(मनोज) हरियाणा रोडवेज की करीब दो माह से बंद पड़ी सेवाओं को अब एक बार फिर से शुरु करने की तैयारी कर ली है। परिवहन विभाग की तरफ से जिलों की सेवा को शुरु करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। प्रदेश के 24 डिपो से 22 जिलों में बसें चलाने की पुख्ता तैयारी कर ली है और माना जा रहा है कि आज से एक जिले से दूसरे जिले की बस सुविधा शुरु हो जाएगी।
परिवहन विभाग के निदेशक वीरेंद्र दहिया ने एक समाचारपत्र को बताया कि बसों के संचालन को यात्रियों की संख्या के हिसाब से किया जा रहा है। जहां 30 यात्री होंगे तो बसों को चलाया जाएगा। वहीं छोटी बसों को भी चलाने पर विचार है। जहां पर 10-15 सवारियां होंगी उन रुट्स पर छोटी बसों को चलाया जाएगा।
वीरेंद्र दहिया ने बताया कि अलग-अलग जगहों से बसों को चलाने की मांग आ रही है। वहीं कंटोनमेंट जोन में फिलहाल बसों का संचालन नहीं होगा। इसके अलावा सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग के जरिये ही टिकट खरीद सकते हैं और रोडवेज बसों में यात्रा की जा सकती है।
जरुर पढ़े- चीन को छोड़ो - हरियाणा आओ, 60 अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां हरियाणा मे निवेश की इच्छुक-मनोहर लाल HaryanaBulletinNews
No comments:
Post a Comment