Breaking

Sunday, May 10, 2020

प्रदेश के निजी स्कुल सोमवार से प्रिसिपल व एक क्लर्क, एक कंप्यूटर ऑपरेटर, एक चपरासी, एक माली व एक बस चालक के साथ खुल सकेगे- आदेश शिक्षा विभाग


सोमवार से खुलेंगे प्राइवेट स्कूल के प्रशासनिक भवन

हरियाणा में सोमवार से प्राइवेट स्कूल अपने प्रशासनिक भवन खोल पाएंगे। कोरोना काल के चलते प्रशासनिक भवन बंद होने के कारण प्राइवेट स्कूलों की बिल्डिंग की किसी प्रकार की सफाई नहीं हो पा रही है, किसी प्रकार के स्कूल के रिकॉर्ड अपडेट नहीं हो पा रहे हैं, सैलरी भी नहीं बना पा रहे थे और ना ही फीस ले पा रहे थे जिससे स्कूलों को अपने स्टाफ को सैलरी देने में दिक्क्त हो रही थी। 

ज्ञात है कि फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान कुलभूषण शर्मा जी ने प्राइवेट स्कूलों कि मांगों को लेकर सरकार को पत्र लिखा था। भिवानी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ के साथ शिक्षा मंत्री कंवर पाल व चीफ सेक्रेटरी से इस बारे में बात भी की थी। ओर उनसे आश्वासन मिलने के बाद इसी सन्दर्भ में प्रेस कांफ्रेंस भी की थी।

सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है कि हरियाणा के प्राइवेट स्कूल अब अपने प्रशासनिक भवन खोलकर जरूरी काम कर पाएंगे।

कौन कौन आएगा निजी स्कूलों मे -

स्कुल के प्रिसिपल के साथ एक क्लर्क, एक कंप्यूटर ऑपरेटर, एक चपरासी, एक माली, एक बस चालक को प्रतिदिन स्कुल आबुलाया जा सकता है |

किसे नही बुलाया जा सकता

65 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी कर्मचारी या किसी भी गर्भवती महिला के इस दौरान स्कुल मे नही बुलाया जा सकता है |

No comments:

Post a Comment