Breaking

Sunday, May 3, 2020

जिला नूंह अपराधों पर लगाम लगाते हुये प्रभारी सी0आई0ए0 तावडू नूंह द्वारा तीन हजार के इनामी बदमाश को किया काबू

(कमल कांत शर्मा)जिला नूंह-  पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 02.05.2020 को सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार प्रभारी सी0आई0ए0 तावडू, जिला नूंह के मार्ग दर्शन में गुप्तचर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक इसराइल अपराध शाखा तावडू के नेतृत्व में तीन हजार रुपये के ईनामी बदमाश व फिरोजपुर झिरका थाना के अन्तर्गत दहेज हत्या के दर्ज मुकदमा के वांछित आरोपी को काबू करने के लिये एक टीम गठित की गई तथा गुप्तचर को साथ लेकर गुप्तचर द्वारा बताये गये स्थान साजिद के मकान के बाहर गांव डुंगेजा में रैड की गई । मकान के बाहर दो शक्श बैठे हुये दिखाई दिये जिनको गुप्तचर ने ईशारा करके साजिद पुत्र अहमद निवासी डुगेजा व उसका रिस्तेदार कमाल पुत्र बागी निवासी रवा थाना फिरोजपुर झिरका बतलाया । जो दोनों उपरोक्त शक्श पुलिस पार्टी को देखकर साजिद के मकान में घुस गये । जिनको काबू करने के लिये सहायक उप निरीक्षक इसराइल अपने साथी कर्मचारियों के साथ उनके पीछे दौडे । जब सहायक उप निरीक्षक इसराइल व उनकी टीम दोनों शक्शों को काबू करने लगे तो उन्होने अपनी गिरफ्तारी का विरोध करते हुये बचाओ – 2 का शोर किया व पुलिस कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुरु कर दी तथा साजिद व कमाल की आवाज सुनकर साजिद के परिवार के सदस्यों व 8/10 अन्य आदमी/औरत निवासियान गांव डुंगेजा  ने आकर पुलिस पार्टी पर लाठी, डण्डो ल पत्थरों से हमला कर दिया तथा काबू शुदा साजिद व कमाल उपरोक्त को छुडाने की कोशिश करने लगे जो कमाल उपरोक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गया तथा साजिद उपरोक्त को बडी मुस्तैदी से घर से बाहर निकालकर पुलिस पार्टी ने भीड को तितर – बितर करके काबू किया जिस सम्बन्ध में एक मुकदमा साजिद व कमाल तथा साजिद के परिवार के सदस्यों व अन्य 8/10 आदमी/औरत निवासियान डुंगेजा के खिलाफ थाना पिनंगवा जिला नूंह में दर्ज रजिस्टर किया गया तथा साजिद उपरोक्त को गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ करने पर साजिद उपरोक्त के खिलाफ राजस्थान के खैरथल थाना में एक मुकदमा दर्ज रजिस्टर पाया गया । जिसमें आरोपी साजिद उपरोक्त आदेश क्रमांक Bhiwadi/M.O.B/Reward/2019/338 dated 13.10.2019 के अनुसार 3,000/- रुपये का ईनामी बदमाश घोषित है । जो साजिद उपरोक्त को गिरफ्तार करने के लिये राजस्थान पुलिस को काफी समय से तलाश थी । जिससे और गहनता से पूछताछ की जा रही है । जिसे आज पेश अदालत किया जायेगा ।   
जरुर पढ़े- नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़

No comments:

Post a Comment