Breaking

Showing posts with label पंचकुला. Show all posts
Showing posts with label पंचकुला. Show all posts

Wednesday, May 20, 2020

May 20, 2020

पंचकूला के सेंट ज़ेवियर स्कूल द्वारा फीस बढ़ाये जाने पर पेरेंट्स ने किया हंगामा

पंचकूला 20 मई (मनोज) सेंट ज़ेवियर स्कूल सेक्टर 20 पंचकूला मैनेजमैन्ट द्वारा स्कूल फीस दिए जाने की बात पर पेरेंट्स ने स्कूल गेट पर पहुंचकर किया हंगामा,

पेरेंट्स का आरोप कंप्यूटर फीस सहित 3 महीने की फीस मांग रहे हैं स्कूल संचालक,

जबकि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर सिर्फ वर्कशीट भेजकर खाना पूर्ति की जाती है और बताया तक नही जाता,
इसके अलावा अभिभावकों का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान उन्हें पूरी सैलरी भी नही मिली,तो ऐसे में भला 3 महीने की फीस कैसे दे सकते हैं।

Wednesday, May 13, 2020

May 13, 2020

कोरोना से बचाव को पुलिस मुख्यालय, पंचकूला स्थित सीआईडी भवन के प्रवेश द्वार पर लगी टच-फ्री सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन

कोरोना से बचाव को पुलिस मुख्यालय, पंचकूला स्थित सीआईडी भवन के प्रवेश द्वार पर लगी टच-फ्री सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन

(मनोज)चण्डीगढ़,13 मई - हरियाणा के सीआईडी विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय, पंचकूला स्थित सीआईडी भवन के प्रवेश द्वार पर एक टच-फ्री सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन लगाई गई है ताकि कार्यस्थल पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता और सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस टच-फ्री सैनिटाइजर मशीन के पम्प को पैर से दबाने से उपयोगकर्ताओं के हाथों में सैनिटाइजर आ जाता है।
पुलिस कर्मी कोविड-19 के प्रकोप के दौरान भी अपने कर्तव्यों का निरन्तर निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में कोविड के प्रसार को रोकने और पुलिस कर्मियों की स्वच्छता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्यस्थल पर ऐसी मशीन लगाया जाना आवश्यक हो गया था। जरुर पढ़े- चीन को छोड़ो - हरियाणा आओ, 60 अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां हरियाणा मे निवेश की इच्छुक-मनोहर लाल HaryanaBulletinNews

Thursday, April 30, 2020

April 30, 2020

ज्ञान चन्द गुप्ता ने किया 20 से अधिक पुलिस कर्मियों को सम्मानित

पंचकूला (रितेश महेश्वरी)  30 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र अभयपुर के पार्क में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना वाॅरियर्स पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों एवं लाॅकडाउन में जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहंुचाने करवाने वाले स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। उन्होंने इन योद्वाओं को प्रशस्ति पत्र, सुरक्षा उपकरण किट एवं फल भेंट किए और उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों के साथ अभिनन्दन किया।
श्री गुप्ता ने इन योद्वाओं का सम्मान करते हुए कहा कि हमारा जीवन इन लोगों के कारण सुरक्षित है। ये कोरोना वाॅरियर्स दिन रात अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा के लिए तत्पर हैं। सफाई कर्मी संबधित क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सबसे बड़ा योगदान दे रहे है। इसके साथ सेनीटाइजेशन का कार्य करके हमें सुरक्षित करने में सराहनीय कार्य कर रहे है। इसलिए हमें ऐसे लोगोें को पूर्ण सुरक्षा उपकरण किट उपलब्ध करवाने के साथ साथ अन्य सेवाओं के लिए भी आगे आना चाहिए। 
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जिला के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर बेहतर प्रयास कर रहा है। अब तक अधिकांश पोजिटिव मामले ठीक हो गए हैं केवल 5 मामले ही उपचाराधीन है। पंचकूला शीघ्र ही कोरोना मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान पुलिस कर्मी भी निरंतर मुस्तैदी से डयूटी देने के अलावा लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को यह समझना चाहिए कि पुलिस कर्मी उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए सचेत कर रहे है। इस प्रकार जिला के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने में पुलिस एवं सफाई कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई है। 
  श्री गुप्ता ने 20 से अधिक पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं सोरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा 26 सफाई कर्मियों को जुते, जुराब, सेनीटाईजर, दस्ताने, मास्क, फल एवं प्रशस्ति पत्र देकर मान बढाया। उन्होंने सोशल डिस्टेंस के साथ लाईनों में खड़े हुए कोरोना वाॅरियर्स का फुलों की बरसात कर सम्मान किया।  उन्होंने इंसीडेंट कमाण्डर भगत सिंह, डीसीपी सतीश कुमार, एसडीई इलैक्ट्रीकल मिथुन काकरान, पुलिस इंसपैक्टर दलीप सिंह, इंचार्ज गुलाब सिंह, एएसआई रमेश चंद सहित पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।   
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, जिला युवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष संदीप यादव, सम्भु गुप्ता, सतीश रोहिल्ला, जसवंत नम्बरदार, रमेश, प्रेमपाल भी मौजूद रहे। 

Wednesday, April 29, 2020

April 29, 2020

पंचकुला कोरोना संदिग्ध मरीज़ ने आईसोलेशन वार्ड से मारी छलांग

(रितेश महेश्वरी) पंचकुला सेक्टर 6 सिविल हस्पताल में कोरोना  संदिग्ध मरीज़ ने सुसाइड किया । मरीज ने तीसरे फ्लोर के आईसोलेशन वार्ड  से छलांग मारी | डॉक्टरों ने मृत घोषित किया | पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Tuesday, April 28, 2020

April 28, 2020

ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने मीडिया कर्मियों को PPE किट देकर किया सराहनीय कदम : श्री ज्ञान चंद गुप्ता अध्यक्ष हरियाणा विधान सभा

(रितेश महेश्वरी) ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने कोरोना कॉल में कार्यरत मीडिया कर्मियों को उनके कर्तव्य का पूरी निष्ठा से निर्वाह  करने को पीपीई किट देने की सबसे पहले शुरुआत की । ट्राइसिटी प्रेस क्लब के चेयरमैन विक्रांत बाबा ने बताया कि कोरोना योद्धा मीडिया की सुरक्षा हेतु पीपीई किट हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने शुरुआत की । क्लब के अध्यक्ष डॉ  स्वास्तिक शर्मा व संगठन सचिव हरदीप सिंह ने बताया कि लगभग 50 पीपीई  किट जो फील्ड में इस वक्त  मीडिया कर्मी  कार्यरत है उनको  उनके स्थान पर जाकर वितरित की जा रही है ।लॉकडाऊन का पालन का पूरी तरह से करते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा ने कि ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने सबसे पहले  अपने मीडिया कर्मियों की सुरक्षा हेतु पीपीई किट बांट कर सराहनीय कार्य  किया है । और प्रशंसा करते  हुए कि ट्राइसिटी प्रेस क्लब समय-समय पर मीडिया कर्मियों के लिए अच्छे कार्य करते रहते हैं। 
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ स्वातिक शर्मा ने कहा कि जो मीडिया कर्मी फील्ड में  कार्यरत हैं उनमें से कुछेक को मौके पर दी गई जबकि अन्य को  उनके स्थान पर जाकर दी गई  । संगठन सचिव हरदीप सिंह व सर्व जीत सिंह ने कहा कि मौके पर चंद्रपाल राणा दैनिक सवेरा ,शिव कुमार वर्मा ट्राइसिटी न्यूजलाईन,  अच्छेलाल हिमाचल दस्तक, मनोज शर्मा  पोलखोल न्यूज़, राहुल अर्थ प्रकाश, हरदीप सिंह टीपीसी न्यूज़ , सर्वजीत सिंह हिंददर्शन हलचल को पीपीई किट वितरित की गई इनके अलावा विजेश शर्मा भारत 9चैनल,  मोनिका शर्मा अल्फा न्यूज़, डॉ विनोद शर्मा चंडी भूमि , श्री कांत हिम प्रभा , राणा ओबराय राष्ट्रीय खोज,  कुलवीर दीवान जी न्यूज़ , अजीत कौशल व अनील आज समाज, तारा एम एच 1,  कुलवान सिंह  बीबीस टरोंटो, प्रदीप , सवरपाल स्टार न्यूज़ ,राजीव दिल्ली दूरदर्शन , विशाल ऐंगरीश , न्यूज़24, विजय बराड़ न्यूज़18, यशपाल रावत टाइम्स नाउ, सुखविंदर सिंह आज दी आवाज  वैशाली चौधरी PTC को दी गई हैं । इस अवसर पर ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने एक नारा दिया  भारत जगाओ कोरोना भगाओ।

Tuesday, April 21, 2020

April 21, 2020

हरियाणा सरकार के लिए एक और बुरी खबर, पंचकूला में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव


पंचकूला। (ब्यूरो न्यूज़ ): शहर से सोमवार सुबह कोरोना का एक और मामला सामने आया।जिसने पंचकूला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया क्योंकि पंचकूला में कोरोना के मामले घटने की बजाय बढ़ते जा रहे हैं।
अब पंचकूला में कोरोना के कुल 18 मामले हो गए हैं जिनमें से दो महिलाएं ठीक हो चुकी है अब इन 16 मामलों में से 9 लोग पंचकूला के सेक्टर 15 के एक ही परिवार के सदस्य हैं जबकि 7 जमाती हैं जो कि राजस्थान के सीकर में जमात लगा कर आए थे आज करोना का जो मामला सामने आया है वह पिंजौर के नया नगर का मामला है जिसमें युवक को ना तो खांसी है और ना ही बुखार वह सिरमौर में जमात लगा कर आया था हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जब उसे क्वॉरेंटाइन किया गया था तो उसकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और अब दोबारा उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसे पंचकूला के सेक्टर छह स्थित सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है।पंचकूला के जिला उपयुक्त मुकेश आहूजा ने लोगों से सरकार के आदेशों की पालना करते हुए घर में रहने की अपील की है।

Monday, April 20, 2020

April 20, 2020

प्रदेश सरकार के यू – टर्न पर सुरजेवाला ने कहा – देर आए दुरूस्त आए


पंचकूला, 19 अप्रैल।
सुरजेवाला ने कहा कि कल कांग्रेस पार्टी ने यह मुद्दा उठाया था कि 7 करोड़ हिंदुस्तान के दुकानदार व 10 लाख हरियाणा के दुकानदार उनकी रोजी-रोटी पर क्यों लात मार रही है भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय व हरियाणा की सरकार। 20 अप्रैल से यानी कल से ही ई – कॉमर्स कंपनियों को हर प्रकार का माल सप्लाई करने की इजाजत दे दी गई थी और हमारा दुकानदार घर बैठा रहता।आज भारत सरकार के गृह मंत्रालय व हरियाणा सरकार ने भी अब मान लिया है उन्होंने आदेश जारी किया की ई-कॉमर्स कंपनियों को ये माल सप्लाई करने पर अब प्रतिबंध लगाया जाएगा। हम भारत सरकार के भाजपा सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं।हमारे दुकानदार भाइयों की रोजी रोटी बचेगी तो। उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस पार्टी की तरफ से हमने यह मुद्दा भी उठाया था कि आढ़तियों के 7 प्राइवेट बैंकों में खाते खट्टर साहब क्यों खुलवा रही है। बार-बार हम ये मुद्दा उठा रहे हैं।हमने उनके तुगलकी फरमान के बारे में बार-बार सवाल उठाए हैं। कल देर रात खट्टर साहब ने भी अपने तुगलकी फरमान को कांग्रेस की मांग पर वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि खट्टर साहब को इसके लिए धन्यवाद।आढ़तियों व किसानों को परेशान मत करिए। सरसों और अब आगे आने वाली गेहूं यह दोनों मंडियों के अंदर पीट रही हैं। इसका इंतज़ाम करिए बजाए प्राइवेट बैंकों के और ई-कॉमर्स कंपनियों के एजेंट बनने के।

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के भीतर मिले एक लाख अंतरिम मुआवजा

चंडीगढ़, 9 अप्रैल। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के अंदर अंतिम मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब के मुख्य सचिव व चडीगढ़ प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा लक्ष्मी बनाम यूनियन आफ इंडिया केस में दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसिड अटैक विक्टिम को घटना के पंद्रह दिम के भीतर एक लाख का मुआवजा देना सुनिश्चित करे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश को निर्देश दिया था कि एसिड अटैक की घटना सामने आने के तुरंत बाद विक्टिम को पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा जारी किया जाए व सरकार अपने खर्चे पर उसको तुरंत बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाए। इसके अलावा दो महीने के भीतर अन्य मुआवजा राशि का भुगतान भी किया जाए।
हाईकोर्ट ने यह आदेश तेजाब हमले के एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किए। इस मामले में बेंच ने सरकार को पिछली सुनवाई पर विक्टिम को मुआवजा के तीन लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट मित्र ने बेंच को बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी विक्टिम को अभी तक किसी भी तरह की कोई वित्तीय सहायता या इलाज की सुविधा नही दी गई।
अधिकारी इस मामले को सामान्य मामले की तरह लेकर लापरवाही से काम कर रहे हैं। बेंच ने इस पर सख्त रूप अपानते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में साफ कर चुका है विक्टिम को सरकार की तरफ से तुरंत निशुल्क इलाज व पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा दिया जाए तो सरकार इसकी पालना क्यों नहीं कर रही। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि वो दो सप्ताह के भीतर विक्टिम को मुआवजा देकर उसका निशुल्क इलाज निश्चित करे।