मेवात
May 07, 2020
अपराधों पर लगाम लगाते हुये निरीक्षक विपिन कुमार, इंचार्ज CIA-2 नूंह द्वारा दो इनामी बदमाशो को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
(कमल कांत शर्मा ) पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 06.05.2020 को निरीक्षक विपिन कुमार, इंचार्ज CIA-2 नूंह के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा निर्देशानुसार जिला नूंह मे अपराध एंव अपराधियो पर शिकंजा कसते हुये गुप्त सुचना के आधार पर कोटला मेवली रोङ गांव मोहम्मदपुर के पास तुरंत मौका पर रैड कर दो इनामी बदमाशो को अवैध हथियारो के साथ पकङने मे सफलता हासिल की है बदमाशो ने पूछताछ पर अपना नाम जमशेद उर्फ पिट्टल पुत्र इलियास निवासी नावली थाना फिरोजपुर झिरका व इदरीश उर्फ मैनू पुत्र अख्तर निवासी घासेङा जिला नूंह बतलाया दोनो बदमाशो की तालाशी लेने पर जमशेद उर्फ पिट्टल के कब्जा से एक कट्टा देशी 315 बोर व इदरीश उर्फ मैनू उपरोक्त के कब्जा से 2 नाजायज जिंदा रौंद मिले है जो दोनो बदमाशो ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन मे बिना मास्क घऱ से बाहर निकलकर व अपने कब्जा मे अवैध हथियार व जिंदा रौंद रखकर सरकारी आदेश व कानून की अवहेलना की है जिस संबध मे उनके खिलाफ एक मुकदमा न0 210 दिनांक 06.05.2020 धारा 188,269,270 IPC & 3 EP.D.ACT & 25-54-59 ARMS ACT. थाना सदर नूंह दर्ज रजिस्टर किया गया और दोनो बदमाशो को उपरोक्त मुकदमा मे गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । जो पूछताछ करने पर इदरीश उर्फ मैनू उपरोक्त ने उपरोक्त मुकदमा से अतिरिक्त तीन वारदात नूंह, धारुहेङा जिला रेवाङी व भिवाङी राजस्थान मे करनी कबूल की है तथा इदरीश उर्फ मैनू उपरोक्त भिवाङी राजस्थान के मुकदमा न0 710/17 धारा 307 IPC & ARMS ACT. मे दिनांक 13.10.2019 से तीन हजार रुपये का इनामी बदमाश है व जमशेद उर्फ पिट्टल उपरोक्त ने पूछताछ करने पर उपरोक्त मुकदमा से अतिरिक्त गुजरात, उङीसा,पूना, महाराष्ट्र, सूरत, भरूच, पलवल, गुङगांव व मथुरा मे एटीएम काटने की वारदात कबूल की है तथा जमशेद उर्फ पिट्टल उपरोक्त मथुरा यूपी के मुकदमा न0 661/18 धारा 457, 380 IPC थाना छाता (मथुरा यूपी) मे दिनांक 06.08.2019 से 25000 रुपये का इनामी बदमाश है । जो जमशेद उर्फ पिट्टल उपरोक्त को गिरफ्तार करने के लिये कई राज्यो की पुलिस को काफी समय से तालाश थी । दोनो बदमाशो से और गहनता से पूछताछ की जा रही है । जिन्हे आज पेश अदालत किया गया ।