Breaking

Thursday, May 28, 2020

कबूतरबाजी से 76 युवाओ कोअमेरिका भेजने के नाम पर ऐंठे लाखो रूपये, अब वापिस भेजे 22 को हुआ कोरोना

(मनोज)अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 76 हरियाणावासी अवैध तरीके से अमेरिका की सरहद में भेजे गए थे। कबूतरबाजों के चंगुल में फंसकर यह लोग अवैध ढंग से सीमा पार कर रहे थे। इसी वजह से इन्हें डिपोर्ट कर वापस भेजा गया है।

पुलिस पूछताछ में यह खुलासा होने के बाद अब गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में कबूतरबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि इन लोगों द्वारा ठगी गई रकम भी कबूतरबाजों से वापस दिलवाई जाएगी।

पिछले सप्ताह यह लोग वापस लौटे थे। जिसमें से 22 लोग संक्रमित पाए गए थे। सभी लोगों को पुलिस ने आसपास के होटलों में क्वारंटीन करवाया था। मालूम हो कि एक विशेष विमान से पंजाब के अमृतसर पहुंचे लगभग 160 भारतीय नागरिकों के एक समूह में हरियाणा के 76 यह लोग शामिल थे।

हरियाणा के विभिन्न जिलों के रहने वाले इन 76 निवासियों को पंचकूला लाया गया। जहां उनकी कोविड-19 और अन्य चिकित्सा जांच की गई। जिन लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें उनके गृह जिलों में पृथक किया गया। जबकि कोरोना से संक्रमित 22 लोगों का पंचकूला के अस्पताल में इलाज हो रहा है।

मैंने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। ठगे गए इन लोगों की रकम वापस दिलवाई जाएगी। -अनिल विज, गृह मंत्री हरियाणा

No comments:

Post a Comment