Breaking

Thursday, April 23, 2020

सिरसा: किसान व्यापारियों के लिए आगे आया डेरा सच्चा सौदा

रामफल सिरसा : (डेरा सच्चा सौदा) करोना महामारी के चलते हुए एक बार फिर डेरा सच्चा सौदा ने अपना योगदान दिया इस समय जब सारी दुनिया करोना महामारी से लड़ रही है ठीक उसी समय डेरा सच्चा सौदा ने  किसान व्यापारियों के हित को ध्यान रखते हुए आगे आकर अपना योगदान दिया और सरकार का साथ देते हुए अपने पास मौजूद शैडो प्रयोग करने की अनुमति दी | यहाँ पर इस समय गेहूं खरीद सेंटर बनाया गया हैं, जहा आस पास के किसान सोशल डिस्टेंस रखते हुए अपनी फसल व्यापारियो के माद्यम से बेच सकते है , यहां पर डेरे की तरफ से आने वाले सभी व्यापारियों के लिए लंगर पानी शौचालय की मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है जिससे यहा पर आने वाला हर व्यापारी खुश नजर आया और ऐसी व्यवस्था के लिए डेरा मैनेजमेंट का बहुत-बहुत धन्यवाद किया | 

ज्ञात  है किरा सच्चा सौदा इसके अलावा सन 1950 से मानवता भलाई के कार्य समाज हित में करता आ रहा है जिसमें की 134 मानवता भलाई के काम किए जाते हैं संत डॉक्टर  गुरमीत राम रहीम जी इंसा  द्वारा बनाई गई  ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स  देश भर मे ब्लड डोनेशन कैंप लगाने के लिए जानी जाती है | आज पूरी  कोरोना महामारी युग मे दुनिया में डेरे के सेवादारों द्वारा गरीब लोगों को राशन दिया जा रहा है व अपने-अपने शहर को सेवादारों द्वारा सेनीटाइज किया जा रहा है | इस मुश्किल समय में डेरा सच्चा सौदा द्वारा जो योगदान दिया जा रहा है वह सराहनीय है |

डेरा प्रेमिओ की द्वारा किये जा रहे प्रयासों की आने वाले  व्यापारी  और किसान प्रसंशा कर रहे है व उनके द्वारा किए गए कामों को मान सम्मान दे रहे हैं | हरियाणा बुलेटिन न्ययूज़ आम जनमानस व देश की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओ से अपील करता है कि आज कोरोना काल के समय हर तरह के मतभेद भुला डेरा सच्चा सौदा की तरह काम समाज हित के लिए आगे आना चाहिए |

No comments:

Post a Comment