Breaking

Sunday, May 17, 2020

दिल्ली से 6 रूटों पर बसे चलेगी लेकिन रेलवे स्टेशन से, प्रदेशो से स्पेशल ट्रेनों मे आ रहे हरियाणवीओ के लिए

मनवीर(दिल्ली)- जी हाँ , कल 18 मई से दिल्ली से बसे चलेगी लेकिन केवल रेलवे स्टेशन से वो भी केवल प्रदेशो से स्पेशल ट्रेनों मे आ रहे हरियाणवीओ के लिए | सूत्रों के अनुसार आज देर शाम तक मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हुए कि कल से दिल्ली से 6 अलग अलग रूटों के लिए बसे चलेगी | लेकिन चौकाने वाली बात ये रही कि इसमें स्पष्ट बोला गया है कि ये सब बसे रेलवे स्टेशन से चलेगी ताकि प्रदेशो से आ रहे हरयाणवीओ को अपने घर तक छोड़ा जा सके | इन सब बसों मे सोशल डिस्टेंस के साथ केवल 32 लोगो को बिताया जाएगा वो भी थर्मल स्केनिंग व मास्क के साथ | 

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

दिल्ली बस स्टैंड नही रेलवे स्टेशन से चलेगी बसे 

हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ दिल्ली से चलने वाली बसों को लेकर दिनभर दूरभाष यंत्र के माद्यम से दिल्ली स्थित हरियाणा डिपो के अधिकारिओ सम्पर्क मे रहा लेकिन अधिकारी अधिकारिक जवाब देने से बचते रहे | जबकि देर शाम अधिकारिक सूत्रों ने बताया की केवल दिल्ली रेलवे स्टेशन से 6 रूटों पर बसे चलेगी व सभी सवारियो को केवल बस स्टॉप पर जिले के अधिकारिओ की उपस्थिति मे छोड़ा जाएगा, जिसके बाद वहा का जिला प्रसाशन उनके स्वास्थ्य की जांच व क्वारंटीन करने का फैसला लेगा |

बुकिंग ऑनलाइन होगी लेकिन कैसे असमंजय 

 हर कोई कह रहा है दिल्ली से चलने वाली बसों की बुकिंग ऑनलाइन होगी लेकिन अधिकारिक रूप से इस पर अब तक असमंजय बना हुआ है क्योकि अब तक ऑनलाइन बुकिंग शरू नही हुई है | एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की इस बारे हमे अब तक कोई स्पष्ट निर्देश नही है लेकिन ये जरुर है कि कल से 6 रूटों पर दिल्ली रेलवे स्टेशन से बसे चलानी हैऔर ये भी स्पष्ट निर्देश है कि किराया लेना है मतलब बसे फ्री नही चलेगी, कहा तो यही जा रहा है कि बुकिंग ऑनलाइन होगी लेकिन यदि अब तक वेबसाइट पर बुकिंग नही शरू नही हुई तो इस बारे कुछ नही पता |

दिल्ली मे फंसे हरियाणवीओ की समस्या बढ़ी 

इस निर्णय के बाद लम्बे समय से दिल्ली मे फसे हरियाणावासिओ व हरियाणा से दिल्ली जाने वालो की समस्याए और बढ़ गई है एक तरफ तो बोर्डर सिल गया है वही हाईकोर्ट के बाद निजी वाहन चालकों कुछ राहत तो दी गई है, लेकिन जिनके पास कोई वाहन नही है और रोडवेज ही सहारा है उनकी समस्याए बढ़ गई है 

हाईकोर्ट का सम्मान करते हैं लेकिन प्रवेश उसी को जिसकी रिपोर्ट होगी निगेटिव

दिल्ली हाईकोर्ट के दखल के बाद दिल्ली से हरियाणा में ई-पास लेकर आने वालों के लिए कोरोना का टेस्ट अनिवार्य होगा। दिल्ली सरकार यह सत्यापित करेगी कि व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वे हाईकोर्ट का सम्मान करते हैं। अब हरियाणा में उसी कर्मचारी को प्रवेश दिया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव होगी। 

विज ने कहा कि दिल्ली के कारण ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जिलों में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा बढ़े हैं। जिसके चलते ही बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉर्डर सील करने को लेकर पिछले दिनों हरियाणा सरकार को नोटिस दिया था। जिसमें हाईकोर्ट ने कहा कि किसी भी तरह से बॉर्डर नहीं सील किया जा सकता है लेकिन हरियाणा सरकार की दलीलों के बाद कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार में आवश्यक सेवाओं के तहत ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को ई-पास से हरियाणा में एंट्री दी जाए, जिसके बाद से अब सोनीपत सहित सभी जिलों में कर्मचारियों की एंट्री तो शुरू हो गई है लेकिन इसके लिए हरियाणा ने कोरोना टेस्टिंग की खास शर्त रख दी है।

4 comments:

  1. Ambala se harayana ja sakte hai kya??

    ReplyDelete
  2. Kya ham 4 log ka new delhi se 20 ko train hai ham haryana manesar me hai jane ke liye koyi sadhan hai?

    ReplyDelete
  3. दिल्ली से रोहतक के लिए कितने बजे चलेगी ट्रेन

    ReplyDelete
  4. Bahadurgarh se Azamgarh Ke Liye Koi bus hai kya

    ReplyDelete