Breaking

Thursday, April 23, 2020

बाल कलाकार आर्ट एंड क्राफ्ट कला पर आजमा रहे हाथ

(संजय) जींद :  वुड स्टॉक पब्लिक स्कूल जींद के विद्यार्थी बाल कलाकारों ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी पर अपने उत्कृष्ट ड्राइंग बनाकर अपनी बेहतर कलाकारी का परिचय दिया है।  स्कूल के विद्यार्थी ऑनलाइन क्लासेज से जो समय बचता है उसमें आर्ट एंड क्राफ्ट कला पर अपना हाथ आजमा रहे हैं। विद्यार्थियों ने अनेक मोटीवेटिंग स्केच, कलर्ड स्केच बनाकर बेहतर कलाकार होने का परिचय दिया।

इन कलाकारों में आयुष, अल्विन हार्दिक ,देवांश श्रीनिका, अंशु ,जयंत, मिहिर ,मेरी प्रमुख हैं । इन बच्चों ने स्टे होम, स्टे सेफ और टू बेस्ट एट होम समय का सदुपयोग करें । घर पर रहें व कुछ रचनात्मक कार्य करें तथा समाज के लिए एक मिसाल कायम करें । विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ गणेश कौशिक ने कहा है की बेहतर समय है कि बच्चे घर पर रहकर इस प्रकार के रचनात्मक वह समाज के मोटिवेशन के लिए ऐसे कार्य करें जिससे समाज को प्रेरणा मिले । बच्चों ने  संयुक्त रूप से बचाव में ही सुरक्षा है का संदेश दिया है जो कि प्रशंसनीय है ।

No comments:

Post a Comment