Breaking

Tuesday, May 12, 2020

सरकारी दफ्तरों में नहीं लगेगी बायोमेट्रिक से हाजिरी - हरियाणा सरकार


सरकारी दफ्तरों में नहीं लगेगी बायोमेट्रिक से हाजिरी
चंडीगढ़, 12 मई- हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी के संक्रमण के मद्देनजर अपने कर्मचारियों को आधार सक्षम बायोमीट्रिक हाजिरी प्रणाली (एईबीएएस) के माध्यम से हाजिरी लगाने से दी गई छूट को अगले आदेशों तक जारी रखने का निर्णय लिया है।
        एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सभी कर्मचारी एईबीएएस शुरू होने से पहले जारी प्रथा के अनुसार हाजिरी रजिस्टरों में अपनी हाजिरी लगाएंगे। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा राज्य सरकार के सभी प्रशासकीय सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, सभी बोर्डों व निगमों के प्रबन्ध निदेशकों, उपायुक्तों, उप-मंडल अधिकारियों और राज्य में सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को इस सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि कोरोना कोविड-19 महामारी के संक्रमण की आशंका के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा 8 मार्च को अपने कर्मचारियों को आधार सक्षम बायोमीट्रिक हाजिरी प्रणाली (एईबीएएस) के माध्यम से हाजिरी लगाने से दी गई छूट दी गई थी। जरुर पढ़े- चीन को छोड़ो - हरियाणा आओ, 60 अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां हरियाणा मे निवेश की इच्छुक-मनोहर लाल HaryanaBulletinNews

No comments:

Post a Comment