Breaking

Monday, April 27, 2020

मेवात में बैंकों के बाहर नहीं है महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियां


(कमलकांत शर्मा ) मेवात: ग्राउंड जीरो को रिपोर्ट आप तक पहुचाने के लिय हमारे रिपोर्टर कमलकांत शर्मा ने मेवात के नूह.पुन्हाना.सिंगार.नगीना के बैंकों दौरा किया और देखा कि बैंको के बाहर नहीं है महिला पुलिसकर्मीयों की ड्यूटी सभी बैंक सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं | सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में रुपये लेने उमड़े लोगों ने कोरोना वायरस के सुरक्षा चक्र को चुनौती दे रहे है| पुलिस प्रसाशन होने के बाबजूद भी महिलाओं व पुरुष की सेकड़ो की तादात में भीड़ बैंकों के सामने जमा हो जाति है | जहां पर पुलिस प्रशासन भीड़ को संभालने व सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन कराने मे असफल हो रहा है व जल्दबाजी में बार-बार सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है।

मौके का जायजा लेने के दोरान उन्होंने देखा कि बैंक कर्मचारियों ने अंदर भीड़ नहीं इक्कठा नही होने दी, लेकिन बैंक के बाहर लंबी लाइन लग गईं। जो न तो सोशल डिस्टेंस बनाए हुए है और न ही बैंक के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आ रहे लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए समझाया जा रहा है |
ज्ञात है कि मेवात आज प्रदेश का कोरोना हब बना हुआ है लेकिन क्या ऐसी परिस्थिति में सरकार दवारा बैंक को अतिरिक्त पुलिस या सुरक्षाकर्मी उपलब्ध नही करवाने चाहिए ताकि बैंक आ रहे लोगो को सख्त हिदायत दी जाए व सोशल डिस्टेंस बनाया जा सके व अन्य सरकार के दिशा निर्देशों का भी पालन सुनिश्चित हो सके, ताकि अब मेवात से कोरोना का चक्र टूटे व हम सब सुरक्षित रहे |
लम्बे लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग घरों में रहे व सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहे, लेकिन अब आमदनी न होने क कारण लोगों को परिवार का खर्च चलाने में समस्याए आने लगी जिसके चलते महिलाए व पुरुष बैंक का रुख कर रहे है ताकि जमापूंजी या पेंशन आदि के पैसो से घर का खर्च चलाया जा सके |लेकिन ऐसे मे जरुरी है कि संक्रमण रोकने के लिए दो मीटर की दूरी के नियम का सख्ती पालन किया जाए। हलाकि बैंकों के अंदर जाते ही हाथों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है|
इस बारे जब हमने बैंक मैनेजर विजय सिंह से बात कि तो उन्नेहोंने बताया कि भीड़ इतनी जमा हो रही है पुलिस से बेकाबू हो जाती है वो लोगो को भी समझा रहे है पर लॉक डाउन होने के चक्कर मे लोगो को रुपयो की ज्यादा जरूत पड़ रही है इसलिए ज्यादा भीड़ जमा हो जाती है वो बैंक की तरफ से लोगो को सेनिटाइज करा रहे है उनके हाथ साबुन से धुला रहे हैं। लोगो से भी अपील की जा रही है कि जब तक रुपये की जरूरत न हो बैंक न आए।अपने घर पर सुरक्षित और सावधानी से रहें ।

No comments:

Post a Comment