Breaking

Monday, April 20, 2020

प्रदेश सरकार के यू – टर्न पर सुरजेवाला ने कहा – देर आए दुरूस्त आए


पंचकूला, 19 अप्रैल।
सुरजेवाला ने कहा कि कल कांग्रेस पार्टी ने यह मुद्दा उठाया था कि 7 करोड़ हिंदुस्तान के दुकानदार व 10 लाख हरियाणा के दुकानदार उनकी रोजी-रोटी पर क्यों लात मार रही है भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय व हरियाणा की सरकार। 20 अप्रैल से यानी कल से ही ई – कॉमर्स कंपनियों को हर प्रकार का माल सप्लाई करने की इजाजत दे दी गई थी और हमारा दुकानदार घर बैठा रहता।आज भारत सरकार के गृह मंत्रालय व हरियाणा सरकार ने भी अब मान लिया है उन्होंने आदेश जारी किया की ई-कॉमर्स कंपनियों को ये माल सप्लाई करने पर अब प्रतिबंध लगाया जाएगा। हम भारत सरकार के भाजपा सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं।हमारे दुकानदार भाइयों की रोजी रोटी बचेगी तो। उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस पार्टी की तरफ से हमने यह मुद्दा भी उठाया था कि आढ़तियों के 7 प्राइवेट बैंकों में खाते खट्टर साहब क्यों खुलवा रही है। बार-बार हम ये मुद्दा उठा रहे हैं।हमने उनके तुगलकी फरमान के बारे में बार-बार सवाल उठाए हैं। कल देर रात खट्टर साहब ने भी अपने तुगलकी फरमान को कांग्रेस की मांग पर वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि खट्टर साहब को इसके लिए धन्यवाद।आढ़तियों व किसानों को परेशान मत करिए। सरसों और अब आगे आने वाली गेहूं यह दोनों मंडियों के अंदर पीट रही हैं। इसका इंतज़ाम करिए बजाए प्राइवेट बैंकों के और ई-कॉमर्स कंपनियों के एजेंट बनने के।

No comments:

Post a Comment