Breaking

Showing posts with label मेवात. Show all posts
Showing posts with label मेवात. Show all posts

Thursday, May 7, 2020

May 07, 2020

अपराधों पर लगाम लगाते हुये निरीक्षक विपिन कुमार, इंचार्ज CIA-2 नूंह द्वारा दो इनामी बदमाशो को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

(कमल कांत शर्मा ) पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 06.05.2020 को निरीक्षक विपिन कुमार, इंचार्ज CIA-2 नूंह के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा निर्देशानुसार जिला नूंह मे अपराध एंव अपराधियो पर शिकंजा कसते हुये गुप्त सुचना के आधार पर कोटला मेवली रोङ गांव मोहम्मदपुर के पास तुरंत मौका पर रैड कर दो इनामी बदमाशो को अवैध हथियारो के साथ पकङने मे सफलता हासिल की है बदमाशो ने पूछताछ पर अपना नाम जमशेद उर्फ पिट्टल पुत्र इलियास निवासी नावली थाना फिरोजपुर झिरका व इदरीश उर्फ मैनू पुत्र अख्तर निवासी घासेङा जिला नूंह बतलाया दोनो बदमाशो की तालाशी लेने पर जमशेद उर्फ पिट्टल के कब्जा से एक कट्टा देशी 315 बोर व इदरीश उर्फ मैनू उपरोक्त के कब्जा से 2 नाजायज जिंदा रौंद मिले है जो दोनो बदमाशो ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन मे बिना मास्क घऱ से बाहर निकलकर व अपने कब्जा मे अवैध हथियार व जिंदा रौंद रखकर सरकारी आदेश व कानून की अवहेलना की है जिस संबध मे उनके खिलाफ एक मुकदमा न0 210 दिनांक 06.05.2020 धारा 188,269,270 IPC & 3 EP.D.ACT & 25-54-59 ARMS ACT. थाना सदर नूंह दर्ज रजिस्टर किया गया और दोनो बदमाशो को उपरोक्त मुकदमा मे गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । जो पूछताछ करने पर इदरीश उर्फ मैनू उपरोक्त ने उपरोक्त मुकदमा से अतिरिक्त तीन वारदात नूंह, धारुहेङा जिला रेवाङी व भिवाङी राजस्थान मे करनी कबूल की है तथा इदरीश उर्फ मैनू उपरोक्त भिवाङी राजस्थान के मुकदमा न0 710/17 धारा 307 IPC & ARMS ACT. मे दिनांक 13.10.2019 से तीन हजार रुपये का इनामी बदमाश है व जमशेद उर्फ पिट्टल उपरोक्त ने पूछताछ करने पर उपरोक्त मुकदमा से अतिरिक्त गुजरात, उङीसा,पूना, महाराष्ट्र, सूरत, भरूच, पलवल, गुङगांव व मथुरा मे एटीएम काटने की वारदात कबूल की है तथा जमशेद उर्फ पिट्टल उपरोक्त मथुरा यूपी के मुकदमा न0 661/18 धारा 457, 380 IPC थाना छाता (मथुरा यूपी) मे दिनांक 06.08.2019 से 25000 रुपये का इनामी बदमाश है । जो जमशेद उर्फ पिट्टल उपरोक्त को गिरफ्तार करने के लिये कई राज्यो की पुलिस को काफी समय से तालाश थी । दोनो बदमाशो से और गहनता से पूछताछ की जा रही है । जिन्हे आज पेश अदालत किया गया ।  

Sunday, May 3, 2020

May 03, 2020

जिला नूंह अपराधों पर लगाम लगाते हुये प्रभारी सी0आई0ए0 तावडू नूंह द्वारा तीन हजार के इनामी बदमाश को किया काबू

(कमल कांत शर्मा)जिला नूंह-  पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 02.05.2020 को सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार प्रभारी सी0आई0ए0 तावडू, जिला नूंह के मार्ग दर्शन में गुप्तचर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक इसराइल अपराध शाखा तावडू के नेतृत्व में तीन हजार रुपये के ईनामी बदमाश व फिरोजपुर झिरका थाना के अन्तर्गत दहेज हत्या के दर्ज मुकदमा के वांछित आरोपी को काबू करने के लिये एक टीम गठित की गई तथा गुप्तचर को साथ लेकर गुप्तचर द्वारा बताये गये स्थान साजिद के मकान के बाहर गांव डुंगेजा में रैड की गई । मकान के बाहर दो शक्श बैठे हुये दिखाई दिये जिनको गुप्तचर ने ईशारा करके साजिद पुत्र अहमद निवासी डुगेजा व उसका रिस्तेदार कमाल पुत्र बागी निवासी रवा थाना फिरोजपुर झिरका बतलाया । जो दोनों उपरोक्त शक्श पुलिस पार्टी को देखकर साजिद के मकान में घुस गये । जिनको काबू करने के लिये सहायक उप निरीक्षक इसराइल अपने साथी कर्मचारियों के साथ उनके पीछे दौडे । जब सहायक उप निरीक्षक इसराइल व उनकी टीम दोनों शक्शों को काबू करने लगे तो उन्होने अपनी गिरफ्तारी का विरोध करते हुये बचाओ – 2 का शोर किया व पुलिस कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुरु कर दी तथा साजिद व कमाल की आवाज सुनकर साजिद के परिवार के सदस्यों व 8/10 अन्य आदमी/औरत निवासियान गांव डुंगेजा  ने आकर पुलिस पार्टी पर लाठी, डण्डो ल पत्थरों से हमला कर दिया तथा काबू शुदा साजिद व कमाल उपरोक्त को छुडाने की कोशिश करने लगे जो कमाल उपरोक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गया तथा साजिद उपरोक्त को बडी मुस्तैदी से घर से बाहर निकालकर पुलिस पार्टी ने भीड को तितर – बितर करके काबू किया जिस सम्बन्ध में एक मुकदमा साजिद व कमाल तथा साजिद के परिवार के सदस्यों व अन्य 8/10 आदमी/औरत निवासियान डुंगेजा के खिलाफ थाना पिनंगवा जिला नूंह में दर्ज रजिस्टर किया गया तथा साजिद उपरोक्त को गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ करने पर साजिद उपरोक्त के खिलाफ राजस्थान के खैरथल थाना में एक मुकदमा दर्ज रजिस्टर पाया गया । जिसमें आरोपी साजिद उपरोक्त आदेश क्रमांक Bhiwadi/M.O.B/Reward/2019/338 dated 13.10.2019 के अनुसार 3,000/- रुपये का ईनामी बदमाश घोषित है । जो साजिद उपरोक्त को गिरफ्तार करने के लिये राजस्थान पुलिस को काफी समय से तलाश थी । जिससे और गहनता से पूछताछ की जा रही है । जिसे आज पेश अदालत किया जायेगा ।   
जरुर पढ़े- नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़

Monday, April 27, 2020

April 27, 2020

मेवात में बैंकों के बाहर नहीं है महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियां


(कमलकांत शर्मा ) मेवात: ग्राउंड जीरो को रिपोर्ट आप तक पहुचाने के लिय हमारे रिपोर्टर कमलकांत शर्मा ने मेवात के नूह.पुन्हाना.सिंगार.नगीना के बैंकों दौरा किया और देखा कि बैंको के बाहर नहीं है महिला पुलिसकर्मीयों की ड्यूटी सभी बैंक सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं | सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में रुपये लेने उमड़े लोगों ने कोरोना वायरस के सुरक्षा चक्र को चुनौती दे रहे है| पुलिस प्रसाशन होने के बाबजूद भी महिलाओं व पुरुष की सेकड़ो की तादात में भीड़ बैंकों के सामने जमा हो जाति है | जहां पर पुलिस प्रशासन भीड़ को संभालने व सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन कराने मे असफल हो रहा है व जल्दबाजी में बार-बार सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है।

मौके का जायजा लेने के दोरान उन्होंने देखा कि बैंक कर्मचारियों ने अंदर भीड़ नहीं इक्कठा नही होने दी, लेकिन बैंक के बाहर लंबी लाइन लग गईं। जो न तो सोशल डिस्टेंस बनाए हुए है और न ही बैंक के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आ रहे लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए समझाया जा रहा है |
ज्ञात है कि मेवात आज प्रदेश का कोरोना हब बना हुआ है लेकिन क्या ऐसी परिस्थिति में सरकार दवारा बैंक को अतिरिक्त पुलिस या सुरक्षाकर्मी उपलब्ध नही करवाने चाहिए ताकि बैंक आ रहे लोगो को सख्त हिदायत दी जाए व सोशल डिस्टेंस बनाया जा सके व अन्य सरकार के दिशा निर्देशों का भी पालन सुनिश्चित हो सके, ताकि अब मेवात से कोरोना का चक्र टूटे व हम सब सुरक्षित रहे |
लम्बे लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग घरों में रहे व सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहे, लेकिन अब आमदनी न होने क कारण लोगों को परिवार का खर्च चलाने में समस्याए आने लगी जिसके चलते महिलाए व पुरुष बैंक का रुख कर रहे है ताकि जमापूंजी या पेंशन आदि के पैसो से घर का खर्च चलाया जा सके |लेकिन ऐसे मे जरुरी है कि संक्रमण रोकने के लिए दो मीटर की दूरी के नियम का सख्ती पालन किया जाए। हलाकि बैंकों के अंदर जाते ही हाथों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है|
इस बारे जब हमने बैंक मैनेजर विजय सिंह से बात कि तो उन्नेहोंने बताया कि भीड़ इतनी जमा हो रही है पुलिस से बेकाबू हो जाती है वो लोगो को भी समझा रहे है पर लॉक डाउन होने के चक्कर मे लोगो को रुपयो की ज्यादा जरूत पड़ रही है इसलिए ज्यादा भीड़ जमा हो जाती है वो बैंक की तरफ से लोगो को सेनिटाइज करा रहे है उनके हाथ साबुन से धुला रहे हैं। लोगो से भी अपील की जा रही है कि जब तक रुपये की जरूरत न हो बैंक न आए।अपने घर पर सुरक्षित और सावधानी से रहें ।

Friday, April 24, 2020

April 24, 2020

कल से रमजान शरू अबकी बार रमजान तरावी भी जरुर पढ़े, आओ जाने बड़ी जामा मस्जिद नुह , मेवात के इमाम मोहम्मद जाहिद हुसैन से कोरोना व रमजान पर ख़ास बातचीत


कल से रमजान शरू अबकी बार रमजान तरावी भी जरुर पढ़े, आओ जाने बड़ी जामा मस्जिद नुह , मेवात के इमाम मोहम्मद जाहिद हुसैन से कोरोना व रमजान पर ख़ास बातचीत

Wednesday, April 22, 2020

April 22, 2020

राकेश जैन चेयरमैन आर. के. इंफ़्रा ने एक लाख इक्यावन हजार रुपए उपायुक्त पंकज को दिए दान ।

(कमल कांत शर्मा)  इससे पहले भी" हरियाणा कोरोना रिलीफ़ फंड" में मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर के खाते में पाँच लाख रुपए भेज चुके हैं । कुल मिलाकर छ: लाख इक्यावन हजार रुपये दान दे चुके हैं । भारतीय जनता पार्टी जिला नूह ने हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया है । 

Sunday, April 19, 2020

April 19, 2020

रमजान के दौरान नही होगी बिजली, पानी की किल्लत:- उपायुक्त पंकज।

लोग घरों से पढ़े नमाज, सोसल दूरी का रखे ध्यान:- मौलाना मुफ्ती जाहिद हुसैन
नूंह 19 अप्रैल:- उपायुक्त पंकज ने जिला नूंह के मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ आज एक बैठक का आयोजन किया। उपायुक्त पंकज ने बताया कि रमजान माह जो 25 अप्रैल से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा इस संदर्भ में जिले के मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील है कि वे अपनी मस्जिदों के माध्यम से इस बात की मुनादी करें कि कोई भी व्यक्ति रमजान के दौरान नमाज अदा करने के लिए कहीं इक_ा न हो और वे अपने घरों से ही नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में किसी भी त्योहार के लिए सरकार के द्वारा कोई छूट नहीं दी गई है, उन्होंने कहा कि यदि सोशल डिस्टेंस हटेगा तो कोरोना का संक्रमण फैलने के आसार बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात की भी अपील समुदाय के लोगों से की जाए कि रोजे के दौरान यदि किसी व्यक्ति का सैंपल लिया जाता है तो उसमें भी किसी प्रकार का भ्रम / संदेह न करें क्योंकि किसी भी सैंपल से किसी का कोई रोजा नहीं टूटता है। उन्होंने सभी धर्म गुरुओं को आश्वस्त किया कि उन्हें रमजान माह के दौरान 24 घंटे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी तथा पानी की सप्लाई भी घर-घर टैंकर के माध्यम से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना कि संकट की घड़ी में किसी भी दूसरी बात को मुद्दा न बनने दें केवल करोना पर ही लोगों का ध्यान रहे ताकि जल्द से जल्द हमें इस बीमारी से मुक्ति मिल सके। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह बिजारणिया, मौलाना मुफ्ती जाहिद हुसैन, मौलाना तोफिक अहमद, मौलाना याया करीमी, मौलाना हकीमुद्दीन आदि मौजूद रहें।

Saturday, April 18, 2020

April 18, 2020

मेवात के बिछोर गांव के हिन्दू युवक को फेसबुक पर मुस्लिम समाज पर पोस्ट डालना पड़ा भारी।



मेवात के बिछोर गांव के हिन्दू युवक को फेसबुक पर मुस्लिम समाज पर पोस्ट डालना पड़ा भारी।

ज्ञात है कि उक्त युवक ने 15 अप्रैल को फेसबुक पर पोस्ट डाली थी जिसपर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ 17 अप्रैल को बिछोर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था ।

बावजूद इसके आज गांव के सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने युवक के घर पर देर रात किया हमला कर दिया, जिसमें उक्त युवक के पिता और छोटे भाई को गंभीर चोट आईं, जिसके देखते हुए घायलों को अलाफिया अस्पताल मंडीखेड़ा में भर्ती करवाया गया है ।

वही मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हैं।

मेवात ब्यूरो चीफ कमल कांत शर्मा की रिपोर्ट

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के भीतर मिले एक लाख अंतरिम मुआवजा

चंडीगढ़, 9 अप्रैल। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के अंदर अंतिम मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब के मुख्य सचिव व चडीगढ़ प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा लक्ष्मी बनाम यूनियन आफ इंडिया केस में दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसिड अटैक विक्टिम को घटना के पंद्रह दिम के भीतर एक लाख का मुआवजा देना सुनिश्चित करे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश को निर्देश दिया था कि एसिड अटैक की घटना सामने आने के तुरंत बाद विक्टिम को पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा जारी किया जाए व सरकार अपने खर्चे पर उसको तुरंत बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाए। इसके अलावा दो महीने के भीतर अन्य मुआवजा राशि का भुगतान भी किया जाए।
हाईकोर्ट ने यह आदेश तेजाब हमले के एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किए। इस मामले में बेंच ने सरकार को पिछली सुनवाई पर विक्टिम को मुआवजा के तीन लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट मित्र ने बेंच को बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी विक्टिम को अभी तक किसी भी तरह की कोई वित्तीय सहायता या इलाज की सुविधा नही दी गई।
अधिकारी इस मामले को सामान्य मामले की तरह लेकर लापरवाही से काम कर रहे हैं। बेंच ने इस पर सख्त रूप अपानते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में साफ कर चुका है विक्टिम को सरकार की तरफ से तुरंत निशुल्क इलाज व पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा दिया जाए तो सरकार इसकी पालना क्यों नहीं कर रही। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि वो दो सप्ताह के भीतर विक्टिम को मुआवजा देकर उसका निशुल्क इलाज निश्चित करे।