Breaking

Showing posts with label पानीपत. Show all posts
Showing posts with label पानीपत. Show all posts

Wednesday, May 13, 2020

May 13, 2020

शर्मनाक : दुष्कर्म का प्रयास विफल होने पर किशोरी के आंख पर ईंट मारी

हरियाणा के पानीपत जिले में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास विफल होने पर आरोपितों ने आंख के ऊपर ईंट से हमला कर घायल कर दिया है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(अरुण मलिक)पानीपत (Panipat) के रेलवे स्टेशन के क्षेत्र में झुग्गी में निवास कर रही किशोरी (teenager) के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म (Misdeed) करने की चेष्टा की। वहीं किशोरी के शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गए, वहीं दुष्कर्म करने में विफल होने पर आरोपितों (Accused) ने युवती की आंख के उपर ईंट से हमला कर घायल कर दिया और युवती को इस घटना की सूचना किसी को भी देने पर उसकी हत्या करने की धमकी देकर फरार हो गए। किशोरी के परिजनों की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस(police) मौके पर पहुंची और घायल किशोरी का सिविल अस्पताल में उपचार करवाया, वहीं पुलिस किशोरी की मेडिकल जांच करवाई और उसके बयान दर्ज किए। 

आरोपितों की तलाश में दबिश जारी, जल्द होगे गिरफ्तार

पुलिस ने किशेारी की शिकायत पर गौरव, कृष्ण उर्फ बालू व संदीप के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 363, 354-ए, 511, 34, 10 पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। दूसरी ओर, पानीपत पुलिस के प्रवक्ता अनिल कुमार ने बताया कि झुग्गी निवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म की चेष्टा और उसे सिर पर ईंट से प्रहार कर उसे घायल करने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। वहीं थाना सिटी पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की चेष्टा समेत अन्य आरोपों में तीन आरोपितों पर केस दर्ज किया गया है। वहीं आरोपित फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस केस की जांच कर रही एएसआई पूनम ने बताया कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Sunday, May 10, 2020

May 10, 2020

पानीपत के सैक्टर-11 की मरीज पूनम (20 वर्ष) की मृत्यु क्षय रोग के साथ-साथ लंग (फेफड़े) फाइब्रोसिस के कारण हुई


(अरुण मलिक), 9 मई- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट करते हुए कहा कि पानीपत के सैक्टर-11 की मरीज पूनम (20 वर्ष) की मृत्यु क्षय रोग के साथ-साथ लंग (फेफड़े) फाइब्रोसिस की बीमारी के कारण हुई है और यह मरीज कोविड-19 पोजिटिव भी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि 20 वर्षीय पूनम को गत 29 अप्रैल, 2020 को भर्ती कराया गया था। इस मरीज को तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम (एआरडीएस) के लक्षणों के साथ-साथ क्षय रोग व लंग फाइब्रोसिस की बीमारी थी।
उन्होंने बताया कि पूनम की मृत्यु गत 8 मई, 2020 को सायं 7.55 को हुई थी।


Saturday, May 2, 2020

May 02, 2020

लॉक डाउन के कारण पानीपत के एक्सपोर्टरों के 3000 करोड़ के टेक्सटाइल उत्पाद अटके

(अरुण मलिक) पानीपत- लाकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था का पहिया थम सा गया है, जबकी एक्सपोर्ट तो सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है| प्रदेश मे पानीपत के एक्सपोर्टरों के भी करीब तीन हजार करोड रुपये कीमत के टेक्सटाइल उत्पाद रास्ते मे अटके हुए है, क्योकि अधिकतर देशों में समुंद्री रास्ते से टेक्सटाइल उत्पाद का निर्यात होता है, लेकिन लगभग 40 दिन सबकुछ बंद होने से जो सामान जहाँ था वही रुक गया | समय पर समान न पहुच पाने व कोरोना के खतरे को देखते हुए अधिकतर आर्डर कैंसिल हो गये, जबकि सामान रास्ते मे फंसा हुआ है जिससे  आर्डर रद होने के साथ ही टेक्सटाइल उत्पादों के खराब होने की  भी आशंका है। 


समुंदी मार्ग से निर्यात होता है टेक्सटाइल उत्पाद 
पानीपत से दुनिया के अधिकतर देशों को टेक्सटाइल उत्पादों का निर्यात होता है, वहीं पानीपत में तैयार होने वाला टेक्सटाइल उत्पाद, बॉयरों (विदेशी इंपोटर) के एजेंटों की निगरानी में पैंकिंग कर कंटेनरो में भरा जाता है, जिन कंटेनरो को ट्रक से गुजरात या फिर महाराष्ट्र के बंदरगाहों पर भिजवाया जाता है, जहाँ पर कागजी कार्यवाही के बाद टेक्सटाइल उत्पाद से भरे कंटेनर को विदेश में निर्यात करने के लिए समुंद्री जहाज पर रख दिया जाता है, करीब एक से डेढ माह के सफर के बाद पानीपत से निर्यात किए गए टेक्सटाइल उत्पाद अपनी मंजिल तक पहुंच जाते है। 

सामान्य परिस्थियो में 50 कंटेनर हर रोज निर्यात होते थे 
पानीपत विश्व प्रसिद्ध टेक्सटाइल हब है और सामान्य परिस्थियो में पानीपत से प्रति दिन औसतन 50 कंटेनर प्रति दिन गोदी (बंदरगाहों) के लिए रवाना होते थे। वहीं लॉक डाउन के चलते आवागमन पूरी तरह से ठप है। पानीपत ट्रांसपोर्टर यूनियन के चेयरमैन चौ.धर्मवीर मलिक ने कहा कि कोरोना के प्रकोप के चलते लॉक डाउन में ट्रांसपोर्ट उद्योग 95 प्रतिशत तक ठप है। वहीं लॉक डाउन से पहले पानीपत के एक्सपोर्ट हाउसों से प्रति दिन औसतन 50 से 60 कंटेनर मॉल गुजरात व महाराष्ट्र के बंदरगाहों तक भिजवाया जाता था।
कंटेनरों में लदे माल के खराब होने की आशंका
 कारपेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के चेयरमैन चौ. जितेंद्र मलिक ने बताया कि विदेशी बॉयरों के साथ तय मापदंडों के अनुसार विदेश में निर्यात होने वाले समान की पैकिंग होती है, वहीं पैंकिंग से पहले समान का ट्रीमेंट किया जाता है ताकि माल जब विदेश में शोरूम में खोला जाए तो वह फ्रैश नजर आए। उन्होंने बताया कि समान यदि लंबे समय कंटेनर या फिर पेटियों में पैक रह जाए तो इसका दुष्प्रभाव माल की गुणवत्ता पर पडता है, जैसे भारत में अधिकतर दिन समान पैक रह जाए तो उसके अंदर सीलन की महक आने लगती है। वहीं जो करोडों खर्च करेगा वह समान की गुणवत्ता वाला ही लेगा, ऐसा भी अनेक बार हुआ है कि लंबे समय पैंकिंग में रहे समान को खरीददार वापस कर देते है और समान का आवागमन के खर्च समेत तामा लागत एक्सपोर्टर की जेब से निकलती है। इधर, एक्सपोर्टर अरूण मलिक, आदित्य गुप्ता, सुरेश मित्तल ने बताया कि पेकिंग में रखे समान की गुणवत्ता को लेकर वे बहुत ही चिंतित है।

हालात दिन प्रति दिन खराब होते जा रहे है
 पानीपत एक्सपोर्टर एसोसिएशन के चेयरमैन ललित गोयल ने बताया कि कोरोना का प्रकोप व लॉक डाउन के कारण पानीपत टेक्सटाइल उद्योग का नुकसान लगातार बढता जा रहा है। वहीं हजारों करोड का समान शिपमेंट में अटका हुआ है। लॉक डाउन के कारण किसी एक्सपोर्टर के कागजात पूरे नहीं हुए तो किसी का कोरियर नहीं गया, अनेकों एक्सपोर्टरों का समान बंदरगाहों पर कागजातों की या फिर कागजाती कमियों के कारण फंसा हुआ है। उन्होंने चिंता जताई कि यदि समान की जल्द ही विदेशों में रवानगी शुरू नहीं हुई तो बहुत ही मोटी रकम का नुकसान हो सकता है।


Tuesday, April 28, 2020

April 28, 2020

पानीपत मे लोकडाउन के बीच दूध कारोबारी के बेटे की हत्या

(अरुण मलिक)पानीपत, 28 अप्रैल। पानीपत जिले में लॉकडाउन के दौरान दूध कारोबारी के 22 वर्षीय छोटे बेटे को मारकर लटका दिया गया। उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार किया गया था। परिजनों का कहना है कि हत्या करने के बाद शव को पेड़ पर लटकाया गया है। सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
गांव निंबरी निवासी दूध कारोबारी बजन सिंह ने बताया कि सोमवार की रात करीब 11 बजे छोटे बेटे बिजेंद्र को घर पर देखा था,जब रात 3:30 बजे नींद खुली बिजेंद्र घर पर नही मिला। बड़े बेटे राकेश को बुलाया और बिजेंद्र को कॉल मिलवाया,लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। तलाश शुरू की और वे लगातार कॉल भी करते रहे,लेकिन कुछ पता नही चला। सुबह सात बजे के आसपास एक रिंग गई,लेकिन फोन पिक नही हुआ। दोबारा कॉल करने फिर से फोन स्विच ऑफ मिला।
इसी दौरान गांव के सरपंच जगबीर ने कॉल करके पंचायती जमीन के खेत में बिजेंद्र के लटके होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे तो देखा के बेटे का शव खून से लथपथ था। उसके सिर में चोट लगी थी और उसे पेड़ के जरिए फंदे पर लटकाया गया था। उन्होंने कहा कि बेटे की हत्या करने के बाद उसे फंदे पर लटकाया है। सदर थाना पुलिस और डीएसपी बिजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Friday, April 24, 2020

April 24, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता चौधरी नीतिसेन भाटिया को किया फोन, जाना प्रदेश का हाल

पीएम नरेंद्र मोदी ने चौ.नीतिसेन भाटिया से प्रदेश में गेहूं की खेतों से कटाई, लेबर की समस्या, मंडियों में गेहूं की खरीद, लॉक डाउन से हरियाणा में पनपे हालात, स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली, हरियाणा की कानून व्यवस्था को लेकर करीब पांच मिनट तक चर्चा की।
(अरुण मलिक)पानीपत। Prime Minister Narendra Modi ने शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी नीतिसेन भाटिया से उनके निजी मोबाइल फोन पर करीब पांच मिनट तक कॉल कर चौधरी साहब व उनके परिवार का हालचाल जाना। वहीं लॉक डाउन के चलते हरियाणा के हालात पर चर्चा की। 

गौरतलब है कि चौ.नीतिसेन भाटिया पानीपत में भाजपा के स्तंभ माने जाते है। भाटिया ने शुरूआती युवा अवस्था में ही जनसंघ का दामन थाम लिया था व 1987 में पानीपत नगर पालिका के अध्यक्ष बने थे, कामकाज के मसले में हमेशा सख्त मिजाज रहे नीतिसेन ने सन् 1991 व 1996 में पानीपत विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके है, वहीं पालिका अध्यक्ष के रूप में भाटिया ने पानीपत का तेजी से विकास करवा कर पिछडेपन को दूर किया।

पानीपत की जनता आज भी बुजुर्ग भाटिया के पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की मिशाल देती है। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री व हरियाणा में भाजपा के प्रभारी के रूप में व मुख्यमंंत्री मनोहर लाल, भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में चौ.नीतिसेन भाटिया के साथ काम कर चुके है। इस दौरान भाटिया पानीपत भाजपा के अध्यक्ष थे। 

अनेक बार पानीपत के मॉडल टाउन स्थित भाटिया भवन में नरेंद्र मोदी, मनोहर लाल, नीतिसेन भाटिया आदि पार्टी नेता बैठकें कर चुके है। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ रैली के दौरान जब पीएम मोदी पानीपत आए थे, तब पीएम कार्यालय से मोदी के स्वागत करने वालों की सूची में चौ.नीतिसेन भाटिया का नाम सबसे उपर रहा था। वहीं संजय भाटिया ने अपने मौसा नीतिसेन भाटिया का हाथ पकड कर राजनीति में कदम रखा और संजय  पानीपत नगर परिषद के अध्यक्ष रहे। वहीं करनाल-पानीपत लोकसभा सीट से देश में दूसरी सबसे बडी जीत दर्ज कर सांसद बने। 

इधर, पीएम मोदी ने चौ.नीतिसेन भाटिया से प्रदेश में गेहूं की खेतों से कटाई, लेबर की समस्या, मंडियों में गेहूं की खरीद, लॉक डाउन से हरियाणा में पनपे हालात, स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली, हरियाणा की कानून व्सवस्था को लेकर करीब पांच मिनट तक चर्चा की। पीएम मोदी से फोन वार्ता के बाद प्रसन्नचित चौ.नीतिसेन भाटिया ने कहा कि भाजपा में कोई बडा छोटा नहीं होता, सब कार्यकर्ता हैं। वे आज भी पार्टी के सिपाही है और मोदी व मनोहर लाल कार्यकर्ता। उन्होंने कहा कि मोदी व मनोहर जैसा आम कार्यकर्ता भी देश का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बन सकता है यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है। इसी लिए भाजपा को कार्यकर्ताओं की पार्टी कहा जाता है।
April 24, 2020

कल देर रात पानीपत में भीड़ से लॉक डाउन की पालना कराने गई पुलिस टीम पर पथराव, आज आई दो लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट


(अरुण मलिक) पानीपत। पानीपत के हुडा सेक्टर 11-12 में गौस अली मोहल्ले में गुरुवार देर रात जुटी भीड़ से लॉक डाउन की पालना कराने गई पुलिस की सीआइए वन की टीम पर भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। बेकाबू हुए हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की। जिसके बाद मोहल्ला निवासी डरकर अपने घर में छिप गए। वहीं इस पत्थरबाजी में मोहल्ले का ही एक युवक घायल हो गया, जिसको पुलिस ने सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है। 

डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि सीआइए वन से प्रभारी राजपाल स‌िंह व उनकी टीम गौस अली में भीड़ इकट्ठा होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थी, वहां पर पहुंचते ही जैसे ही टीम नीचे उतरी वैसे ही मोहल्ला निवासियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने कंट्रोल रूम को सुचना दी व चांदनीबाग थाना और सेक्टर 11-12 चौकी पुलिस मौके पर बुलाई। 

जिसके बाद पुलिस ने मोहल्ला निवासियों को डराने के लिए हवाई फायर ‌किए। फायरिंग होते ही मोहल्ला निवासी अपने अपने घरों में जाकर छिप गए। ‌वहीं इस बीच हुई पत्थरबाजी में मोहल्ले का ही एक युवक शहजाद घायल हो गया। जिसका पुलिस ने सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस को कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है वह सभी ठीक है। वहीं मोहल्ले में पुलिस की गश्त बढ़ा दी है, वहां पर बेरीगेट्स लगाए गए है। इसके अलावा पुलिस पर पत्थरबाजी के जुर्म में सीआइए वन प्रभारी राजपाल सिंह के बयान पर 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वही आज जारी प्रदेश के हेल्थ बुलेटिन मे पानीपत से दो नई कोरोना मरीज आने की पुष्टि हुई है, एक और जिले मे कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वही दूसरी और लोग लॉक डाउन का पालन न करके अपने साथ साथ औरो की जान को भी खतरे मे दाल रहे है , ये एक चिंतनीय विषय है | हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ आम जनता से अपील कर्तास है कि घरो मसि रहे, सुरक्षित रहे पुलिस व् प्रसाशन आपके सहयोग के लिए है लेकिन यदि आप सहयोग नही करोगे तो आपके खिलाफ कानूनन कार्यवाही होना जरुरी है ताकि बाकि आम जन मानस को सुरक्षित रखा जा सके |

Thursday, April 16, 2020

April 16, 2020

गेहूं काट थकान मिटाने पेड़ के नीचे करने लगा आराम, कार ने कुचला, मौत

पानीपत के समालखा कस्‍बे में दर्दनाक हादसा हुआ है। खेत से गेहंं काटकर थकान मिटाने को एक मजदूर पेड़ के नीचे आराम कर रहा था। तभी एक कार ने उसे रौंद दिया। परिवार के अन्‍य सदस्‍य बाल-बाल बच गए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

सिम्बलगढ़ वासी मजदूर वकील की कार के कुचलने से मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य लोग बाल-बाल बच गए। हादसा बुधवार दोपहर के वक्त का है, जब मृतक परिवार के अन्य लोगों के साथ खेत में गेहूं काटने के दौरान सड़क किनारे पेड़ के नीचे आराम कर रहा था। तभी कार सवार ने उसे कुचल दिया।

गेहूं काटने को गया था परिवार सहित
मृतक की पत्नी सुमन ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसके पास दो बेटे और एक बेटी है। बीते मंगलवार को वह, उसका पति वकील, बहन पूनम, उसका पति बलवान और परिवार के अन्य सदस्य बुढऩपुर वासी पप्पू त्यागी के खेत में गेहूं काट रहे थे। दोपहर के समय खाना खाकर सभी सड़क किनारे खड़े शीशम के पेड़ के नीचे छाया में आराम करने लगे।

तेज गति से आई कार से हुआ हादसा
डेढ़ बजे के करीब बुढऩपुर की तरफ से एक तेज गति से कार आई और देखते ही देखते पेड़ के नीचे आराम कर रहे उसके पति वकील को कार ने कुचल दिया। जबकि थोड़ा दूर होने पर वो सभी बाल-बाल बच गए। उसके पति को गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने कार को कुछ सेकेंड के लिए रोका और फिर लेकर फरार हो गया। उस दौरान उन्होंने कार का नंबर नोट कर लिया।

कार चालक की लापरवाही
सुमन का कहना है कि कार चालक की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ और उसके पति की जान गई। पति की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं पुलिस ने मामले में कार चालक जगबीर वासी चिरसमी (सोनीपत) के खिलाफ केस दर्ज कर शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों के हवाले कर दिया।

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

लॅाकडाउन में 6 जिलों की पुलिस को चकमा दे कर स्‍कूटी से 127 किमी पहुंची युवती, प्रेमी को उठा ले गई

लॉकडाउन तोड़ मोहाली से पानीपत पहुंची प्रेमिका, प्रेमी को ढूढ़ कर स्‍कूटी से ले गई साथ
स्थानीय पुलिस को प्रेमी के घर के सामने भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी। पुलिस सकते में आ गई। पुलिस प्रेमी को ढूंढ़ा, लेकिन नहीं मिला। प्रेमी ने मोबाइल फोन भी बंद कर रखा था। प्रेमिका ने दो दिन तक अपने प्रेमी को तलाशा और साथ ले गईं। इसके बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली।

प्रेमी युवती को छोड़ घर लौट आया था, नाटक का मंचन करते प्रेम परवान चढ़ा
आठ मरला चौकी के प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि मोहाली की युवती कोमल सिलाई सेंटर चलाती है। सात महीने पहले पॉलीटेक्निक का कोर्स अधूरा छोड़े चुका पावर हाउस कॉलोनी का लक्ष्यदीप दिल्ली में नाटक का मंचन करने गया था। वहीं पर कोमल भी थी। दोनों में प्रेम हो गया और वे साथ में रहने लग गए। युवती दावा करती रही कि दोनों ने विवाह कर लिया है। लेकिन वे विवाह से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाई। एक सप्ताह पहले लक्ष्यदीप युवती को मोहाली छोड़ घर लौट आया था।

पुलिस को बताया पति बीमार है
कोमल ने दो दिन तक लक्ष्यदीप को मोहाली में ढूंढा। सुराग नहीं मिला। फिर वह स्कूटी से 31 मार्च की रात को वहां से चली। 40 से ज्यादा नाकों पर उसे पुलिस ने रोका। उसने बताया कि पति बीमार है और पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। वे रोई भी। पुलिस को यकीन हो गया और उसे जाने दिया। वे पावर हाउस कॉलोनी में लक्ष्यदीप के घर पहुंची। वहां पर नहीं मिला तो शहर में ढूंढने निकल गईं। 1 अप्रैल को वह लक्ष्यदीप को साथ ले गई।