स्पेशल स्टोरी (नेहा)- कोरोना कहर अब ठहर, हम उम्मीद करते है कि जल्द ही कोरोना देश व प्रदेश से चला जाएगा | आज अच्छी खबर आई कि प्रदेश मे रोहतक और गुरुग्राम को छोड़ बाकि 20 जिलो से कोई नया कोरोना केस नही मिला | लेकिन आज कल आम चर्चा का विषय यही है कि कोरोना के बाद जीवन मे क्या क्या बदलाव होने वाले है | जिसमे सबसे मुख्य है निजी कम्पनियो मे वर्क फ्रॉम होम काफी प्रचलित होने की संभावना है क्योकि इस कोरोना काल मे काफी कम्पनियो ने ये माना है कि वर्क फ्रॉम होम से भी वो सब काम किया जा सकता है जो ऑफिस आने के बाद किया जाता है |
वही जानकारों की माने तो कोरोना काल खत्म होने के बाद भी कुछ महीने तक आम जनता मे वायरस के प्रति खौफ रहेगा जिसके मध्यनजर कपड़ा उधोग ने कपड़ो के साथ डिज़ाइनर या मैचिग मे मास्क बनाने की तैयारी कर दी है | जी हाँ, हो सकता है जब आप बाजार मे नए सूट, शाडी या पेंट कमीज लेने जाए तो आपको साथ मे मास्क जरुर मिले | हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ अपील करता है कि कोरोना काल के बाद आप और हम यदि मास्क का प्रयोग अपने जीवन मे करने की आदत बना ले तो इसके फायदे बहुत है लेकिन नुकसान कोई नही |
अगले आर्टिकल मे इसके फायदों का जिक्र करेगे तब तक आप भी हमसे साँझा करे इस बारे अपनी राय आप हमे ईमेल करे haryanabulletinnews@gmail.com
No comments:
Post a Comment