हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ से ख़ास बातचीत मे लॉकडाउन को लेकर कहा कि गुरुग्राम में कर्मचारियों को जुलाई अंत तक ‘घर से काम' करना होगा।
(मनवीर) गुरुग्राम - देश दुनिया में काेराेना के बढ़ते प्रकोप के बीच गुरुग्राम स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनियों, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों और बीपीओ कार्यालयों को कोविड-19 संकट के चलते जुलाई अंत तक 'घर से काम' करना होगा। क्योंकि लॉकडाउन कब तक चलेगा और इसे किस तरह खत्म किया जाएगा, इसको लेकर अभी तक कोई साफ तस्वीर नहीं दिख रही है। हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा गुरुग्राम में कोरोना वायरस तेजी से पाव पसार है इसे देखते हुए सरकार ने सख्त फैसला लेना का मुड बनाया है। वहीं गुरुग्राम में रियल स्टेट की अनेक परियोजनाओं को सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने हुए निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति दे दी गई है।
कब तक बढेगा लॉकडाउन:-
वही अब देश भर मे 3 मई के बाद भी लॉक डाउन बढने की चर्चाओ ने जोर पकड़ लिया है | हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार अगले दो दिनों मे प्रदेशो के मुख्यमंत्रीओ से चर्चा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉक डाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय ले सकते है | अब तक देश मे कोरोना के केस निरंतर आ रहे है, जिसके मध्यनजर विशेषज्ञों की राय है कि लॉक डाउन को कुछ आर्थिक गतिविधियों के साथ आगे बढाया जाना चाहिए ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके |
हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ की अपील :-
हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ अपील करता है कि जो भी केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार निर्देश दे उनका सख्ती दे पालन करे क्योकि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी | वही यदि सरकार लॉक डाउन बढ़ाने का न निर्णय ले तो भी हम सरकार का समर्थ करे | निसंदेह आज पुरे विश्व मे हिंदुस्तान के लॉकडाउन के चर्चे व कोरोना को रोकने के लिए उठाए गये कदमो की प्रसंशा हो रही है | आज जब देश भर मे दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है तब भी हम खुद दो गज दुरी रखे व यदि जरुरी न हो बहार न निकले व जहा भी काम करे तो सावधानी जरुर रखे ताकि जिन प्रयासों मे हम अब तक सफल हुए है उनमे पूर्णतया सफल हो |
No comments:
Post a Comment