Breaking

Sunday, May 10, 2020

पानीपत के सैक्टर-11 की मरीज पूनम (20 वर्ष) की मृत्यु क्षय रोग के साथ-साथ लंग (फेफड़े) फाइब्रोसिस के कारण हुई


(अरुण मलिक), 9 मई- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट करते हुए कहा कि पानीपत के सैक्टर-11 की मरीज पूनम (20 वर्ष) की मृत्यु क्षय रोग के साथ-साथ लंग (फेफड़े) फाइब्रोसिस की बीमारी के कारण हुई है और यह मरीज कोविड-19 पोजिटिव भी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि 20 वर्षीय पूनम को गत 29 अप्रैल, 2020 को भर्ती कराया गया था। इस मरीज को तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम (एआरडीएस) के लक्षणों के साथ-साथ क्षय रोग व लंग फाइब्रोसिस की बीमारी थी।
उन्होंने बताया कि पूनम की मृत्यु गत 8 मई, 2020 को सायं 7.55 को हुई थी।


No comments:

Post a Comment