Breaking

Tuesday, April 21, 2020

हरियाणा सरकार के लिए एक और बुरी खबर, पंचकूला में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव


पंचकूला। (ब्यूरो न्यूज़ ): शहर से सोमवार सुबह कोरोना का एक और मामला सामने आया।जिसने पंचकूला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया क्योंकि पंचकूला में कोरोना के मामले घटने की बजाय बढ़ते जा रहे हैं।
अब पंचकूला में कोरोना के कुल 18 मामले हो गए हैं जिनमें से दो महिलाएं ठीक हो चुकी है अब इन 16 मामलों में से 9 लोग पंचकूला के सेक्टर 15 के एक ही परिवार के सदस्य हैं जबकि 7 जमाती हैं जो कि राजस्थान के सीकर में जमात लगा कर आए थे आज करोना का जो मामला सामने आया है वह पिंजौर के नया नगर का मामला है जिसमें युवक को ना तो खांसी है और ना ही बुखार वह सिरमौर में जमात लगा कर आया था हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जब उसे क्वॉरेंटाइन किया गया था तो उसकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और अब दोबारा उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसे पंचकूला के सेक्टर छह स्थित सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है।पंचकूला के जिला उपयुक्त मुकेश आहूजा ने लोगों से सरकार के आदेशों की पालना करते हुए घर में रहने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment