Breaking

Thursday, May 14, 2020

रेलवे ने 30 जून तक कैंसिल की ट्रेने

(नेहा) चंडीगढ़ - अब रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेन कैंसिल करके रिफंड करने की घोषणा की | जैसा की कयास लगाए जा रहे थे कि दोबारा लॉक डाउन शरू होगा | अब तक स्पेशल ट्रेने चल रही थी व प्रदेश स्तर पर भी स्पेशल बस सेवा शरू की गई है | ऐसे मे उम्मीद की जा सकती है कि लॉक डाउन-4 अब तक का सबसे लम्भा 30 जून तक हो सकता है |
> इस फैसले से माना जा रहा है कि ट्रेनों की सामान्य सेवा 30 जून तक बहाल नहीं होगी

>आमतौर पर ट्रेन का टिकट 120 दिन पहले तक बुक किया जा सकता है

>स्पेशल ट्रेनों के लिए 22 मई से वेटिंग लिस्ट जारी करेगा रेलवे, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शुरू हो सकती हैं

>एसी स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद रेलवे जल्द ही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शुरू कर सकता है। रेल मंत्रालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड ने बुधवार को आदेश जारी किया। इसके मुताबिक, 22 मई से स्पेशल एसी के साथ ही दूसरी ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट वाले टिकट जारी किए जाएंगे।

हालांकि, आरएसी वाले टिकट अभी जारी नहीं होंगे। रेलवे ने फर्स्ट एसी में 20 और स्लीपर में अधिकतम 200 तक वेटिंग तक टिकट बुक कराने की मंजूरी दी है। इसके साथ एसी चेयर कार, एग्जीक्यूटिव क्लास, सेकंड एसी और थर्ड एसी में भी वेटिंग टिकट बुक कराए जा सकेंगे। नई व्यवस्था 15 मई से बुक होने वाले टिकट पर लागू होगी

No comments:

Post a Comment