24 मई जिला के उपमंडल खरखोदा में लोक डाउन के चलते डेढ़ सौ प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं 
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने 5 मई को रजिस्ट्रेशन भी करा रखा है रजिस्ट्रेशन करवाने के बावजूद दो बार एसडीएम खरखोदा से भी मुलाकात कर चुके हैं पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है आलोक निवासी बिहार ने हमें बताएं कि उन सभी ने 5 मई को ऑनलाइन घर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।आज करीब 20 दिन हो गए हैं ना तो उनके पास कोई एसएमएस आया है और ना ही समाधान हुआ है।

Friday, May 22, 2020

May 22, 2020

यदि आपका बच्चा निजी स्कुल जाता है तो ये आपके लिए जरुरी है

निचे पढने से पहले अभिभावक व रिटार्ड अधिकारी की बात जरुर सुने

स्पेशल रिपोर्ट (संजय) यदि आप अभिभावक और आपका बच्चा निजी स्कुल मे पढता है तो ये खबर आपके काम की है क्योकि आज कोरोना काल मे देश के वितीय हालात व हर घर के वितीय हालात डगमगा गये है, लेकिन बावजूद इसके हर माता पिता चाहता है कि मेरे बच्चे अच्छे से अच्छे स्कुल मे पढ़े व जीवन मे आगे पढ़े | चाहे इसके लिए माता-पिता को किसी भी हद तक संघर्ष क्यों न करना पड़े |

देश का गरीब से गरीब व अमीर से अमीर माता-पिता अपनी हैसियत से ज्यादा अच्छे स्कुल मे शिक्षा दिलवाना चाहते है, लेकिन अचानक आए कोरोना काल ने हर किसी के वितीय हालातों को हिला दिया है | इसलिए हम सबको उम्मीद बंधी की इन हालातों मे निजी संस्थान हमारी समस्या को समझेगे या सरकार समस्या को समझ कोई उचित कदम उठाएगी | लेकिन अब तक उठाए गये कदम ऊट के मुह मे जीरे समान तो है ही लेकिन वो कदम भी जमीनी स्तर पर होते नजर नही आ रहे |

अधिकारी ही बनते है निजी स्कूलों के प्रवक्ता 

यदि आपने ऊपर दी गई ऑडियो को पूरा सुना है तो इस बात मे कोई दो राय नही होनी चाहिय कि आज निजी स्कूलों के प्रवक्ता नेता या अधिकारी बने हुए नजर आते है | जिसका जवाब देने के लिए जरुरी है कि हम सब एक हो समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रयास करे तो निसंदेह हम बदलाव कर पाएगे | कुछ ऐसा ही जगह जगह देखने को आपको मिला होगा लेकिन ताजा अनुभव ये भी है

पंचकूला के सेंट ज़ेवियर स्कूल द्वारा फीस बढ़ाये जाने पर पेरेंट्स ने किया हंगामा

हम कर ही क्या सकते है 

जब भी कही इस समस्या के समाधान करने की बात आती है तो हर कोई यही कहता है कि आखिर हम कर ही क्या सकते है, लेकिन हम सबकुछ कर सकते है उसके लिए हम केवल पिछले एक महीने से प्रयास कर रहे है और आज हम इस नतीजे पर पहुचे है कि हम इस समस्या का स्थाई समाधान निकाल सकते है या निकाल रहे है या निकलता हुआ हमे नजर आ रहा है |

यदि समाधान है तो हमसे भी साँझा करे 

जब हम समाधान की बात करते है तो कहोगे की समाधान हमसे साँझा करो तो आप निचे दिए गये दो लिंक पर क्लिक करके पढ़े और यदि समझा पाए या इसके समाधान मे अपना रोल अदा करना चाहते है तो हमसे जरुर जुड़े ताकि समस्या का स्थाई समाधान किया जा सके |

नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़

हमने किया है ये यज्ञ शरू, आप भी आहुति डालो

निजी शिक्षण संस्थान समाजसेवा या निज हित व्यवसाय


बाकि पूरी डिटेल के साथ समाधान हम अगले दस दिन मे आपसे साँझा करेगे

Wednesday, May 20, 2020

May 20, 2020

करीब दो महीने के बाद व्हाट्सएप्प अपना पुराना फीचर फिर से ले कर आ रहा है।

करीब दो महीने के बाद व्हाट्सएप्प अपना पुराना फीचर फिर से ले कर आ रहा है। सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने लगभग दो महीने बाद भारत में अपनी 30 सेकंड की स्‍टेटस की सीमा को शुरू कर दिया है। एंड्रॉइड के लिए अपडेट वर्जन 2.20.166 को पहले ही शुरू कर दिया गया है।
2017 में इस फीचर को लाया गया जब व्हाट्सएप द्वारा एक नया स्टेटस फीचर लाया गया, जिससे यूजर्स फोटो, वीडियो और GIF अपलोड कर सकते हैं जो 24 घंटे तक स्‍क्रीन पर रहता है। लॉन्च के वक्‍त, व्हाट्सएप ने 90 सेकंड से लेकर तीन मिनट तक का वीडियो दिखाया।
इसके साथ ही, अगर वीडियो फाइल 16MB से बड़ी है, तो इसे अपलोड करने से पहले वीडियो को ट्रिम करने का विकल्प भी दिया गया है। बाद में इस सीमा को घटाकर 30 सेकंड कर दिया गया।
एक रिपोर्ट के अनुसार यह परिवर्तन केवल भारत में लागू किया गया था, और यह संभवतः सर्वर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ट्रैफिक को कम करने के लिए किया गया था। हम ये भी कह सकते हैं कि यह फेक न्‍यूज़ के ट्रैफिक को कम करने के ओर एक खास कदम था।
अब 2.20.166 बीटा अपडेट के साथ, व्हाट्सएप पुरानी 30 सेकंड की सीमा को शुरू कर रहा है। जब आप बीटा में अपडेट करते हैं तो आपको किया गया परिवर्तन मिलेगा, लेकिन इसे पुराने वर्जन के लिए भी सर्वर-साइड अपडेट के रूप में जारी किया जा सकता है और इसके लिए हर यूजर को थोड़ा वक्‍त लगेगा। यदि आप इस सुविधा को जल्‍दी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस अपडकट करने का ऑप्‍शन मिलेगा।

May 20, 2020

हिसार के इस शख्स के पास आया पीएम नरेन्द्र मोदी का फोन

हिसार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार जिले के दायरे में आने वाले मंडी आदमपुर के गांव सारंगपुर निवासी ओमप्रकाश से मोबाइल फोन के जरिए बातचीत की है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. चलिए बताते हैं आपको पूरा माजरा. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना तो आपको याद ही होगी, जिसके जरिए जरूरतमंद परिवारों को​ नि:शुल्क इलाज मिलता है।

बस ओमप्रकाश का इसी योजना के साथ जुड़ा रहना ही उनकी पीएम मोदी के साथ बातचीत का कारण बना । तीन महीने पहले तक सामान्य व्यक्ति की भांति जीवन व्यतीत कर रहे ओमप्रकाश का रुटीन था कि वो दिन-भर खेती-बाड़ी के काम में लगे रहने के साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारी निभाते रहते।
लेकिन तीन माह पहले अचानक गले में दर्द महसूस हुआ तो जांच करवाने के बाद पता चला कि गले का कैंसर है । बकौल ओमप्रकाश उन्होंने गले के दर्द को लेकर कहीं से देसी दवाइयां लीं तो कहीं अस्पतालों के चक्कर भी लगाए । फिर उन्हें पता लगा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से उनका फ्री इलाज हो सकता है।

चर्चा तो यह भी है कि ओमप्रकाश आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने वाला ओमप्रकाश देश का एक करोड़वां व्यक्ति हैं, लेकिन पता चला है कि पीएम मोदी ने कल ही कुछ और ऐसे लोगों से भी इसी प्रकार से बातचीत की है, जैसे ओमप्रकाश से. 

उनका भी आयुष्मान योजना के तहत नाम दर्ज था । ओमप्रकाश का हिसार के एक निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज शुरू हुआ जहां उसे एक सेक दिया जा चुका है और चिकित्सक जल्द ही उसके ऑपरेशन की तैयारी कर रहे हैं जो पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।

ओमप्रकाश के इलाज पर खर्च होने वाले एक-एक पैसे का भुगतान सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाएगा । ओमप्रकाश की खुशी का उस समय कोई ठिकाना न रहा जब उसे पता लगा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उससे फोन पर बात करेंगे।

इसकी सूचना उसे मंगलवार शाम 6 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय से आए एक फोन के माध्यम से लगी । रात 8.30 बजे जैसे ही ओमप्रकाश के फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैलो कहा तो एक बारगी तो ओमप्रकाश की आवाज नहीं निकली। ओमप्रकाश का कहना है कि प्रधानमंत्री ने अपनत्व भाव से उसका हालचाल पूछा। ओमप्रकाश खुद फोन नहीं रखते, उन्होंने अपने बेटे सुरेंद्र का नंबर ही आयुष्मान योजना में दे रखा था। पीएमओ से पहला फोन सुरेंद्र के पास ही आया।

बातचीत का जिक्र करते हुए ओमप्रकाश ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूछा कि इलाज के लिए उससे कितने रुपए लिए गए । इस पर ओमप्रकाश ने बताया कि उसे इलाज के लिए कोई पैसे नहीं देने पड़े और अस्पताल ने दवाइयां भी फ्री में दी हैं। प्रधानमंत्री ने ओमप्रकाश को भरोसा दिलाया कि वह घबराएंं नहीं, उनका पूरा इलाज किया किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने ओमप्रकाश से यह भी कहा कि वह इस योजना का अधिक से अधिक लोगों तक प्रचार करें ताकि दूसरे लोग भी इस स्कीम का लाभ उठा सकें।

Tuesday, May 19, 2020

May 19, 2020

जींद : सीआरएसयू में एक जुलाई से होंगी स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं


जींद। चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Ranveer Singh University) में परीक्षाओं के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय(university) के कुलपति प्रो. आरबी सोलंकी को सौंपने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक जुलाई से स्नातक व स्नातकोत्तर (Undergraduate and graduate) अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया है। परीक्षाओं की तिथि एक सप्ताह के अंदर विश्वविद्यालय की वेबसाइट(Website) पर डाल दी जाएगी। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो आरबी सोलंकी (VC Pro. RB Solanki) ने बताया कि परीक्षाओं के लिए डीन आफ एकेडमिक अफेयर, डीन आफ कॉलेज, कंट्रोलर आफ एग्जाम, राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल, डिप्टी रजिस्ट्रार एकेडमिक की एक कमेटी गठित की गई थी। 

सोशल डिस्टेंस के साथ होगे पेपर 

रिपोर्ट देखने के बाद फैसला लिया गया कि विद्यार्थियों कि शिक्षा बाधित न हो इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षाएं करवाई जाएंगी। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक राजेश बंसल ने बताया कि यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में करवाई जाएंगी। जिसमें प्रथम शिफ्ट का समय सुबह साढ़े नौ से साढ़े 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दो बजे से पांच बजे तक होगी। बड़े परीक्षा केंद्र जिसमें जींद, नरवाना व सफीदों के कॉलेज शामिल है। जहां इंफ्रास्ट्रक्चर की ज्यादा सुविधा है वहां पर 300 विद्यार्थियों का पेपर एक शिफ्ट में होगा व जिले के अन्य कॉलेजों में 200 विद्यार्थियों का पेपर एक साथ होगा। एक रूम में ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 छात्र बैठेंगे। जिसमें एक डेस्क छोड़कर दूसरे डेस्क पर एक छात्र ही परीक्षा देगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र का कमरा सैनिटाइज किया जाएगा । 

प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को किया प्रमोट, परिक्षाए बाद मे होगी 

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से किसी विद्यार्थी का नुकसान ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए परीक्षा पेपर में भी प्रश्नों में कुछ छूट दी गई है। पहले चार यूनिट में से पहला व नौवां प्रश्न करना अनिवार्य करना होता था परंतु अब छात्रों को कोई पांच प्रश्न आंसर शीट पर लिख सकते हैं। अंतिम वर्ष विद्यार्थियों की परीक्षाएं जुलाई अंतिम सप्ताह तक खत्म होंगी। जिसमें अंतिम वर्ष के छात्रों की रिअपीयर की परीक्षाएं इन परीक्षाएं खत्म होने के बाद करवाई जाएंगी। उन्होंने प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के बारे मैं बताया कि उन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में उनको प्रमोट कर दिया जाएगा। बाद में उनकी परीक्षा करवाई जाएगी। एग्जाम फार्म भरने की अंतिम तिथि पांच जून बिना लेट फीस के रहेगी व रिअपीयर के एग्जाम फार्म भरने की तिथि पांच जून ही होगी। उन्होंने बताया कि बीएड की परीक्षाएं अगस्त मे ली जाएंगी। प्रत्येक छात्र को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा वह अपने साथ पानी की बोतल व सैनिटाइजर साथ लेकर आ सकते हैं।

Monday, May 11, 2020

May 11, 2020

लॉकडाउन  में गौ तस्करो के हौसले बुलंद 




(कमल कांत शर्मा की रिपोर्ट)होडल गौ रक्षक दल  सूचना पर होडल  थाना  पुलिस ने हसनपुर पुल पर नाका लगाकर एक राजस्थान के आईसर कैंटर से 13 गौ वंस वरामद कर गऊशाला में छोड दिये पुलिस ने कैंटर चालक व् उसके साथी को ग्रिफ्तार कर के मामला दर्ज कर लिया है 
होडल विजयपाल A. S .I . ने जानकारी देते हुए बताया की गौ रक्षक दल के प्रधान भगतसिंह रावत ने सूचना दी की कोसी की तरफ एक कैंटर में गाय भरी है और वह हाइवे से निकलेगा सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रधान द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर हसनपुर चौक होडल के फ्लाई ओवर पर नाका लगाकर वहान चैक करने पर कैंटर ने सीधी नाके को टककर मारकर भागने लगा लकिन पुलिस ने व् गौ रक्षक दल के सदस्यों ने कैंटर चालक व् उसके साथी को दबोच लिया और जब कैंटर की तलाशी ली गई तो उसमे करीब डेढ़ दर्जन गाय निकली गायो को गौशाला छोड दिया है पकड़े  गये आरोपियों ने पुलिस पुछ ताछ में अपना नाम अखलाख पुत्र खुशीर्द निवासी अड़वर नहु बताया और दूसरे आरोपी ने शब्वीर पुत्र अजीम निवासी घाटमीका राजिस्थान  बताया और यह भी बताया की ये गाय आगरा से लेकर चले थे और महबूब पुत्र अर्जन  निवासी घाटमीका के पास  पहुचानी है 
जांच अधिकारी - विजयपाल A. S .I
-गौ रक्षक दल प्रधान - भगतसिंह रावत

Sunday, May 10, 2020

May 10, 2020

शिक्षण संस्थान की ज़मीन पर शमशान घाट नही बनने देगे – कुलवंत मलिक (प्रधान गैर शिक्षक संघ)

शिक्षण संस्थान की ज़मीन पर शमशान घाट नही बनने देगे, ज़िला प्रशासन तुगलकी फ़रमान वापिस ले – कुलवंत मलिक (प्रधान गैर शिक्षक संघ)

आज मीटिंग के बाद यूनिवर्सिटी कुलपति को शिक्षक व गैर शिक्षक संघ का सोपा गया ज्ञापन
चेयरमैन DDMA, रोहतक द्वारा जारी पत्र, जिसमे यूनिवर्सिटी की जमीन शमशान के लिए उपयोग करने के आदेश 

(विनय ) रोहतक-  महर्षि दयानंद विश्विध्यालय की ज़मीन पर ज़िला प्रशासन द्वारा शमशानघाट बनाने के आदेश पर आज यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ व गैर शिक्षक संघ ने ऑनलाइन मीटिंग कर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। गैर शिक्षक संघ के प्रधान कुलवंत मलिक से हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ ने ख़ास बातचीत की जिसमे मलिक ने बताया कि पिछले दिनों रोहतक ज़िला उपायुक्त आर एस वर्मा द्वारा  तुगल्की फ़रमान मीडिया के माद्यम से देखने मे आया है हमारे शिक्षण संस्थान की ज़मीन पर शमशान घाट बनाने की बात कही गई है जिसको विश्विध्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक किसी भी सूरत में सहन नही करेंगे। उनका कहना था कि ज़िला प्रशासन विश्वविद्यालय की ज़मीन पर शमशान घाट बनाने की बजाय कोई अन्य विकल्प तलाश करे।

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

अनुमति दी जाति है तो करेगे धरना प्रदर्शन 

कुलवंत मलिक ने बताया कि जिस जगह पर प्रशासन शमशान घाट बना रहा है वो एमडीयू की ज़मीन है और उसके पूर्व दिशा में ओमैक्श सिटी के रिहायशी मकान व फ़्लैट है। इस ज़मीन के पश्चिम दिशा में हॉस्टल है। उतर दिशा में स्कूल है व दक्षिण दिशा में कन्हेली गांव है। अगर नियमोंं की बात करें तो एक विश्वविद्यालय स्वायत्त शिक्षण संस्थान होता है और उसकी ज़मीन पर ज़िला प्रशासन का कोई अधिकार नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से जारी निर्देश के अनुसार भी कोरोना मृतकों के दाह संस्कार के लिए इस रिहायशी जगह पर शमशान घाट बनाना घातक सिद्ध होगा। बावजूद इसके यदि अनुमति दी जाती है तो हम किसी भी सूरत में एमडीयू की इस ज़मीन पर शमशान घाट नहीं बनने देगे। अगर ज़रूरत पड़ी तो विश्विध्यालय का शिक्षक व गैर शिक्षक संघ लोकडाऊन तोड़ कर सोशल डिस्टेंस के साथ प्रदर्शन करने से भी पीछे नही हटेंगे। जिसकी जिम्मेवारी विश्विध्यालय प्रसाशन व सरकार की होगी | इसी बारे मे आज ऑनलाइन मीटिंग करने बाद यूनिवर्सिटी के कुलपति को पत्र सोपा गया है |

Wednesday, May 6, 2020

May 06, 2020

रेवाड़ी पीतल नगरी ने दिखाई मिनी भारत की तस्वीर, 22 राज्यों के 19हजार से अधिक नागरिक करवा चुके घर वापसी के लिय पंजीकरण

(विनय) देश में पीतल नगरी के नाम से विख्यात प्रदेश के उद्यौगिक हबों में से एक रेवाड़ी में लॉकडाउन (Lockdown) में एक दूसरी तस्वीर देखने को मिली है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के 22 राज्यों के साढ़े 19 हजार से अधिक नागरिक अब तक प्रशासन के पास अपने घर वापसी के लिए पंजीकरण (Registration) करवा चुके हैं। जबकि इससे पहले भी जिला प्रशासन( District Administration) यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब सहित हजारों नागरिकों की घर वापसी करवा चुका है। 
इनमें 8249 व 7250 लोगों के साथ यूपी व बिहार टॉप पर हैं, जबकि सबसे कम दो नागरिक के साथ आंध प्रदेश का नाम सबसे कम वालों में है। एक अनुमान के मुताबिक हजारों की संख्या में प्रवासी नागरिक अब भी ऐसे हैं, जिन्होंने घर वापसी के लिए अभी तक प्रशासन के पास अपना पंजीकरण नहीं करवाया है। ऐसे में यदि इनमें हरियाणा के दूसरे जिलों के नागरिकों को भी शामिल कर लिया जाए तो रेवाड़ी में बाहर से आकर रहने वाले लोगों की संख्या का आंकड़ा लाखों में हो सकता है। 
प्रदेश सरकार की पहल पर जिला प्रशासन ने रेवाड़ी में रह रहे प्रवासी लोगों की घर वापसी के लिए जनसहायक हेल्प मी एप लॉच करने के साथ ही आनलाइन पंजीकरण के लिए साइट शुरू की थी। इसके लिए अब तक रेवाड़ी से 19500 से अधिक लोग अपना आवेदन कर चुके हैं तथा साइट खुली रहने से सूची में सैकड़ों की संख्या में नए नाम शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

प्रदेश के पांच शहरों से चलेगी श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेनें
प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी नागरिकों को भेजने के लिए चुने गए पांच शहरों में रेवाड़ी का नाम शामिल है। रेवाड़ी के अलावा रोहतक, भिवानी, अंबाला व हिसार स्टेशन से श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी।

किस प्रदेश के कितने नागरिकों ने करवाया पंजीकरण

यूपी
8249
बिहार
7250
मध्यप्रदेश
1999
पश्चिम बंगाल
463
झारखंड
430
उत्तराखंड
467
राजस्थान
219
जम्मू-कश्मीर

93
केरल
06
 आंध प्रदेश
02

तमिलनाडु
03
हिमाचल
12
चंडीगढ़
06
तेलंगाना
06
असम
12
कर्नाटक
05
छतीसगढ़
32
दिल्ली
50
ओडिशा
45
गुजरात
37
पंजाब
79
महाराष्ट्र
51
कुल 19524

Saturday, May 2, 2020

May 02, 2020

रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड

(प्रवीन)रेवाड़ी। गुरुग्राम पुलिस कमीश्नर के कार्यालय में कार्यरत हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। हैड कांस्टेबल ने तीन दिन पहले दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित कापड़ीवास बॉर्डर पर सेक्टर-6 थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया था। ज्ञात है कि उस समय तो उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद मामला सुलझ गया था, लेकिन एक दिन पहले पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव द्वारा हैड कांस्टेबल को लेकर किए गए ट्वीट के बाद गुरुग्राम पुलिस ने हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। 

बता दें कि कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता देख 29 अप्रैल को डीसी यशेन्द्र सिंह ने एक से दूसरे जिले में प्रवेश करने वाले एमरजैंसी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के भी पास रद्द कर दिए थे। सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया था, क्योंकि दिल्ली व गुरुग्राम के पुलिसकर्मी रोजाना रेवाड़ी से अपडाउन कर रहे थे। इसके बावजूद गुरुग्राम के पुलिस कमीश्नर कार्यालय में कार्यरत रेवाड़ी के गांव ततारपुर ईस्तमुरार निवासी हैड कांस्टेबल 29 अप्रैल की दोपहर बगैर यूनिफार्म गाड़ी लेकर रेवाड़ी की सीमा में प्रवेश कर रहा था। सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना पुलिस ने उसे कापड़ीवास बॉर्डर पर रोक लिया था। इस दौरान अजीत नाम के एक सब इंस्पेक्टर के साथ हैड कांस्टेबल ने दुर्व्यवहार किया था। इतना ही नहीं काफी देर हंगामा भी किया था। बताया जाता है कि सेक्टर-6 थाना पुलिस उसी वक्त केस दर्ज कर रही थी, लेकिन उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद मामला सुलझा दिया गया था। हैड कांस्टेबल के खिलाफ रेवाड़ी एसपी ने गुरुग्राम कमीश्नर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। लेकिन इसी बीच 1 मई को पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ड्यूटी से लौट रहे एक पुलिसकर्मी के साथ सेक्टर-6 थाना पुलिस ने मारपीट की और उसे बाद में आइसोलेट भी कर दिया। इसके बाद तो मामला ओर गर्मा गया। गुरुग्राम कमीश्नर ने मामले में एक्शन लेते हुए हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

Thursday, April 30, 2020

April 30, 2020

रिश्वत लेते 4 पत्रकार दबोचे, यमुनानगर में चला रहे थे ब्लैकमेलिंग का खेल

(मनजीत) रिश्वत लेते 4 बड़े मीडिया हाउस से सम्बंधित पत्रकार दबोचे, यमुनानगर में चला रहे थे ब्लैकमेलिंग का खेल। बताया जा रहा है कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने दर्ज कराया है मामला, अधिकारी से  ₹200000 की डिमांड की थी ,₹50000 लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
रंगे हाथो पकड़े गए पत्रकारों में तिलक, बाबा, सोनी व प्रदीप शामिल। सिटी थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला।
इनके समर्थन में रात को 10:30 बजे यमुनानगर के पत्रकार एकत्रित होकर एसपी से उनके निवास पर मिलने भी गए, लेकिन वे नहीं मिले।

Saturday, April 25, 2020

April 25, 2020

फोन कॉल पर गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाना प्रभारी ने मिसाल पेश करते हुए बच्चे के लिए केक भिजवाया

(मनवीर) गुरुग्राम- हेलो सर, आज मेरे बेटे का बर्थडे है, केक के लिए रो रहा है................

शुक्रवार को साइबर सिटी में ऐसा ही वाकया हुआ। शायद उस बच्चे के परिजनों को भी अहसास नहीं था कि बच्चे के लिए पुलिस अधिकारी को फोन करना उनके लिए इतना सुखद अहसास बन जाएगा।
हुआ यूं कि डीएलएफ फेज-2 क्षेत्र में रहने वाले पांच साल के बच्चे को अपना जन्मदिन मनाना था। लेकिन लॉकडाउन के चलते परिवार उसके लिए केक व पार्टी का इंतजाम नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान बच्चे के पिता ने डीएलएफ फेज-2 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर याकूब खान को फोन किया। उन्होंने एसएचओ को सारी बात बताई तो उन्होंने थोड़ा सा समय देने को कहा।

एसएचओ सर, आज मेरे बेटे का बर्थडे है। लॉकडाउन के कारण केक का इंतजाम नहीं हो पाया। इस वजह से वो रो रहा है। क्या कोई इंतजाम हो सकता है। लॉकडाउन की व्यस्त ड्यूटी के बीच शुक्रवार को आए इस फोन कॉल पर गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाना प्रभारी ने मिसाल पेश करते हुए बच्चे के लिए केक भिजवाया। पुलिसकर्मी खुद केक लेकर गए और माइक पर अनाउंसमेंट करते हुए बच्चे को मुबारकबाद दी।

Thursday, April 23, 2020

April 23, 2020

बाल कलाकार आर्ट एंड क्राफ्ट कला पर आजमा रहे हाथ

(संजय) जींद :  वुड स्टॉक पब्लिक स्कूल जींद के विद्यार्थी बाल कलाकारों ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी पर अपने उत्कृष्ट ड्राइंग बनाकर अपनी बेहतर कलाकारी का परिचय दिया है।  स्कूल के विद्यार्थी ऑनलाइन क्लासेज से जो समय बचता है उसमें आर्ट एंड क्राफ्ट कला पर अपना हाथ आजमा रहे हैं। विद्यार्थियों ने अनेक मोटीवेटिंग स्केच, कलर्ड स्केच बनाकर बेहतर कलाकार होने का परिचय दिया।

इन कलाकारों में आयुष, अल्विन हार्दिक ,देवांश श्रीनिका, अंशु ,जयंत, मिहिर ,मेरी प्रमुख हैं । इन बच्चों ने स्टे होम, स्टे सेफ और टू बेस्ट एट होम समय का सदुपयोग करें । घर पर रहें व कुछ रचनात्मक कार्य करें तथा समाज के लिए एक मिसाल कायम करें । विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ गणेश कौशिक ने कहा है की बेहतर समय है कि बच्चे घर पर रहकर इस प्रकार के रचनात्मक वह समाज के मोटिवेशन के लिए ऐसे कार्य करें जिससे समाज को प्रेरणा मिले । बच्चों ने  संयुक्त रूप से बचाव में ही सुरक्षा है का संदेश दिया है जो कि प्रशंसनीय है ।

Thursday, April 16, 2020

April 16, 2020

जींद के डीएसपी के गनमैन ने सोटे से हमला कर की पत्नी की हत्या

हिसार, 16 अप्रैल।
जींद में कार्यरत एक डीएसपी के गनमैन ने सोटे पर चेहरे से वार करके पत्नी की हत्या कर दी। इस दौरान मौके पर मृतका का तीन साल बेटा भी मौजूद था। वारदात हरियाणा के हिसार जिले में अंजाम दी गई। आरोपी विक्रम जींद के डीएसपी कप्तान सिंह का गनमैन था। वारदात वीरवार सुबह घरेलू झगड़े के चलते अंजाम दी गई। जब घटना घटी तो आरोपी का तीन साल का बेटा मौके पर मौजूद था। विक्रम ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने इस वारदात की सूचना स्वयं फोन करके अपने परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस ने विक्रम को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। मिली जानकारी के अनुसार,कांस्टेबल विक्रम हाउसिंग बोर्ड में किराए के मकान में पत्नी रिंकू और तीन साल के बेटे के साथ रहता है। वीरवार सुबह करीब छह बजे किसी बात को लेकर विक्रम का पत्नी रिंकू के साथ झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान विक्रम ने अपनी पत्नी के चेहरे पर सोटे से वार कर दिया। उसने एक साथ कई वार किए,जिस कारण रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी दौड़े आए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हिसार डीएसपी अशोक कुमार,सिटी थाना एसएचओ विनोद कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतका का नाम रिंकू है और वह अपने पति विक्रम के साथ किराये पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में रहती थी। पति विक्रम जींद में डीएसपी का गनमैन है। वह अपने घर हिसार आया हुआ था। इन दिनों आरोपित रोजाना आवागमन कर रहा था। सुबह करीब सात बजे ही विक्रम का अपनी पत्नी रिंकू के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विक्रम शराब के नशे में था और उसने ताव में आकर अपनी पत्नी के सिर पर चोट मार दी। चटनी कूटने वाले सोटे से इतनी तेजी से वार किया गया कि कुर्सी पर बैठी रिंकू खड़ी ही नहीं हो सकी। खून इतना बह गया कि उसके वहीं पर प्राण निकल गए। जब तक डॉक्टरी मदद मिलती तब तक देर हो चुकी थी। मृतका रिंकू का एक साढ़े तीन साल का बच्चा भी है। मां के साथ क्या हुआ है मासूम शायद इस बात को नहीं समझ पाए मगर उसके सिर से मां का साया हमेशा के लिए छिन गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पड़ोसियों ने ही परिवार को विक्रम और रिंकू के झगड़े के बारे में सूचित किया। मृतका रिंकू के भाई प्रदीप ने उपरोक्त बयान के साथ पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बहन रिंकू की शादी देवास गांव में की थी और वे खुद गोगलपुर गांव के निवासी है।

Tuesday, April 14, 2020

April 14, 2020

अनूठा बंधन लॉकडाउन मे रात 8 बजे स्पेशल कोर्ट खुलवाकर रोहतक के लड़के की मैक्सिको की लड़की से शादी

डीएम ने रात 8 बजे स्पेशल कोर्ट खुलवाकर रोहतक के लड़के की मैक्सिको की लड़की से करवाई शादी लॉकडाउन के चलते शादी अटकी हुई थी,मजिस्ट्रेट को सूचना मिली तो कोर्ट खुलवाया और शादी कराई मैक्सिको से टूरिस्ट वीजा पर रोहतक आई थी लड़की,नागरिकता के चलते नहीं हो पाई थी शादी


रोहतक। लॉकडाउन के दौरान लोग विदेश जाने ही नमेहीं उसके नाम तक से कतराने लगे हैं। ऐसे समय में रोहतक की सूर्य कॉलोनी के निरंजन कश्यप ने विदेशी युवती के साथ अपने प्यार को परवान चढ़ाया। तीन साल पहले मैक्सिकन लड़की से ऑनलाइन हुई दोस्ती के बाद अब लॉकडाउन में दोनों ने रोहतक की जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सोमवार रात 8 बजे शादी की रस्में पूरी की। जिला मजिस्ट्रेट आरएस वर्मा ने स्पेशल रात 8 बजे कोर्ट खुलवाकर उन्हें शादी के बंधन में बंधवाया। इस मौके पर लड़के के पिता और लड़की की मां बतौर गवाह प्रस्तुत हुई। डीसी ऑफिस के कुछ कर्मचारी इस अनोखी शादी के मौके पर मौजूद रहे।
सभी ने हमारा सहयोग दिया
निरंजन ने कहा कि इस बात की खुशी है कि सभी ने हमारा सहयोग किया और हम शादी के बंधन में बंध सके। निरंजन और मैक्सिकन मूल की लड़की डाना जोहेरी ओलिवेरोस क्रूज की दोस्ती 2017 में ऑनलाइन स्पेनिश लैंग्वेज का कोर्स करते हुए हुई। निरंजन ने पहले होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया हुआ था। इसके बाद उसने ऑनलाइन लैंग्वेज कोर्स में दाखिला ले लिया। 2017 में वह लड़की से मिलने मैक्सिको भी गया। नवंबर 2018 में लड़की डाना मैक्सिको से टूरिस्ट वीजा पर मां मिरियम क्रूज टोरेस के साथ रोहतक पहुंची। उस समय निरंजन के जन्मदिन पर ही सगाई की रस्मों को पूरा कर लिया गया, लेकिन शादी में नागरिकता अड़चन बनी हुई थी। ऐसे में मंजूरी के लिए जिला मजिस्ट्रेट के यहां पर अप्लीकेशन लगाई गई। जिला मजिस्ट्रेट की ओर से लॉकडाउन से पूर्व शादी पर किसी को परेशानी न हो, इसके लिए पब्लिक नोटिस निकलवाया गया। अब लॉकडाउन के चलते शादी की रस्में अटकी हुई थी। जैसे ही जिला मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना मिली तो सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद रात में 8 बजे अपना कोर्ट खुलवाया और शादी हुई।
24 अप्रैल को लड़की की मां को जाना था वापस,अब 5 मई की फ्लाइट की बुक
निरंजन कश्यप के पिता श्याम कुमार ने बताया कि 11 फरवरी को यहां पर डाना अपनी मम्मी के साथ आई थी। सोचा था एक महीने में काम पूरा हो जाएगा, लेकिन लॉकडाउन के चलते सब अटका हुआ था। इसके चलते 24 अप्रैल को जो फ्लाइट बुक की गई थी, वह भी बदलकर 5 मई तक करवा दी है। असल में मैक्सिको में इनके पिता, छोटी बहन और दादी के अलावा परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। वहां भी कोरोनावायरस का असर है। कानूनी पेचिदगियों को दूर कर वापस लौटना जरूरी था। अब लॉकडाउन के दौरान शादी समारोह का भी ठीक से आयोजन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि डाना रोहतक में आकर रम गई है और घर के सभी काम भी खुद करती है।

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

लोगो को समझाने यमराज आया धरती पर

जींद / जुलाना : आज 16 दिन हो गए हैं, पूरे देश और प्रदेश में लॉक डाउन के चलते लोग तरह तरह से अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं । प्रशासन ओर सरकार भी लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के हिदायत दे रही है।

ऐसे में गांव की गलियां भी सुनी नजर आ रही हैॆ, और जो कुछ लोग अपने घरों से बहार निकलते है उनके लिए जुलाना से साथ लगते गांव उगालन में एक बहरूपिया परिवार ने भी लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।
उन्होंने अपना रूप यमराज का धरा है और गली-गली जाकर लोगों को माननीय प्रधानमंत्री के उस आह्वान की याद दिला रहे हैं कि आप कोरोना जैसी महामारी के दौरान अपने घरों में रहें और सरकार का जो लॉक डाउन किया हुआ है उसका पालन करें। यह बहरूपिया गली-गली गांव-गांव जाकर लोगों में यमराज का रूप दिखा रहे हैं और कहते हैं कि यमराज आ जाएगा अगर घर से बाहर निकले इस प्रकार की पहल से ग्रामीण भी और बच्चे भी काफी जागरूक होते नजर आ रहे हैं।
बहरूपिये का कहना है की माननीय प्रधानमंत्री का आदेश लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है ओर सभी को लॉक डाउन का पालन करना चाहिए ।हम भी अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करना चाहते है ओर यमराज बन समझाने का प्रयास कर रहे हैं।